Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

आपसी सहयोग से स्वरोजगार को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रशिक्षण संस्थान की हुई शुरुआत

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहा सम्राट कंसलटेंसी ट्रस्ट

नवादा : स्किल डेवलपमेंट करके महिलाओं व युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की गई है। सम्राट कंसलटेंसी ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम की शुरुआत की गई है। मंगलवार को ट्रस्ट के माध्यम से प्रशिक्षण की शुरुआत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटना से आए ट्रस्ट के निदेशक अशोक कुमार सम्राट, स्टेट कोऑर्डिनेटर निशु चौधरी, सहयोगी विनय कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर वेद प्रकाश आदि ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

ट्रस्ट के निदेशक अशोक कुमार सम्राट ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्राट कंसलटेंसी ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य आपसी सहयोग से जरूरतमंद महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। इसके लिए आवश्यक स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण की मुफ्त व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा बनाई गई है। महिलाओं और युवाओं को एलईडी बल्ब बनाने, पापड़, आचार, मोमबत्ती, अगरबत्ती जैसे प्रोडक्ट को तैयार करने हेतु जरूरी प्रशिक्षण देने तथा प्रशिक्षण के बाद उन्हें कच्चा माल उपलब्ध कराकर उनके तैयार प्रोडक्ट के लिए मार्केट उपलब्ध कराने का काम ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है।

राज्य के कई अन्य जिलों में यह सफलता पूर्वक कार्य कर रहा है। नवादा जिले में ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार विषय पर काम शुरू किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में बालमित्र के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन विद्यार्थियों को पढ़ाने की व्यवस्था, स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं को मासिक के दौरान पैड उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य जांच आदि की सुविधा बनाई जा रही है। प्रशिक्षण पाने वालों को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले ऋण भी दिलाने के प्रयास होंगे।

प्रशिक्षण को लेकर उत्साहित दिखे महिला और पुरुष

पार नवादा डोभरा पर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह दिखा। लोगों ने कहा कि प्रशिक्षण पाने के बाद स्वरोजगार शुरू करने में सुविधा होगी। उन्होंने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे प्रयास का स्वागत किया। महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन, सिलाई, कंप्यूटर आदि के मुफ्त प्रशिक्षण का भी इंतजाम किया गया है। जिला को -ऑर्डिनेटर वेद प्रकाश ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से नवादा जिले में सभी प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के उपाय किए जाएंगे।

स्टेट कोऑर्डिनेटर निशु चौधरी ने बताया कि हमारे साथ प्रशिक्षक भारती सर, प्रियंका गुप्ता, राजीव कुमार, महेंद्र प्रसाद, कृष्ण प्रसाद आदि के द्वारा अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जाएंगे। जिला में काम को सभी प्रखंडों में शुरू करने के लिए प्रखंड कोऑर्डिनेटर के रूप में बेबी कुमारी, मदन कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, भूषण कुमार, उमेश कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, महिला सेवक, अनिता कुमारी, बेबी, नेहा, संजू, रेखा, वीणा वर्मा आदि को जिम्मेवारी दिया गया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट