परीक्षा से पहले वायरल हुआ बीपीएससी पीटी का पेपर, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा
आरा : बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा। भोजपुर जिलाधिकारी ने बाद करवाई परीक्षा। बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने बनाई जांच समिति। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया| विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले वायरल किए गए थे।
परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से मैच कर गए। इसके पहले आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने पेपर लीक के आरोप में जम कर हंगामा किया| उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की इजाजत दी गई। उन्हें समय से पहले ही प्रश्नपत्र लीक कर दिए गए तथा एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा ली गई जबकि, अन्य परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्नपत्र दिए गए। बीपीएससी के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में शाम में बैठक के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप पर रविवार को संपन्न परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल किए गए थे। ये वायरल प्रश्न पत्र परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के मूल प्रश्न पत्र से मैच कर गए हैं। राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने परीक्षा आरंभ होने से करीब 10 मिनट पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे ई-मेल में वायरल प्रश्नपत्र की कॉपी देते हुए परीक्षा रद करने की मांग की है। इसके पहले भोजपुर में वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक, कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने व खास कमरे में बैठाकर परीक्षा लेने के आरोप लगाए। परीक्षार्थी कह रहे थे कि ऐसे आरोप लगाने पर अथॉरिटी उन्हें फंसाने की धमकी दे रहे थे। कह रहे थे कि उन लोगों के लिए ही प्रश्नपत्र वायरल हो रहा है।
परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र कुछ के लिए मैनेज था, जिन्हें समय से पहले ही प्रश्न-पत्र दे दिए गए। उन लोगों को नीचे के दो अलग कमरों में बिठाया गया था। परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद तक प्रश्न पत्र नहीं मिला तब परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और उन कमरों में भी घुस गए, जहां पहले से कुछ परीक्षार्थी प्रश्न पत्र हल कर रहे थे।
आरोप है की कुछ परीक्षार्थियों ने पहले से प्रश्न पत्र हल कर रहे परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र फाड़ दिए। इसके बाद वे गेट पर जमा होकर हंगामा करने लगे। भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी प्रश्न पत्रों को लेकर सील कर दिया गया है। कोई प्रश्न पत्र केंद्र से बाहर निकलने की पुष्टि नहीं हुई है। डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला बिहार लोक सेवा आयोग करेगा।
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर कार्यक्रम
आरा : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई के तत्वाधान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क उद्घाटन भोजपुर जिलाधिकारी सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी रोशन कुशवाहा ने किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉक्टर बी एन यादव ने की ।
आज सुबह स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा साइकिल रैली निकाली| जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया| रेड क्रॉस के प्रतीक चिन्ह का झंडोत्तोलन भी जिलाधिकारी ने किया तथा रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डयुनाट के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष की थीम !!BE HUMAN KIND!!है, जिसकी प्रेरणा एवं उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है। रेड क्रॉस की स्थापना ही इसी उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रेड क्रॉस भोजपुर जिला इकाई बहुत ही अच्छा काम कर रही है।
करोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा का बहुत ही उत्कृष्ट उदाहरण भोजपुर जिला इकाई ने दिखाया चाहे दवा बांटना हो, रसद मास्क या ऑक्सीजन हर जरूरत की चीजों के वितरण में रेड क्रॉस के स्वयं सेवकों ने लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां तक कि रेड क्रॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति रक्त दाताओं के सहयोग से 365 दिन करता रहा ।यह पिडित मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है। उनहोंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान कार्यकारिणी आने वाले समय में भी बेहतर कार्य करेगी ।
इस अवसर पर आम सभा 2021 में जिलाधिकारी द्वारा सभी आजीवन सदस्यों को परिचय पत्र बनाने का भी आश्वासन दिया गया था उस परिचय पत्र को भी विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सदस्यों को जिलाधिकारी महोदय ने वितरित किया| आज के कार्यक्रम को उप संरक्षक लाल दास राय एवं वाइस प्रेसिडेंट डा राजेश कुमार सिंह ने भी संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। अपने अध्यक्षीय संभाषण में चेयरमैन डा वी एन यादव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए यह आश्वासन दिया कि नई कार्यकारणी सभी को साथ लेकर रेड क्रॉस के विकास का कार्य करेगी ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव डॉ विभा कुमारी ने बताया कि श्री आलोक बेड़िया ने 6 सीलिंग फैन अनुदानित किया। डॉ राजेश कुमार सिंह उप संरक्षक सह वाइस चेयरमैन ने एक गोदरेज अलमीरा, बैंक ऑफ इंडिया ने तीन सौ तथा एचडीएफसी बैंक ने दो सौ टोपी आगत अतिथियों एवं बच्चों के लिए दिवस के अवसर पर अनुदान दिया ।सुधा डेयरी भोजपुर के द्वारा लस्सी का सहयोग प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम में कुल 10 विद्यालय के छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा कार्यक्रम में उप संरक्षक और आजीवन सदस्यों की संख्या में भी भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन सचिव डा विभा कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
पुनः अगले सत्र में ब्लड डोनेशन उप समिति के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें एचडीएफसी बैंक के सदस्यों ने और अन्य स्वैच्छिक रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया, जिनके नाम इस प्रकार रहे संजीव सिन्हा, सिद्धार्थ सिंह, संजय कुमार, नितिन भरद्वाज ,हिमांशु तिवारी, सुधांशु मिश्रा ,राहुल ठाकुर, आयुष ठाकुर, अजय पाठक, रितेश कुमार, सनी कुमार सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, अशोक कुमार ,अमित कुमार, रंजीत कुमार ,एवं शशी कुमार।आज कुल 20 यूनिट स्वैच्छिक स्वैच्छिक रक्तदान हुए।
आज के कार्यक्रम मे कार्यकारणी के सदस्यो के साथ साथ सदस्य सह स्वयंसेवक कुमार मंगलम ,अनुप कुमार,पुलकित साह एवं सभी स्टाफ– प्रभात कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र पांडे, प्रवीण कुमार ,वीर बहादुर सिंह, आमोद कुमार, सत्यम राज, संतोष राम, ओम प्रकाश राम, एवं राजेश सिंह ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लड़की गायब, बरामद
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत राधा मोहन उपाध्याय की पुत्री निक्की कुमारी कल दोपहर से गायब है| जिसे अज बिहटा से बरामद कर लिया गया| निक्की कुमारी कल दोपहर में बाभनगावां हॉस्पिटल में कोरोना का इंजेक्शन लेने गयी थी पर घर वापस नही आई|
लड़की के पिता ने कृष्णागढ़ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया| मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आज पुलिस ने निक्की कुमारी को बिहटा से बरामद कर लिया|
युवक की मौत मामले में पिता और भाई पर हत्या का मामला दर्ज
आरा : भोजपुर जिला के चरपोखरी थानान्तर्गत इस्लामगंज गड़हनी में युवक की मौत मामले में उसके पिता और भाई पर मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है| भोजपुर जिला के चरपोखरी थानान्तर्गत इस्लामगंज-गड़हनी में मंगलवार को इस्लामगंज निवासी मो०हबीब के पुत्र सेराज अली का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया। मृतक की पत्नी हसनाद खातून के बयान पर चरपोखरी थाने में मृतक के पिता और भाई पर मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया गया। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मृतक के भाई अहमद अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया।
ह्त्या के बाद आधा दर्ज़न पर प्राथमिकी
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत भलुहीपुर मोहल्ले में चैता स्वामी मंदिर के सामने शुक्रवार की मध्य रात्री घात लगाए करीब आधा दर्ज़न हथियारबंद अपराधियों ने मोनू के शरीर में आठ गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मो मोनू भलुहीपुर मोहल्ला निवासी मो मजीद का पुत्र था। घटना के वक्त मोनू एक शादी में शामिल होने के लिए लिफाफा लेने पैदल जा रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी धरहरा की ओर भाग निकले।
गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुटे और मो,मोनू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल और मृतक के घर की दूरी करीब 100 मीटर बताई जा रही है। नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है| रात में ही सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया, इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस कांड में आरा शहर के ही छह नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नगर थाना में मोनू के पिता मजीद ने प्राथमिकी किया है।
एफआईआर के अनुसार मो मोनू को रमजान में उसके मोहल्ले के कुछ लोगों से झगड़ा भी हुआ था। जिसके प्रतिशोध में शुक्रवार की देर रात को घटना को अंजाम दिया गया। मोनू मोहल्ले के ही एक युवक पर फायरिंग करने का आरोपी भी था। मोनू पहले ठेला पर बर्फ बेचता था। इसके बाद दर्जी का काम करने लगा। मृतक के पिता मो मजीद ने बताया कि भुलुहीपुर मोहल्ले में एक लड़के से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
जिसको लेकर शुक्रवार की देर रात को मोनू को गोली मारकर हत्या कर दी है। उस समय मोनू एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शगुन देने के लिए लिफाफा खरीदने जा रहा था। इसी बीच चैता मंदिर के बगल में 6-7 अपराधी पहले से खड़े थे। मोनू को देखते ही उसे गोली मार दिया। मृतक के पिता मो मजीद के फर्द बयान पर टाउन थाना में 6 नामजद और 4 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस कांड का अनुसंधान कर रही है। हालंकि, पुलिस ने नामजद आरोपियों का नाम खुलासा करने से कतरा रही है। वर्ष 2020 में मोनू का भलुहीपुर के मोहम्मद इस्लाम के पुत्र नेपाली उर्फ तालीम से ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस घटना में मोनू ने नेपाली को गोली मारी थी। भोजपुर एएसपी हिमांशु ने बताया कि मोनू पर भी अपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान जारी है जल्द ही अपराधी पुलिस के पकड़ में होंगे।
घर मे घुस महिलाओ से मारपीट में युवक की पिटाई से मौत
आरा : भोजपुर जिला के कोइलवर थानान्तर्गत बीरमपुर गांव घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट तथा छेड़कानी करने को लेकर स्थानीय लोगों ने एक युवक की जम कर पिटाई कर दी जिसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गयी| छेड़खानी के आरोपी युवक व उसके दोस्तों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की। जिसमें एक पक्ष के चार लोग व दूसरे पक्ष के एक युवक गम्भीर घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी कोईलवर लाया गया।
जख्मी छोटू यादव, तारक नाथ, भागमनी देवी, रेशमा देवी (सभी कुल्हड़िया) व बीरमपुर निवासी रवि कुमार है। जिसकी स्थिति गम्भीर देख सदर अस्पताल आरा रेफर किया गया। गंभीर चोट लगने से रवि कुमार की इलाज के दरम्यान मौत हो गयी| दूसरे जख्मी छोटू यादव ने बताया कि बीरमपुर निवासी व उसके दो साथी बाइक से कुल्हड़िया पहुँचे और किसी बात को लेकर उसके परिजनों से मारपीट करने लगे। जिससे उसका सिर फट गया। मारपीट करने आये युवक रवि कुमार को परिजनों ने पकड़ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुये लाठी से पिट लहूलुहान कर दिया।
जिससे उसका सिर फट गया व वह बिहोश होकर गिर गया| यह देख उसके साथ आये दो साथी भाग खड़े हुये। जिसे जख्मी अवस्था मे पीएचसी कोईलवर इलाज के लिये लाया गया। रवि की स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों ने उसे आरा रेफर कर दिया था। जहां इलाज कराने के दौरान मौत हो गई।इस घटना को लेकर अभी प्राथमिकी दर्ज की सूचना नही हुई।
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक व महिला को रौंदा, वाहन जब्त
आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा-कोईलवर फोरलेन पर फूहां पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक व महिला को रौंद दिया जिससे युवक जख्मी व महिला की कमर टूट गयी| ट्रेक्टर छपरा की ओर से बालू लेने आ रहा था| कोईलवर थानान्तर्गत मानिकपुर गांव के जनक महतो के पुत्र व पत्नी सुरसातो देवी बाइक से बबुरा बाजार कर अपने घर लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर चालक ने बाइक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया।जहां बाइक सवार युवक व महिला का कमर टूटने के साथ गंभीर जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मियों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सदर अस्पताल ले गए।बता दें कि इस फोरलेन पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर हजारों बालू लदे वाहन परिचालन शुरू कर दिया है जिससे सड़क दुर्घटना में बढ़ोत्तरी हो गई है। ट्रैक्टर चालक टक्कर मारने के बाद घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर छोड़ मौके से भागने में सफल रहा। स्थानीय गश्ती दल डीएन सिंह ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है|
रहनुमानजी का चांदी का मुकुट चोरी
आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत राजापुर गांव बाजार स्थित एक हनुमानजी के मंदिर से अज्ञात चोरों ने शनिवार को करीब आठ बजे हनुमानजी के मंदिर का मुख्य ग्रील का खुला रहने का फायदा उठा करीब बीस हजार रुपए के हनुमानजी के चांदी का मुकुट चुरा लिया| ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि पुजा पाठ करने के लिए हनुमानजी मंदिर का लोहा ग्रील दरवाजा खोल दिए थे और अपने घर चलें गए थे। मंदिर में पुजा करने आए श्रद्धालुओं ने इस संबंध में जानकारी दी।
स्थानीय थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हनुमानजी के मंदिर में चांदी मुकुट चोरी हो जाने से राजापुर बाजार स्थित दुकानदारों में भय का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के गश्ती दल कभी कभी इस सड़क पर दिखाई नजर आते हैं।इस संबंध में राजापुर गांव के संतोष कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है|
भारतवासी ऋणी हैं भगवान आदिशंकराचार्य के
आरा : शिवावतार आदिशंकराचार्य की 2529 वीं जयंती के अवसर पर श्रीसनातन शक्तिपीठ संस्थानम् के तत्त्वावधान में फ्रेण्ड्स कॉलोनी कार्यालय में पूजन-अर्चन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य ( डॉ.) भारतभूषण पाण्डेय ने की। विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. सत्यनारायण उपाध्याय ने कहा कि भगवान शंकराचार्य ने जिन विषम परिस्थितियों में पूरे भारतवर्ष को जागरूक, संगठित एवं एकता के सूत्र में पिरोया वह अविस्मरणीय है।
देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए पैदल घूमकर जन-जन में अलख जगाई व हमारे लिए कर्तव्य पथ को प्रकाशित किया। यह काम कोई दूसरा नहीं कर सका, कोई मनुष्य नहीं कर सकता है। शिवदास सिंह ने कहा कि शंकराचार्य जी के चार मठ देश की चारों दिशाओं में रक्षा करते हैं। उत्तर और दक्षिण में पर्वतमाला के मध्य तथा पूर्व और पश्चिम में समुद्र के तट पर मठों की स्थापना कर उन्होंने प्रकृति और पर्यावरण के अनुकूल जीवन जीने का संदेश दिया। मुख्य-वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रो. बलिराज ठाकुर ने कहा कि कितने साम्राज्य आए और गये किंतु शंकराचार्य जी की परंपरा आज भी जीवंत है और भारतीय मनीषा का प्रतिनिधित्व कर रही है।
प्रो. ठाकुर ने कहा कि मात्र 32 वर्षों की अल्पायु में इतने बड़े देश में बिना किसी साधन के अपने विचारों और विशिष्ट सदाचार के बल पर अमिट प्रभाव उत्पन्न करनेवाले महापुरुष आदिशंकराचार्य आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा और प्रकाश प्रदान करते रहेंगे। वे संपूर्ण जगत के कल्याण करनेवाले गुरुओं के भी गुरु और समाज को अनुशासित करनेवाले हैं।
अध्यक्षीय भाषण में आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि साम्राज्यसेवित नास्तिक मतों का उन्मूलन कर वैदिक सनातन धर्म, संस्कृति और साम्राज्य की स्थापना की थी भगवान आदिशंकराचार्य ने। पूरे विश्व को औपनिषद दर्शन के चमत्कार से परिचित करानेवाले वे अप्रतिम दार्शनिक हैं। पूरा सनातन जगत विशेषकर भारतवर्ष उनका ऋणी है। स्वागत भाषण सत्येंद्र नारायण सिंह, संचालन मधेश्वर नाथ पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ दूबे ने किया।
अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटा, चालक की मौत
आरा : भोजपुर जिला के आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थानान्तर्गत राजापुर गांव स्थित लाइन होटल के समीप सुबह बालू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे चालक की मौत हो गई। मृतक कैमूर (भभुआ) जिले के कुदरा थानान्तर्गत कैथिया गांव निवासी मनोज कुमार यादव का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है। वह पेशे ट्रैक्टर चालक था।
मृतक के परिजन ने बताया कि वह चार महीनों से कोईलवर थानान्तर्गत राजापुर गांव में रहकर ट्रैक्टर चलाता था। आज सुबह वह कोईलवर सोन नद घाट से बालू लोड कर सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज जा रहा था। उसी दौरान राजापुर गांव स्थित रामजी साह लाइन होटल के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया| वह उसके नीचे दब गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके स्थानीय लोग उसे आरा सदर अस्पताल ले आये जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट