07 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

एटीएम में पैसा नहीं रहने से उपभोक्ता परेशान

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारदीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में कई दिनों से पैसा नहीं रहने के कारण लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की देर शाम तक यही हाल बना रहा। बैंक ग्राहक मनोज शर्मा ने बताया कि यह एटीएम नोट बंदी के बाद से कभी सुधरा ही नहीं है। कभी इस एटीएम का मशीन खराब रहता है तो कभी इसमें पैसा ही नहीं रहता है। अभी लगन के समय भी एटीएम में रुपये नहीं मिल रहा है, जिससे परेशानी हो रही है। यह केवल नाम का ही एटीएम है।

रविंद्र कुमार का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक एटीएम लाभुकों को बेवकूफ बना रहा है। नोट बंदी के बाद से एटीएम से सही ढंग से पैसा नहीं मिल रहा है। जब एटीएम में पैसा रहता है मशीन के गड़बड़ी रहने के कारण नोट फंस जाता है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राहक रंजीत कुमार कहते हैं कि इस एटीएम से महीना में दो या चार बार रुपये निकल पाता है। बाकी दिन लाभुक खाली हाथ लौटते हैं। मशीन खराब रहने के कारण नोट निकालते समय नोट मशीन में ही फंस जाता है। इस मशीन को बदलने की आवश्यकता है।

swatva

पनशाला निवासी सुनील कुमार का कहना था कि यह एटीएम बराबर खराब रहता है। कभी ठीक रहता है तो इसमें पैसा ही नहीं रहता है। यहां के लोगों को पैसा निकालने के लिए राजगीर, गिरियक नवादा जाना पड़ता है। जिस कारण समय की बर्बादी के साथ आर्थिक खर्च भी करना पड़ता है।जो यहां के लोगों के लिए गंभीर समस्या है। इस सम्बंध में बैंक कर्मी संतोष कुमार ने कहा डिस्पेंसर(जहां से राशि निकासी होता है) में बदमाशों ने पिन घुसा दिया था,उसके बाद तकनीशियन को बुलाकर एटीएम मशीन को ठीक कर शुक्रवार की देर रात तक चालू कर दिया जायेगा।

पथ दुर्घटना में महिला की मौत

नवादा : जिले के सिरदला- हिसुआ पथ पर तकिया मोड़ के महादेव मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर महिला घायल हो गयी। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक शत्रुघ्न प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया। इस दौरान अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया।

मृत महिला की पहचान तकिया निवासी गनौरी प्रसाद यादव की पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। दुर्घटना पर उत्तरी जिला पार्षद बसंती देवी ने गहरा दुख व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दिया ।

बताया जाता है कि रोज की तरह गुरुवार की रात को महिला सड़क किनारे टहलने के लिए निकली थी। सिरदला से हिसुआ की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गयी । घटना के तुरंत बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोग उन्हें ढाढस बंधाने के लिए लगातार घर पर दस्तक दे रहे हैं।

आरओबी चालू होने के बाद भी वारिसलीगंज बाजार में जाम ही जाम से हर कोई परेशान

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्ति दिलवाने को ले क्षेत्रवासियों की मांग पर रेलवे द्वारा वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर करोड़ों की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया। बावजूद स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण अभी भी वारिसलीगंज बाजार के लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।

वजह बड़े ट्रकों, हाइवा, आदि के अलावा माल ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों को ओवर ब्रिज के रास्ते नहीं ले जाकर वाहन को बाजार होकर ले जाया जाता है। जिस कारण हर समय जाम की स्थिति से क्षेत्रवासियों को परेशान होना पड़ रहा है।

स्कूली बच्चों की बस भी फंस जाती है जाम में 

जाम के कारण आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों का वाहन, एंबुलेंस, अधिकारियों का वाहन घंटों जाम में फंसा रहता है। जाम से निजात पाने के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा काफी लंबे समय से बायपास सड़क में सिमरीडीह के पास से आरओबी निर्माण की मांग की जाती रही है। फलत: सरकार द्वारा आरओबी का निर्माण करवा दिया गया। जिसे लगभग डेढ़ वर्ष पहले आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

ओवरब्रिज चालू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि माल ढुलाई में लगे वाहनों के साथ साथ अन्य बड़े वाहनो के आवागमन से वारिसलीगंज बाजार को मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन ओवरब्रिज चालू होने के बाद भी बालू लदा ट्रैक्टर सहित बड़ा मालवाहक वाहन अब भी बाजार के रास्ते अपने गंतव्य को जा रही है। जिस कारण प्रतिदिन बाजार में घंटों जाम लग रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बड़े वाहनों के इस मार्ग से आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है।

बालू चोरी कर रहा दो ट्रैक्टर जब्त, गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने कुसुम्भार बालू घाट पर छापामारी कर चोरी से बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इस क्रम में दो को गिरफ्तार किया है। इस बावत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुसुम्भार बालू घाट से बालू चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में छापामारी के लिये चारों ओर से घेराबंदी कर दो बालू लदे ट्रैक्टर को बरामद कर जप्त कर लिया। इस क्रम में मौके पर मौजूद मुकेश कुमार उर्फ मुखिया जी व रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें इसके पूर्व शुक्रवार की दोपहर कुलना गांव के आरती ईंट भट्ठा से बालू लदे ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष ने जप्त किया था। पुलिस की लगातार कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

बगैर कागजात एक ट्रक यूरिया खाद बरामद, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले की नरहट पुलिस ने पुनौल गांव में छापामारी कर बगैर कागजात के लाये गये एक ट्रक यूरिया खाद बरामद किया है. इस क्रम में चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी व बीडीओ को दी है. धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पुनौल गांव के राजेश साव द्वारा बगैर कागजात यूरिया बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में ट्रक से गोदाम में उतारा जा रहा यूरिया खाद पर नजर पड़ते ही चालक पिंटू कुमार को हिरासत में ले लिया। इस क्रम में पुनौल गांव के नागेश्वर सिंह के घर में उतारकर रखे गये 160 बोरा खाद बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि धंधेबाजों द्वारा फतुहा से बगैर कागजात यूरिया लाकर उक्त क्षेत्र में बेचने का धंधा किया जाता है। उक्त धंधे में काजीपुरा गांव के बीज बिक्रेता सुनील कुमार की संलिप्तता बतायी जाती है। कृषि पदाधिकारी व बीडीओ राजमिती पासवान द्वारा पूरे मामले की संयुक्त जांच की जा रही है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

पति और 3 साल की बच्ची को छोड़ प्रेमी के साथ महिला फरार, थाना पहुंचा मामला

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्यार की खातिर महिला ने अपने पति और तीन साल की बच्ची को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। पता चलने के बाद पति ने थाना में आवेदन देकर पूरी बात बताई। अब वह न्याय के लिए नगर थाना का चक्कर लगा रहा है।

शादी के बाद पत्नी का बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के नीम टोला मोहल्ला के रहने वाले निक्की कुमार नाम के युवक से संबंध था। शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक-ठाक चला। तीन साल की बच्ची भी है। अब उसकी पत्नी घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। कहा कि 23 अप्रैल को सुबह घर से पत्नी निकली उसके बाद लौटकर नहीं आई है. बाद में फोन पर जानकारी मिली कि वो प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

अब प्रेमी ही दे रहा जान मारने की धमकी

इधर, पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर आरोप लगाया है कि अब वो युवक निक्की कुमार जान मारने की धमकी भी दे रहा है। उसने कहा कि अपनी पत्नी को छोड़ दो नहीं तो इसका अंजाम भी भुगतना होगा। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

पत्नी को मासूम बच्ची की फिक्र नहीं

पति ने कहा कि उसकी पत्नी कौवाकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. साल 2018 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ था, लेकिन पत्नी ने अपनी मासूम बेटी तक का फिक्र नहीं किया और एक युवक के साथ फरार हो गई. उसने कहा कि रात में बेटी अपनी मां को याद कर रोती है।

बहन और भांजे को ससुराल पहुंचाने बाईक से जा रहा था युवक, हादसे का हुआ शिकार, हुई मौत

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के लाठी मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि मृतक का बहन और भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जाता है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव निवासी जहूर मियां के पुत्र आलमगीर आलम अपनी बहन तब्बसुम खातुन को ससुराल पहचाने बाइक से रोह जा रहा था, तभी रास्ते में लाठी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने आलमगीर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही आलमगीर की मौत हो गई जबकि उसकी बहन तबसुम खातून एवं भांजा मोहम्मद अली गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

ईद में घर आयी थी बहन

घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि ईद मनाने के लिए मृतक आलमगीर की बहन मायके आई थी। त्योहार मना कर आलमगीर अपनी बहन भांजा को पहुंचाने ससुराल जा रहा था, तभी यह घटना घटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here