Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

ऑनलाइन ठगी करते चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करते चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के शाहपुर ओपी इलाके में घटी बतायी जाती है। गुप्त सूचना पर शाहपुर ओपीध्यक्ष विभा कुमारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ओपी क्षेत्र के नेपुरा गांव के बगीचा में छापेमारी की।

इस दौरान मौके पर ठगी के धंधे में लिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल व दो पेज बरामद किया गया है। पेज पर ग्राहकों के नाम-पता के अलावा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन डिटेल्स लिखा पाया गया। गिरफ्तार अपराधियों में नेपुरा गांव के सुधीर सिंह का बेटा भास्कर कुमार, शिवशंकर सिंह का बेटा अजीत कुमार और अरुण सिंह का बेटा बिपुल कुमार शामिल हैं। इनके अलावा मौके से गिरफ्तार रोहित कुमार शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के शंकर सिंह का बेटा बताया जाता है।

ऑनलाइन मार्केटिंग से कर रहे थे ठगी 

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त सभी अपराधी पेज पर लिखे नंबरों पर फोन कर ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से ग्राहकों से ठगी कर रहे थे। पेज पर ऑनलाइन परचेजिंग से संबंधित ट्रांजैक्शन आईडी, आधार कार्ड डिटेल्स, करेंसी लेनदेन, यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड आदि का डिटेल्स मिला है। यही डिटेल्स अपराधियों की मोबाइल से भी बरामद की गयी है।

पुलिस ने उसका प्रिंट आउट निकाला है और मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। दोपहर बाद पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा शाहपुर ओपी पहुंचे और अपराधियों से पूछताछ की। इस मामले में चार अपराधियों के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कहते हैं अधिकारी 

साइबर अपराधियों द्वारा ठगी करने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर टीम का गठन कर कार्रवाई की गयी। चार अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। यह लोग ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये ठगी का धंधा कर रहे थे। मोबाइल समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स बरामद किये गये हैं। अनुसंधान में पूरी बात सामने आयेगी। मुकेश कुमार साहा, एसडीपीओ, पकरीबरावां।

उदिता सिंह, नवादा की नई डीएम

– डा गौरव मंगला, नवादा के नए एसपी 

नवादा : सरकार ने नवादा के डीएम और एसपी को बदल दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी वर्तमान में वैशाली की डीएम उदिता सिंह को नवादा का नया डीएम बनाया गया है। वहीं आईपीएस अधिकारी गौरव मंगला नवादा के नया एसपी बनाये गये हैं। सरकार के स्तर से इसकी अधिसूचना शनिवार देर शाम 7 मई को जारी कर दी गई है।

नवादा के डीएम यशपाल मीणा को वैशाली का डीएम बनाकर भेजा गया है। नवादा एसपी डीएस सांवलाराम फिलहाल छुट्टी पर बताई गई हैं। उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा है। जो जानकारी है उसके मुताबिक उदिता सिंह नवादा की चौथी महिला डीएम होंगी। बता दें इसके पूर्व एन विजय लक्ष्मी, सफीना ए एन, एडी ठकरे नवादा की डीएम रह चुकी हैं।

आ रहे हैं गौरव मंगला, मजबूत नेटवर्किंग है इनकी पहचान, बालू-गिट्टी बेचने वाले थानेदार हो जाएं सावधान

नवादा : भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी गौरव मंगला जिले के नए एसपी बनाए गए हैं। जल्द ही पदभार संभालेंगे। पूर्व में वैशाली के एसपी रह चुके हैं। काम करने वाले अफसर के रूप में पहचान है। अपराध व अपराधियों को पसंद नहीं करते हैं। इनके पुराने कार्यस्थलों से जो जानकारी जुटाई है उसमें यही सब कुछ उनकी विशेषता सामने आई है। किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इनकी एक और बड़ी ताकत है जो पुलिसिंग के लिए काफी जरूरी है। इनका नेटवर्क बहुत मजबूत बताया जाता है। इसी के बूते अपराध व अपराधियों पर नकेल कसते हैं।

खैर, अब जिले की चुनाैतियों के बारे में चर्चा कर लें। इन दिनों जिला साइबर क्राइम का हब बन चुका है। नालंदा व शेखपुरा जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों वारिसलीगंज, काशीचक, शाहपुर ओपी, पकरीबरावां के बाद रोह थाना का इलाका इन दिनों साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है। आए दिन दूसरे राज्यों की पुलिस रेड-छापेमारी के लिए आती रहती है। इसका खात्मा जरूरी है। ठगी और धोखाधड़ी के इस धंधे में मोटी कमाई युवा पीढ़ी को खूब भा रहा है। इससे देशभर में जिले की बदनामी हो रही है।

एक नए अपराध का भी जन्म हुआ है।फेसबुक-वाट्सपएप पर वीडियो काल कर नंगी तस्वीरें दिखाकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। हालांकि, इसकी शिकायतें सामने नहीं आ रही है। काेढ़ा गिरोह का भी आतंक है। बैंकों से रुपये निकालकर जाने वालों से रास्ते में झपट्टा मारकर फरार हो जाने की घटनाएं बड़े पैमाने पर होती है। इस गिरोह ने आम नागरिकों के नाक में दम कर रखा है। वाहन चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। खासकर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की चोरी इन दिनों काफी बढ़ गई है। अकेले नगर में ही ज्यादा घटनाएं हो रही है। इसके अलावा शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन, बालू चोरी पर नियंत्रण, थानों में फरियादियों की समुचित सुनवाई की ओर ध्यान देना होगा।

बालू चोरी तो पुलिस के लिए कामधेनु बना हुआ है। कुछ दिनों पूर्व एक थानेदार से किसी मसले पर बात हो रही थी। शुभ-लाभ की गुंजाइश न बनते देख उधर से बार-बार कहा जा रहा था कि हम बालू-गिट्टी बेचने थोड़े ही बैठे हैं। सीमावर्ती इलाके का थाना है। बालू चाेरी वाली वाहनों की धड़ल्ले से पासिंग होती है। ओवर लोड गिट्टी का ट्रक भी गुजरता है। संभव है इसीलिए बालू-गिट्टी को लेकर जवान ज्यादा फिसल रही थी।

बालू-गिट्टी का खेल अजब कि पुलिस टीम पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी है। किसी की पासिंग किसी बैरियर पर होगा तो ऐसे मामले सामने आते रहेंगे। पुलिसिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाने का काम भी करना होगा। अमूमन देखा जाता है कि थानों में आम नागरिकों की सुनवाई सही तरीके से नहीं की जाती है। पिछले दो पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यकाल के दौरान पब्लिक पर कम मातहतों पर ही ज्यादा भरोसा जताया था। ऐसे में सस्ता व त्वरित न्याय मिलना मुश्किल हो रहा था। सीधी मुंह बात करने को अफसर तैयार नहीं होते थे। बहरहाल, नए साहब के आगमन की प्रतीक्षा जिलेवासियों को है, इस उम्मीद के साथ कि सबका भला होगा। बाकी वक्त पर छोड़ देते हैं।

अंत में विदाई ले रही एसपी डीएस सांवलाराम की भी चर्चा कर लेते हैं। पब्लिक से कम कनेक्ट रहना इनकी कमजोरी रही। फोन-मोबाइल पर कॉल कम ही उठाती थीं। ऐसे में पब्लिक का फीडबैक उन्हें नहीं मिल पाता था। दुष्परिणाम रहा कि थानाध्यक्षों की मनमौजी रही। क्रप्शन से लेकर अन्य आरोपों में कई थानाध्यक्षों पर इन्हें खुद कार्रवाई करनी पड़ी। मुफस्सिल, शाहपुर, कौआकोल, पकरीबरावां, अकबरपुर थाना इसका उदाहरण रहा। उपलब्धियों की बात की जाए तो साइबर अपराध के खिलाफ प्रशंसनीय काम किया।

खराब पड़े सौ पहाड़ी चापाकलों की हुई मरम्मती

नवादा : भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कहीं कहीं लोग पानी के लिए भटक रहे । कई गांव में नलजल योजना का समुचित लाभ ग्रामीणों को को नही मिल पा रहा है। जिले के नारदीगंज प्रखण्ड के कई गांवों में पहाड़ी चापाकल शोभा की बस्तु बनी हुई थी। जलस्तर नीचे चला गया है। कुआं,तालाब,आहार का भी हाल बदतर बना हुआ है। पेयजल संकट को दूर करने के लिये लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, नवादा के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चापाकल मरम्मती दल को भेज कर युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है,वही पिछले कई दिनों से सीतारामपुर गांव में ट्रंकलोरी से पानी भेजने का कार्य हो रहा है। ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सकें।

इस संबंध में रविवार को पीएचईडी विभाग के जेई प्रिंस कुमार ने बताया कि जिले में 135 नये पहाड़ी चापाकल लगाया गया है। नारदीगंज प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में 100 चापाकलों की मरम्मती मरम्मती दल के द्वारा किया गया है।यह कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा। सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर मरम्मती दल पहुँचकर चापाकल को चालू कर पेयजल संकट को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर,सीतारामपुर गांव में ओडेक्स मशीन से बोरिंग से पेयजल संकट को दूर करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र ने संकल्प लिया है।

उन्होंने 24 अप्रैल 22 को संकल्प लिया है कि समस्या हल होने पर ही जूता चप्पल पहनेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके प्रयास से विभाग के माध्यम से पानी का तीन ट्रंकलोरी गांव पहुँच रहा है। यह पानी का अस्थायी निदान है।विभाग के द्वारा चापाकल की मरम्मती के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है।

ग्रामीण कहतें हैं कि सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया श्री मिश्रा का संकल्प लिए 15 दिन बीत गया,लेकिन ओडेक्स मशीन से बोरिंग कराने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों अभीतक कुम्भकर्णी नींद में सोये हुए है।वही इस गांव पूर्व में सात निश्चय योजना से कराये गये बोरिंग भी कारगर नहीं है, इस बोरिंग से ग्रामीणों को प्यास नहीं बुझ पायेगा।

इस सम्बंध में जेई कहते हैं कि 6 मई को स्थल निरीक्षण के लिए मेरे साथ सहायक अभियंता भी गये थे। इसके पूर्व कार्यपालक अभियंता व बीडीओ भी पहुंच कर स्थिति का अवलोकन किया था। कहा गया इस गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पूर्व में बोरिंग हुआ है,फिलहाल उसे चालू किया जायेगा। इस पंचायत में नलजल योजना का कार्य मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से होना है।