05 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महादेव मोड़ के पास छापेमारी की। इस दौरान चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महादेव मोड़ के नजदीक चोरी की तीन बाइक लगी है।

सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। मौके से तीन बाइक बरामद की गयी। उसके साथ महादेव मोड़ निवासी नागराज के पुत्र अखिलेश राजवंशी और मंगल राजवंशी के पुत्र रोहित राजवंशी को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की गई है। चोरी के अन्य मामले में शामिल इनके साथियों का नाम पता चला है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। दोनों को प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

swatva

बताते चलें कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सिडिकेट के रूप में काम करता है, जिसका काम जिले से चोरी की बाइक गया और पटना जिले के विभिन्न इलाके में बेचा जाता है। पटना, गया और नालंदा जिला से चोरी की गई बाइक नवादा जिले के रजौली, सिरदला, गोविदपुर, अकबरपुर और कौआकोल के क्षेत्र में शराब के धंधे से जुड़े धंधेबाजों को बेचा जाता है। इन्हीं चोरी की बाइक से शराब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है। पुलिस पर नजर पड़ते ही बाइक छोड़कर भाग निकलते हैं।

मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज, पांच नामजद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर (मकनपुर) गांव में पिछले 29 मार्च को हुई मारपीट की घटना से संबंधित प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। इस मामले में पांच महिला व पुरुष को आरोपित बनाया गया है।

पीड़ित नरेश प्रसाद शर्मा की पत्नी मीणा कुमारी के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बच्चों के बीच खेलने के क्रम में हुए झगड़े को लेकर पड़ोस के श्याम सुंदर मिस्त्री, प्रमिला देवी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी तथा राहुल शर्मा ने घर में घुस कर मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जख्मी मीणा का इलाज स्थानीय पीएससी में कराया गया।

अकबरपुर व नरहट प्रखंड की संयुक्त शांति समिति की बैठक आज

नवादा : रामनवमी को ले जिले के अकबरपुर थाना परिसर में बुधवार की दोपहर करीब दो बजे अकबरपुर व नरहट प्रखंड की शांति समिति की बैठक आहुत की गयी है। बैठक को डीएम व एसपी संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। सूचना शांति समिति व जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है।

रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अकबरपुर थाना परिसर में आहुत शांति समिति की बैठक में नरहट प्रखंड क्षेत्र के सभी अधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों से संयुक्त रूप से डी एम व एस पी संवाद कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे तथा शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करेंगे।दोनों थानों की होने वाली  संयुक्त शांति समिति की बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो थानों की शांति समिति की बैठक एक थानों में बुलायी जा रही है। मौके पर अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

पहली बार गिरफ्तार शराबी को थाने से मिली जमानत

नवादा : शराबबंदी कानून में संशोधन का असर नजर आने लगा है। कानून लागू होने के बाद पहली बार एक शराबी को गिरफ्तार करने के बाद थाने से जमानत दी गई है। नवादा पुलिस की गिरफ्त में आये एक शराबी को कानून में किये गये संशोधन का लाभ देते हुए जिले के नगर थाने से औपबंधिक जमानत देकर मुक्त किया है। संशोधन के बाद राज्य में यह पहला मामला।

नगर थाने में पदस्थापित एसआई रवि रंजन ने बताया कि रामनगर से नशे की हालत में जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। उसी दिन उसे कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन न्यायालय ने शराबबंदी कानून में संशोधन का जिक्र करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्पाद दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त नहीं हैं। न्यायालय के आदेश का पालन करना था। फलस्वरूप नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए शख्स को औपबंधिक जमानत पर मुक्त किया गया है।

25 अप्रैल को होना पड़ेगा उपस्थित

नगर थाने से जमानत देते हुए शराबी को 25 अप्रैल को उत्पाद दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। एसआई रवि रंजन ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उत्पाद दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होने की उम्मीद है। लिहाजा औपबंधिक जमानत पर मुक्त किये गये शख्स को 25 अप्रैल को उत्पाद दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मनित

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित मॉडर्न कैरियर लांचर शिक्षण संस्थान में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा व कोचिंग निदेशक नीरज पांडेय ने 10 वीं कक्षा में 450 अंक प्राप्त करने वाले प्रमोद कुमार समेत मैट्रिक व इंटर के 90 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस दौरान 10 वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप कॉपी, कलम व मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि मॉडर्न कैरियर लांचर संस्थान के द्वारा शिक्षा के दीप जलाये जा रही है ,उनके मेहनत का ही परिणाम है कि प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अच्छे नंबर लाकर पास किए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज में बदलाव संभव है, इसलिए समाज के बदलाव में शिक्षकों का बड़ा योगदान होता है।

कड़ी मेहनत के बदौलत ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है ,आप जैसे मेघावी छात्रों का सम्मान होना चाहिए ।जिससे आप का उत्साह वर्धन हो सके और आप और कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबर लाकर सफल होकर समाज की सेवा कर सके। आप ऊर्जावान मेघावी छात्रों से यही उम्मीद थी कि बेहतर नंबर लाकर अपने शिक्षण संस्थान के साथ-साथ माता पिता समाज को गौरवान्वित करें।

निदेशक श्री पांडेय ने कहा दशवी कक्षा के प्रमोद कुमार 450 अंक लाकर नारदीगंज क्षेत्र का मान बढ़ाने का काम किया है।छात्र नितिन कुमार 440 अंक ,सूरज कुमार 435 ,राजीव कुमार 431, रक्षा कुमारी 427, संजना भारती 420, सुधांशु कुमार 418, शिवानी कुमारी 417 ,मोहन कुमार 416, स्वाति कुमारी 402 अंक लाकर प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया। वही इंटर में छात्रा गजाला परवीन 441 अंक, कोमल कुमारी 434, अंक वैष्णवी कुमारी 424, नूर फातिमा 423, आयुष्मान 423, स्वीटी श्रेया सिन्हा 416, अदिति कुमारी 401 के अलावा अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने घरों के साथ-साथ प्रखंड का नाम रोशन करने का कार्य किया है। मौके पर शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंटू कुमार निखिल ज्योति, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

17 पेंशनरों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

नवादा : जिले के नारदीगंज पेंशनर भवन में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्षता पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने की। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से हुआ। केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ इरशाद हसन ने उपस्थित पेंशनरों को स्वास्थ्य जांच किया।

मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के 17 पेंशनरों का रक्तचाप, मधुमेह समेत अन्य बीमारियों की जांच कर सेहत पर ध्यान रखने की सलाह दिया गया। लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार ने मधुमेह समेत अन्य जांच किया। मौके पर अध्यक्ष के अलावा सचिव श्री कांत सिंह,कपिलदेव प्रसाद सिंह,चन्द्रिका प्रसाद सिंह,रामशरण सिंह,परमेश्वर राम,सियाशरण दास समेत अन्य पेंशनरों का स्वास्थ्य जांच हुआ।

विधान परिषद चुनाव की मतगणना गुरुवार को , तैयारियां पूरी

नवादा : विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गया है। अब मतगणना की बारी है। 7 अप्रैल को केएलएस कालेज में मतों की गिनती कराई जाएगी। जिसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 अलग-अलग टेबलों पर मतों की गिनती होगी। स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना को लेकर अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। इसके लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद केएलएस कालेज स्थित वज्रगृह में मतपेटियों को सुरक्षित रखा गया है। इसकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केएलएस कालेज के अंदर परिसर व बाहर में सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद किया गया है।

2862 मतों की होगी गिनती

– बता दें कि सोमवार को संपन्न मतदान में 2875 में 2862 वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। छह प्रखंडों में शत-प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले थे। सांसद-विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर मतदान किया है।

परिणाम पर टिकी है सबकी निगाहें

– प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की निगाहें परिणाम पर जा टिकी हैं। आमजनों में भी रिजल्ट को लेकर कौतूहल बना है। चौक-चौराहों पर जीत-हार के गणित पर चर्चा होती रही। बता दें 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जदयू, राजद व कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी दिया था। इसके अलावा आठ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं, जिसमें राजद के बागी अशोक कुमार भी शामिल हैं।सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। उनके समर्थक भी उत्साहित हैं और प्रखंडवार वोटों के समीकरण पर चर्चा कर रहे हैं। बहरहाल, मतगणना में तस्वीर साफ हो जाएगा।

शाम छह बजे तक समाप्त करें जुलूस, बाइक का प्रयोग प्रतिबंधित

नवादा : रामनवमी पर्व के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम यश पाल मीणा व एसपी डीएस सावलाराम ने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। डीएम-एसपी ने उपस्थित लोगों से आयोजन संबंधी फीडबैक लिया। कहा कि रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शहर के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है।

डीएम-एसपी ने अपील करते हुए कहा कि रामनवमी का जुलूस दिन में दो बजे से छह बजे तक तक समाप्त करें। शांति समिति के सदस्यों ने भी शाम छह बजे जुलूस समाप्त करने पर हामी भरी। डीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा। जुलूस का नेतृत्व करने वाले अनुशासित रहेंगे और भीड़ को भी अनुशासित रखेंगे। सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि 50-50 वालंटियर्स की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को दें। उन लोगों को जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जाएगा।

जुलूस में बाइक का नहीं करें इस्तेमाल

– बैठक में कहा गया कि जुलूस में मोटरसाइकिल का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है। डीजे का भी प्रयोग नहीं होगा। अस्त्र शस्त्र, तलवार, भाला, गड़ासा, हाकी स्टिक आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल अधिकारी और एसडीपीओ को निर्देश दिया कि डेकोरेशन की दुकानों से डीजे की संख्या का सूची प्राप्त करें और आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। रामनवमी जुलूस में असामाजिक तथा आपराधिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ऐसे तत्वों के मोबाइल का लोकेशन भी लिया जा रहा है। सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए लगातार फीडबैक जिला प्रशासन को दें।

सुरक्षा को ले केंद्रीय बलों की होगी प्रतिनियुक्ति

जिलाधिकारी ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम होने पर विकास की गति कई गुणी बढ़ जाती है। सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार को मनाने के लिए जिले वासियों से अपील की गई है।

सुरक्षा और प्रतिरक्षा के लिए काफी संख्या में सीआरपीएफ, रैफ आदि जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जुलूस के मार्ग में सीसीटीवी कैमरा को ठीक करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है। ड्रोन के माध्यम से भी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। जुलूस में बाहर से आकर सम्मिलित होने वाले असामाजिक और आपराधिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उनके कार्यकलापों एवं आचरण केस के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से फीडबैक प्राप्त किया गया है।

एसपी ने कहा कि रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। डीजे को जप्त किया जा रहा है। जुलूस के मार्ग में पर्याप्त संख्या में लाइट और सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने भी कई सुझाव दिए। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डा. वीरेंद्र कुमार, हरि कृपाल, मो. इम्तियाज अंसारी, अलखदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here