Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

07 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

यक्ष्मा उन्मूलन के लिए मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग व जिला यक्ष्मा विभाग 2025 तक टीबी उन्मूलन हेतु संकल्पित है। मधुबनी जिला की वस्तुस्थिति एवं उन्मूलन में आ रही चुनौतियों को लेकर शनिवार को एएनएम छात्रावास मे मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी एसटीएस, एसटीएलएस, एलटी शामिल हुए। इस अवसर पर टीबी रोग के उन्मूलन को लेकर जिले में किये जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सीडीओ डॉक्टर जी.एम. ठाकुर ने सभी एसटीएससी-एसटीएलएस को निर्देश दिया कि निश्चय पोर्टल पर प्रतिदिन टेस्ट लिस्ट मॉनिटरिंग करें, साथ ही नियमित रूप से अपडेट भी करते रहे।

लापरवाही नहीं बरतने की बात कही गई, एवं जिले में जो परमानेंट लैब टेक्निशियन की नियुक्ति हुई है उनसे बलगम जांच कार्य कराया जाए उपस्थित सभी प्रभारी निर्देश दिया कि जहां कहीं कोई परेशानी हो अभिलंब सिविल सर्जन व वीडियो को सूचित करें। जिला के टीबी नोटिफिकेशन मे और सुधार करने का निर्देश दिया। सभी पंजीकृत टीबी रोगियों का घर भ्रमण कर संपर्क में रहने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों एवं वयस्कों में टीबी की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया तथा योग्य बच्चों को एवं बच्चों की लाइन लिस्टिंग करवाने का निर्देश दिया गया।

आभा कार्ड जेनरेटर करने का निर्देश 

संचारी रोग पदाधिकारी डॉ० जी.एम. ठाकुर ने बताया कि सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों का विवरण निश्चय पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी का आभा जनरेट कर आईडी कार्ड को डीटीसी ग्रुप में शेयर करना है। साथ ही वर्तमान में दवा खा रहे मरीजों को डोनर के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिये इच्छुक मरीजों से कॉन्सेप्ट फॉर्म 10 मई तक प्राप्त कर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया।

प्राइवेट अस्पतालों से नोटिफिकेशन बढ़ाने का निर्देश

प्राइवेट सेक्टर से टीबी मरीजों के कम नोटिफिकेशन पर डॉ० ठाकुर ने कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है। डॉक्टर फॉर यू के प्रतिनिधि को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके साथ ही टीबी उन्मूलन को लेकर जिले भर में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।

टीबी मरीजों की पहचान होते ही गृह भ्रमण करें

यक्ष्मा रोग एक जटिल रोग है। इसे जल्द से जल्द पहचान कर इलाज शुरु किया जाना चाहिए, ताकि दूसरों व्यक्तियों में यह संक्रमित बीमारी न पहुंचे। वहीं बैठक के दौरान सभी एसटीएस को यह भी निर्देश दिया कि यक्ष्मा रोग की पहचान होते ही एसटीएस उसके घर का भ्रमण जरूर करें। गृह भ्रमण के दौरान छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों को जेएनएच की गोली देना सुनिश्चित करें। वहीं अगर गृह भ्रमण के दौरान उनके घर के किसी व्यक्ति में भी टीबी के लक्षण पाए जाते हैं, तो शीघ्र ही उनके बलगम जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

समीक्षा बैठक में केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी अनिल कुमार, डीपीसी पंकज कुमार, सत्यनारायण शर्मा, लेखापाल आर.के. सिंह, भुवन नारायण कंठ, मोहम्मद अमीरूद्दीन, सत्यनारायण शर्मा, लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस व साथ मे ट्रूनट, सीबीनट के लैब टेकनीशियन, एचआईवी कॉउंसलर, डीएफआई, आईआईएच उपस्थित थे।

एक बार फिर सेवा कार्यों के लिए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला सेवा सम्मान

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड के नवरत्न मे समाजसेवी एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहे संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति को एक बार फिर से सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक एवं राघवेन्द्र शर्मा रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन रामलला जी ने किया, साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इस अवसर पर मधुबनी जिले के जयनगर की अग्रणी सामाजिक संस्थान माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को उनके अतिविशिष्ट सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

बता दें कि पिछले लगभग दो वर्षों से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में शाम को सात बजे लंगर लगा कर रोज लगभग 100 लोगों को भर पेट पौष्टिक भोजन संस्था के सदस्यों के द्वारा श्रमदान कर करवाया जाता है। इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है।

बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नगद मदद करना तो कभी अन्यान्य। इन्हीं विशेष सेवाओं के कारण आज इन्हें इनके टीम सहित अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्था के अमित कुमार राउत, सुरेन्द्र महतो, संतोष शर्मा, रामजी गुप्ता, अमित कुमार महतो मौजूद रहे। इनको मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने मुख्य संयोजक का आभार जताया ओर कहा कि ऐसे सम्मान ने उनका मनोबल बढ़ता है।

जिले की विकास एवं कल्याणकारी परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्धता को लेकर डीएम ने किया बैठक

मधुबनी : जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं, भवनों का निर्माण आदि के लिए भूमि की उपलब्धता को लेकर शुक्रवार की देर शाम समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कहा कि जिले में विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं, भवनों आदि के लिए ससमय भूमि की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी सीओ को पत्र लिखकर निर्देशित करें कि योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर ससमय भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्धता में बिलंब से योजनाओं में देरी के साथ-साथ विकास की प्रक्रिया भी प्रभावित होती है, साथ ही ज्यादा देर होने से कई कई महत्वपूर्ण परियोजना के लाभ से जिले को वंचित भी होना पड़ सकता है। गौरतलब हो कि जिले की कई महत्वपूर्ण परियोजना एवं भवन निर्माण होना है, जिसके निर्माण को लेकर जिलाधिकारी लगातार गंभीरतापूर्वक प्रयासरत है।

जिले में कृषि महाविद्यालय की स्थापना, उच्चैठ, बेनीपट्टी में आईबी का निर्माण, जिले में केंद्रीय विद्यालय, संयुक्त श्रम भवन, स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण, एसडीआरएफ के स्थाई निवास के लिए भवन निर्माण, वन स्टॉप सेंटर, रिमांड होम का निर्माण, वृद्धा आश्रम का निर्माण, कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण आदि के लिए भूमि उपलब्धता को लेकर डीएम ने एक-एक कर सभी के संबंध में अधतन स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि भूमि उपलब्धता कार्य मे थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी राजस्व के साथ साथ रहिका एवं राजनगर प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराने को लेकर अन्य कई निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा सहित संबधित विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

श्रवण कापड़ी के निधन पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : जिले जयनगर शहर के प्रतिष्टित किराना व्यवसायी श्रवण कापड़ी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इनके निधन की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर है। जयनगर शहर के अलावा दूसरे जगहों के लोगों ने हत्या के अगले दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन कियस। वहीं उनको लोग शोक व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इसी कड़ी में जयनगर शहर की सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने अपने कार्यक्षेत्र जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में दो मिनट का मौन रखकर उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने किराना व्यवसायी श्रवण कापड़ी के निधन को बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों की आवाज बनकर बोलते रहे। मृदुभाषी एवं शांत स्वभाव के सहयोग की भावना रखने वाले ऐसे लोगों का जाना पूरे समाज के लिए क्षतिपूर्ति है। ऐसे में सभी की आंखे नम हैं। उन्होनें उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष सह मृतक के छोटे भाई सियाराम ने बताया कि मृतक बड़े भाई श्रवण कापड़ी की बड़ी पुत्री की शादी अगले महीने होने वाली है। उनके दो पुत्री और दो पुत्र हैं। परिवार और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं, घर मे कोहराम मचा हुआ हैं।वहीं, संस्था के संरक्षक सुरेन्द्र महतो ने इस हत्या की भर्त्सना करते हुए कहा कि एक व्यापारी की इस तरह से एक निर्दोष को गोलियों का शिकार बनाना वास्तव में शहर के अमन चैन पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का परिवार इस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है, और उन्होंने पुलिस प्रशासन को मृतक के हत्यारों को तुरंत गिरफ्त में लेने के लिए और शीघ्र प्रयास करने को भी कहा, ताकि शहर का व्यापारी वर्ग खौफ के माहौल से बाहर सके। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्ष से शांत और अपराधमुक्त रहने वाला यह शहर अब अपराधियों के डर में जीने लगा है। अब शहर में रहने वाला हर व्यवसायी चैन की नींद नहीं सो पाता है, क्योंकि पता नही अगला नंबर किसका हो?

इस मौके पर संस्था के डॉ० सुनील कुमार राउत, सुरेन्द्र कुमार(रिटायर्ड कर्मचारी,रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया), प्रवीर महासेठ, उपेन्द्र नायक, गणेश कांस्यकार, गोविंद जोशी, संजय महतो, दिनेश पूर्वे, लक्ष्मण यादव, राहुल महतो, विवेक सूरी, गौरव जोशी, संतोष शर्मा, अंकित प्रसाद, प्रथम कुमार, मनीष गुप्ता, पप्पू पूर्वे, सुमित कुमार एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

जयनगर प्रखंड में आज से शुरू हुई ऑनलाईन पढ़ाई

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के बेलही पश्चिमी पंचायत के बेला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इसको लेकर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश यादव ने विद्यालय में अपने ऐच्छिक कोष से ऑनलाईन पढ़ाई के लिए एक एलसीडी लगवाया है, जबकि विद्यालय के सुरक्षा और निगरानी के लिए पूरे विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम किया है।

जयनगर प्रखंड के लगभग डेढ़ सौ से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में एक मात्र बेला गांव स्थित मध्य विद्यालय हैं, जिसमें ऑनलाईन पठन पाठन व्यवस्था से जोड़ने के लिए पूर्व मुखिया उमेश यादव के द्वारा ऑनलाईन पढ़ाई से संबंधित उपक्रम को विद्यालय के सुपुर्द किया। वहीं, पूर्व मुखिया ने बताया कि शहरों में सीबीएसई इंग्लिश मिडियम में ऑनलाईन पठन पाठन व्यवस्था संचालित हैं।

लेकिन, हिन्दी मिडियम विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र शिक्षा से वंचित रह जाते थे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए ऑनलाईन क्लास करने के लिए विद्यालय में पांच से आठ तक के छात्रों के लिए एलसीडी प्रोजेक्ट व सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम किया है। पूर्व मुखिया ने बताया कि जयनगर प्रखंड का बेला मध्य विद्यालय पहला विद्यालय हैं, जहां आज से ऑनलाईन पढ़ाई की शुरुआत की गई।

शिवनगर में जानकी महोत्सव को लेकर तैयारी जारी, 1990 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी हुए थे शामिल

मधुबनी : महाभारत काल से जुड़े मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर गांव में आयोजित होने वाली दो दिवसीय जानकी महोत्सव की तैयारी धूम धाम से चल रही है़। आगामी 10 एवं 11 मई को होने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न शिक्षाविद, दर्जनों साहित्यकार एवं सांस्कृतिक कलाकार शामिल होंगे। इस अवसर पर मिथिला की बेटी एवं जगजननी माँ जानकी की पूजन अर्चन के साथ भव्य कलश सह पाग शोभायात्रा भी निकाली जायेगी।

महोत्सव के पहले दिन विचार गोष्ठी एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। वहीं दूसरे दिन धरोहर सांस्कृतिक मंच द्वारा मिथिला के संस्कार एवं संस्कृति की झलक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किए जायेंगे। दोनों दिन मिथिला के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक पर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया जायेगा। दोनों दिनों के कार्यक्रम के शुरुआती सत्र में विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगें।

बताते चलें कि उक्त जानकी महोत्सव माँ जानकी के प्राकट्य दिवस पर शिवनगर गांव में विगत 40 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है़। इस महोत्सव की नींव बिहार विधानपरिषद के पूर्व सभापति एवं शिवनगर गांव के निवासी स्व० पं. ताराकांत झा ने 1983 में रखी थी। तब से लेकर अभी तक यह कार्यक्रम मिथिला मैथिली के लिए कृत संकल्पित होकर संस्कृति संरक्षण में अपना योगदान दे रहा है। 1990 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी शिरकत किये थे। 40वें वर्ष में संतोष कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के तैयारी में सुमंत कुमर, समीर झा, राजू झा, अनिल झा छोटन, अवधेश मिश्रा, रौशन कुमार झा सहित दर्जनों युवा बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं।

रक्तदान कर बचाएं जीवन : विक्की मंडल

मधुबनी : हर साल 8 मई को में वर्ल्ड थैलीसीमिया डे मनाया जाता है। यह एक ऐसा रोग है जो बच्चों में जन्म से ही मौजूद रहता है। तीन माह के उम्र के बाद ही इसकी पहचान होती है। इस रोग में बच्चे के शरीर मे खून, की कमी होने लगती है और हर 20-25 दिन बाद खून की जरूरत पड़ने लगती है। अगर समय पर खून नही मिलती, तो कई बच्चों की जान तक चली जाती है। इस परिस्थिति में इन बच्चों के लिए परिवार के साथ आमजन की खून की आवश्यकता होती है। ग्रामीण स्तर पर अभी भी लोगों को रक्तदान के महत्व का पता नही हैं। लोग रक्तदान करने से कतराते हैं।

पिछले कई साल से अयाची नगर युवा संगठन नाम के संस्था वैसे लोगों के बीच मे मोटिवेशन का काम करते आ रही है, साथ ही रक्तदानक के प्रति जनजागृति करते आ रही है। इसके साथ ऐसे जरूरमंद लोग जिन्हें खून की जरूरत होती और उनका कोई सहारा नही होता, ऐसे इस्तिथि में संगठन सहायक बनके रक्त उपलब्ध कराते हैं और समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। जिससे ब्लड बैंक में ब्लड की कमी न हो और थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की आसानी से ब्लड मिल सके।

संगठन के संस्थापक विक्की मंडल बताते हैं जैसे आम लोगों को जिंदगी जीने के लिए सिर्फ ऑक्सीजन की जरूरत है। वैसे ही थैलीसीमिया मरीजों को ऑक्सीजन के साथ खून की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि नियमित रक्तदान करें। रक्तदान करने से किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। किये हुए रक्तदान से किसी का जान बचाया जा सकता है। वास्तव में इससे बड़ा कोई दान नही होता है।

एनडीए सरकार मे विभक्त मिथिला का हुआ एकीकरण

मधुबनी : जिले के झंझारपुर कुपहा रेल खंड का चालू होना केन्द्र की एनडीए सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। 88 साल के बाद मिथिलांचल तथा सीमांचल के बीच रेल सेवा के शुरू होने से विभक्त मिथिला का पूरी तरह से एकीकरण हो गया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के सीएम नीतिश कुमार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा एनडीए के जन प्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं।

जदयू के प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इस रेल परिचालन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 88 साल के बाद इसके शुरू होने से अंतर्जिला व्यापार का दायरा बढेगा एवं इस क्षेत्र के लोगों मे आर्थिक समृद्धि बढेगी। जदयू नेता मिथिलांचल के लिए एनडीए सरकार की उपलब्धियों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करना, कोशी महासेतु का निर्माण तथा अब रेल परिचालन को शुरू कर एनडीए सरकार ने विभक्त मिथिला का पूरी तरह से एकीकरण कर दिया है, जो देश स्तर पर एक उदाहरण साबित होगा।

जदयू नेता इन मुद्दों के साथ साथ बाढ के स्थायी समाधान के लिए बिहार की नीतीश सरकार की संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जयनगर मे कमला पर डैम निर्माण, कमला कोशी सहित विभिन्न नदियों के दोनों तरफ तटबंधों की पक्कीकरण जैसे सैकड़ों योजनाओं के माध्यम से बिहार सरकार मिथिला की समृद्धि के लिए तत्पर है।

भूमि विवाद निपटारे को लेकर फरियादियों का बिस्फी थाना में उमड़ा भीड़

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा एवं बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर आठ आवेदन फरियादियों के द्वारा बिस्फी अंचल में दिया गया था।

मौके पर सिंघिया गांव निवासी नगीना खातून, सफी नदाफ, भैरवा गांव निवासी निर्मला देवी, शोभा कांत मिश्र, धजवा गांव निवासी सुशील यादव, महेंद्र यादव, रघौली गांव निवासी राजकरण ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, धजवा गांव निवासी राजाराम यादव, बलहा गांव निवासी शाहिदा उर्फ तारा, रिज्वानुल हक सहित आठ आवेदन दिए गए थे। वही बिस्फी थाना क्षेत्र के कई गांव से लोग जमीनी विवाद निपटारे को लेकर बिस्फी थाना में अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे थे, जहां बिस्फी थाना में हमेशा से अधिक संख्या में अपने समस्याओं के निदान हेतु लोगो की भीड़ देखने को मिल रही हैं।

वही सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि बिस्फी थाना में जमीनी विवाद निपटारे को लेकर आठ आवेदन प्राप्त किया गया था, जिसमे तीन आवेदन को निष्पादन कर अंचल अमीन को मापी हेतु आदेश दी गई हैं। वही अन्य मामले में सुनाई करते हुए कर्मचारियों को जांच करने हेतु आदेश दिया गया हैं। वही पतौना ओपी थाना में दो आवेदन प्राप्त किये गए थे, जिसके एक आवेदन को निष्पादन किया गया।

प्रथम प्रयास में ही वसुंधरा भारती ने दारोगा भर्ती की मेन्स परीक्षा पास की, बधाई देने वालों का लगा तांता

मधुबनी : कड़ी मेहनत, स्वाध्याय व लगन ही कामयाबी का रास्ता तय कराती है। इस कटु सत्य को स्वीकार कर मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सिधपा गांव निवासी प्रो० रामप्रसाद सिन्हा की पुत्री बसुंधरा भारती ने दोरोगा भर्ती की मेन्स परीक्षा पास की है। परीक्षा पास कर प्रखंड ही नहीं, जिले का नाम रोशन किया है। वर्ष 2010 में उन्होंने खाजेडीह स्थित प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा जिला टॉपर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया था।

पटना से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की है। प्रथम प्रयास में ही उन्होंने दारोगा भर्ती की मेन्स परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता वीणा देवी, पिता प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, चाचा डॉ. रामोदगार महतो के आशीर्वाद, साथियों के सहयोग व गुरु अमरनाथ पूर्वे के मार्गदर्शन को दिया है। लोगों ने उनकी इस सफलता पर इन्हें बधाई दी है।

मिथिलावासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, ललित बाबू के अंतिम शब्द “मैं रहूं न रहूं, बिहार बढ़कर रहेगा” आज हुआ चरितार्थ

मधुबनी : बिहार का शोक नाम से प्रचलित कोसी नदी मिथलांचल को दो भागों में बांटती है। दोनों भाग को जोड़ने के लिए रेलवे रूट पर पुल का निर्माण भी कराया गया था। लेकिन, 1934 में आए भूकंप में पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। आज लगभग 88 सालों बाद मिथलांचल का दोनों हिस्सा रेलवे नेटवर्क से फिर से जुड़ गया है।

आज देश के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा मधुबनी जिले के झंझारपुर स्टेशन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झंझारपुर-निर्मली के बीच नवनिर्मित आमान परिवर्तित रेलखंड एवं निर्मली-आसनपुर-कुपहा के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन तथा नए रेलखंड पर ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया गया।

समस्तीपुर रेलखंड और मिथलांचल को रेलवे की ओर से इस पुल के रूप में बड़ी भेंट मिली है। इस मौके पर स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा, परिवहन मंत्री शीला मंडल, स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर ट्रैन को रवाना किया।इस गौरवपूर्ण व ऐतिहासिक क्षण का साक्षी स्थानीय कई लोग बने। बता दें कि नवनिर्मित आमान परिवर्तित रेल खंड पर कल से तीन डेमू ट्रेनो का नियमित परिचालन किया जाएगा।

इस पुल के शुरू होने से मधुबनी से सहरसा के बीच की दूरी लगभग 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे इस रूट में यात्रा के दौरान यात्रियों का अच्छा-खासा समय बचेगा। मौजूदा समय में इसी दूरी को तय करने के लिए यात्री लंबा रूट लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं। पुल झंझारपुर (मधुबनी) से निर्मली (सुपौल) को सीधा जोड़ती है। पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आज से इस पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया। कोसी पर पुल के बनने से दोनों भाग 88 साल बाद जुड़ने जा रहा है, जिससे आम लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पुल के निर्माण से दरभंगा- सहरसा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

विदित हो कि 88 पूर्व वर्ष 1934 में आए भूकंप के बाद मिथिला रेलमार्ग से दो भागों में विभक्त हो गया था, जिसे जोड़ने का सपना पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र जी ने देखा था। किंतु दुर्भाग्यवश वह देश के लिए असमय बलिदान हो गए। उनके सपने को मुख्यमंत्री व तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने साकार करने की दिशा में इस परियोजना को स्वीकृति दिलाई एवं वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी रेल महासेतु का शिलान्यास किया। हालांकि बाद के दिनों में इस योजना की प्रगति धीमी हो गयी। परंतु पुनः वर्ष 2014 में एनडीए सरकार बनने के उपरांत सितम्बर 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया।

कोसी रेल महासेतु के बनने के उपरांत इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन प्रारम्भ होने से मिथिलावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। वास्तव में यह किसी सपने के साकार होने जैसा ही है। आज का दिन मिथिलावासियों के लिए ऐतिहासिक है। इस रेलखंड के प्रारंभ हो जाने से 88 वर्षों के बाद दो भागों में विभाजित मिथिला के बीच रेल संपर्क पुनः स्थापित हो गया। इससे मिथिला क्षेत्र के लोग रेलवे के विशाल नेटवर्क से जुड़ गए हैं, जो लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि का द्वार खोलेगा।

विदित हो कि यह परियोजना 206 किलोमीटर लंबे सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली एवं सहरसा-फॉरबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना का भाग है। इस वर्ष के अंत तक इस परियोजना के पूर्ण रूपेण पूर्ण होने की संभावना है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लहेरियासराय से झंझारपुर, निर्मली, आसनपुर कुपहा, सरायगढ़ और सुपौल होते हुए यह रूट सहरसा तक है। लहेरिया सराय से खुलने के बाद डेमू ट्रेन दरभंगा, सराय, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़ और सुपौल स्टेशनों पर रुकेगी तथा अंत में सहरसा पहुंचेगी।

मिली जानकारी में बताया गया कि पहली डेमू ट्रेन लहेरिया सराय से सुबह 5.05 बजे खुलेगी और विभिन्न ठहराव वाले स्टेशनों से होते हुए 10.50 पर सहरसा पहुंचेगी। दूसरी डेमू स्पेशल ट्रेन दिन के 12.05 बजे लहेरियासराय से चलेगी और शाम 6.05 बजे सहरसा पहुंचेगी। जबकी तीसरी ट्रेन रात्रि 8.05 बजे लहेरिया सराय से खुलकर आधी रात यानी रेलवे टाइमटेबल अनुसार सुबह 1.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। दूसरी तरफ सहरसा से सुबह 5.15 बजे पहली ट्रेन खुलेगी जो दिन के 11.30 पर लहेरियासराय पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 11.10 पर खुलकर शाम सवा 5 बजे और तीसरी ट्रेन 6.35 में खुलकर 11.55 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी।

नव आमान परिवर्तित झंझारपुर-निर्मली एवं निर्मली-आसनपुर कुपहा (नई लाइन) के उद्घाटन के शुभ अवसर पर इस योजना के सूत्रधार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए मिथिलावासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यशस्वी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदयतल से मिथिलांचल के लोगों ने अभिनंदन किया, साथ ही इस परियोजना को सफल बनाने में लगे रेलवे के पदाधिकारीगण व कर्मचारीगण का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

थानाध्यक्ष एवं सीओ द्वारा बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन

मधुबनी : जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश के आलोक में आज थाना दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई को लेकर अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई, एवं कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। गौरतलब हो की जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि भूमिविवाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को लेकर बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करेगे एवम ससमय प्रतिवेदन भेजेंगे।

जिलाधिकारी ने भूमि विवाद समीक्षा बैठक में कहा था कि भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती है, साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। भूमि विवाद को लेकर आयोजित बैठक का सकरात्मक परिणाम भी नजर आने लगा है। अब तक जिले में भूमिविवाद को लेकर प्राप्त आवेदनों में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया जा चुका है। स्वयं डीएम-एसपी ने भूमि विवाद के कई मामलों की सुनवाई कर उसका त्वरित निष्पादन भी किया है।

बेनीपट्टी थाना पुलिस ने मारपीट मामले में एक पक्ष के चार आरोपितों को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पाली गोट से मारपीट मामले में एक पक्ष से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पाली गोट निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता, ललिता देवी, गोदावरी देवी और रानी कुमारी के रूप में की गयी है़।

मिली जानकारी के अनुसार पाली गोठ टोल निवासी महालक्ष्मी देवी द्वारा गांव के ही शंभू प्रसाद गुप्ता, ललिता देवी, गोदावरी देवी, रानी कुमारी, ध्रुव साह, रवींद्र कुमार साह, वीरेंद्र कुमार साह और सुरेश गुप्ता के खिलाफ धारदार हथियार से लैस होकर घर में घुस गाली गलौज और मारपीट करने तथा जेवर एवं 10 हजार रुपया नगद निकाल लेने सहित अन्य आरोप लगाते हुए बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

पुलिस ने सुबह गश्ती के दौरान चारों आरोपितों को गिरफ्तार की है़। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है़, और शेष बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बेनीपट्टी और अरेर थाना परिसर में थाना दिवस का हुआ आयोजन, कई मामलों की हुई सुनवाई

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी एवं अरेर थाना में अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता और बेनीपट्टी थाना में राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी की उपस्थिति में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन आयोजन हुआ, जिसमें कई नये पुराने मामलों की सुनवाई की गयी। वहीं सुनवाई के बाद बेनीपट्टी थाना के एक मामले को वरीय अधिकारी के पास हस्तांतरित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नजरा के इशरत जमाल और मो० महमूद आलम के बीच नीजी जमीन पर रास्ते का विवाद चल रहा है़।

जिसको लेकर इशरत जमाल के द्वारा थाना दिवस में सुनवाई को लेकर आवेदन दिया गया है़, जहां मौजूद अधिकारियों द्वारा अगले तारिक को सुनवाई होने की बात कही गयी है़। उसके बाद बेहटा के शरद चंद्र झा और महादलित के बीच जमीनी विवाद की सुनवाई की गयी। जहां पदाधिकारियों द्वारा इस मामले की सुनवाई को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया है। इसके अलावे पाली के कन्हैया मिश्रा के मामले की सुनवाई भी गयी, जहां पदाधिकारियों द्वारा आवेदक को नीजी जमीन का मामला रहने के कारण सक्षम न्यायालय में जाने को कहा गया।

आवेदक द्वारा बताया गया कि जमीन से संबंधित सभी कागजात मेरे पास है़ और विपक्षी के पास कोई साक्ष्य या कागजात नही है़, बावजूद थाना दिवस में मुझे न्याय नही मिला। केवल सक्षम न्यायालय में जाने की बात कहकर बात को टालमटोल कर दिया गया। दूसरी ओर अरेर थाना परिसर में भी चार मामलों की सुनवाई की गयी। अरेर थाना में आयोजित थाना दिवस में एसएचओ राजकिशोर कुमार, बेनीपट्टी में पीएसआई प्रीति भारती, सीआई प्रमोद मंडल, बसंत कुमार झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

प्रसिद्ध चिकित्सक और महिला कॉलेज के व्याख्याता डॉ० विनोद पंजियार का हुआ निधन, लोगों ने व्यक्त किया शोक

मधुबनी : शहर के निवासी गणमान्य व्यक्ति सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० विनोद पंजियार का कल देर शाम दरभंगा में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई।इस मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने बताया कि यह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

वहीं, स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि डॉक्टर साहब नेक दिल इंसान व मृदुक स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना, विष्णु कुमार राउत, मोहन पंजियार, राजू पंजियार, अमित महासेठ, मोहन राउत, प्रह्लाद पूर्वे, संजय कारक सहित अन्य लोग ने भी शोक संवेदना प्रकट की है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट