04 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

उत्सवी माहौल एवं शांति व्यवस्था में सम्पन्न हुआ एमएलसी चुनाव

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड में एमएलसी चुनाव उत्सवी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इसके साथ ही 6 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया। मतदान अपने तय समय 8 बजे से शुरू हो गया था। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कार्यालय कक्ष में मतदान केन्द्रों पर जनप्रतिनिधि पूरे जोश-खरोश से मतदान के लिए घर से निकले। चिलचिलाती धूप में मतदान करने आए जनप्रतिनिधियों ने कतार में खड़े दिखे। वोटिंग करने आए जनप्रतिनिधियों के लिए कोई टेंट सेलिंग, एवं पानी की व्यवस्था नहीं थी। चिलचिलाती धूप व काफी गर्मी पड़ने से परेशान वोटरों ने पानी तक के लिए मतदान केंद्र पर तरस गए।

बेनीपट्टी एसडीएम अशोक मंडल, डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए देखें गए। प्रथम बार वोट गिराने आए नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य वोट गिराने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे थे। वोट गिराने के बाद रघेपुरा पंचायत के मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधि ने बताया कि वह प्रथम वार वोट गिराने आए है। प्रथम बार वोटिंग करने वाले वोटरों ने कहा कि वोट गिराने पर उसे काफी खुशी हो रही है।

swatva

वहीं, महिला जनप्रतिनिधि वोटर की रही जबरदस्त भागीदारी दिखी गई। सुबह आठ बजे के बाद से ही महिला वोटरों की कतार मतदान केंद्र पर लग गई थी। सभी महिला वोटरों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। कई महिला मतदाताओं ने बताया कि वोट गिराने के बाद ही घरेलू काम पर ध्यान दिया जाएगा।

वही मौके पर कुछ जनप्रतिनिधि ने बताया कि हमें पहली बार एमएलसी चुनाव में वोट गिराने का मौका मिला है। यह मौका हमारी पंचायत का जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, जो आज हम एमएलसी चुनाव में अपना वोट डाले हैं। मतदान केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिस के जवान और पदाधिकारी लगाएं गए थे।

वही मजिस्ट्रेट के रुप में किशोर कुमार व बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मी ने चुनाव में विधि-व्यवस्था के लिए बिस्फी प्रखंड मुख्यालय मतदान केंद्र पर पूरी तरह तैनात होकर चौकस देखी गई।

शांतिपूर्ण रहा मतदान, केन्द्रो पर सुविधाओ की कमी से मतदाता परेशान

मधुबनी : जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8बजे से शुरू हुआ मतदान शाम के 4बजे चली, इसके लिए जिले में 21मतदान केन्द्र बनाये गये है। सुबह से ही महिला एवं पुरुष मतदाता कतार में खड़े होकर वोट करते दिखाई दिए। वहीं रहिका प्रखंड के लिए नगर के वाट्सन स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र पर सुविधाओ की कमी से मतदाता काफी परेशान दिखे। उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखाई।

बताते चलें कि कुल 21 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रहिका प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि रहिका प्रखंड के मतदान केंद्र के रूप में वॉटसन उच्च विद्यालय को चयनित किया गया है। कुल 6395 मतदाता हैं, जो त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि है। वें अपने मतों का प्रयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। वें बताते है की अधिकार, मान-सम्मान व विकास के मुद्दे पर वोट दे रहे है। वें जिले में खड़े कुल 6 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे।

जीत का सेहरा कौन पहनेगा वो तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा, कुल मिलाकर देखें तो कांटे का मुकाबला है। जिलाधिकारी ने मतदान के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के कड़े निर्देश दिए हैं।उन्होंने मतदान के तुरंत बाद सभी मतपेटी को कड़ी सुरक्षा में आर.के. कॉलेज, मधुबनी स्थित भूगोल विभाग में बने बज्र गृह में पंहुचाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मीना बाजार वाले गेट संख्या 2 से प्रवेश और गेट संख्या 1 से वाहनों के निकासी के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय निकाय प्राधिकार चुनाव के कलुआही मतदान केंद्र पर 99% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया

मधुबनी : स्थानीय निकाय प्राधिकार विधान परिषद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर सोमवार को संपन्न हुआ। मतदान केंद्र का निरीक्षण डीएम अमित कुमार एवं सदर एसडीओ अश्विनी कुमार न कलुआही प्रखंड मुख्यालय के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। मतदान सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ जो 4 बजे तक चला।

कलुआही के मतदान केंद्र पर वरीय दंडाधिकारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद सिंह ने ने बताया कलुआही में 192 मतदाता थे जिसमें 3:30 तक 99.47% यानी 191 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 97 पुरूष एवं 94 महिला मतदाता शामिल है। एक मतदाता हॉस्पिटल में भर्ती रहने के कारण मतदान करने से वंचित रहा। मतदान की प्रक्रिया सुबह में थोड़ी धीमी रही, लेकिन दोपहर में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल एवं दण्डाधिकारी तैनात किया गया था। पुलिस बल कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरषोत्तम देव के नेतृत्व में के नेतृत्व में पंडोल के स.अ.नि. तैयब हसन अरेर थाना के स.अ.नि. राजेश चौधरी स्काई पुलिस बल मौजूद था।

पांच केन्द्रों पर मध्यमा की परीक्षा शुरू

मधुबनी : जिले के पांच केंद्रों पर मध्यमा की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई। प्रथम पाली में अनिवार्य पत्र संस्कृत व्याकरण एवं द्वितीय पाली में संस्कृत साहित्य की परीक्षा हुई। शहर के सूरज नारायण सिंह, देव नारायण गुड़मैता, वाट्सन+2 परीक्षा केंद्र पर कुल 356 परीक्षार्थी आवंटित थे। वाट्सन परीक्षा केंद्र के सीएस अजीत कुमार साहु ने बताया कि प्रथम पाली में 356 में 307 उपस्थित एवं 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं द्वितीय पाली में 356 परीक्षार्थी में 55परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा एक फर्जी परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।

वहीं डी.ई.ओ. नसीम अहमद ने वाट्सन परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में रुम नं 7 से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में  निष्कासित किये। वहीं द्वितीय पाली में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को निरीक्षण के क्रम में पकड़ा गया। जिससे सीएस के द्वारा तुरंत निष्कासित करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए नगर थाना को सुपुर्द किया गया।

डीईओ नसीम अहमद ने सीएस अजीत कुमार साहु को शान्तिपूर्ण परीक्षा संचालन करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा का संचालन कर रहे डॉ० रामसेवक झा ने बताया कि प्रथम पाली में अनिवार्य पत्र संस्कृत व्याकरण एवं द्वितीय पाली में संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा ली गई।

शान्तिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सतीश कुमार, ओजैर अहमद, महाकांत प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, सुधांशु शेखर झा, कंचन कुमारी, विनय कुमार, दीपक कुमार, अब्बु हुरैरह आदि प्रतिनियुक्ति थे। वहीं स्ट्रैट्रिक मजिस्ट्रेट प्रभाष पाठक एवं महिला सघन तलाशी के लिए शारदा कुमारी, पुलिस पदाधिकारी शत्रुघ्न कुमार आदि की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है।

शंकराचार्य के आगमन की तैयारी अंतिम चरण में

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के डोकहर गाँव स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में शंकराचार्य के आगमन को लेकर बन रहे भव्य पंडाल निरीक्षण स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ० गोबिन्द झा एवं अन्य ने किया।

कलुआही प्रखंड के डोकहर गांव स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में आगामी 7 अप्रैल को जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। रविवार को कलुआही प्रखंड के राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ० गोविंद झा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें शंकराचार्य के आगमन एवं उनके धर्म सभा आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस बैठक में शंकराचार्य के प्रोटोकॉल के तहत पादुका पूजन एवं शंकराचार्य का पूजा करने का निर्णय लिया गया। इस इस अवसर पर राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में उनके धर्म सभा को लेकर भव्य पंडाल की तैयारी की जा रही है, जिसमें हजारों लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी इसके अलावा उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार निर्माण निर्माण सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।

ज्ञातव्य हो कि बहुत दिनों के बाद किसी जगद्गुरु द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस धर्म सभा को लेकर इस इलाके के लोग शंकराचार्य के अमृतवाणी सुनने के लिए उत्साहित है। उक्त बैठक में सेवानिवृत शिक्षक मोहन झा, सचिव पीताम्बर झा, कोषाध्यक्ष विजय पाठक, सतीश झा, चंदन झा, अमरनाथ झा, गंगाराम पासवान, अयोधि पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

इंद्रधनुष अभियान, जिले में दूसरे राउंड के साप्ताहिक नियमित टीकाकरण की हुई शुरुआत

मधुबनी : जिले में सोमवार को साप्ताहिक इंद्रधनुष अभियान के दूसरा राउंड का आगाज हो गया। इस अभियान की शुरुआत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस.के विश्वकर्मा ने किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र के नोनिया टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 185 पर आयोजित शिविर का से उदघाटन किया। इसके बाद जिले के सभी प्रखंडों में अभियान की शुरुआत हुई और टीका से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्राथमिकता के आधार पर नियमित टीकाकरण (आरआई) किया गया।

मौके पर डीआईओ ने अपने संबोधन में कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी है। इससे ना केवल गंभीर बीमारी से बचाव होगा, बल्कि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा भी मिलेगा। जिससे बच्चों का शारीरिक विकास भी बेहतर तरीके से होगा। इसलिए, मैं जिले के तमाम ऐसे लाभार्थियों से अपील करता हूँ कि जो नियमित टीकाकरण नहीं करा पाएं हैं, वह अपने नजदीकी शिविर स्थलों पर जाकर निश्चित रूप से टीकाकरण कराएं।

टीका से छूटे गर्भवती और बच्चों का प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा नियमित टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया, सोमवार से जिले में इंद्रधनुष अभियान के तहत दूसरे राउंड के साप्ताहिक नियमित टीकाकरण का शुभारंभ हो गया। जिसके माध्यम से टीका से छूटे गर्भवती और बच्चों को जागरूक कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया, अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ताकि छूटे सभी लाभार्थी टीकाकृत हो सकें और अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके।

गंभीर बीमारियों से बचाव करता है नियमित टीकाकरण 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया नियमित टीकाकरण का आयोजन जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर होता है। जिसके माध्यम से शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के अलावा जेएई (जापानी बुखार) के टीके लगाए जाते हैं। इसके अलावा अभियान में गर्भवती को टेटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका भी लगाया जाता है। उक्त टीकाकरण अभियान का जिले भर में सोमवार से शुभारंभ हो गया। जहाँ जिले के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। नियमित टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कई गंभीर बीमारी से बचाव करता है। साथ ही प्रसव के दौरान जटिलताओं से सामना करने की भी संभावना नहीं के बराबर रहती है।

02 मई से तीसरे राउंड के साप्ताहिक नियमित टीकाकरण शिविर का होगा शुभारंभ 

इंद्रधनुष अभियान के तहत तीन राउंड में साप्ताहिक नियमित टीकाकरण का जिले भर में आयोजन होगा। पहला राउंड 07 मार्च से 13 मार्च तक हो चुका है और दूसरा आज यानी 04 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो 10 अप्रैल तक चलेगा। जबकि, तीसरे राउंड का 02 से 08 मई तक आयोजन होगा। प्रत्येक राउंड में पूरे सप्ताह नियमित टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ताकि सामुदायिक स्तर पर अधिकाधिक लोग लाभांवित हो सकें और अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके।

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

मधुबनी : जिले के लदनियां में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान परिषद चुनाव प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में कराया गया। 252 मतदाताओं में से 252 लोगों ने वोट डाले। वोट करने वालों में स्थानीय विधायक मीना कुमारी, प्रमुख प्रमिला देवी, जि.प. सदस्य ललिता देवी व झमेली राम शामिल हैं।

पहली वार वोट डालने वाले वोटरों को खासे उत्साहित देखा गया। सोमवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुए मतदान के दौरान पहुंचे 124 महिला मतदाता और 128 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान प्रशासन के ओर से पुलिस बल की तैनाती एवं अन्य व्यवस्था की गई थी।

जिप सदस्या को वोट गिराने के लिए कराया इन्तजार, करवाई की मांग

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष स्थित मतदान केन्द्र पर सबसे पहले वोट गिराने पहुंची जि.प. सदस्या ललिता देवी को पीठासीन पदाधिकारी ने प्रमाणपत्र दिखाने के नाम पर आधे घंटे तक रोके रखा। जिस कारण सर्वप्रथम वोट गिराने की उनकी इच्छा अधूरी रह गई। डीएम के आदेश पर बतौर जोनल मजिस्ट्रेट एएसडीओ गोविंद कुमार ने हस्तक्षेप कर वोट गिरवाया।

डीएम के आदेश पर उन्हें वोट गिराने दिया। इस बाबत ललिता देवी को आक्रोशित देखा गया। उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुदेव भंडारी ने इसकी शिकायत डीएम व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी से करते हुए अनुभवहीन पदाधिकारी को चुनाव कार्य से हटाने की मांग की, पर उनकी मांग की सबने अनदेखी की।

अंधराठाढ़ी के बूथ पर मत डालने को कतार में लगे वोटर, दिखा खासा उत्साह

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सोमवार को स्थानीय प्राधिकारी कोटा से एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।मतदान के दौरान सुरक्षा का भारी बन्दोवस्त था। पीठासीन पढाधिकारी के अनुसार अंधराठाढ़ी में इस चुनाव के कुल 281 मतदाता थे। इनमे कुल 278 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मताधिकार का उपयोग करने वालों में 142 पुरुष और 136 महिलाएं थी। बता दें कि सुबख तय समय 8बजे से ही मतदान शुरू हो गया, जोकि शाम 4बजे तक चला। इस दौरान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान करवाया गया। इस मौके पर पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

कड़ी सुरक्षा के बीच हरलाखी में शांतिपूर्ण हुआ विधान परिषद चुनाव संपन्न

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्याल स्थिति बूथ संख्या एक पर विधान परिषद चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान सुबह आठ बजे से शाम के चार बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया। निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रखंड के कुल 315 में 314 जनप्रतिनिधियों ने अपना मत दिया, जिसमें दो जिला परिषद सदस्य, प्रमुख समेत 24 पंचायत समिति सदस्य, 17 मुखिया व 271 वार्ड सदस्यों ने अपना-अपना मत का प्रयोग किया, जिसमें महिला मतदाता 155 व पुरूष 159 शामिल है। इस दौरान सभी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।

चिलचिलाती धूप में प्रखंड के विभिन्न गांवों से जनप्रतिनिधियों ने आकर मत दिया। वहीं सभी अभियर्थियों के समर्थकों ने अपने अपने उम्मीदवार की जीत होने का दावा पेश कर रहे थे। मतदान के दौरान वरीय उपसमाहर्ता साहेब रसूल, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के रूप में घोघरडीहा सीओ पूनम मिश्रा, हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार सुरक्षा का कमान संभाल रखे थे। वहीं दर्जनों पुलिस जवानों को बूथ पर तैनात किया गया था। वहीं पिपरौन चेक पोस्ट पर एसएसबी व पुलिस को संयुक्त रूप से तैनात किया गया था, जहां भारत-नेपाल दोनों देशों से आवागमन करने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही थी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पूर्ण हुआ बासोपट्टी में एमएलसी चुनाव

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी चुनाव सम्पन्न हुआ। मतदान से पहले सभी जनप्रतिनिधियों के कागजात का जांच पड़ताल भी किया गया, उसके बाद मतदान के लिए अंदर प्रवेश करने दिया गया। मतदान के लिए बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान भी अपना मतदान किया। मंत्री ने मतदान केंद्र से बाहर आते ही विक्ट्री साइन दिखाया।

बता दें कि सुबह 8बजे से ही तय समय से मतदान शुरू हो गया था, जोकि 4बजे तक चला। आज काफी धूप और मतदान केंद्र पर अव्यवस्था के बावजूद हलकामलन परेशान जनप्रतिनिधि लोगों ने खासा उत्साह से इस बार प्रथम बार चुनाव जीतने उपरांत अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान प्रशासन काफी मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बनाने में लगी थी, जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना नही घटी।

शत प्रतिशत हुआ खुटौना में विधान परिषद चुनाव में मतदान

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर स्थानीय निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8बजे से ही जनप्रतिनिधि ने अपनी बारी का इंतजार किया। तत्पश्चात बारी-बारी से अपना मतदान किया। सभी उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं एवं अन्य लोगों के लिए अलग-अलग शिविर लगे हुए थे। जहां धूप के कारण शान्तिपूर्ण ढ़ंग से मतदाता अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे। मतदान की समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने बताया कि इस मतदान केन्द्र पर कुल 305 मतदाता थे। इनमें से 154 महिला तथा 151 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं में 18 मुखिया, 26 पंचायत समिति सदस्य तथा तीन जिला परिषद सदस्य शामिल थे।

वहीं, लौकहा विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष भारत भूषण मंडल ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद बाहर आने पर उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों के समक्ष विक्ट्री का साइन दिखा कर खुशी जाहिर की।वहीं, मतदान समाप्ति के उपरांत सभी उम्मीदवारों के समर्थक आपस में विचार-विमर्श करते देखे गए।

एसएसबी 48वीं वाहिनी के द्वारा भारी मात्रा में चरस किया बरामद, इस्तेमाल में आई बाईक को भी किया जब्त

मधुबनी : जिले के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तैनात 48वीं वाहिनि सशस्त्र सीमा बल एसएसबी जवानो के द्वारा बाईक समेत चरस को जब्त किया गया। एसएसबी के द्वारा दि गई जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कमला बीओपी के जवानों द्वारा बॉर्डर क्षेत्र से तस्करी की 850 ग्राम चरस समेत एक बाईक को जब्त किया गया। वही जवानों की आने की भनक लगते ही तस्कर बाईक को छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा। यह करवाई एसएसबी कमला कंपनी की स्पेशल टीम द्वारा चरस जब्ती की कारवाई की गई। गुप्त सूचना पर एसएसबी कमला कंपनी की स्पेशल टीम के पेट्रोलोनिंग को लगाया गया।

एसएसबी द्वारा बार्डर क्षेत्र के पिलर संख्या-270/03 के समीप रविवार की देर शाम बेतौंहा के समीप नदी के रास्ते एक तस्कर बाईक से आ रहा था। बॉर्डर क्षेत्र के भारत की सीमा में प्रवेश करने की जुगत में था तस्कर, पर जब तस्कर भारतीय सीमा प्रवेश कर रहा था, उसी दरम्यान तस्कर को एसएसबी के जवानो को अपनी ओर आते देखा तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर बाईक को छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला। जवानों द्वारा तस्कर का पीछा भी किया गया, लेकिन तस्कर भारत के रास्ते नेपाल की सीमा की ओर चला गया। तस्कर के द्वारा छोड़ा गया बाईक को एसएसबी जवानों के द्वारा बाईक को जब्त कर बीओपी लाया गया। बाईक की तलाशी ली गई, तो एक थैला में चरस जैसा मादक पदार्थ जान पड़ा।

जाँच हेतू एसएसबी के डॉग स्क्वायड और नारकोटिस टीम को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड और नारकोटिक्स टीम के द्वारा मादक पदार्थ चरस होने की पुष्टि की गई। यह किस किस्म का मादक पदार्थ चरस है, और अंतरराष्ट्रीय मूल्य की जानकारी हेतू जाँच की बात कही गई। जब्त बाईक पर नम्बर प्लेट नहीं होने की जानकारी दी गई। एसएसबी के कंपनी कमांडर ज्ञानेंद्र मोहन के निर्देश पर स्पेशल छापेमारी दल में एसआई जीडी शेर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जीडी चंद्रशेखर, श्याम कुमार दास, सकलदेव यादव, हरेंद्र कुमार ठाकुर समेत अन्य जवान शामिल थे।जब्त चरस समेत जब्त बाईक को आगे कारवाई हेतु जयनगर थाने को सुपुर्द कर दिये जाने की जानकारी दी गई है।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्वक माहौल में विधान परिषद चुनाव हुए जयनगर में सम्पन्न

मधुबनी : जिले के जयनगर में सोमवार को एमएलसी चुनाव को लेकर जयनगर सह प्रखण्ड कार्यालय परिसर में मतदान केंद्र बनाया गया था। केंद्र पर और परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट पुलिस के अधिकारीयों और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुबह से मतदान को लेकर जनप्रतिनिधी मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे। मतदान केंद्र परिसर में तैनात प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को प्रमाण पत्र फ़ोटो युक्त पहचान पत्र चेक कर मतदान केंद्र में मतदान हेतू प्रवेश दिया गया।

मतदान केंद्रों पर सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चुनाव संपन्न हुआ। जयनगर प्रखण्ड में कुल 268 में से 266 मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे 131 महिला और 135 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही दो पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार के समर्थन में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के द्वारा जीत हार की गुना भाग चर्चा विभिन्न चाय दुकानों चौक चौराहों पर करते दिखे जानकारी हेतू कार्यकताओं का मोबाईल में लीन दिखे।

वही अपर समाहर्ता अवधेश राम, एसडीएम बेबी कुमारी, डीएसपी विप्लव कुमार, सीओ सुधीर कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य अधिकारियो द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर मतदान केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लेते देखें गये।

इस बबात प्रेस प्रतिनिधियों को एसडीएम बेबी कुमारी ने बातया की क्षेत्र में शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। केंद्रो पर तैनात पदाधिकारियों प्रशासन को शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। वहीं, उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला को लेकर क्षेत्र ने हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाइक चोर गैंग का हुआ पर्दाफाश, ककई हथियार समेत कई बाइक जब्त

मधुबनी : हेड पोस्ट ऑफिस के निकट स्थित युनियन बैंक के सामने से एक ब्लु रंग का अपाची मोटर साईकिल दो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसका सी०सी०टी०वी० फुटेज नगर थाना के सभी पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया गया।सी० सी० टी० वी० फुटेज में आये दो अज्ञात चोर को निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में कल दिनांक 03.04.2022 को पैंथर पार्टी जवान के द्वारा सूचित किया गया कि उक्त हुलिया के सादृश्य भी दो संदिग्ध व्यक्ति चमच्या चौक पर मौजूद हैं। सत्यापन उपरांत उक्त दोनो व्यक्ति के पास से मोटर साईकिल चोरी करने हेतु दो मास्टर चाभी तथा पांच रिच प्राप्त हुए।

दोनों संदिग्धों द्वारा सी०सी०डी०वी० फुटेज में आये दोनो अज्ञात चोर के बारे में स्वयं के होने की बात स्वीकार की तथा बताया गया कि मधुबनी बाजार मधुबनी कोर्ट, जयनगर हटिया, खुटाकाटी चौक जैसे जगहों से पिछले दो महिनों में करीब 35-40 मोटर साईकिल चोरी किये है। चोरी करने के उपरांत लदनियों थाना स्थित एक गांव में पहुंचते है, तथा अपने गैंग के दो-तीन नेपाली सदस्यों को मोटर साईकिल बेच देते है। बिक्री उपरात मिले पैसे को अपने गैंग के सभी सदस्यों में आपस में बंटवारा कर लेते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वाट्सअप के माध्यम से अपने गैंग सदस्यों के बीच आपस में सम्पर्क एवं चोरी के मोटरसाइकिल का फोटो का आदान प्रदान करते हैं। अधिकांश मोटरसाईकिल शराब तस्कर एवं अपराधियों को घटना करने के लिए सप्लाई देते हैं। इस संबंध में चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी करने हेतु पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस महोदय सदर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा चोरी के 04 मोटरसाईकिल सहित कुल 05 मोटरसाईकिल, 04 मोबाईल फोन, 01देशी कट्टा, 06 रिंच, 02 मास्टर चानी बरामद की गई।

छापामारी दल द्वारा आनंद कुमार एवं पुनीत कुमार की पैशन प्रो० मोटरसाईकिल के साथ चमच्या चौक मधुवनी से जामुन कुमार यादव को प्लसर मोटरसाइकिल के साथ स्टेशन के पास, आनंद कुमार राम को गौशाला चौक पर प्लसर मोटरसाइकिल के साथ, रौशन कुमार को एक उजला रंग के अपाची मोटरसाईकिल के साथ उसके घर लदनियां से गिरफ्तार किया गया। जबकि मो० रेहान, आर वन फाईव मोटरसाईकिल एवं मोटरसाईकिल में छुपा कर रखे एक देशी कट्टा छोड़ कर फरार हो गये। उक्त सभी बरामदगी के संबंध में गिरफ्तार एवं फरार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नगर थाना काण्ड सं0-124/22 दिनांक 04.04.22, धारा-401/411/413/ 414 मा००वि० एवं 25 (1-बी) ए/ 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है।

कुल बरामदगी इस प्रकार से है

1. एक उजले रंग का अपाची मोटरसाईकिल 2. एक लाल रंग का अपाची मोटर साईकिल

3. एक लाल काला रंग का प्लसर मोटर साईकिल

4. एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल

15. एक यामहा का R15 मोटरसाइकिल

6. कुल 04 मोबाईल 7. एक देशी कट्टा

8. एक देशी पिस्तौल

9. मोटरसाईकिल चोरी हेतु दो मास्टर चाभी। 10. कुल रिच 05 पीस

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. आनंद कुमार महतो, उम्र 26 वर्ष, पिता-देवन महतो, सा०-वीरपुर थाना- ललमनियों, जिला- मधुबनी।

2 पुनित कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-चैधनाथ प्रसाद, सा०+थाना- लौकडा, जिला- मधुबनी। ३. जामुन कुमार यादव, उम्र 21 वर्ष, पिता- शिवनारायण यादव, सा० थाना कचनारी, जिला- सिरहा (नेपाल)।

4. रौशन कुमार साह, उम्र 22 वर्ष, पिता रामविलास साह, सा0-मलियाँ टोल, लक्षमनियों, थाना- लदनियाँ, जिला-मधुबनी। 15. आनंद कुमार राम उम्र 26 वर्ष, पिला- रामचरित्र मोची, सा० मझौरा थाना झाझपट्टी. जिला-सिरहा (नेपाल)।

गैंग के अन्य फरार सदस्य 

1. सुजीत कुमार, सा0- पिपराही, थाना- लदनियों, जिला-मधुबनी। 2. मो० रैहान, पिता अमरानउल्लाह, सा०-बंगाली टोला लौकहा, थाना- लौकहा जिला मधुबनी।

छापामारी दल में शामिल सदस्य: 1. पु०नि० सह थानाध्यक्ष अमित कुमार

2. प०पु0अ0नि0 शत्रुधन कुमार। 3. स०अनि० राजकेशर सिंह

4. सि0 / 141 संदीप कुमार।

5. प०सि० / 215 नवनीत कुमार।

6. पै०सि० / 49 उमाशंकर राम

7. पै०सि० / 869 सुरज पासवन। 8. चौo IV राजा कुमार यादव

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here