06 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

दी रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का जिला निबंधन कार्यालय में ई-स्टाम्प काउंटर का भव्य शुभारंभ

मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित जिला निबंधन कार्यालय में दी रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का ई-स्टाम्प काउंटर का जिला सहकारिता बैंक, मधुबनी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव, अवर निबंधक पदाधिकारी पिंकी कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार एवं बैंक के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

बैंक के अध्यक्ष ब्रह्मनंद यादव ने बताया की बिहार सरकार के द्वारा सभी निबंधन कार्यालय में ई-स्टाम्प काउंटर खोलने का जिम्मा जिला सहकारिता बैंक को दिया गया है। उसी के आलोक में जिला निबंधन कार्यालय में पहला ई-स्टाम्प काउंटर का शुभारंभ किया गया है। इसके बाद सभी निबंधन कार्यालय मे जल्द ही ई-स्टाम्प काउंटर खोला जाएगा। ई-स्टाम्प कार्यालय खुलने से आम लोगो को वेहतर सुविधा मिलेगी। इसके साथ हीं बैंक की भी हालात में सुधार होंगा।

swatva

वहीं अवर निबंधक पदाधिकारी पिंकी कुमारी ने बताया की आम लोगो की सुविधा को ध्यान में रखकर ई-स्टाम्प काउंटर का उद्घाटन किया गया है। इसके बाद जल्द हीं शेष बचे निबंधन कार्यालय में ई-स्टाम्प काउंटर खोले जाएंगे। वहीं बैंक के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया की बैंक निरंतर आम लोगो के बेहतरी के लिए काम कर रहा है। ई-स्टाम्प काउंटर के खुलने से लोगो को एक हीं छत के नीचे वेहतर सुविधा मिलेगी।

भाकपा-माले ने की बैठक, लिए गए कई निर्णय

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सोनई परती टोल, मालेनगर में भाकपा-माले सोनई शेंम्हली लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम के संचालन में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले, बेनीपट्टी प्रखंड सचिव सह मिथिला-कोशी जोन के सदस्य श्याम पंडित ने कहा कि मोदी नीतीश के बुलडोजर राज के खिलाफ पार्टी का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार समय की मांग है।

गरीबों के घर बार पर, भारत के भाईचारे पर एवं भारत के संविधान पर किसी भी कीमत पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। उन्होंने ने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य ब्यबस्था का निजीकरण करके और मंहगाई बढ़ाकर, सरकार जनता पर बूलडोथर चला रही है, इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के मधवापुर प्रखंड संयोजक कामेश्वर राम ने कहा कि सामंती व भू-माफिया ताकतें एवं उसका दलाल गरीब बसाओ आंदोलन के माले नेताओं व कार्यकर्ताओं पर तरह तरह का हमला चला रहा है। अब उसे माकूल जवाब देने एवं भंडाफोड़ करने का समय आ रहा है।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम ने कहा कि जमिंदार छोटे प्रसाद सिंह/किरण शाही के जमीन फर्जीवाड़ा का पोल खुल चुका है। अब गांव गांव में पार्टी संगठन और खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाकर आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा। इस बैठक को अरुण मंडल, दुखी मंडल, बद्री मुखिया, शैंनी मुखिया, सुनैना देवी, गोपाल राम वगैरह ने संबोधित किया, जबकि लगभग एक सौ लोगों ने भाग लिया।

अनमोल एप से रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ पोर्टल पर प्रविष्टियां अपलोड व अपडेट करेंगी एएनएम

मधुबनी : जिलाभर में सेवा प्रदाता एएनएम के द्वारा दी जा रही रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का संधारण केवल आरसीएच रजिस्टर से ही किया जाएगा। इसके साथ ही एएनएम के द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए गए टैबलेट के उपयोग से अनमोल एप के माध्यम से उक्त आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही आंकड़ों को अपडेट भी किया जाएगा।

इस संबंध में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी करी आवश्यक निर्देश दिए हैं। आरसीएच पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग भी की जाएगी, ताकि लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

जारी पत्र में निर्देशित है कि जिलाभर में आरसीएच पोर्टल और अनमोल एप के एएनएम द्वारा उपयोग को पूर्णतः लागू करना है। इसके लिए पहले ही सभी एएनएम को टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र, क्षेत्र भ्रमण और वीएचएसएनडी सेशन के दौरान लाभार्थियों को दी जा रही आरसीएच सर्विसेस को अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन/सर्विस डिलीवरी/अपडेटेंशन कराया जा सके। इससे दी जा रही आरसीएच सर्विसेज की ट्रैकिंग प्रत्येक स्तर पर ससमय की जा सके और मातृ-शिशु मृत्यु को कम किया जा सके।

उक्त नई रैंकिंग में आरएमएनसीएच के इंडीकेटर्स का डाटा सोर्स आरसीएच पोर्टल पर ही उपलब्ध है। इससे आरसीएच पोर्टल में पूर्ण सही आंकड़ों की अनमोल एप से रियल टाइम मॉनिटरिंग, रजिस्ट्रेशन और अपडेटेशन एएनएम के द्वारा उनके पास टैबलेट का उपयोग करने से ससमय आसानी से हो सकता है। इसके साथ ही उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। पत्र में निर्देशित है कि आरोग्य दिवस सत्र पर लाभार्थियों को दी जा रही प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा की जानकारी अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर रजिस्टर और अपडेट किया जाये और इसका अनुश्रवण उपस्थित पदाधिकारी द्वारा निश्चित रूप से किया जाए।

शराब पीकर हंगामे कर रहे पुत्र को पिता ने भेजवाया जेल

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के नाहंस गांव शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे पुत्र को पिता ने पुलिस से शिकायत कर जेल भिजवा दिया है। मामला नाहंस गांव निवासी कन्हैया राम शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद कन्हैया राम के पिता पिता किशोरी राम के गुप्त सूचना के आधार पर पतौना ओपी थाना पुलिस ने दल बल के साथ शराबी पुत्र कन्हैया राम को धर दबोच लिया।

पतौना ओपी थाना प्रभारी प्रहलाद शर्मा ने बताया कि बीती रात कन्हैया राम अपने घर नाहस में शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे थे। इस दौरान उनके ही पिता किशोरी राम ने पुलिस को गुप्त सूचना दिया, जिसके बाद कन्हैया राम के घर छापेमारी किया गया। जिसके पास से दो बोतल नेपाली शराब बरामद करते हुए शराब के नशे में धुत कन्हैया राम को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां कन्हैया राम के पिता किशोरी राम के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

अज्ञात चोरों ने किया लाखों की चोरी, मामला दर्ज

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघेेपुरा पंचायत स्थित बरहा गांव में अज्ञात चोरों ने मनोहर चौधरी के सुनसान पड़े घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों के द्वारा चोरी की गई सामानों में गहने, नगद रुपया, बर्तन कपड़ा आदि शामिल है। घटना बीते 4 मई की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर गृह स्वामी मनोहर चौधरी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गृहस्वामी का कहना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा चोरी होने की सूचना बीते दिन को मिली। सूचना मिलने के बाद जब घर पहुंचे तो आंगन की गेट एवं जिस घर से सामान रखे हुए थे। वह घर के दरवाजे का भी ताला टूटा देखा गया एवं घरों में सभी समान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि एक कमरे के अंदर रखे अलवीरा का ताला भी टूटा हुआ था। गृहस्वामी का कहना है कि अलमारी में रखे गहने जेवरात सहित सभी सामान चोरी कर लिए गए हैं। पतौना थाना अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, एवं घटना की जांच की जा रही है।

आरसीसी पुलिया के दोनों और बन गया है रेन कट, लोगो को होती है परेशानी

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के वो कहा पूरब होते हुए पश्चिम जाने वाले सड़क पर सफर करना में कमला नहर आरसीसी पुलिया के दोनों दिशा में बड़ा रेनकट बना हुआ है, जो हमेशा इस पथ से सफर करने वाले राहगीरों के लिए दुर्घटना को न्योता दे रहा है। इस पुल के दोनों दिशा में संपर्क पथ जर्जर रहने एवं बड़ा वेंकट बन जाने से यहां आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है। दिन के उजाले में तो लोग पैदल साइकिल बाइक ऑटो या अन्य चार पहिया वाहन से इस दूरी को किसी तरह जान जोखिम में डालकर ये दूरी तय कर लेती है।

लेकिन, शाम के बाद रात के अंधेरे में इस बात पर गुजारना या यह दूरी तय करना अपने जान को जख्मी में डालने जैसा है। यहां खाई जैसी ग्रहण है, पुलिया टूट कर ढेरी भी हो गई है। ऊपर से यह पूरी पथ ही जर्जर है, बावजूद इससे बनाने के लिए कोई जिम्मेवारी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या समाधान करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं। जबकि यह दर्जनों गांव को दो मुख्य पथ से जोड़ने वाले सबसे कम दूरी की महत्वपूर्ण सड़क जयनगर-सहारघाट-बेनीपट्टी-मधुबनी भाया उचेइठ एवं सहारघाट दरभंगा मुखपथ एसएच-75 को जोड़ती है।

मुखिया अनिरुद्ध राय ने बताया की यह कच्ची सड़क इलाके के वस्तुओं के लिए नासूर बन गई है। इसका दुर्भाग्य की पीएम सड़क बनते बनते नहीं बन पाई है। उन्होंने जनहित में इस सड़क एवं पुलिया निर्माण के लिए स्थानीय सांसद एवं विधायक को लिखीत रूप से कुछ दिन पहले ही देने की बात कही है। उन्हें बताया कि सांसद एवं विधायक दोनों से आश्वासन मिली है।

बेनीपट्टी के कई पंचायतों में ठप है नल-जल योजना से जलापूर्ति, नही हो रही नियमित जलापूर्ति

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में नल जल योजना से जलापूर्ति ठप पड़ी है, और लोगों के घर तक नल से जल की बूंदे नही टपक रही है। मिली जानकारी के अनुसार कई पंचायतों के अधिकांश वार्डों में नल-जल आपूर्ति वर्षों से बाधित है, और करोड़ों रुपये की राशि खर्च करने के बावजूद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का नल-जल योजना सवालों के घेरे में फंसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार करहारा सहित कई पंचायतों के अधिकतर वार्डो में भिन्न भिन्न कारणों से जलापूर्ति बाधित है। कहीं टंकी तो कही पाइप ध्वस्त हो चुकी है, तो कहीं योजना अधूरी पड़ी है।

नल-जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति इससे समझा जा सकता है कि बीते दिनों आये तेज आंधी में प्रखंड के आधे दर्जन वार्डो के जलमीनार से टंकी हवा में उड़कर दूर जा गिरा और चूर-चूर हो गया, क्योंकि टंकी खाली पड़ा था। लोगों ने बताया कि टंकी में पानी भरा रहता तो हवा के दबाव को पानी के वजन होने पर कुछ देर झेल पाती। जलापूर्ति नही होने के कारण टंकी खाली थी। करहारा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि करहरा पंचायत के वार्ड संख्या-2, वार्ड संख्या-11 एवं वार्ड संख्या-12, अकौर पंचायत के वार्ड संख्या-10, मन पौर पंचायत के वार्ड संख्या-8, मेघवन पंचायत के वार्ड संख्या-3 और वार्ड संख्या-10 सहित अन्य वार्डो के जल मीनार पर रखे पानी की टंकी हवा में उड़ कर ध्वस्त हो गयी।

वहीं करहरा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में विधुत आपूर्ति नहीं हो पाने से वार्ड 1, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10 और 14 में पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति ठप होने की बात बतायी जा रही है, जबकि वार्ड संख्या-6 सहित कई वार्डो में योजना अधूरी पड़ी रहने के कारण अब तक जलापूर्ति शुरू ही नही हो सकी है। कुल मिलाकर देखा जाये, तो करहारा पंचायत के किसी भी वार्डों में इस समय जलापूर्ति नही हो रही है, जबकि करोड़ो रूपये खर्च किये जा चुके है। इस तरह और भी कई पंचायतें शामिल है, जिसमें पूरी तरह जलापूर्ति ठप पड़ी है, और लोगों को आज भी एक बून्द पानी के लिए इन्तेजार करना पड़ रहा है। वहीं, राज्य सरकार योजनाओं के सफल संचालन होने का दावा कर रही है।

चंपा गांव से 25 बोतल नेपाली देसी शराब और चोरी की एक बाईक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना पुलिस ने चंपा गांव से 25 बोतल नेपाली देसी शराब और चोरी की एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तस्कर की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के परौल पंचायत के झोंझी गांव निवासी राहुल यादव के रूप में हुई है।

इस बाबत पूछे जाने पर अरेर एसएचओ राज किशोर कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान बाइक के कागजात की छानबीन की गयी, तो बाइक भी चोरी की निकली। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

मुखिया महासंघ मधुबनी की बैठक कर नई कार्यकारिणी का किया गया गठन

मधुबनी : मुखिया महासंघ मधुबनी के जिलाध्यक्ष रुपम कुमारी के अध्यक्ष में नवगठित कार्यकारिणी की बैठक फ़ुड प्लाजा मधुबनी में हुई। नव गठित कार्यकारिणी में अशोक मंडल, कपिलेश्वर यादव, वशिष्ठ नारायण झा, जीवन कुमार भिंडरैत, हरि सहनी को उपाध्यक्ष, रमण कुमार यादव, जसवंत ठाकुर, दिपक कु० सिंहवैत और जितेंद्र कुमार सिंह को सचिव, अजय कुमार साह और विनोद कुमार साहु को प्रवक्ता, अवध किशोर झा और विन्देश्वर मुखिया को कार्यालय सचिव, पिंकी सेन, चांदनी देवी,शधुध्न यादव, सुनील कुमार और आशा देवी को संयुक्त सचिव, मनोज साह, छठु पासवान, प्रमिला देवी, सरोज देवी और लाल बाबु साह को उप सचिव का पदभार दिया गया है।

वहीं, मुखिया संघ मधुबनी को सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष आमंत्रित उपाध्यक्ष प्राइवेट इंस्टिट्यूट एण्ड स्कूल एसोसिएशन मधुबनी के अध्यक्ष मनीष कुमार और सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष समाजसेवी विरेन्द्र यादव के बहुमुल्य विचार प्राप्त करने के लिए सम्मान स्वरुप बनाया गया है। जिन प्रखण्ड से किसी को भी कार्यकारिणी में नहीं लिया गया है, उस प्रखण्ड से अगले बैठक में घोषणा कर दिया जायेगा।

प्राइवेट इंस्टिट्यूट एण्ड स्कूल एसोसिएशन मधुबनी के द्वारा चलाए जा रहे आनेस्टी एण्ड रिस्पोन्सिबिलिटि ग्रुप को पूरा समर्थन और सहयोग प्रदान कर मधुबनी जिला को भ्रष्टाचार मुक्त और खुशहाल समाज बनाने में योगदान देने का निर्णय लिया गया है। मुखिया और पंचायती राज के प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती कर पंचायती राज को कमजोर करने का विरोध किया जायेगा।

पंचायत में किसानों के भूमि बिना किसानों के सहमति से अधिग्रहण करने पर दुल्लीपट्टी पंचायत सहित अन्य पंचायतों में पीड़ित किसानों के साथ संघर्ष में सहयोग देने का निर्णय लिया गया है। आनेस्टी एण्ड रिस्पोन्सिबिलिटि ग्रुप के शहर, गांव, समाज, जिला, क्षेत्र, राज्य, देश एवं मानव का विकास और कल्याण के लिए कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और जिम्मेदारी की आवश्यकता के सिद्धांत पर कार्य किया जायेगा।

पंचायतों के सोशल ऑडिट आदि को लेकर बीडीओ ने कर्मियों के साथ की बैठक

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में एजेंडा से जुड़े कर्मियों की एक बैठक हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनाथ कुमार ने इसकी अध्यक्षता की। पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं का सोशल ऑडिट और नव गठित वार्ड कार्यान्वयन एबं प्रवन्ध समितियों को प्रभार दिलाना आदि बैठक के मुद्दे थे। पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल आदि ने उसमें भाग लिया।

बैठक में बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर पंचायतों में नव गठित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समितियों को जल्द से जल्द प्रभार दिलाने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया।बीडीओ ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्रभार हस्तांरित नही करने बाले पूर्व वार्ड सदस्य और वार्ड सचिवो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना था कि पंचायती राज महकमा के एक आदेश के तहत पंचायतों एवं उनके वार्डो में क्रियान्वित कार्यों का सोशल ऑडिट करवाया जा रहा है। प्रखण्ड में 18 पंचायत है। इसके लिए भी समयावधि निर्धारित है। पंचायत सचिव उपेंद्र ठाकुर, लेखापाल भोगेंद्र कुमार चौधरी, अखलेश कुमार, अशोक कुमार, कनीय अभियंता शशि कुमारी, अजीजुर रहमान आदि बैठक में मौजूद थे।

पंचायत चुनाव-2022 शांति पूर्वक संपन्न होने पर चुनाव में लगे कर्मियों को किया गया सम्मानित

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड में पंचायत चुनाव-2022 शांति पूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष्य में प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने किया। वहीं, मंच संचालन प्रधानाध्यापक प्रेमनाथ गोसाई ने किया।

इस समारोह में पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी व शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में इन कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा, जिसके कारण चुनाव के सारे कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके। इसके लिए आप सबों की जितनी प्रशंसा की जाय, वह कम ही है। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। किसी भी कार्य की सफलता में पूरी टीम का सहयोग अपेक्षित होता है। इनसे पूरे चुनाव के दौरान अपेक्षित सहयोग मिला।

शिक्षकों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर पहले नामांकन, फिर चुनाव, फिर चुनाव परिणाम उसके बाद शपथ ग्रहण साथ ही उप-मुखिया और उप-सरपंच के चुनाव हेतु प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ लदनियां अखिलेश्वर कुमार ने जिस तरह की व्यवस्था और टीम तैयार की, मैनेजमेंट की काबिलियत को दर्शाता है। जिसके कारण मुझे भी सहयोग करने में किसी तरह की असुविधा नहीं हुई।

बीडीओ द्वारा सभी एआरओ के साथ पर्वेक्षक, शिक्षक व कार्यपालक सहायक को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर बीआरपी अमरनाथ कामत, नवीन कर्ण, अमलेश कुमार रंजन, रामसोगारथ, रवींद्र मिश्रा, कौशल कुमार मिश्रा, विद्यासागर पंडित सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

सलहा पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बराँटपुर वार्ड नम्बर-9 में बांध का हुआ मिट्टीकरण सह चौड़ीकरण

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के सलहा पंचायत में मुखिया रिझन ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत संतोष मण्डल के घर से लालबहादुर यादव के खेत तक मुख्य सड़क तक बांध निर्माण का काम किया जा रहा है, जिसमें मनरेगा के गाईड लाइन का पालन करते हुए मजदूरों द्वारा टोकरी और कोदाल से बांध पर मिट्टीकरन और चौड़ीकरन किया जा रहा है।

कार्य एजेंसी के रूप में वर्तमान मुखिया रिझन ठाकुर के देख-रेख में हो रहा है। बाँध निर्माण कार्य मे बतौर मजदूर रामश्रेष्ठ मण्डल, नागे मण्डल, शिबो मण्डल, सूरज मण्डल, सखिया देवी, संजोगिया देवी, जयकला देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, राधा देवी, किरण देवी सहित अन्य मजदूर भी शामिल थे।

इस दौरान पंचायत के मुखिया रिझन ठाकुर ने बताया कि मजदूर लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गये थे, इन्हें मनरेगा योजना में काम मिलने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी, जिसकी हमे काफी खुशी है। बांध के मजबूतीकरण हो जाने से करीब 200 मजदूरों को रोजगार मिलने के साथ ही क्षेत्र के लोगों में बांध बनने का काफी खुशी है।

बीडीओ ने की विकास मित्रों के साथ बैठक दिए कई निदेश

मधुबनी : जिले के खजौली स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के विकास मित्रों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान पेंशन योजना के लाभुकों के जीवन प्रमाणीकरण को लेकर जिन पंचायतों में मृत लाभुकों के पहचान का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, उन पंचायत के विकास मित्रों को अगली बैठक में इस प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी विकास मित्रों को मृत पेंशनधारियों की सूची बनाकर उसे स्वयं व पंचायत सचिव से प्रतिहस्ताक्षर करवाकर तत्काल प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। बैठक में सरकार के द्वारा दिव्यांगों के लिए देय सुविधा की चर्चा भी बीडीओ द्वारा की गई।

उपस्थित विकास मित्रों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दिव्यांगों के जीविकोपार्जन हेतु आधे प्रतिशत ब्याज दर पर मिलने वाली ऋण सुविधा की जानकारी अपने पंचायत के दिव्यांगों को देने तथा दिव्यांग पेंशन धारियों को 60 किमी तक की मुफ्त बस यात्रा व 60 किमी से अधिक दूरी के लिए निर्धारित किराया का 25 प्रतिशत भुगतान कर यात्रा की सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजनों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में दिव्यांग संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय भंडारी, आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार चौधरी, विकास मित्र भारत साफी, कृष्ण देव राम, कृष्ण कुमार राम, विनोद सदाय, सोमनी देवी, बबीता कुमारी, रामदेव सदा आदि उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here