एमएलसी चुनाव को ले सारी तैयारियां पूरी,भय मुक्त होगा चुनाव
नवादा : स्थानीय प्राधिकार चुनाव को ले सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है सभी पीठासीन पदाधिकारी सहित तमाम मतदान कर्मी को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक डीएस सांवलाराम ने चुनाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
समाहरणालय सभागार में बुलायी गयी विशेष बैठक में विधान परिषद चुनाव को ले संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिले में कुल 14 प्रखंडों में 14 बूथ बनाये गए हैं जहां 2875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ,सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर को सभी मतदान सामग्री के साथ उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि विधान परिषद का चुनाव कल होने वाला है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने को ले संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।मतदान कर्मी और पुलिसकर्मी भी बूथों की ओर रवाना हो गए है। सभी लोगों को सामग्री शॉप करके अच्छे ढंग से प्रिफर किया गया है। सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्व या किसी भी प्रकार की अनियमितता करने की कोशिश टोलरेट नहीं किया जाएगा।
कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को ले हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग डायरेक्ट लिंक बूथ से इलेक्शन कमिशन के पास जाएगा। हम लोग भी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. हमें उम्मीद है कि अच्छे तरीके से चुनाव होगा। बूथ के आसपास किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसे लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। जो वोटर है, उनसे भी अपील करता हूं कि इलेक्शन कमिशन का जो गाइडलाइन है उसे अच्छे तरीके से पालन करें।
चुनाव को देखते हुए एसपी डीएस सांवलाराम ने स्वयं रात्रि में पुलिस गश्ती दल के साथ निरीक्षण कर रही हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि एमएलसी चुनाव, रमजान व रामनवमी पर्व को देखते हुए पुलिस बल की रात्रि गश्ती की जा रही है ताकि जिले में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
अगर कोई किसी भी तरह का व्यवधान पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 180 मतदाता निरक्ष हैं जिन्हें 18 वर्ष के बालिग को मतदान के लिए साथ ले जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
रोचक है एमएलसी का चुनावी जंग, मैदान मारने के लिए हर तरफ मजबूत किलेबंदी
नवादा : स्थानीय निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव को ले वोटिंग शुरू हाे चुकी है। हर प्रत्याशियों के पक्ष में क्षेत्रिय क्षत्रप खड़े हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। अंतिम समय में मतदाताओं को अपने सुरक्षा घेरे में लेने की जद्दोजहद हो रही है। वैसे, अंतिम के तीन चार दिन अजब-गजब का खेल हुआ। एक प्रत्याशी सुरक्षित वाहन से वोटरों को तीर्थाटन पर ले गए। एक मीटिंग के बहाने बुलाकर वोटरों की पहरेदारी कराते रहे।
इससे इतर, चौक-चौराहों पर कौन जीत रहा है,इसकी चर्चा होती रही।राजद-जदयू के बीच सीधा मुकाबला होगा या फिर दलीय उम्मीदवारों को निर्दलीय खेल बिगाड़ेंगे किसी के पास सीधा जवाब नहीं है। सवाल ही पेचीदा है।
पिछले तीन चुनावों से लगातार जीत रहे सलमान
रागिब मुन्ना फिर से जदयू के प्रत्याशी हैं। राजद ने पिछले चुनाव के रनर रहे श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया। सिर्फ दल भाजपा से बदलकर राजद हो गया। निर्दलीय अशोक यादव भी हैं। पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के भतीजे हैं। कांग्रेस से निवेदिता सिंह सहित कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
खेल दिलचस्प मोड़ पर है। जदयू के उम्मीदवार पिछला तीन चुनाव जीत चुके हैं। चौका मारने की बारी है। दूसरी ओर पिछले छह साल में एमएलए-एमएलसी का पांचवीं चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा इसबार अपना सबकुछ झोंक चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके समर्थन में रजौली में जनसभा कर चुके हैं। पार्टी विधायक मो. कामरान सारथी बन पूरी शक्ति लगा रखे हैं। श्रवण इस बार सफलता की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं। समर्थक कहते हैं एंटी इनकंबेंसी का पूरा लाभ मिल रहा है। कोई लड़ाई नहीं है।
इससे अलग, जमीनी हकीकत ये कि प्रत्याशियों को मतदाता उलझा रहे हैं। पूर्व के चुनावों से इतर इस बार के चुनाव की धुरी वोटर ही बन गए हैं। पहले नेता के पीछे वोटर चलते थे। अबकि, नेताओं को वोटरों की परिक्रमा करनी पड़ रही है। मुट्ठी गरम सभी कर रहे हैं, फिर भी यकीन नहीं कि वोटर वोट के समय कहां जाएंगे। परिस्थतियां ही ऐसी बन गई या बना दी गई है कि वोटरों का बड़ा तबका खुलकर किसी की वकालत नहीं कर रहा है।
तीन पोप की अग्निपरीक्षा
नवादा का चुनाव तीन पोप के बीच फंस गया है। राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा तो सीधे तेजस्वी यादव के ही पसंद बने। जदयू के सलमान रागिब पूर्व विधायक कौशल यादव के खास हैं। निर्दलीय अशोक यादव पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के भतीजे हैं। अब तीन पोप की पसंद पर मतदाता को कौन पसंद हैं, 7 अप्रैल को मतगणना के बाद ही साफ होगा।
सबका अपना मजबूत इलाका
इस चुनाव की खासियत रही कि प्रमुख उम्मीदवारों का अपना एक मजबूत इलाका है। कोई इस प्रखंड तो कोई उस प्रखंड में मजबूत है। इसी प्रकार जातीय कुनबे के अनुसार भी गोलबंदी है। एक ही इलाके के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग उम्मीदवारों की मजबूत पकड़ दिखती है। अंतिम तीन-चार दिनों में एक प्रत्याशी मतदाताओं को राजगीर,देवघर, रजरप्पा घुमाने के लिए घर तक वाहन भेज दिया। दूसरे उम्मीदवार के कार्यकर्ता की निगरानी उन वोटरों पर थी। अब वैसे वोटर पेशोपेश में दिखे जिन्होंने एक से ज्यादा उम्मीदवारों से मुट्ठी गर्म की रखे थे। कुछ गए, कुछ ने नवरात्र, छठ, रामनवमी या गेहूं कटनी का बहाना बना जाने से मना कर दिया।
पहली बार हो रही सभी बूथों से लाइव वेबकास्टिंग, 14 मतदान केंद्रों पर 2875 मतदाता करेंगे मतदान
नवादा : स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद चुनाव में मतदान सख्त सुरक्षा के घेरे में जारी है। जिले में पहली बार सभी बूथों से लाइव वेवकास्टिंग हो रही है। निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। वहीं जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
जिले में कुल 14 बूथ बनाये गए है जहाँ 2875 मतदाता एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जहाँ 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. दोपहर बारह बजे तक पचास प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में मिस्टर बिहार बना नारदीगंज के साकिब
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारदीगंज बाजार निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद साकिब ने बॉडी बिल्डिंग में खिताब जीतकर प्रखंड के साथ जिले का नाम ऊंचा किया है। पटना में 3 अप्रैल को राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दो-दो कैटेगरी में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साकिब को मिस्टर फिजिक और बॉडीबिल्डिंग मे प्रथम स्थान मिला।
पिता अनीश कादरी उर्फ मदन मियां अपने पुत्र के बारे में बताते हैं कि लगभग पिछले 3 वर्षों से वह इसकी तैयारी कर रहा था। नारदीगंज में जिम की सुविधा नहीं रहने के कारण वह राजगीर, हिसुआ, बिहार में जाकर जिम करता था। साकिब बताता है कि वह अपने प्रशिक्षक आयुष सिंह के बताये गये टेक्निक एक्सरसाइज और डाइट का वह कठोरता पूर्वक पालन करता रहा। इस दरम्यान अपने पसंदीदा खानपान और घरेलू तेल मसाले वाली चीजों से दूर रहना पड़ा।
हालांकि नारदीगंज बाजार जैसे छोटे से प्रखंड से होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन मेरा लक्ष्य साफ था। मेरे भाइयों और अम्मी अब्बा ने बहुत सहयोग किया. मुझे किसी चीज की कमी नहीं होने दी ।वह फेमस मॉडल साहिल खान को अपना आदर्श बताता है। कहता है मुझे आगे चलकर मॉडलिंग और बॉडी बिल्डिंग में कैरियर बनाना है ,और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करना है। उसके इस जीत पर प्रखंड वासियों में गर्व की भावना देखी जा रही है।
सख्त सुरक्षा घेरे के बीच संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव, 99.54% मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
नवादा : बिहार विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए जिले में 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनपर 2875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया।स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से जिले में मतदान की प्रक्रिया संप्पन हुई। 4:00 बजे तक जिले में 99.54% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। सात अप्रैल को मतों की गिनती करायी जायेगी। इसके साथ ही सभी ग्यारह प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गया।