Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

चुनाव व रामनवमी को ले डीएम ने दिया आदेश

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में रामनवमी त्योहार 2022 को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने और लोगों के बीच सौहार्द का वातावरण बनाये रखने के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी पंचायती राज, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण करेंगे और आपस में भाईचारा बनाये रखेंगे। आम लोगों के बीच आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए प्रतिदिन पंचायतों में जा-जाकर आमजनों को जागरूक करेंगे जिससे कि आगामी रामनवमी का त्योहार या अन्य सभी त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध शराब का निर्माण, आवागमन, सेवन और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।

रामनवमी त्योहार 2022 को देखते हुए सभी पदाधिकारी प्रतिदिन तिथिवार पंचायत के आवंटन के आलोक में अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ सभी अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। नवादा प्रखंड में प्रतिदिन चार-चार पंचायत, हिसुआ दो-दो, नारदीगंज-दो-दो, पकरीबरावां चार-चार, काशीचक दो-दो, कौआकोल तीन-तीन, वारिसलीगंज चार-चार, रजौली तीन-तीन, अकबरपुर चार-चार, नरहट दो-दो, मेसकौर दो-दो, रोह दो-दो, सिरदला दो-दो, पंचायतों का निरीक्षण प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण का कार्यक्रम आज 02 अप्रैल 2022 से लेकर 09 अप्रैल 2022 तक पूर्ण करना है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि रामनवमी त्योहार 2022 को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित तिथि को संबंधित पंचायतों के सभी गावां में जाकर लोगों के बीच भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जागरूक करेंगे। किसी भी प्रकार के अवैध शराब का निर्माण, सेवन, तस्करी आदि की सूचना प्राप्त होने पर अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरट थानाध्यक्ष को विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही पूर्व में घटित घटना स्थल पर पुनरावृति नहीं हो।

डीएम ने अधिकारियों के साथ किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों और दल-बल के साथ नवादा नगर परिषद क्षेत्र-अमेरिका विगहा-खरॉट मोड़-वारिसलीगंज प्रखंड बाजार-पुरानी बाजार-गुमटी रोड बाजार-पकरीबरावां बाजार-आढ़ा मोड़-धमौल बाजार-बागी बगडीहा-कादिरगंज का एरिया डोमिनेशन किया। रामनवमी का त्योहार, दुर्गा पूजा का त्योहार, शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में और एमएलसी का चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय लोगों को संदेश दिया। अधिकारी अपने-अपने गाडि़यों के माध्यम से एक साथ कॉर्डिनेशन के साथ विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से फिडबैक प्राप्त किया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी ,थानाध्यक्ष वारिसलीगंज, पकरीबरावां को इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए सभी गॉवों क्षेत्रों का भ्रमण कर फिडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रतिदिन पंचायतों के सभी गांवों का निरीक्षण और भ्रमण कर लोगों को त्योहारों पर शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने का संदेश देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वारिसलीगंज प्रखंड बाजार, धमौल प्रखंड बाजार और पकरीबरावां प्रखंड बाजार में स्थानीय लोगों से रूबरू हुए और सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण मनाने का अपील किया।

पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए महत्वपूर्ण बैठक किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को रामनवमी और बिहार विधान परिषद के निर्वाचन के अवसर पर विधि-वयवस्था संधारण करने के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सक्रिय, सजग, निष्पक्ष एवं ईमानदारी से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ,जिससे कि त्योहार और निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष और सौहार्द वातावरण में मनाया जा सके। उन्होंने पकरीबरावां के स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से भी त्योहार और निर्वाचन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर सीआरपीएफ, रैपिड ऐक्सन फोर्स आदि केन्द्रीय बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी असमाजिक तत्वों पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सभी अधिकारियों से, सभी स्थानीय असमाजिक और संदिग्ध व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गयी है। जिसपर लागातार पैनी नजर रखी जा रही है। कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर जिला प्राकसन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्ती से निपटा जायेगा।

निरीक्षण भ्रमण के समय उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, राजवर्द्धन प्रबंधक एसएफसी, मो0 मुस्तकीम ओएसडी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उमेश कुमार भारती, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, प्रशान्त अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विश्वजीत कुमार एसडीसी, संतोष झा, निदेशक डीआडीए, संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष पकरीबरावां, वारिसलीगंज आदि उपस्थित थे।

पुलिस को मिली कामयाबी, हथियार के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

नवादा : नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों में भदौनी का मो. सगीर, मो. अकबर, सादा बाबा और पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहर रामपुर का सैयद आलम उर्फ छोटू शामिल है।

बताया जाता है कि एक व्यक्ति इलाज करवा कर निजी वाहन से लौट रहा था। उसी दौरान ओवरटेक कर उसे लूटने की कोशिश की गई थी। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चारों को जेल भेज दिया गया।

बताते चलें की जिले में आये दिन अपराधी लूट, हत्या, डकैती- चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पाती है तब तक अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस कड़ी में पुलिस चारों अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है।

आज भी होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन

नवादा : बिहार विधान परिषद के पांच नवादा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव एवं आगामी रामनवमी त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में निर्गत शस्त्र/आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन दिनांक 1 अप्रैल से 2 अप्रैल तक करने का तिथि निर्धारित की गई थी। सभी अंचल अधिकारी नवादा जिला एवं सभी थाना अध्यक्ष /ओपी अध्यक्ष नवादा जिला को आदेश निर्गत किया गया था।

लेकिन, सूचना प्राप्त हो रही है कि अभी तक सभी थानों में शस्त्र आग्नेयास्त्र शस्त्र का भौतिक सत्यापन पूरा नहीं हुआ है। जिले में निर्गत अग्नियास्त्र शस्त्र का भौतिक सत्यापन पूर्ण करने के लिए आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 03 अप्रैल 2022 तक की तिथि निर्धारित की गई है। अंचल अधिकारी नवादा जिला एवं सभी थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष नवादा को आदेश दिया गया है कि जिले में निर्गत शस्त्र अग्नि शस्त्रों का भौतिक सत्यापन दिनांक 3 तक करवाना सुनिश्चित करें।

तीन फरार वारंटी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने जफरा गांव में छापामारी कर तीन फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जफरा गांव के मनोज यादव, मुखलाल यादव व भोला यादव के विरुद्ध पूर्व में थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। तब से तीनों फरार चल रहा था। न्यायालय ने तीनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत कर रखा था। घर पर आने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चांद के दीदार के साथ रमजान शुरू, रखा गया पहला रोजा

नवादा : मुसलमान भाइयों का रमजान का पाक महीना चांद के दीदार के साथ शुरू हो गया. शनिवार को बिहार, झारखंड और उड़ीसा की प्रमुख संस्था इमारत-ए-शरिया और फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजिबिया में रमजान के चांद देखे जाने का ऐलान किया गया। चांद देखे जाने की खबर के बाद मुसलमान भाइयों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और तराबी की नमाज अदा करने के बाद रमजान के पहले रोजे की तैयारी में लोग जुट गए।

रविवार को मुस्लिम भाइयों ने रमजान का पहला रोजा रखा। रोजे की शुरुआत फज्र की नमाज के साथ शाम को मगरीब की नमाज के साथ इफ्तार किया जाएगा। ये दोनों नमाज सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त तक होती है। इस बीच रोजेदारों को कुछ भी खाना, पीना यहां तक की कुछ भी निगलने की इजाजत नहीं होती। रोजेदारों को सख्ती से नियमों का पालन करना होता है। इस समय बुरे काम से तौबा, गरीबो की मदद, आपसी सौहार्द, भाईचारा बढ़ाने की नसीहत दी जाती है।

शनिवार की रात मस्जिद से रमजान का ऐलान होते ही मार्केट में भीड़ उमड़ पड़ी. ब्रेड, दूध, फल, तेल एवं खजूर खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लग लग गयी। हालांकि इस बार मंहगाई का भी असर देखने को मिला।दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है वहीं, ब्रेड एवं खाद्य तेल भी पहले से ज्यादा महंगा हो गया है, जिससे इस बार रमजान में लोगों की जेब पर भी असर पड़ा है। गरीब परिवार के लिये रोजे के लिये आवश्यक सामानों की खरीदारी में पसीने छूट रहे हैं, बावजूद महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है।

ताड़ी बेचने के दौरान महिला गिरफ्तार, बोली- पेट के खातिर ये सब करना पड़ा

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के महादेवा गांव के सरयू चौधरी की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी को पुलिस ने ताड़ी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि वह अपना पेट भरने के लिए ताड़ी बेच रही थी। इसी के सहारे वह अपना भरण पोषण करती थी। उन्होंने कहा कि मेरे पति की उम्र 65 हो गई है। हम लोग अब कुछ नहीं कर सकते।

ऐसे में अपना पेट भरने के लिए मेरा पति राड़ी लाता था और मैं उसे बनाती थी। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि उनके चार बेटे है लेकिन सभी अपने माता-पिता को छोड़कर बाहर रहते है। कोई बेटा देखभाल नहीं करता है। इसलिए हमे खुद ताड़ी बेचकर अपना पेट भरना पड़ता है।

लक्ष्मीनिया देवी ने बताया की हमारे पुत्र कुणाल चौधरी, महेश चौधरी, गोलू चौधरी, झगरू चौधरी सभी ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ नहीं रखा। वे बिहार छोड़ कर बाहर चले गए, कहां गए अभी पता नहीं। बुजुर्ग दंपति 1 साल से इसी तरह कुछ भी कर-कर के अपनी पेट का भूख मिटा रहे. महिला ने कहा कि 6 महीना से ही ताडी बेच रहे थे जिससे प्रतिदिन 100 से 200 रूपया कमा लेते थे।

पुलिसिया जुल्म का शिकार सेना हवलदार ने सीएम से लगायी न्याय की गुहार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल निवासी सेना का हवलदार शिव शंकर ने थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाया है। शिव शंकर जिले के कौआकोल अपने पैतृक घर में इन दिनों अपना भवन निर्माण करा रहे है। पास के दबंगो ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

घटना से हताश हवलदार ने थाना कौआकोल की पुलिस का दरवाजा खटखटाया था। मगर पुलिस उनकी समस्या का निदान न कर उन पर ही कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिया। हवलदार न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। हवलदार ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती का वीडियो शेयर कर बिहार के सीएम और डीजीपी से न्याय के साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।