02 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

3 माह में टीबी मुक्त होगा कोयलख, स्वास्थ विभाग ने लिया संकल्प

मधुबनी : जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है तथा नई-नई तकनीकों को जोड़ा जा रहा है साथ ही सामुदायिक का स्तर पर विशेष पहल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग में नई पहल करते हुए समय सीमा के अंतर्गत कोयलख गांव को गोद लिया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 माह के अंदर उक्त गांव को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है। जिसमें आशा आंगनबाड़ी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका होगी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा हाउ टू हाउस सर्वे किया जाएगा, जिसमें सर्दी खांसी तथा टीबी के लक्षण से संक्रमित लोगों का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कोयलख पर स्पूटम जांच की व्यवस्था होगी। संक्रमित पाए जाने पर केंद्र पर ही दवा की उपलब्धता भी होगी, साथ ही मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा।

वही लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ़ गुलाब के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को शामिल किया जाएगा व समाज सेवी, जनप्रतिनिधि धर्मगुरु टीवी चैंपियन को सम्मिलित किया जाएगा तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का प्रत्येक 15 दिनों पर सामुदायिक बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

swatva

लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब ने बताया समुदाय स्तर पर टीबी से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही चुनाव संपन्न होने के बाद इस अभियान में पीआरआई सदस्यों को भी सम्मिलित किया जाएगा सीडीओ डॉ० जी.एम. ठाकुर ने बताया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी रोगियों की सुविधा के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के साथ-साथ समाज के लोगों के बीच टीबी को लेकर मनोवैज्ञानिक, सामाजिक स्पोर्ट भी उपलब्ध करायी जा रही है। टीबी जागरुकता के विभिन्न गतिविधियों कराई जा रही है। बताया कि, इन गतिविधियों की मॉनिटरिंग जिला और राज्य स्तर पर की जा रही है। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) पर बड़ी जिम्मेवारी है कि, वो घर के दरवाजे से बाहर आ रहे लोगों को बेहतर ढंग से टीबी की जांच और इलाज के साथ-साथ इससे बचने के लिए लोगों को टीबी के लक्षण और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह से जागरूक करें।

जन-जन तक टीबी उन्मूलन का संदेश पहुँचना आवश्यक

सिविल सर्जन डा० सुनील कुमार झा ने बताया सरकार 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए जनमानस में व्यापक तौर पर इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है। लक्षण नजर आने के बावजूद अधिकांश लोग यह मानने को तैयार ही नहीं होते हैं कि उनको टीबी हो सकती है। ऐसे में उनकी भूमिका काफी अहम हो जाती जो टीबी से ग्रसित होने के बाद पूणर्तः ठीक हो चुके हैं। टीबी से अपनी लड़ाई के बारे में लोगों को बताकर वे टीबी चैंपियंस की भूमिका निभा सकते हैं।

टीबी पर प्रभावी नियंत्रण हो पाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि लोग इस रोग के बारे में पूरी तरह से जानें एवं इससे बचने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जो सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की जाती ,का लाभ उठायें। समेकित रूप से लोगों को टीबी के बारे में जानकारी मिल सके इसके लिए जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बताया टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। टीबी रोगियों को सरकार द्वारा निःशुल्क दवा दी जाती है। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों पर टीबी जांच की समुचित व्यवस्था है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। जन-जन तक टीबी मुक्ति के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुँचेगी।

लोग इसके समाधान के बारे में समझ पायेंगे तभी देश सहित प्रदेश भी टीबी मुक्त हो सकेगा। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत होने वाले सामुदायिक बैठक में डॉ० निरंजन जायसवाल, डॉ० डी.के. राय, एसटीएलएस अमीरुद्दीन, लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ़ गुलाब संबोधन किया एवं मौके पर डॉ० राम रूप, डॉक्टर संजीव कुमार, भास्कर झा सहित कई आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भूमि विवाद निपटारे हेतु थाना परिसर में थाना दिवस का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी एवं पतौना औंसी थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा को लेकर थाना दिवस में भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाना दिवस के अवसर पर जमीनी विवाद को लेकर बिस्फी थाना में कुल 6 आवेदन प्राप्त किए गए थे। वही औंसी में दो पतौना थाना में एक आवेदन प्राप्त किए गए थे।

वही थाना बिस्फी थाना परिसर में श्रीकांत सिन्हा बिस्फी व बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय के अध्यक्षता में कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें बिस्फी थाना परिसर में एक मामले को निष्पादन किया गया। वहीं पांच मामले में दोनों पक्ष के लोगों को नोटिस किया गया हैं। वही औंसी थाना परिसर में दो मामले प्राप्त हुए थे, जिसमें दोनों पक्ष के आवेदकों को नोटिस किया गया पतौना थाना परिसर में एक मामला प्राप्त किए गए थे, जिसमें मापी के लिए अंचल अमीन को आदेश दे दिए गए हैं। इस अवसर पर बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, पतौना ओपी थाना अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार शर्मा, सीआई बसंत झा, एएसआई हरेंद्र राय, उदय कुमार सिंह, सुरेश चौधरी, मो० इरफान सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

त्राहिमाम कर रहा है आम नागरिक परेशान और भारत के प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ रखकर गहरी नींद में सोया हुआ है : मनोज यादव(जिला मंत्री)

मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टीमार्क्सवादी के द्वार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत महंगाई के सवाल पर मधुबनी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेतृत्व में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय के समक्ष से जुलूस निकालकर गगनभेदी नारों के साथ भारत सरकार का थाना चौक पर महंगाई के सवाल पर पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा आज आम लोगों का जीवन जीना दुर्लभ हो गया है। आज बढ़ती महंगाई गैस, पेट्रोलियम पदार्थ, खाने का तेल, करुआ तेल, मसाला, खाने के वस्तु भारत सरकार द्वारा बेतहाशा मूल्य वृद्धि किया गया है। आज दवाई का दाम बड़े स्तर पर सरकार द्वारा की गई है। आज 9 दिन के अंदर 8 बार पेट्रोलियम पदार्थ का दाम बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिससे जनता त्राहिमाम कर रही है।

वहीं, सीपीएम जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा की आज जनता महगाई से त्राहिमाम कर रहा है। आम नागरिक कराह रहा है, और भारत के प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ रखकर गहरी नींद में सोया हुआ है। वहीं, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता गणपति झा ने कहा कि किसान मजदूर महगाई से त्रस्त है। उनको कोई रोजगार नहीं मिल रहा है, और रोजगार नहीं मिलने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज आम जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने की जरूरत है, जो सरकार नहीं कर पा रही है।

वही सीपीएम जिला कमेटी सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि लोगों को महंगाई के खिलाफ सड़क पर आकर संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश में सभी चीजों का भोजन से लेकर मकान बनाने संबंधी समान, कृषि यंत्र, खाद बीज, विद्युत, पढ़ाई संबंधित सामग्री, जीवन रक्षक दवाइयां आज नहीं मिल पा रहा है। मधुबनी के सभी चीनी मिल, सुता उद्योग, चमड़ा उद्योग आज कई सालों से बंद है, जिसको चालू करने की आवश्यकता है। इस पुतला दहन कार्यक्रम में सरोज कुमार, कैलाश पासवान, मुनकी देवी, सकीना खातून, रेखा देवी, अपनी देवी, परमेश्वरी देवी, शनिचरी देवी आदि सीपीएम के कई नेता मौजूद थ।

हीटवेव से निपटने के लिए आईसीडीएस निदेशक ने पत्र जारी कर दिया निर्देश

मधुबनी : तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्म हवाएं बहने लगती हैं, साथ ही भीषण गर्मी का एहसास भी होता है। ऐसे में आम आदमी को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ता है। लू एवं भीषण गर्मी के दृष्टिगत आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आईसीडीएस निदेशक ने पत्र जारी कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि ग्रीष्म काल प्रारंभ होने वाला है।

जिले में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के कारण लू(हीट वेव) चलती है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होता एवं आम जनता को स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी एवं लू के प्रभाव से विशेषकर छोटे बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को काम के लिए घर से बाहर निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए एवं वहां गर्म हवा से बचाव से संबंधित आईईसी (बच्चों को समझाने के लिए सामग्री) प्रदर्शित कर जनता को जागरूक किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर ओआरएस की होगी उपलब्धता 

आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीवन रक्षक ओआरएस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायगी। साथ ही नवजात शिशु, बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जायगी। साथ ही इन गतिविधियों में कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जायगा।

कैसे करें बचाव

कुछ सावधानियां बरत कर लू और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। वो निम्न हैं :

– तेज गर्म हवा में बाहर जाने से बचें। नंगे बदन और नंगे पैर धूप में न निकलें।

– घर से बाहर पूरी आस्तीन के और ढीले कपड़े पहनकर निकलें, ताकि उनमें हवा लगती रहे।

– ज्यादा टाइट और गहरे रंग के कपड़े न पहनें।

– सूती कपड़े पहनें। सिंथेटिक, नायलॉन और पॉलिएस्टर के कपड़े न पहनें।

– खाली पेट घर से बाहर न जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें।

– धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, सिर पर गीला या सादा कपड़ा रखकर चलें।

-चश्मा पहनकर बाहर जाएं, साथ ही चेहरे को कपड़े से ढक लें।

आपके बीच का प्रत्याशी मेराज आलम उन्हें करें वोट, आपके मान-सम्मान व हक के लिए मजबूती से उठाएंगे आवाज : समीर महासेठ(विधायक)

मधुबनी : जिला में होनेवाले एमएलसी चुनाव को लेकर गहमागहमी काफी तेज हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है की मतदान की तिथि नजदीक आ गई है। मतदान आगामी 4 अप्रैल को होना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है। प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कराने को लेकर सजग है। प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क तेज कर वोट देने की अपील की जा रही है। राजद के अधिकृत एमएलसी प्रत्याशी मेराज आलम के लिए राजद विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वे त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के बीच मैराथन बैठक कर मेराज आलम के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है।

जनसंपर्क के दौरान उनके साथ कई जनप्रतिनिधी सहित आरजेडी के कार्यकर्ता की पूरी मुस्तैदी से उपस्थिति देखी जा रही है। आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने अपने एमएलसी प्रत्याशी मेराज आलम के जीत का शत-प्रतिशत दावा करते हूए कहते है की मेराज आलम जिला पार्षद रह चुके है। वे जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद संभाल चुके है। इस बार पंचायत समिति सदस्य के पद पर जीत दर्ज कर फिलहाल खुटौना प्रमुख के पद पर भी भारी मतों से जीत दर्ज कर बने हूए है। युवा है, सौम्य है, शांत स्वभाव के है।

विधायक समीर महासेठ ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत के वे ख़ुद भी जनप्रतिनिधि है, वे जनप्रतिनिधि की समस्याओ से भलीभांति अवगत है। चाहे मान-सम्मान की बात हो, कम एवं बकाया मानदेय की बात सहित अन्य समस्या वे पूरी मजबूती से जनप्रतिनिधियों के हक की लड़ाई लड़ने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वोट की अपील करते हूए कहते है की मेराज आलम आपके बीच के ही एमएलसी प्रत्याशी है, इसलिये उनको प्रथम वरीयता का वोट करें। आपके हक के लिए वे मजबूती से आवाज उठाएंगे। हम विश्वास दिलाते है की आपके मान-सम्मान में किसी भी तरह की कमी नहीं होगी।

बता दे की एनडीए से तालमेल के अनुसार मधुबनी सीट जदयु के खाते में जाने से जदयु ने विनोद कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं महागठबंधन से राजद ने मेराज आलम को टिकट देकर अपना भरोसा जताया है। इससे अलग कांग्रेस ने सुबोध मंडल को टिकट देकर एमएलसी चुनाव को रोमांचक बना दिया है।यहां एक बात आपको बता दे की एनडीए से बागी उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ तो महागठबंधन से बागी उम्मीदवार गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रही है।

दोनों बागी उम्मीदवार भी क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांग रहे है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कमल कुमार भंडारी भी मैदान में ताल ठोंक रहे है। एक दूसरे के खिलाफ कटाक्ष वाले बयान प्रत्याशियों द्वारा दिए जा रहे है। कुल मिलाकर मधुबनी के एमएलसी चुनाव में कांटे की टक्कर से इंकार नहीं किया जा सकता है। परिणाम के बाद ही स्पष्ट होगा की जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल आधे दर्जन प्रत्याशी में किसको अपना एमएलसी बनाती है।

मुरलियाचक काली स्थान में नवाह संकीर्तन महायज्ञ का हुवा आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के मुरलीयाचक काली स्थान में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया है। आज इस मौके पर काली पूजा समिति मुरलियाचक के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 251 कन्याओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा की शुरुआत परसौनी उत्तरी पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने कलश भर कर किया, जिसमें गांव के सैकड़ों भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस बाबत पूजा समिति के संस्थापक वशिष्ठ नारायण झा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी चैत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर काली अस्थान में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें दूर-दूर से कीर्तन मंडली आ कर भाग लेते हैं। जिस के उपलक्ष में कलश शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें कन्याओं ने काली स्थान से चलकर गांव के मुनिटोल नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब से पवित्र जल कलश में भरकर पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए कलश को नवाह स्थल पर दर्जनों पंडित की उपस्थिति में स्थापित किया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया, जिसमें पंडित रंजीत ठाकुर ने बताया कि गांव में शांति समृद्धि परस्पर प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से नवाह संकीर्तन का आयोजन किया गया है।

वहीं, हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर पूजा समिति के संस्थापक नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के मुखिया व बिस्फी मुखिया संघ अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने सभी पंचायत वासी प्रखंड वासी एवं सभी भक्तजनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण झा, सचिव राजेंद्र यादव, कार्यकर्ता भुटकुन ठाकुर, सुरेंद्र राय, शुभंकर कामत, सुदिष्ट नारायण झा, संतोष झा, जयकृष्ण झा, कृष्णदेव पासवान, उप मुखिया रामावतार राम, पुजारी सुगन झा, समाजसेवी आनंद यादव, सचिन भारती, रंजीत कुमार ठाकुर मौजूद थे।

कर्णपुर बासन्ती दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के कर्णपुर गांव का चैती दुर्गा मंदिर प्रखण्ड प्राचीन दुर्गा पूजन पंडालों में से एक है। वासंती दुर्गा पूजनोत्सव की प्रथम पूजा शुरू होने के पहले आयोजकों ने कलश शोभा यात्रा निकाली थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश यादव ने बताया कि कलश शोभा यात्रा में एक हजार एक सौ कन्या और महिला शामिल थी। इन लोगों ने कमला नदी के कंदर्पी घाट से पवित्र जल भर कर पूजन स्थान पर स्थापित की थी।

सूर्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में गठित आयोजन में सचिव मदन झा, कोषाध्यक्ष- विकास चौधरी, गुड्डू कुमार आदि के अनुसार चैती नवरात्रा कर्णपुर दुर्गा मंदिर परिसर में 2001 से वासंती पूजनोतस्व मनाया जाता है। सूर्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में बनी आयोजन समिति में सचिव मदन झा, कोषाध्यक्ष विकास चौधरी, गुड्डू कुमार, ब्रहमदेव, मुकेश, राजीव, बिपिन सरोज, अर्जुन, अजित, नीतीश, रामसोभित, सुमित, विद्यानंद, विवेक आदि शामिल है।

मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र की लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी मनोज मंडल की पत्नी विभा देवी के फर्द बयान के आधार पर स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि उनके पति उनके मायके से साइकिल से 18 मार्च 2022 की शाम को अपने घर लक्ष्मीपुरलौट रहे थे, जहां बटुआ पोखर के निकट बाइक सवार मुकेश चौधरी ने उन्हें पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया।

विरोध जताने पर मुकेश चौधरी व उनके साथ बाइक पर बैठे लक्ष्मीपुर गांव के ही मुकेश साह, मनोहर चौधरी ने उन्हें मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। सर में अत्यधिक चोट के कारण डीएमसीएच से उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां एक निजी क्लीनिक में उनका इलाज चल रहा है। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि विभा देवी के फर्द बयान के आधार पर मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

दो पक्षों में हुई मारपीट, अलग-अलग मामला हुआ दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के स्थानीय खजौली गांव के दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट को लेकर एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज करवाया गया है। दर्ज प्रथम मामले में खजौली गांव के पंकज कुमार सिंह ने अपने ही गांव के चंदन कुमार यादव, योगेंद्र यादव एवं विवेक कुमार यादव पर अकारण मारपीट कर जख्मी करने तथा मोबाइल फोड़ देने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया है।

वहीं दूसरे पक्ष भोगेन्द्र यादव की पत्नी संजुला देवी ने खजौली गांव निवासी पंकज कुमार सिंह पर अपने पति से पूर्व में उधार लिए पलंग सेट का बकाया 91 हजार रुपया मांगने पर आक्रोशित होकर मारपीट करने तथा बीच बचाव हेतु आए सपने पति एवं बेटे को भी मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। इधर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामले की छानबीन की जा रही है।

माकपा ने निकाला विरोध मार्च, फूंका पुतला

मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी केन्दीय कमिटी के आवाहन एवं राज्य कमिटी द्वारा निर्धारीत कार्यक्रम के अनुसार 2 अप्रैल 2022 को पूरे देश में आयोजित कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यालय पोस्ट ऑफिस के प्रांगण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला निकाल कर जयनगर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया। वहीं, पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड राम जी यादव ने की।

आयोजित इस सभा को पार्टी के जिला कमिटी सदस्य शशिभूषण प्रसाद, किसान सभा के अंचल मंत्री कॉमरेड उपेन्द्र यादव, कॉमरेड चन्देश्वर प्रसाद, कॉमरेड शिव कुमार यादव, कॉमरेड कन्हैया चौधरी, ए० आई० एल० यू० अनुमंल अधिवक्ता संघ के संयोजक मुकेश कुमार, रविन्द्र बिहार उर्फ मोहन, रामरतन यादव, गनेशी यादव, सुकेन्द्र प्रसाद, पवन यादव, देवनाथ राम, रूद्र नारायण यादव, मो० अली हसन के अलावे अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज देश के अन्दर पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाये गए अतिरिक्त करों को सरकार तत्काल समाप्त करें, तो आम जनता को राहत मिल सकती हैं। पार्टी का मानना हैं कि सरकार अगर कमरतोड़ मंहगाई से जनता को बचाना चाहती हैं, तो तत्काल सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर से करों को समाप्त कर देना चाहिए।

देश के अन्दर किसान, नौजवान, मजदूर, छात्र, मजदूर वर्ग, मध्यम वर्गीय परिवार आज देश में महगाई से तंग आकर आत्म हत्या करने पर सरकार मजबुर कर रही हैं। पूरे बिहार सहित मधुबनी जिले के अन्दर अपराध का ग्राफ बढ़ा है। उदहारण के तौर पर जयनगर अंचल सह प्रखंड कार्यालय जयनगर से दिन दहाड़े मोटर साइकिल चोरी, कार्यालय परिसर में आधार सेन्टर कार्यालय से आधार कार्ड बनाने वाले सभी मशीनों की चोरी, दिन दहाड़े जयनगर शहर में गोली फायरिंग की अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। जिसको लेकर पार्टी सरकार सहित प्रशासनिक निष्क्रियता की निंदा करते हुए उक्त अपराध पर अविलंब रोक लगाने का सरकार से आग्रह किया। इस मौके पर दर्जन भर नेता एवं सैकड़ों कर्तकर्ता मौजूद रहे।

कलश शोभायात्रा के साथ चैती नवरात्र का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के छपराढ़ी एवं स्थानीय बिरौल गांव में सार्वजनिक बैष्णवी चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा चैती नवरात्र पूजन का शनिवार से विधिवत शुभारंभ किया गया। पूजा को लेकर 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

कलश शोभायात्रा का शुभारंभ स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद, डॉ० सतीश गोइत, मुखिया छठु पासवान, पं.स.स. रघुबीर गरेड़ी, सरपंच कारी पासवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कलश शोभायात्रा पंडित नुनु झा एवं पूजारी धर्मेंद्र कुमार यादव की अगुवाई में मंदिर परिसर से चलकर सूक्क़ी गांव स्थित कमला नदी से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापित किया गया।

पूजा समिति के संयोजक सेवानिवृत्त शिक्षक तेजी लाल प्रसाद का कहना था कि यहां बर्ष 2015 से प्रति वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां भव्य मेले का भी आयोजन होता है। संध्या आरती व प्रातः पूजन के समय आसपास के गांव के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। इस अवसर पर पूजा समिति के उपाध्यक्ष राम सुंदर यादव, धनवीर यादव, जिबछ यादव, सचिव संभु यादव, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, वार्ड सदस्य राम कलेवर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कार से ठोकर मामले में तीन लोग हुए गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने कार से बाइक चालक को ठोकर मार गंभीर रूप से घायल मामले में तीन लोंगो को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गंभीर रूप से जख्मी विमल प्रसाद सिंह के पुत्र राकेश कुमार सुमन ने गिरफ्तार तीनों युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े इग्यारह बजे मेरे पिता जी खाना खाकर अपने मछली फार्म पर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मारुती स्विफ्ट कार के चालक सोनू पांडेय साहरघाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे थे, जहां गांव की दुर्गा मंदिर के समीप ठोकर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर भागने लगे, जिसके बाद उक्त चालक को हमलोगों ने बाइक से पीछा कर उमगांव पीएनबी बैंक के समीप पकड़ लिया। बाइक में दो अन्य व्यक्ति भी सवार थे, जिसकी पहचान दरभंगा नाका नम्बर 6 के निवासी अमृत राज व आदर्श राज के रूप में बताया गया है। तीनों के मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी। इधर जख्मी विमल प्रसाद सिंह दरभंगा के पारस हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

विदित हो कि शुक्रवार को ठोकर मार कर भाग रहे चालक समेत तीनों युवक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर पहले तो जमकर मारपीट की, उसके बाद तीनों युवक को बंधक बना दिया गया। करीब सात घंटे बंधक के बाद हरलाखी थानाध्यक्ष व खिरहर थानाध्यक्ष दोनों की अथक प्रयास से ग्रामीणों के साथ वार्ता सफल हुई। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक को चिकित्सीय जांच में शराब पीने का पुष्टि हुई है। जिसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शराब पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखवासी गांव निवासी लालिन्दर साह के रूप में किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात शराब पीकर गाली गलौज व हो हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद उक्त व्यक्ति के चचेरा भाई इन्द्रशोहन साह ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई ध्यानी पासवान मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि शराब पीने की चिकित्सीय पुष्टि होने के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चैती नवरात्रि के पहले दिन 251 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के पिपरौन गांव में चैती दुर्गा पूजा को लेकर 251 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा पूजा स्थल से चलकर गांव के ब्रहम स्थान को परिक्रमा करते हुए गाजे बाजे के साथ भारत नेपाल सीमा के राजघाट बॉर्डर पहुंची, जहां पवित्र जमुनी नदी से जल भरकर सभी कलश यात्री वापस पूजा स्थल पर पहुंची।

वहीं आचार्य नमो नारायण झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को मंदिर परिसर में स्थापित कराया गया। इस दौरान जय माता दी की जयकारों से माहौल गुंजयमान होने लगा। नौ दिवसीय पूजा को लेकर पूरे पंचायत का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

पंचायत की मुखिया कामिनी देवी, बिलटू प्रसाद महतो व पूजा समिति के अध्यक्ष पल्ट महतो, उपाध्यक्ष सूर्यदेव महतो, कोषाध्यक्ष रामसागर महतो, पंचदेव महतो, प्रमोद गुप्ता, प्रमोद महतो, पंचायत के दीपक महतो, अशेश्वर महतो सहित अन्य लोगों ने बताया कि मां भगवती की पूजा विगत अठारह वर्षो से होती आ रही है। पूरे ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय पूजा को विधिवत सम्पन्न कराया जाता है। मौके पर सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here