भाजपा के वरीय नेता अनिल मेहता ने ग्लोबल स्टार इंग्लिश स्कूल का विधिवत किया उद्घाटन
नवादा : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना गोलोबल स्टार इंग्लिश स्कूल की पहचान होगी। उक्त बातें भाजपा के वरीय नेता अनिल मेहता ने ग्लोबल स्टार इंग्लिश स्कूल का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा। नवादा शहर के तीन नंबर बस स्टैंड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समीप शनिवार को ग्लोबल स्टार इंग्लिश स्कूल की शुरुआत की गई। भाजपा नेता अनिल मेहता और स्कूल के निदेशक उमेश कुमार नेे संयुक्त रूप से फीता काटते हुए निदेशक उमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि प्ले ग्रुप से अष्टम वर्ग तक बच्चों को इस विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। खेल खेल के माध्यम से बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार एवं चरित्रवान बनाने का भी निर्माण विद्यालय के परिवार द्वारा दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए गतिविधि आधारित शिक्षा व्यवस्था को विद्यालय में लागू किया जाएगा।
मातृ भाषा के साथ ही इंग्लिश मीडियम को आधार बनाकर विद्यालय में बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य देने में अहम भूमिका निभाएगी। विद्यालय खुलने से अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखा जा रहा है और उत्साह भी जिला में देखा जा रहा है। विद्यालय के एमडी रंजन कपूर ने बताया कि ग्लोबल स्टार इंग्लिश स्कूल मे सारी सुविधा मुहैया किया गया है। बच्चों को लिए खेल के सामग्री भी उपलब्ध किया गया है ताकि बच्चों को खेल खेल के माध्यम से शिक्षा शिक्षकों द्वारा सिखाया जाए। प्रशिक्षित, योग्य और अनुभवी शिक्षकों की
टीम तैनात की गई है। बेबी क्लासेज, छोटे बच्चों की देखभाल के लिए सेविका की भी व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश की सुविधा, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था विद्यालय परिसर में बच्चों को खेलने के लिए पीटी शिक्षक की भी व्यवस्था की गई है। प्ले बच्चों के लिए झूला, स्लाइडर इत्यादि मनोरंजन की व्यवस्था भी किया गया है। बच्चों को लाने पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है।
प्रत्येक महीना में अभिभावक एवं शिक्षक गोष्ठी का भी आयोजन विद्यालय के एमडी द्वारा देखरेख में किया जाएगा। कंप्यूटर की सुविधा, पुस्तकालय की भी सुविधा दी जाएगी। बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए यह विद्यालय जाने जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल अंशु कपूर, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल पुष्पा सिंह, केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के एमडी बसंत प्रसाद, दिनेश शंकर वर्मा, दीक्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, वर्षा कुमारी, मिथिलेश कुमार, मुरली मनोहर, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार कई शिक्षाविद, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किए।
विशाल कुमार की रिपोर्ट