जनप्रतिनिधियों व आमजनों को उचित भागीदारी और सम्मान दिलाने का काम करेंगे : लल्लू मुखिया
बाढ़ : पटना प्राधिकार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की उचित भागीदारी और सम्मान दिलाना ही मेरा कर्तव्य है और इसके लिये हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं। ये बातें एमएलसी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने अपने जन संपर्क अभियान के दौरान विभिन्न जगहों पर अपने समर्थकों को संबोंधित करते हुये कही। एमएलसी प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने मीडिया कर्मियों को बताया कि हम हमेशा आमलोगों के बीच रहना पसंद करते हैं और लोगों की समस्याओं को दूर कराने का हर संभव प्रयास किया करता हूं।
एमएलसी चुनाव की जीत मेरी नहीं बल्कि पटना प्राधिकार क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और जनता की होगी। एमएलसी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के काफिले में शामिल समर्थकों ने बताया कि इस बार एमएलसी कर्णवीर उर्फ लल्लू मुखिया होगें वे सभी के बीच रह कर सेवा करेगें। ज्ञात हो कि पिछले विहार विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्वाधिक मत प्राप्त करने बाले कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया थे और इनके आवास पर नित्य दिन दरवार लगता है, जहां आमलोगों की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाता है।
लल्लू मुखिया ने कहा कि हम बढ़ेंगे,हम लड़ेंगे और सब साथ हैं तो जरूर जीतेंगे।अब तक किन्हीं ने पंचायतों या नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों को वाजिब हक नही दिलाया और न तो उनके हक के लिये कोई आवाज ही उठाया और इस काम को हम करेगें।उन्होनें कहा कि “जाति-वर्ग का भेद न करना और लल्लू मुखिया सबका अपना” हम इसी विश्वास के साथ लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट