Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

02 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

बिना धार्मिक ज्ञान के मानव जीवन व्यर्थ है : प्रमाणसागर जी महाराज

नवादा : जैन समाज के मुनि प्रमाणसागर जी महाराज और अरह सागर जी महाराज नवादा पहुंचे। नवादा के अस्पताल रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज से जुड़े महिलाओं व पुरुषों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि जिस तरह से बिना नीब का कोई मकान खड़ा नहीं हो सकता है उसी तरह से बिना किसी धार्मिक ज्ञान के मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।

उन्होंने कहा कि आप सब कुछ करते हैं, परंतु धार्मिक ज्ञान नहीं है तो आपका जीवन व्यर्थ है। इस जीवन में धर्म का ज्ञान भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैं तीसरी बार नवादा पहुंचा हूं। पहली बार वर्ष 2007 में, दूसरी बार वर्ष 2011 में तथा तीसरी बार वर्ष 2022 में आया हूं। यहां आकर काफी सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने गुणावां जी की चर्चा की, जहां 23वें तीर्थंकर गंधर गौतम स्वामी से जुड़ी बातें हैं।

उन्होंने जैन समाज के भीतर अंदरूनी कलह पर चिंता जताई तथा कहा कि यह तो बेकार की बातें हैं। भगवान की सेवा करने के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग लेना पड़ रहा है। विगत 11 वर्षों से यह जैन मंदिर प्रशासन के अधीन चल रहा है जो कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद को बैठकर सुलझाया जा सकता है। नवादा का जैन समाज अगर चाह लें तो यह दिगंबर जैन मंदिर भव्य मंदिर बन सकता है।

मौके पर अरह सागर जी महाराज ने भी लोगों को प्रवचन दिया तथा अपने आशीर्वचनों से सबको स्नेहिल किया। वे पावापुरी जाने के क्रम में नवादा में पूरे दिन रुके तथा जैन समाज के लोगों से मुलाकात की। मौके पर मनोज जैन, सुनील जैन, विकास जैन, लड्डू जैन, विजय जैन, अजय जैन सहित जैन समाज की विभिन्न महिला पुरुषों ने प्रमाण सागर जी महाराज और अरह सागर जी महाराज का भव्य स्वागत कर उनका आशीर्वचन लिया।

पति के हत्यारे सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पीड़िता खा रही दर दर की ठोकरें, नहीं मिल रहा न्याय

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामें में पिछले 5 महीने पहले कौशल कुमार की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। विधवा अर्चना कुमारी ने अपने पति कौशल कुमार की हत्या का आरोप अपने भैसुर प्रमोद सिंह सिपाही, भाभी अनिता कुमारी और भतीजा राहुल कुमार पर लगाया था। थाने को आवेदन देकर नमाजद अभियुक्त बनाया था। जिसका कांड संख्या 260/21 है।

पीड़िता अर्चना ने बताया की 5 महीने बीत जाने के बाद भी पति के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। पीड़िता अर्चना जिले की एसपी डीएस सांवलाराम से न्याय के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रही है। हत्या के 5 महीने बीत गए है। हत्यारा सिपाही प्रमोद सिंह वर्तमान में सिपाही छपरा व्यवहार न्यायालय में तैनात है जिनके द्वारा जान मारने की धमकी मिल रही है। पीड़िता अर्चना जहानाबाद जिले के हुलासगंज में जीविका में कार्यरत है। इन दिनों अपने पति के हत्यारे की गिरफ्तारी को ले थाने और एसपी कार्यालय की चक्कर काट रही है।

बस से 30 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में यात्री बस से 30 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाली सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच हो रही थी। जांच के क्रम में बंगाल से पटना जा रही बंगाल टाइगर यात्री बस को जांच के लिए रोका गया.जांच के क्रम में एक बैग से 30 किलो गांजा बरामद किया गया।

गांजा की तस्करी कर रहे पश्चिम बंगाल जिला नौडीहा के ग्राम सगुना के हरधन दास के पुत्र बिट्टू दास और उड़ीसा राज्य के गंजापरी जिला के सुंदर ढाका गांव के संतोष बोरा के पुत्र मिट्ठू बोरा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, एक पेट और एक हाथ में लगी, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माल गोदाम के समीप 3 की संख्या में रहे अपराधियों ने सरकारी शिक्षक को गोली मार दिया। गोलीबारी में शिक्षक को एक गोली पेट और एक गोली हाथ मे लगी है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि लेम्बुआ गांव निवासी विद्यानंद कुमार वारसलीगंज बाजार से सब्जी लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी 3 की संख्या में रहे अपराधियों ने माल गोदाम के समीप शिक्षक की बाइक को छिनना चाहा, जब शिक्षक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोली चला दिया। जख्मी होते ही अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का खुलासा, गिरोह के 5 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

नवादा : नकाबपोश अपराधियों ने कौआकोल पथ पर स्तिथ जोगना मोड़ के समीप अपराध कर्मियों ने एक कपड़ा व्यवसाई को अपना निशाना बनाया था। अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लोगों से घर जाने के क्रम में रास्ते मे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। कई की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर एक कपड़े की व्यवसाई से ₹43,000 रुपये नगद ,एक मोबाइल लूट कर चलते बना।

कुछ दिनों बाद उक्त क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से 3000 नगद और एक मोबाइल लेकर वेखौफ़ निकल गए थे। पहली घटना 3 मार्च और दूसरी घटना 11 मार्च की देर शाम की बताई जाती है। लगातार बढ़ रही लूट की वारदात के बाद एक्शन में आई एसपी डीएस सांवलाराम ने इस लूट कांड का खुलासा किया है। लूट कांड में शामिल 5 अपराधकर्मियों को लूटी गई सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।

लूट कांड में शामिल सभी अपराधकर्मियों की पहचान जिले के रूपौ के ग्राम भीखमपुर निवासी रंजीत कुमार ,पिता राम प्रसाद,पकरीबरावां के ग्राम मड़वा निवासी राहुल कुमार पिता अशोक यादव ,रूपौ के ग्राम भीखमपुर निवासी पप्पू कुमार उर्फ छोटु पिता सुरेश यादव, रूपौ के ग्राम भीखमपुर निवासी आदर्श कुमार पिता संतोषी राजवंशी और शेखपुरा जिले के ग्राम मीर बीघा निवासी अजित कुमार, पिता श्याम तांती को गिरफ्तार कर पुलिस विशेष पूछ ताछ में जुट गई है।

शिक्षक को गोली मारकर किया घायल तो एसपी के नेतृत्व में हुई एक घंटे में गिरफ्तारी, बाइक, हथियार मोबाइल बरामद, चार गिरफ्तार

नवादा : शिक्षक को गोली मारने के मामले में नवादा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। एसपी धूरत सायली सावलाराम ने बताया कि शुक्रवार को सरेशाम एक शिक्षक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था। बाइक लूटने की घटना में शामिल सभी बदमाशो की पहचान बाद महज़ एक घंटे के भीतर की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बदमाशो के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस के साथ लूटी गई बाइक, मोबाइल आदि बरामद कर लिया गया। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी शाहपुर ओपी के पार्वती पहाड़ के समीप पुनः अपराध की योजना बनाते की गई है।

बता दें कि शुक्रवार शाम वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर से सब्जी खरीदकर बाइक से घर लौटने के दौरान स्टेशन से 50 गज दक्षिण माल गोदाम के समीप शिक्षक पर हमला और लूटपाट किया गया। चार की संख्या में रहे लुटेरों ने शिक्षक की बाइक छीन ली और उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने जख्मी शिक्षक को इलाज़ के लिए पटना भिजवाने के बाद हमलावरों की तलाश तेज की। नवादा पुलिस कप्तान ने तुरंत टीम गठन कर सभी अपराधी को धर दबोचने में सफलता पाई।

गिरफ्तार बदमाशो में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ ग्रामीण साधु सिंह का पुत्र राजा बाबू तथा अरुण पाठक का पुत्र शुभम कुमार के अलावे लखीसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के शायर बीघा निवासी मधुसूदन सिंह का पुत्र अमन कुमार एवं सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी पपु राउत का पुत्र अमित कुमार शामिल है.

फांसी लगा युवक ने की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया में 25 वर्षीय युवक के फांसी लगा आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि तेतरिया निवासी श्रवण साव के 25 वर्षीय पुत्र सकिंदर कुमार ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। परिजन ने बताया कि वह मुंबई में रहा करता था और होली के समय घर आया हुआ था। अक्सर वह अपने चाचा सुनील साव के घर में ही सोता था।

रात्रि में वह खाना खाकर ठीक-ठाक स्थिति में छत के ऊपर बने कमरे में सोने के लिए गया। सुबह होने पर उनके परिजनों के द्वारा देखा गया की कमरे में लगे पंखे में रस्सी के सहारे फंदे से झूल रहा है।घटना के वक्त मृतक के पिता श्रवण कुमार घर पर मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना मिलने के बाद वे घर आये और शव को फंदे से उतारा ।

परिजनों के द्वारा सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह को दिया, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली थाना के एसआई सुभाष कुमार व पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सकिंदर कुमार के पिता के फर्द बयान के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाया गया है।

बताया गया है कि फांसी स्वयं उनके पुत्र सकिंदर कुमार ने ही लगाया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। वही पिता ने कहा कि कभी किसी बातों को लेकर कोई घर में या किसी भी लोगों से लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है। लेकिन इस तरह का कदम क्यों उठाया यह कहना असंभव है।

विप चुनाव व रामनवमी को ले नगर थाना में शस्त्रों का किया गया सत्यापन

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के उपरांत शनिवार को नवादा नगर थाना में लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया गया. जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा आनन-फानन में निकाले गए आदेश के बाद लोग किसी तरह मिली जानकारी पर सुबह 10 बजे शस्त्रों का सत्यापन कराने नगर थाना पहुंच गए। लेकिन वहां न तो थानाध्यक्ष उपलब्ध मिले और ना ही अंचल अधिकारी।

इन दोनों की अनुपस्थिति में लोगों ने जिलाधिकारी को फोन पर इसकी सूचना दी तो फिर से नगर थाना के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर प्रसाद एवं जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति के जगह पर एक महिला राजस्व अधिकारी की तैनाती करते हुए सत्र का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में शस्त्रों का सत्यापन दोपहर बाद तीन बजे तक चलता रहा। लगभग 500 से अधिक शस्त्र धारकों ने अपने शस्त्र एवं कारतूस का अधिकारी के समक्ष सत्यापन कराया।

आनन-फानन में जारी आदेश के बाद बहुत सारे शस्त्र धारक सूचना नहीं मिलने पर शस्त्र का सत्यापन नहीं करा पाए। जिलाधिकारी ने रामनवमी त्योहार के साथ-साथ 4 अप्रैल को होने वाले बिहार विधान परिषद निकाय चुनाव को लेकर इस तरह का आदेश जारी किया था.आदेश के उपरांत जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के थानों में भी किसी प्रकार शस्त्रों का सत्यापन कराया गया।

लेकिन प्रत्येक जगहों पर सूचना नहीं मिलने के कारण लाइसेंसी शस्त्र धारी अपने शस्त्रों का सत्यापन कराने से वंचित रह गए। ऐसे में आगे की कार्रवाई क्या होगी यह जिलाधिकारी ही बता पाएंगे। जिला शस्त्र शाखा द्वारा लाइसेंसी शस्त्र धारकों को शस्त्र सत्यापन की किसी भी प्रकार की सूचना आज ही नहीं पहले भी कभी नहीं दी जाती है। अखबारों में प्रकाशन के बाद या सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़कर ही लोग शस्त्र सत्यापन की जानकारी पाते हैं।