मैट्रिक में 83% अंक प्राप्त कर प्रीति एवं अन्य छात्रों ने प्रखंड का नाम रौशन
मधुबनी : जिले के बिस्फी में मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर सफलता हासिल करने वाले कई छात्र-छात्रा हैं। सफल होने वालों में शिक्षक नागेंद्र प्रसाद यादव के पुत्री प्रीति रंजन 83% मुकेश कुमार कुशवाहा के पुत्र कुणाल कुमार को 432 मार्क्स मिला। वही अमरजीत कुमार को 402 अंग प्राप्त हुआ है।
रिजल्ट आने से छात्र छात्राओं में काफी उत्साह है। लोगों ने बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और खुशी जाहिर की है। कई छात्रों ने मेडिकल, तो वही कई छात्र कंप्यूटर तकनीक इंजीनियरिंग करने के साथ आईएएस की तैयारी करने की बात बताई है। कई अन्य कुछ छात्रों ने बताया कि शिक्षा आज के समय में काफी महत्वपूर्ण कैरियर बन गया है। शिक्षा को अपने कैरियर के रूप में अपनाने पर भी छात्रों का रुझान बढ़ा है।
इस मौके पर बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल, पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद, प्रमुख रीता कुमारी, पूर्व प्रमुख शीला कुमारी, सीमा मंडल, मुखिया सतीश प्रसाद मेहता, वशिष्ठ नारायण झा अमरेश कुमार झा, सुनील कुमार चौधरी, अनिता देवी जिवछ देवी, मो० मुन्ना खान, बेचन सहनी, सुधीर कुमार यादव, अविनाश पासवान, डॉ० रमाशंकर मेहता, मुकेश कुमार कुशवाहा शामिल है।
बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बीएलटीएफ की बैठक दिये कई निर्देश
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड स्तरीय कोरोना टीकाकरण में तेजी को लेकर टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई।इस बैठक में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण को लेकर बनाए गए माइक्रोप्लान में स्कूल के लक्ष्य का उल्लेख करने, टीकाकरण केन्द्र से संबंधित आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा को जोड़ने, टीकाकरण से जुड़ी एएनएम को संबंधित विद्यालय के बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ ने अधिकाधिक बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु विद्यालय वार चार दिनों का अग्रिम माइक्रोप्लान तैयार करने एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकाधिक कर्मियों को इसमें लगाने का निर्देश दिया।वहीं बीसीएम को प्रत्येक माह के क्षेत्र भ्रमण का आपना अग्रिम कार्ययोजना बनाकर कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० ज्योतेन्द्र नारायण, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, बीसीएम उषा कुमारी चंचला, बीआरपी हेमंत कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
प्रखंड के ग्यारह केन्द्रों पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का हुआ टीकाकरण
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के कुल 11 केन्द्रों पर गुरुवार को 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान कुल 592 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया।
टीकाकरण को लेकर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंगाली टोल, अमित मध्य विद्यालय गोबरौड़ा, मध्य विद्यालय इनरवा पूरव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर दक्षिण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दतुआर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनियरवा, मध्य विद्यालय कन्हौली मल्लिक टोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसीदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रह्मोत्तर, मध्य विद्यालय सुक्की तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथियाही को केंद्र बनाया गया था। टीकाकरण को लेकर 9बजे पूर्वाह्न से ही दलकर्मी केन्द्र पर पहुंचे थे। कुछ केन्द्रों पर चार बजे अपराह्न तक टीकाकरण चला। वहीं स्थानीय सीएचसी स्तर से तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में टीकाकरण का अनुश्रवण भी किया जा रहा था।
वरिष्ठ डॉक्टर सह समाजसेवी के निधन पर निवर्तमान एमएलसी सहित अन्य ने जताया शोक, दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : शहर स्थित किशोरी लाल चौक निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी और डॉक्टर टैक नाथ पंजियार, उम्र लगभग 99 वर्ष का आज दोपहर 2:00 बजे निधन हो गया।
इस मौके पर निवर्तमान एमएलसी सह वर्तमान प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ, सूड़ी युवा शक्ति के अध्यक्ष प्रह्लाद पूर्वे, मधुबनी नगर निगम के भावी डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पूर्वे, मीडिया प्रभारी मनोज मुन्ना एवं अन्य लोगों ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत देने का काम किया।
लदनियां के मजदूर का बेटा बना बिहार का सेकंड टॉपर, बधाई देने वालों का लगा तांता
मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही में पढ़नेवाले विवेक कुमार ठाकुर ने बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता से न सिर्फ उनके माता-पिता, परिजन व समाज बल्कि उनके गुरुजन व स्कूल परिवार गौरवान्वित है। परीक्षा फल प्रकाशित होते ही उसके वनटोल स्थित घर पर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। लोग उसके परिश्रम और परिवार के त्याग की सराहना करते दिखे। लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विवेक कुमार ठाकुर ने 486 अंक लाकर बिहार में दूसरा तथा मधुबनी जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय सतत स्वाध्याय, गुरुजन के आशीर्वाद, परिजनों के सहयोग व मां शारदे कोचिंग सेन्टर के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, अशोक कुमार पूर्वे व ब्रह्मदेव सिंह को दिया है। उनकी इच्छा आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए आईएएस बनने की है। वह अपने मातापिता की चौथी संतान है। बड़ा भाई मजदूर पिता का सहयोगी बन बाहर ही रहता है। दो बहन भी इससे बड़ी है, जो मां के साथ छोटी गृहस्थी संभालती है।विदित हो कि 2014 में इस मध्यविद्यालय को हाई स्कूल में उत्कमित किया गया था। तब से छात्र इसमें नामांकित होकर अच्छे अंकों में पास करते रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने शिक्षकों की बहाली नहीं की है।
शिक्षकविहीन इस स्कूल के छात्र अगल-बगल के कोचिंग व स्वाध्याय की बदौलत अपनी पढ़ाई कर गांव, प्रखंड व जिले का नाम रोशन करते रहे हैं। वर्ष 2019 में इस स्कूल के छात्र रामकुमार सिंह को बोर्ड में नौवां व रामकुमार पासवान को जिले में दूसरा स्थान मिला था। वर्ष 2021 में निरंजन कुमार सिंह को बिहार में पांचवां स्थान मिला था। लोगों ने इस बच्चे के साथ उक्त कोचिंग सेन्टर के शिक्षकों को भी बधाई दी है। स्कूल की एचएम सुदामा देवी ने कहा कि विभाग से शिक्षकों की मांग की जाती रही है।
आईसीडीएस डीपीओ ने जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
मधुबनी : राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत चल रहे पोषण पखवाडा के दौरान आईसीडीएस डीपीओ द्वारा जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं केंद्रों पर विशेष आरोग्य दिवस आयोजन किया गया। इस दौरान एनीमिया पर विशेष तौर पर फोकस किया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि किस प्रकार के भोजन के सेवन से गर्भवती व धातृ महिलाओं में एनीमिया की कमी को दूर किया जा सकता है।
इस मौके पर आयरन की गोलियों का भी वितरण किया गया। बालिकाओं का टीकाकरण करवाया गया। इसके अलावा वजन लिया गया व चिकित्सीय जांच की गई। वीएचएनडी पर बच्चों, महिलाओं और किशोरियों को साफ- सफाई की जानकारी भी दी गई। डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत इस बार एनीमिया पर फोकस किया गया। महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया गया। सभी केंद्रों पर एएनएम और सेविका समेत अन्य कर्मियों ने धातृ महिलाओं को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
वहीं टीकाकरण, पोषाहार वितरण, चिकित्सीय परीक्षण व बच्चों व किशोरियों का वजन दर्ज करवाया। पोषण अभियान के जिला समन्वयक स्मित प्रतीक चिन्ह ने महिलाओं को एनीमिया से बचाव के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को बताया गया कि किस तरह का खान- पान का इस्तेमाल करने से एनीमिया से बचाव हो सकता है।आईसीडीएस डीपीओ ने बताया पोषण पखवाडा का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं माताओं व बच्चों और किशोरियों में कुपोषण और एनेमिया को कम करना है। व भारत को कुपोषण से मुक्त करना है। भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवनचक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है।
6 माह तक बच्चे को कराएं केवल स्तनपान
ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी शोभा सिन्हा ने बताया कि 6 माह तक के बच्चे को सिर्फ स्तनपान से ही आवश्यक सभी पाेषक तत्व मिल जाते हैं। लेकिन इससे बढती उम्र में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उपरी आहार आवश्यक होता है। बताया सामुदायिक सहभागिता के जरिए ऊपरी आहार से संबंधित व्यवहार परिवर्तन में सुधार के लिए इसको शुरू किया गया है । बच्चे के जन्म के प्रथम 6 माह में मां का दूध सर्वोतम आहार है।इस दौरान गर्भवती, धात्री माताएँ, किशोर/किशोरियों एवं 6 माह से लेकर 2 साल तक के बच्चों के पोषण में सुधार लाने का विशेष प्रयास किया जाएगा।
गृह भ्रमण पर होगा बल
डीपीओ ने उपस्थित आँगनवाड़ी सेविका को निर्देश दिया की अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पूर्व नियोजित घरों का भ्रमण करें । साथ ही कमजोर नवजात शिशु की पहचान, 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार, महिलाओं में एनीमिया की पहचान एवं रोकथाम तथा शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन करने का कार्य करें । उन्होंने बताया भारत सरकार द्वारा 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए आगामी 3 वर्षों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
ये हैं अभियान के लक्ष्य
•0 से 6 वर्ष के बच्चों में बोनेपन से बचाव एवं में कुल 6प्रतिशत,प्रतिवर्ष 2% की दर से कमी लाना।
•0से 6 वर्ष तक के बच्चों का अल्प पोषण से बचाव एवं इसमें कुल 6%, प्रति वर्ष 2% की दर से कमी लाना।
•6 से 59 माह के बच्चों में एनीमिया के प्रसार में कुल 9% प्रतिवर्ष 3% की दर से कमी लाना।
•15 से 49 वर्ष की किशोरियों गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया के प्रसार में कुल 9% प्रतिवर्ष 3% की दर से कमी लाना।
•कम वजनके साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में कुल 6% प्रति वर्ष 2% की दर से कमी लाना।
माकपा करेगी पुतला दहन, बैठक में लिया गया निर्णय
मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी केन्दीय कमिटी के आवाहन एवं राज्य कमिटी द्वारा निर्धारीत कार्यक्रम के अनुसार 2 अप्रैल 2022 को पूरे देश में आयोजित कार्यक्रम के तहत जयनगर के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होगा पुतला दहन। इस बाबत मधुबनी जिले के जयनगर में लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि आज देश के अन्दर पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाये गए अतिरिक्त करों को सरकार तत्काल समाप्त करें, तो आम जनता को राहत मिल सकती हैं।
पार्टी का मानना हैं कि सरकार अगर कमरतोड़ मंहगाई से जनता को बचाना चाहती हैं, तो तत्काल सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर से करों को समाप्त कर देना चाहिए। वहीं, जिला कमिटी सदस्य राम जी यादव, शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि आज देश के अन्दर किसान, नौजवान, मजदूर, छात्र, मजदूर वर्ग, मध्यम वर्गीय परिवार आज देश में महगाई से तंग आकर आत्महत्या करने पर सरकार मजबुर कर रही हैं।
बिहार राज्य किसान सभा के अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव ने बताया कि आज पूरे बिहार सहित मधुबनी जिले के अन्दर अपराध का ग्राफ बढ़ा है। उदहारण के तौर पर जयनगर अंचल सह प्रखंड कार्यालय जयनगर से दिन दहाड़े मोटर साइकिल चोरी, कार्यालय परिसर में आधार सेन्टर कार्यालय से आधार कार्ड बनाने वाले सभी मशीनों की चोरी, दिन दहाड़े जयनगर शहर में गोली फायरिंग की अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। जिसको लेकर पार्टी सरकार सहित प्रशासनिक निष्क्रियता की निंदा करते हुए उक्त अपराध पर अविलंब रोक लगाने का सरकार से आग्रह किया। इस मौके पर दर्जनों नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समसामयिक और सकारात्मक दृष्टिकोण से परिपूर्ण है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम :- डॉ नंद कुमार।
मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की अंगीकृत इकाई डी.बी. कॉलेज, जयनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइभ प्रसारण महाविद्यालय स्थित सभागार में देखा गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, डॉ० संजय कुमार पासवान, डॉ० संजय कुमार, डॉ० अवध बिहारी यादव, डॉ० रंजना, डॉ० एस.के. सिंह, डॉ० रमण कुमार ठाकुर, डॉ० कुमार सोनू शंकर, डॉ० मदन पासवान, डॉ० मो० मिन्हाजुद्दीन, डॉ० अनंतेश्वर यादव, डॉ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ० ओम कुमार, जूही, मुन्नी कुमारी, वीनिता कुमारी, रौशन सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को समसामयिक और सकारात्मक बताया। कार्यक्रम के उपरांत वाणिज्य वेत्ता डॉ० एस.के. सिंह ने कहा कि, दूरदर्शी प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर मोदी का परीक्षा पे चर्चा विष्यक उद्बोधन छात्र छात्राओं को एग्जाम फोबिया से मुक्त करने में सार्थक कदम साबित होगा। उपस्थित छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया।
‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत जिले के कन्हैया कुमार को भेजा गया सत्य साईं अस्पताल
मधुबनी : जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में जिले के ऐसे बच्चे जिनके दिल में जन्म से ही छेद हो उसके इलाज को लेकर सरकार द्वारा “बाल हृदय योजना” चलाई जाती है। इसी क्रम में गुरुवार को सदर अस्पताल से पटना एयरपोर्ट के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से जिले के खजौली प्रखंड के कन्हैया कुमार को अहमदाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा हृदय में छेद से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए रवाना किया गया । जो जन्म से ही दिल में छेद की समस्या से ग्रसित हैं। सभी बच्चों की इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना में स्क्रीनिंग की गई है।
आरबीएसके के तहत 30 रोगों का इलाज किया जाता है
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया की दोनों बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सफल इलाज किया जायेगा। इसके लिए जिले के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है। जिन्होंने बच्चों के ह्रदय एवं अन्य इलाज के लिए स्क्रीनिंग का कार्य किया हैं। 18 साल तक के बच्चों को किसी प्रकार की गंभीर समस्या होने पर आईजीआईएमएस, एम्स, पीएमसीएच भेजा जाता है। टीम में शामिल एएनएम, बच्चों का वजन, उनकी लंबाई व सिर एवं पैर आदि की माप व नापतौल आदि करती हैं। फॉर्मासिस्ट रजिस्टर में स्क्रीनिंग किये गये बच्चों का ब्योरा तैयार करते हैं।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 साल तक के सभी बच्चों को चार मुख्य समस्याओं पर केंद्रित किया जाता है। इनमें डिफेक्ट एट बर्थ, डिफिशिएंसी डिसीज, डेवलपमेंट डिले तथा डिसएबिलिटी आदि शामिल हैं। इससे जुड़ी सभी तरह की बीमारी या विकलांगता को चिह्नित कर इलाज किया जाता है। आरबीएसके के तहत 30 तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है।
‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत दी जा रही है सुविधा आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉक्टर कमलेश शर्मा ने बताया कि जिले में हृदय में छेद के साथ जन्में जोली प्रखंड के कन्हैया कुमार की की स्क्रीनिंग की गयी है । उनका सुशासन के कार्यक्रम (2020-2025) के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में शामिल ‘‘सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा’’ अन्तर्गत हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था को स्वीकृत नई योजना ‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत इलाज किया जाना है।
उन्होंने बताया बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या/बीमारी है। एक अध्ययन के अनुसार जन्म लेने वाले 1000 बच्चों में से 9 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होते हैं, जिनमें से लगभग 25 प्रतिशत नवजात बच्चों को प्रथम वर्ष में शल्य क्रिया की आवश्यकता रहती है।
स्क्रीनिंग से लेकर आने-जाने का खर्च सरकार करती है वहन
बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या है। राज्य सरकार के सात निश्चय-2 के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को नई योजना ‘बाल हृदय योजना’ को 5 जनवरी, 2021 को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति दी गई है। योजना 1 अप्रैल,2021 से लागू है। इसके लिए 13 फरवरी, 2020 को बिहार सरकार ने प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाऊंडेशन राजकोट एवं अहमदाबाद आधारित एक चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल है तथा इसके द्वारा बाल हृदय रोगियों की पहचान कर मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जबकि बच्चों की शुरुआती स्क्रीनिंग से लेकर बच्चों के आने-जाने का खर्च बिहार सरकार वहन करती है।
अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं
आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कोरोना काल में में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 30 रोगों के इलाज के लिए स्क्रीनिंग के लिए पूरी टीम जिले में मुस्तैदी से कार्यरत है। जिले में बाल हृदय योजना से कई बच्चों को नया जीवनदान मिला है । योजना के तहत चयनित बच्चों को शनिवार को दिल में छेद के ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में भेजा गया । मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क सर्जरी के साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी।
एमएलसी चुनाव में मेराज आलम को बहुमूल्य मत देकर तेजस्वी यादव के हाथ को करे मजबूत :- देवेंद्र यादव
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भोजपंडोल पंचायत स्थित सलेमपुर गांव में शहीद भवन के परिसर में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा जनप्रतिनिधि जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव ने की, जबकि मंच का संचालन पूर्व जिला पार्षद अजीत नाथ यादव, मुखिया राम उदगार यादव ने किया।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता देवेंद्र प्रसाद यादव एवं लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद एवं महागठबंधन के एमएलसी प्रत्याशी मेराज आलम ने उपस्थिति सम्मान समारोह में प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद कहा कि महागठबंधन समर्थित एमएलसी प्रत्याशी मेराज आलम को प्रथम वरीयता मत देकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हाथों को मजबूत करें। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में राजद समर्थित प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की।
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादब ने कहा कि किसी भी चुनाव में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है, इसीलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें और महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार मेराज आलम को समर्थन देकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि मधुबनी में एमएलसी चुनाव की लड़ाई दो धारा में है।
इस इस मौके पर माकपा के जिला मंत्री मनोज यादव, विष्णु देव सिंह यादव, अरुण कुमार यादव, बिजय यादव, अरबिंद यादव, विनोद यादव, पूर्व मुखिया नवल किशोर यादव, राम अवतार रमन, मुखिया सुधीर कुमार यादव, सरोज यादव, प्रमोद महाजन, शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, मो० लड्डन सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहा के परिसर में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ अशोक कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य डॉ० रमाशंकर मेहता, पंचायत के मुखिया सतीश प्रसाद मेहता एवं संकुल संचालक राजेश कुमार झा, वरिष्ठ पत्रकार जीव ऩाथ झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० रमाशंकर मेहता ने की, जबकि समारोह का संचालन विद्यालय प्रधान सतीश चंद्र झा एवं दीपेंद्र कुमार झा ने किया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षिका ललिता कुमारी के द्वारा स्वागत गान से अतिथियों को स्वागत की गई। इस मौके पर अष्टम वर्ग के छात्रों को अगली कक्षा में जाने को लेकर प्रमाण पत्र दिया गया। वही वर्ग दशम मे उत्कृष्ट अंक लाने पर नीतीश कुमार साह, मोनू राम, नूतन कुमारी सहित कई विद्यार्थियों विद्यालय परिवार के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र, कलम सहित कई महत्वपूर्ण सामान देखकर पुरस्कृत किया गया। वही विद्यालय में पढ़ रहे दशम वर्ग के छात्रों को ससम्मान विदाई की गई।
इस मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया सतीश प्रसाद मेहता ने कहा कि बच्चों में काफी प्रतिभा होती है, उसे सिर्फ उभारने की जरूरत होती है। सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी बच्चे आगे बढ़े हैं, और उच्च पद प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करें। विद्यालय के द्वारा कार्यक्रम किए जाने को लेकर विद्यालय परिवार को भी धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉ० विनोद कुमार झा, पूरण पासवान, ललिता कुमारी, अरुण पासवान, लाल साह, मनोज कुमार, प्रगल्भ किशोर, मधुमिता कुमारी, मीणा कुमारी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
चैती दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना निकाली गई फ्लैग मार्च
मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना पुलिस ने बलों के साथ चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो से शांति पूर्ण व्यवस्था में मनाने को अपील किया। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भैरवा, रघौली, चहूटा, औंसी, जिरोमाईल, खैरी बांका, धेपुरा, जगवन, खंगरैठा समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाली गई तथा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई।
बुद्धिजीवियों के साथ त्यौहार को शांति ढंग से मनाने के लिए कहा गया। इस मौके पर सीओ श्री सिन्हा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार का आनंद लें। शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
वही बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि शांति व्यवस्था में पूजा रचना करें एवं असामाजिक तत्वों के लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इस फ्लैग मार्च में बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, पतौना ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, एसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, एएसआई सुरेश चौधरी, मो० इरफ़ान, राजेश शर्मा एवं चौकीदार व अन्य पुलिस बल शामिल थे।
नम आंखों से शिक्षक को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद यादव को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका शाहीन फातमा व संचालन शिक्षक प्रकाश कुमार ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में दिन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम श्री यादव से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने कही कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं, जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है। वहीं, प्रकाश कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र यादव ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान सभी लोगों का आंखे नम हो गयी। इस मौके पर शिक्षक मो० अजीज, योगेंद्र शर्मा, श्रवण कुमार तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मो० आलम, अशेश्वर यादव समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व कई अतिथियों ने समारोह में भाग लेकर श्री यादव को दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की।
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एन.एच.-104 सड़क पर मधवापुर की ओर से आ रही चार चक्के वाहन की चपेट में आने से दुर्गापट्टी गांव के ही एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित कार सवार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बगल में बने नाले के कई स्लेब अपने जगह से हट गए वही बाईंके की भी परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद कार में सवार सभी लोग भागने लगे, जिसे ग्रामीणों ने बाइक से पीछा करते हुए उमगांव स्थित बैंक चौक के समीप पकड़ लिया। इसके बाद चालक सहित अन्य दो लोगों को पकड़कर ग्रामीण अपने साथ ले आए, जिसके बाद सभी को गांव के ही दुर्गा मंदिर में बंधक बना लिया गया।
वहीं गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ की पहचान विमल कुमार महतो के रूप में की गई है, जिन्हें आनन-फानन में उमगांव स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना अध्यक्ष अनोज कुमार के निर्देश एसआई ध्यानी पासवान, एसआई उपेंद्र प्रसाद दल बदल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी जाँच कर रहे थे। खबर भेजे जाने तक पुलिस मौके पर ही थी। वही आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और घटना की जवाबदेही चालकों की बनती है।
वहीं ग्रामीण व प्रशासन के बीच बातचीत चल रही थी।वहीं ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए गए तीनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों की माने तो सभी थाना क्षेत्र के हिसार गांव के बताए गए हैं।फिलहाल घटना को लेकर पीड़ित परिवार के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है, करवाई की जा रही है।
पप्पू यादव ने कांग्रेस विधान परिषद प्रत्याशी सुबोध मंडल को प्रेसवार्ता कर दिया समर्थन
मधुबनी : विधान परिषद के चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक तपिश लगातार बढ़ रही है। इसी बीच पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने विधान पार्षद चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन देने फैसला किया है। आज इसी क्रम में मधुबनी मे एक निजी होटल के सभागार में कांग्रेस पार्टी से समर्थित एमएलसी प्रत्याशी सुबोध मंडल को अपना समर्थन देने की आधिकारिक घोषणा प्रेसवार्ता के माध्यम से की।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जनता को समय-समय पर सरकार की कान खींचनी चाहिए। ताकि सरकारें जाति, धर्म, मजहब के लोगों को सम्मान करना सीखें और इंसानियत बची रहे। स्थानीय प्राधिकार की विधान परिषद की मधुबनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध मंडल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में मधुबनी पहुंचे पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुठ्ठी भर राजनेताओं ने विचारधारा को बदल दिया है।
उन्होंने कहा कि जब-जब मानवता पर चोट पहुंचाया गया, तब-तब किसी महापुरुष ने जन्म लेकर उसका अंत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली एवं पटना की गद्दी पर बैठने वालों ने लोकतंत्र के तरीका बदल दिया हैं। इंसानियत बचेगी तो परिवार बचेगी। मुठी भर लोगों की विचारधाराओं ने लोगों की जीवन शैली को बदल दिया है, जो विचित्र है। उन्होंने कहा कि जब तक पप्पू यादव की आखिरी सांस रहेगी तब तक अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो० शितलाम्बर झा ने कहा कि अब तो भगवान को भी बदल दिया गया है। राजनीतिक लोग जाति, धर्म व मजहब का पाठ पढ़ाकर हमारा शोषण कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी सुबोध मंडल है, और इनको टिकट दिलाने का काम हमारे वरीय नेताओं ने किया है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा भी इस सीट से जुड़ गई है। अतः हम सभी को इस सीट पर इनको जीत दिला कर सदन में भेजने का कार्य करना है, ताकि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए सभी जनप्रतिनिधियों की आवाज मजबूती से सदन में रखा जा सके।
बता दें कि कुछ दिन पहके ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार में एमएलसी चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन देने का एलान किया था। जिसको लेकर जाप ने अपने बयान में कहा है कि वो बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे, बल्कि वो कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे। पार्टी ने ये फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक लिया गया था। आज इस मौके पर कांग्रेस एवं जाप के तमाम दिग्गज नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।