भुवन भास्कर ने 467 अंक प्राप्त कर जिला को किया गौरवन्वित
नवादा : घर में पढ़ाई लिखाई का माहौल मिला तो भुवन की प्रतिभा को निखरने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो गया। शिक्षक व पिता के मार्गदर्शन में नारदीगंज प्रखंड के खुशीयालबिगहा गांव के भुवन भास्कर ने मैट्रिक परीक्षा की गंभीरता से तैयारी की और उसे इसका सुखद परिणाम भी प्राप्त हुआ।
उन्होंने गुरुवार को परीक्षा में 467 अंक (93.4%) लाकर जिले व प्रखंड के साथ गांव का नाम रोशन किया है। परीक्षाफल प्रकाशित होते ही भुवन के घर में गुरुवार को खुशी का माहौल था। पिता श्री गौतम कुमार और माता मनोरमा देवी का चेहरा दर्प से भरा हुआ था।उसके दादा दानी सिंह के साथ माता पिता व चाचा कृष्ण कुमार और बहन राखी कुमारी, आरती कुमारी, काजल कुमारी, सुमन कुमारी उसे मिठाई खिलाकर आशीष दिया।
बताया जाता है कि इंटर विद्यालय नारदीगंज के छात्र भुवन ने कहा कि उसे शुरू से ही उम्मीद थी कि परीक्षा में 93 फ़ीसदी के करीब अंक आएंगे। उसका कहना है कि आगे और कड़ी मेहनत कर सिविल सेवा की तैयारी कर अपने क्षेत्र का नाम आगे ले जाना है। उन्होंने बताया कैरियर मेकर इंस्टिट्यूट में अध्ययन कर सफलता प्राप्त किया है।इस मौके पर निदेशक शैलेश कुमार,शिक्षक अरुण टाइगर,सरपंच नागेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया दिनेश कुमार,पूर्व मुखिया राकेश कुमार समेत अन्य बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मैट्रिक का रिजल्ट देख गदगद हुए छात्
नवादा : गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया।परीक्षाफल प्रकाशित होते ही सभी छात्र छात्राएं अपना अपना रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट से जुड़ गए।रिजल्ट देखते ही सभी छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे।सभी छात्र एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इंटर विद्यालय नारदीगंज के छात्र खुशहाल बिगहा निवासी भुवन भास्कर 467 ,नारदीगंज निवासी प्रमोद कुमार 450,नितिन कुमार 440,राजीव रंजन 431,रक्षा कुमारी 427,संजना भारती 420,सुधांशु कुमार 418,शिवानी कुमारी 417,स्वाति कुमारी 402, हिमांशु कुमार 384,सृष्टि कुमारी 365 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है।
फिल्म लेखक पर जानलेवा हमला, खटखटाया पुलिस का दरवाजा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा आये फिल्म लेखक ललन कुमार कंज पर उनके ही भाई और घर के सदस्यों ने जानलेवा हमला किया है। हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए। इस बावत थाने में प्राथमिक दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने बताया की उनके भाई पूर्व मुखिया बीरेंद्र कुमार सिंह जो लगभग पैतृक संपत्ति को बेच चुके हैं और जो बचा हुआ है उसे भी बेचने की तैयारी कर रहे हैं.इसी की सूचना पर मुम्बई से अपने सपरिवार के साथ अपना पैतृक घर जिले के कौआकोल पंहुचे और अपने भाई से बटवारे का प्रस्ताव रखा. इसी बीउ भाई और घर के सदस्यों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
बता दें अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान, आखिरी चेतावनी जैसी दर्जनों हिंदी फिल्में लिख चुके फिल्म लेखक, निर्देशक सपरिवार मुंबई में रहते हैं। घटना से हताश पीड़ित फ़िल्म लेखक ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दे न्याय की गुहार लगाई है। घटना के बाद पीड़ित ललन कुमार कंज काफी भयभीत हैं। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
बच्चों के साथ करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार : डीएम
नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया। दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन आदि के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ससमय टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान दें। आहार तालिका के अनुसार भोजन दें एवं बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। विशिष्ट दत्तक संस्थान में कुल नौ बच्चे हैं, जिसमें आठ लड़कियां हैं। उन्होंने सिविल सर्जन डा. निर्मला कुमारी को निर्देश दिया कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य का परीक्षण और टीकाकरण को प्राथमिकता दें।
जिलाधिकारी ने बाल संरक्षण के सहायक निदेशक विकास कुमार को निर्देश दिया कि किशोर न्याय नियमावली बिहार के गाइडलाइन के तहत बच्चों को सारी सुविधा देना सुनिश्चित करें। विशेष जरुरत वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दें। गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए एयर कंडीशन लगाना सुनिश्चित करें। दो होमगार्ड, एक एएनएम और एक डाक्टर की नियमित प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। सभी बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने किचेन एवं सभी कमरों का निरीक्षण किया।
पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान किशोरों की शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रहन सहन, खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा, भवन एवं कोविड प्रोटोकाल इत्यादि व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने किशोरों के खान-पान की उचित व्यवस्था बनाए रखने, एएनएम, किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने एवं किशोरों को शिक्षित करने के साथ-साथ कोविड से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान मो. जमाल मुस्तफा को निर्देश दिया कि उम्र के अनुसार बच्चों को शिक्षा देना सुनिश्चित करें।
पर्यवेक्षण गृह में कुल 33 बच्चे निवासित हैं। सभी बच्चों से खान-पान और रहन-सहन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चहारदिवारी का मुआयना किया और बाहरी सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को गरम, ताजा, गुणवत्तायुक्त एवं सरकार के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार खाना उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर सिविल सर्जन डा. निर्मला कुमारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. महेश कुमार, डा. राकेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
पति प्रताड़ना की दंश झेल रही विनीता, खा रही दर-दर की ठोकरें, नहीं मिल पा रहा न्याय
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र मननपुर की विविहिता इन दिनों अपने दो छोटे बच्चों के साथ दर दर की ठोकर खा रही है. पीड़िता ने पति पर प्रताड़ना और शहर में एक कट्ठा जमीन की डिमांड पूरी करने के बाद ही मुझे और दोनों बच्चे को रखने की बात कह रहे है।
पीड़िता की मानें तो ये कई महीने से थाने की चक्कर काट रही है। इनकी शादी वर्ष 2018 में हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। पीड़िता ने बताया मेरा दो बच्चा है और मेरे पति ससुराल नहीं ले जा रहा है. यहां तक कि घर से बेघर कर दिया है। पीड़िता ने एसपी डीएस सांवलाराम से न्याय की गुहार के साथ घर संसार बसाने की मांग की है.आश्चर्य तो यह कि दो माह से लगातार थाने का चक्कर लगाने के बावजूद इनकी व्यथा कोई सुनने तक को तैयार नहीं है।
चैत के महीने में जेठ की दुपहरी का अहसास, झुलस रहा शरीर
नवादा : धीरे-धीरे गर्मी परवान पर पहुंचने लगी है। आलम यह है कि चैत के महीने में लोगों को जेठ की दुपहरी का अहसास हो रहा है। सुबह से ही सूर्य की किरणें शरीर को झुलसा रही है। दोपहर होते-होते धूप की तपिश काफी तेज हो जा रही है। भीषण गर्मी के चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। लोग हलकान हो रहे हैं। दोपहर में धूप की कड़ी तपिश की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है। सुबह व शाम में खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगले कुछ दिनों तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने का अनुमान है। कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा के मौसम विज्ञानी रौशन कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल तक आसमान साफ रहने तथा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवा बहने का पूर्वानुमान है। साथ ही मौसम शुष्क बने रहने तक अगले सप्ताह में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है।
शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी मांग
– गर्मी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। गर्मी बढ़ते ही लोगों के गले सूखने लगे हैं और प्यास बढ़ गई है। गला तर करने के लिए लोग कोल्ड ड्रिक्स, ठंडा पानी, नारियल पानी, आइसक्रीम, कुल्फी, लस्सी आदि का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में ठेले व दुकानों में शीतल पेय पदार्थ लेने के लिए भीड़ जुट रही है। साथ ही तरबूज, ककड़ी, खीरा, संतरा, अंगूर जैसे फलों की मांग भी तेज हो गई है।
वर्ष 2019 में हीट वेब से हुई थी मौतें
– धूप की कड़ी तपिश लोगों को डराने लगी है। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में लू चलने की संभावना है। चैत के महीने में मौसम का यह मिजाज लोगों को वर्ष 2019 की याद करा रहा है। उस वर्ष जून महीने में हीट वेब से कई लोगों की मौतें हुई थीं। तब सदर अस्पताल में बड़े पैमाने पर जानमाल की रक्षा की व्यवस्था करनी पड़ी थी। लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठनों को आगे आना पड़ा था।
हीट वेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
– हीट वेब के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सदर अस्पताल में तैयारियां चल रही है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. अजय कुमार ने बताया कि खराब पड़े कूलर को दुरुस्त करा लिया गया है। फिलहाल तीन कूलर उपलब्ध हैं। आवश्यकता पड़ने पर अन्य कूलरों की व्यवस्था की जाएगी। पंखों को ठीक करा लिया गया है। लू वार्ड बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है।
आम गिरने से रोकने का करें प्रबंध
आम को गर्मियों का राजा कहा जाता है। फिलहाल मंजरी व मटर दाना की अवस्था है। मार्च-अप्रैल के महीने में फलों का गिरना एक आम समस्या है। इस समस्या के प्रबंधन के लिए जब फल मटर के दाने के आकार के होते हैं, तब प्लानोफिक्स 2 मिली प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। यह महीना फलों के वृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए जब फल मटर दाने के आकर को प्राप्त करे तो बगीचे के सिचाई 10 से 15 दिन के अंतराल पर अवश्य करें। कृषि विज्ञान केंद्र के रौशन बताते हैं कि आम में दहिया कीट का प्रकोप होता है। इस कीट के शिशु और मादा पौधे को नुकसान पहुंचाती हैं। ये दोनों आम के पौधे से कोशिका रस चूस लेते हैं, जिसके कारण मुलायम तने और मंजरियां सूख जाती हैं तथा अधपके फल गिर जाते हैं।
पौधे पर काले रंग के फफूंद भी विकसित हो जाते हैं, इसके कारण प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बाधित होती है। इसके प्रबंधन के लिए पेड़ के आसपास की मिट्टी की निकाई-गुड़ाई करने से इस कीट के अंडे नष्ट हो जाते हैं। पौधे के मुख्य तने की जमीन के पास वाले भाग पर 30 सेंटीमीटर चौड़ी अल्काथीन या प्लास्टिक की एक पट्टी लपेट देने से कीट के शिशु पेड़ पर नहीं चढ़ पाते हैं। मार्च-अप्रैल में आम में निकल रहे पत्तों एवं टिकोलों पर थ्रिप्स कीट के आक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
तिथि – अधिकतम – न्यूनतम
1 अप्रैल – 41 – 24
2 अप्रैल – 40 – 25
3 अप्रैल – 41 – 22
रमजान के पाक महीने का आगाज 3 या 4 से
नवादा : मुस्लिम धर्मावलम्बियों का रमजान का पाक महीना 3 या 4 (चांद के अनुसार) अप्रैल से शुरू होगा। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल का नौवां महीना रमजान का होता है। इसे इबादत का महीना कहा जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से रोजा रखा जाता है। रमजान की शुरुआत चांद को देखकर की जाती है। अगर 2 अप्रैल को चांद का दीदार होता है तो रोजे 3 अप्रैल से शुरू होंगे। वहीं 3 अप्रैल को चांद दिखाई देता है तो 4 अप्रैल से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा।
ऐसे हुई थी रमजान माह की शुरुआत
इस्लामिक मान्यता के अनुसार, 610 ईसवी में पैगंबर मोहम्मद साहब पर लेयलत-उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरान शरीफ नाजिल हुई थी। तब से रमजान माह को इस्लाम में पाक माह के रूप में मनाया जाने लगा।रमजान का जिक्र कुरान में भी मिलता है। कुरान में जिक्र है कि रमजान माह में अल्लाह ने पैगंबर मोहम्मद साहब को अपने दूत के रूप में चुना है। इसलिए रमजान का महीना मुसलमानों के लिए पाक है।
इस्लाम में बेहद पवित्र माना जाता है रमजान माह
इस्लाम मजहब में रमजान के महीने को बेहद पाक (पवित्र) माना जाता है। मान्यता के अनुसार, रमजान महीना अल्लाह की इबादत के लिए होता है। इस महीने रोजा (उपवास) रखे जाते हैं। पांचों वक्त की नवाज अदा की जाती है। कहा जाता है कि इस महीने की जाने वाली इबादत का सवाब अन्य महीनों से कई गुना ज्यादा मिलता है। रोजेदार के लिए अल्लाह जन्नत की राह खोल देता है।
रमजान में होने वाली प्रमुख रस्में
इस्लाम की रवायत के अनुसार, रमजान के महीने में रोजा रखना अनिवार्य होता है। रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार ये दो महत्वपूर्ण रस्में होती हैं। रमजान के दिनों में सुबह के समय में जब भोजन किया जाता है तो उसे सहरी कहते हैं। सहरी दिन में सूरज के निकलने से पहले किया जाता है। सेहरी करने को सुन्नत कहते है। वहीं दिनभर रोजा रखने के बाद शाम के समय जब सूरज डूब जाता है तब रोजा खोला जाता है इसे इफ्तार कहा जाता है।
रमजान माह के प्रमुख तीन हिस्से
रमजान माह के तीस दिनों को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है पहला हिस्सा अशरा (रहमत) का होता है। दूसरा अशरा मगफिरत का और तीसरा हिस्सा अशरा यानि दोजख से आजादी दिलाने का होता है। इस महीने रोजेदार को झूठ नहीं बोलना चाहिए। इफ्तार व सेहरी के समय का निर्धारण स्थानीय समय के अनुसार किया जाता है। इसलिए इसका समय अलग-अलग होता है। रमजान के आगमन को ले मस्जिदों में तैयारियां आरंभ कर दी गयी है । लोग रमजान के लिये आवश्यक सामानों जैसे चना,बेसन,खजूर आदि की खरीदारी में जुट गए हैं।
राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा प्रचंड बहुमत से जीत की ओर : शक्ति यादव
नवादा : लालू की विचारधारा की जड़ें इतनी गहरी है कि उसे कोई तोड़ व डिगा नहीं सकता है। उनके लोगों की एकजुटता कायम है। नवादा में एमएलसी चुनाव में लालू के लोग उनके उम्मीदवार के साथ खड़े हैं। एक बड़ी जीत सुनिश्चित है। उक्त बातें राजद के प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने शुक्रवार को शहर के होटल बुद्धा रीजेंसी में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
श्रीयादव ने कहा कि कोई लड़ाई नहीं है। कार्यकर्ताओं, नेताओं के मेहनत व पंचायत राज के निर्वाचित प्रतिनिधियों के सहयोग-समर्थन से पार्टी उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा प्रचंड बहुमत से जीत की ओर बढ़ चुके हैं। अधिनायकवाद की अधीनता को लोग स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। पार्टी अपनी विचारधारा, नीति, सिद्धांत के बूते चल रही है। उन्होंने उन कार्यकर्ताओं, नेताओं व जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया जो पार्टी उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के लिए दिन-रात एक कर रखे हैं। कहा कि मर्यादा को तार-तार वही करता है जो हासिये पर जाता है।
जाति, गोत्र, उप जाति का सहारा लेने का मतलब होता है वह कमजोर हो चुका है। राजद एटूजेड की पार्टी है। जो लोग अनुशासनहीनता कर रहे हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके बारे में प्रतिवेदन प्राप्त किया जा रहा है। साक्ष्य मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। कहा कि राग द्वेष को छोड़ें और विचारधारा को अंगीकार कर पार्टी उम्मीदवार को जीताने में ताकत लगाएं। प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों पर कहा कि मतदता सबका मूल्यांकन कर रहे हैं। सबको यहां के लोग देख चुके हैं और धाेखा खा चुके हैं। राजद ने एक नया विकल्प श्रवण कुशवाहा के रूप में दिया है। लोग उस विकल्प में ही भविष्य देख रहे हैं। मौके पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय यादव, राजद नेता गौतम कपूर चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।
अंतिम समय में चुनाव को आमने-सामने बनाने की कवायद
एमएलसी चुनावी मैदान में कुल 11 प्रत्याशी हैं। शुरू से त्रिकोणीय मुकाबले के आसार थे। अंतिम समय में चुनाव को आमने-सामने का बनाने की कोशिशें की जा रही है। शतरंजी बिसात पर मोहरे चले जा रहे हैं। वोटरों पर पकड़ रखने व प्रभाव डालने वाले कई क्षत्रप हर हाल में मुकाबले को दो प्रमुख दलों के उम्मीदवारों राजद के श्रवण कुशवाहा व जदयू के सलमान रागीव के बीच आमने-सामने का बनाने की कवायद में हैं। लगातार बैठकें चल रही है। कहीं नेताओं की बैठक तो कहीं वोटरों के साथ उम्मीदवारों की बैठक हो रही है। छेद हर उम्मीदवारों के सुरक्षा घेरे में है। यह कोई दावा करने की स्थिति में नहीं है कि हमारे घटक, गठबंधन व कुनबे में सबकुछ दुरूस्त है।
ऐसे में कब किसके वोट का कटाव हो जाए कहना मुश्किल है। पिछले चुनाव से थोड़ी भिन्न स्थिति इस चुनाव में रही। लेकिन, अब रणनीतिकार इसे पिछले चुनाव की भांति ही आमने-सामने करने की ब्यूहरचना में जुटे हैं। सफलता कितनी मिलती है, वक्त बताएगा। वैसे, अगले कुछ घंटे महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
13 लाख गबन मामले में प्रधानाध्यापक चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी
नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पचया डीह उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्रधनाध्यपक संजय भारती को पुलिस हिरासत में ले पूछताछ आरंभ की है. प्रधानाध्यापक पर विद्यालय भवन निर्माण में 13 लाख रुपये गबन का मामला थाना में दर्ज है।
गबन के आरोपी संजय भारती वर्तमान में जिले के मुफसील थाना क्षेत्र के भदोखरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। कांड संख्या 334/18 मामले में फिलहाल उन्हें हिरासत में लिया गया है। बता दे 5 वर्ष पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हीरा साह ने पचया डीह में माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यक पर विद्यालय भवन निर्माण मामले में 13 लाख का गबन का आरोप लगाया था।
आरोपी संजय भारती ने बताया कि मेरे द्वारा विद्यालय का भवन निर्माण करा दिया गया और जेई के द्वरा एम बी भी बुक करा दिया गया। सर्व शिक्षा अभियान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में गबन का केश वापस लेने का लेटर स्थानीय थाना को दिया गया है। बावजूद हिरासत में लिया जाना न्यायोचित नहीं है।
आवास सहायक व मुखिया की शिकायत डीएम से
नवादा : जिले के सदर प्रखंड ओरैना पंचायत की आठ वार्ड सदस्यों ने आवास सहायक द्वारा मुखिया की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास में लाभुकों से राशि वसूली का आरोप लगाया है। इससे संबंधित आवेदन समाहर्ता को दे मामले की जांच की मांग की है।
वार्ड एक की उगन्ता देवी, 03 की रामबालक दास, 05 की नीतीश कुमार, 08 की प्रियंका कुमारी, 10 की शोभा देवी,11 की अजय कुमार, 12 की प्रिंस कुमार व 13 की आशा देवी का आरोप है कि लाभुकों के कागजात जमा करने के नाम पर मुखिया की मिलीभगत से आवास सहायक द्वारा प्रति लाभुक फिलहाल एक हजार रुपये की वसूली की जा रही है. रुपये नहीं देने या इंकार करने वाले का कागजात फाड़कर फेंकी जा रही है।
इतना ही नहीं पक्का मकान वालों से 50 व कच्चा मकान वालों से एक हजार रुपये के अतिरिक्त खाते में राशि भेजने के पूर्व मांग की जा रही है। वार्ड सदस्यों ने समाहर्ता को आवेदन दे मामले की जांच के साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
बता दें जिले में यह ऐसा इकलौता पंचायत नहीं है जहां आवास सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर राशि वसूली जा रही है बल्कि कमोबेश पूरे पंचायत की यही स्थिति है। ओरैना पहला ऐसा पंचायत है जहां के वार्ड सदस्यों ने समाहर्ता को आवेदन दे भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाते हुए जांच की मांग की है।