Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

मिठाई की दुकान चलाने वाले की बेटी बनी मैट्रिक परीक्षा में सेकेंड टॉपर

– 486 अंक लाकर नवादा जिला का मान बढ़ाया है

नवादा : मिठाई दुकान चलाने वाले की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 486 अंक लाकर स्टेट की सेकंड टॉपर बनी है. नवादा जिले के रजौली नगर पंचायत मुख्यालय के नीचे बाजार स्थित माहुरी टोला निवासी उदय प्रसाद कंधवे व माता किरण देवी की छोटी पुत्री सानिया ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन की। मैट्रिक परीक्षा की रिजल्ट घोषित हुई। जिसमें प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली में पढ़ने वाली सानिया कुमारी ने 486 अंक लाकर पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त की। सानिया के माता-पिता के आंखो में बेटी के इस कारनामे से खुशी की आंसू छलक गई।

सानिया ने कहा पूरे साल की किए गए मेहनत का फल प्राप्त हुई है। मुझे जो यह मुकाम हासिल हुआ है। उसमें मेरे माता पिता के अलावे सभी शिक्षकों का प्रमुख योगदान है। उनके द्वारा ही बताए गए मार्गदर्शन पर आज मुझे यह मुकाम हासिल हो सका है। सानिया ने पढ़ाई जारी रखते हुए आगे डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की है। बेटी के द्वारा हासिल मुकाम करने पर उसके माता-पिता मिठाई खिलाते हुए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब तक हमारी बेटी पढ़ना चाहेगी या जो वह बनना चाहेगी, उसमें पूर्ण रुप से उसका सहयोग करते रहेंगे।

पिता व्यवसायिक तौर पर मिठाई की दुकान चलाते हैं। वही माता गृहिणी है चार भाई बहनों में वह सबसे छोटी है। बेहद साधारण परिवार में जन्मी सानिया बेहद लगनशील और परिश्रमी छात्रा हैं। सानिया ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए उन्होंने विशेष मेहनत की थी  वह पुरे दिन रात मिलाकर करीब 14 घंटे पढ़ाई करती थी। सानिया की इच्छा तो ऊंची उड़ान भर डॉक्टर बनने की है।

सानिया की बड़ी बहन निशा कुमारी की शादी हो चुकी है वह अपने ससुराल में रहती है। साथ ही दूसरी वाली बहन नेहा कुमारी स्नातक करने के बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों को पढ़ाती है तथा भाई आदित्य कुमार अपने पिता के मिठाई दुकान में हाथ बढ़ाता है। सानिया के द्वारा राज्य में दूसरे स्थान प्राप्त करने के बाद प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने बधाई दी। इसके अलावे पूरे मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए भविष्य में बहुत आगे जाने की कामना की।

विशाल कुमार की रिपोर्ट