31 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

छठ व रामनवमी को ले नगर थाने में शांति समिति की बैठक

नवादा : पिछले दो सालों से कोरोना काल ने रामनवमी व चैती छठ पर्व पर ग्रहण लगा दिया था। लेकिन प्रशासनिक गाईडलाइन के तहत इस वर्ष रामनवमी और चैती छठ पूजा समितियों ने भव्य तैयारियां करना शुरू कर दिया है। नगर थाना में बीडीओ डॉ अंजनी कुमार तथा थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपस्थित सभी समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ डॉ. कुमार ने कहा कि जिस तरह से पिछले वर्ष भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी व चैती छठ पूजा मनाया गया। उसी तरह से इस वर्ष भी लोग भाईचारे के साथ दोनों पर्व को मनाएं।

उन्होंने कहा कि इस बार भी रामनवमी जुलूस में डीजे पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर ही झंडा और पताका लगाने का काम करें। उन्होंने दोनों समुदायों से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखें तथा अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान नहीं दें। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।

swatva

इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से निकलने वाली कुल 14 स्थानों से रामनवमी जुलूस में स्थानीय समितियों को विधि-व्यवस्था संधारण करने की जावबदेही दी गई है। इसको लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायगी। इसके अलावा जुलूस के दौरान सिविल वर्दी में भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। उपद्रव करने व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जायगा। बैठक के दौरान चैती छठ पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई पर भी चर्चा किया गया।

मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद, नप प्रबंधक विनय प्रकाश, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के अलावा बजरंगदल के जितेन्द्र प्रताप जीतू, विहिप के कैलाश विष्वकर्मा, नप के पूर्व उपमुख्य पार्षद राजेश कुमार मुरारी, हरि कृपाल, मनीष कुमार सिन्हा, अशोक कुमार केवट , मनोज कुमार, शम्भू पासवान, दिलीप कुमार, वार्ड 11 के पार्षद रंजीत कुमार, संजय चौधरी, अम्बिका प्रसाद, फखरूद्दीन अली अहमद उर्फ चामो तथा प्रिंस तमन्ना सहित दर्जनों की संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।

त्योहार में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं – डीएम

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में रामनवमी त्योहार 2022 को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक बैठक हुई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष से बारी-बारी से रामनवमी में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए फीडबैक प्राप्त किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिले के लिए संवेदनसीउल त्योहार है। इसे बेहतर और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी हर संभव कदम उठाएं। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों आदि से लागातार फिडबैक प्राप्त करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस रूट से जुलूस गुजरेगी, वहां पर काफी संख्या में सीसीटीवी लगाया जायेगा और इसके अलावे काफी संख्या में विडियोग्राफी भी करायी जायेगी।

डीएस सावलाराम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना/प्रखंडों में यथाशीघ्र शांति समिति की बैठक बुलायें ,इसमें पूर्व के लाईसेंस धारियों को भी आमंत्रित करें। विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल वालों से भी लागातार फिडबैक लेते रहें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रामनवमी के त्योहार के जुलूस में डीजे नहीं बजेगा।

वगैर अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा. जुलूस में मोटरसाईकिल का प्रयोग नहीं होगा। अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस पूर्व के निर्धारित रूट पर ही चलेगा। नशे में कोई व्यक्ति नहीं रहेगा। अशलील गाना बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। लाईसेंस धारियों को अपने दल का नेतृत्व करना होगा एवं सारी जबावदेही भी लेनी होगी। मस्जिद के आस-पास कड़ी निगरानी की जायेगी।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ नवादा सदर और रजौली को निर्देश दिये कि धारा 107 की कार्रवाई का अद्यतन रिपोर्ट दें। उन्होंने होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दिया। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सभी एसडीपीओ, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

पथ दुर्घटना में बीएमपी जवान की मौत, शव गांव पहुंचते ही उमड़ा जन सैलाव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके के लौंद टोला चमोथा निवासी बीएमपी जवान की औरंगाबाद में मौत हो गई। जीटी रोड पर वारूण थाना इलाके में जवान अजय कुमार चौधरी की मौत हुई। बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई। हादसे की सूचना के बाद घर परिवार में मातम पसरा है। शव गांव लाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया।

कारू चौधरी के दूसरे पुत्र अजय कुमार चौधरी बीएमपी 06 के जवान थे। एक दिन पूर्व ही बेटे का जन्म दिन मनाकर हंसी-खुशी ड्यूटी पर निकले थे। मृतक जवान के पिता साधारण किसान है। पत्नी आंगनबाड़ी सेविका हैं। तीन बच्चों में दो पुत्र एक पुत्री है। जवान तीन भाईयों में दूसरे थे। पति की मौत से पत्नी स्वीटी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि अजय काफी मिलनसार स्वभाव और व्यवहारिक किस्म के इंसान थे। मौत से इलाके में मातम पसरा है। शव गांव पहुंचने पर बीडीओ डाॅ. राजेश कुमार दिनकर, थनाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। शव यात्रा निकली तो गांव की गलियां अजय चौधरी अमर रहे के नारे से गूंज उठा। लौंद डीह हड़खड़िया नदी में जवान के शव का दाहसंस्कार किया गया। शवयात्रा मेें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

लोडेड पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव के पास स्थित लोमस ऋषि पहाड़ी के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना पर लोडेड पिस्तौल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घात लगाए बैठे अपराधियों को समय रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके मंसूबे को ध्वस्त कर दिया। लिया। गहन पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोमस ऋषि पहाड़ी के पास दो व्यक्ति घात लगाकर किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आलोक में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम में सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार और पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। दो तरफ से घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा गया।

गिरफ्तार लोगों में रजौली थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव के विनोद यादव और महसय मोहल्ले के कृष्णा प्रसाद शामिल हैं। तलाशी में एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एक बाइक को भी जब्त किया गया है। दोनों से पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ किया। जिसमें कई अहम बातों का खुलासा हुआ है। जिसपर आगे की जांच की जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि लोमस ऋषि पहाड़ के पास दोनों किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अन्य साथियों के इंतजार में हथियार के साथ वहां बैठे थे। तभी पुलिस पहुंच गई और मनसूबे को तोड़ दिया। बताते चलें कि पूर्व में भी लोमस ऋषि पहाड़ के नजदीक गरीबा गांव के ठेकेदार रामजतन राम की हत्या 17 सितंबर 2021 को घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने रजौली एनएच 31 को भी जाम किया था।

बिना वेतन के करता था पुलिस का काम, नहीं रहा अब इस दुनिया में

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में एक ऐसा समाजसेवी था जो बगैर वेतन के करता पुलिस का काम करता था. जनसेवा करते करते गुरूवार को उसकी मौत हो गयी. मौत से अकबरपुर बाजार में उसकी कमी खलने लगी है.

यहां बात जिले के अकबरपुर प्रखंड पचरुखी गांव निवासी मोजल चौधरी की हो रही है जो लोगों के बीच रहकर सड़कों पर जाम की समस्या हो, या मेला बाजार में बढ़ रहे भीड़ हटाने की बात हो वह रहता था सबसे आगे। न सिपाही न था हवलदार, फिर भी करता था पुलिस का काम। इसके एवज में वह किसी के आगे हाथ नहीं फैलाता था। किसी ने कुछ दे दिया तो इंकार भी नहीं।

थानाध्यक्ष समेत कई लोग उसके दो वक्त की रोटी के लिए कुछ ना कुछ दे दिया करते थे और अपना जीवन यापन रिक्शा चलाकर किया करता था, ऐसा था पचरुखी निवासी मोजल चौधरी। पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी उसके जज्बे को सलाम करते थे। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा भी उसकी सराहना किया करते थे। कुछ दिन पूर्व से चौधरी बीमार चल रहा था जिसके बाद गुरूवार को उसने अंतिम सांस ली। मौत के बाद उसके कार्यों के साथ किये गये जनसेवा को याद कर रहे हैं।

सांसद द्वारा अस्पताल को दिया गया वाटर कूलर की निकली हवा, बनी शोभा की वस्तु

नवादा : सांसद के द्वारा अस्पताल में दिया गया वाटर कूलर की हवा निकल गयी है. यह शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। ऐसे इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। सांसद चंदन सिंह के द्वारा सदर अस्पताल में दिए गए 3 वाटर कूलर इन दिनों शोभा की वस्तु बनी है।

बता दें सांसद चंदन सिंह ने सदर अस्पताल को तीन कूलर की मुहैया कराई थी। सांसद ने अस्पताल को कूलर इसलिए मुहैया कराया था कि मरीजो को ठंडी हवा मिल सके, मगर अस्पताल में आये मरीज गर्म हवा खाने को मजबूर है। अस्पताल में लगा वाटर कूलर शोभा की वस्तु बनी है।

बरहाल नवादा प्रचंड गर्मी की ओर गर्मी बढ़ रही है, लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. यहां पर मार्च महीने में ही हीट वेव ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है। जिलों में हीट वेव की स्थिति आने वाली है. मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है, मगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से अस्पताल में भर्ती मरीज हलकान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here