30 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

नीरा विक्रय केंद्र का किया गया शुभारंभ

नवादा : जीविका के सौजन्य से नारदीगंज बाजार चौक पर मिष्टान्न भंडार परिसर में मंगलवार को नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दागी व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन के उपरांत अधिकारियों ने कहा नीरा एवं इससे जुड़े उत्पादों पर चर्चा की ।कहा गया कि नीरा न केवल एक प्राकृतिक पेय है, अपितु यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी भी है। नीरा का सेवन डिहाइड्रेशन कमजोरी एवं अन्य कई बीमारियों में लाभदायक है। इसमें प्रचूर मात्रा में विटामिन एवं खनिज पाया जाता है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद है।

swatva

नीरा डायबिटीज एवं एनीमिया के मरीज के लिए काफी लाभकारी है। इसमें रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं। ताड़- खजूर के पेड़ से जुड़े कई उत्पाद यथा झाड़ू, पंखा, मौनी आदि बनाकर इससे बेहतर आमदनी की जा सकती है। नीरा से गुड़ एवं पेड़ा आदि तैयार कर इसका विक्रय किया जा सकता है। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इसके लिए उत्पादक समूह बनाकर नारदीगंज प्रखंड के दीदियों को जोड़ा गया एवं इन्हें प्रशिक्षित कर उन्हें बेहतर रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नीरा के निष्कर्षण में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है. इसे सूर्योदय से पहले निकाला जाना आवश्यक है, तथा इसमें कोल्डचेन बनाए रखना आवश्यक है। मौके पर सीएलएफ की अध्यक्ष एवं जीविका दीदियों समेत क्षेत्रीय समन्वयक राजहंस नारायण सिंह, सामुदायिक समन्वयक मिथिलेश पासवान, पंकज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, कंचन कुमारी, शिखा कुमारी, कार्यालय सहायक शशि भूषण, एसईडब्ल्यू रंजय कुमार तथा सभी भीआरपी समारोह में उपस्थित थे।

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए छह ने कराया नामांकन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पैक्स चुनाव को ले दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 11 बजे पूर्वाहन से शुरू हुआ,जो 3 बजे अपराहन में समाप्त हुआ। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष पद पर छह और प्रबंध समिति सदस्य पद पर 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के देखरेख में नामांकन का कार्य कराया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसओ ज्योति प्रकाश व अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के समक्ष अध्यक्ष पद के छह उम्मीदवारों में वीरेन्द्र कुमार,धन्नजय कुमार, अनित कुमार,प्रदीप कुमार, मुरारी सिंह के अलावा संदीप कुमार सिंह ने नामांकन पत्र भरें, वही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार व अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के समक्ष प्रबंध समिति सदस्य के 21 उम्मीदवारों में पन्ना लाल, मंती देवी, सुरेश प्रसाद, राजो चौहान, गीता देवी,चिंता देवी, सुनीता देवी, चन्द्रशेखर आजाद, गौरी देवी, प्रकाश कुमार, इंद्रदेव महतो समेत अन्य उम्मीदवार ने पर्चे दाखिल किया।

बताया गया कि दो दिनों में कुल पैक्स अध्यक्ष पद पर 8 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किया, प्रबंध समिति सदस्य पद में 23 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

विद्युत स्पर्शाघात से युवती की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र गोगन गांव के विशेस्वर यादव की 22 वर्षीय पुत्री बिंदु कुमारी की मौत करंट लगने से हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया गया।

बताया जाता है कि युवती घर के छत पर कपड़े पसार रही थी। इस क्रम में वह बिजली तार की चपेट में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सदर अस्पताल में चिकित्सक के अभाव में मासूम की मौत

नवादा : सदर अस्पताल में चिकित्सक के अभाव में एक वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। यह हाल तब है जब स्वास्थ्य विभाग लगातार चिकित्सा व्यवस्था में बेहतरी का दावा कर रही है। बावजूद सदर अस्पताल में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र देवरा गांव के मो मकसूद आलम की एक वर्षीय पुत्री रकीबा की अचानक तबियत खराब होने के बाद परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

रकीबा की मां अपनी पुत्री की इलाज के लिए चिकित्सकों व कर्मचारियों की चिरौरी करती रही लेकिन किसी ने उसकी ओर झांकना तक मुनासिब नहीं समझा। फलतः मासूम की मौत मां की गोद में हो गयी। इस प्रकार की हृदयविदारक घटना से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी लेकिन अस्पताल प्रशासन की सेहत पर किसी प्रकार का असर नहीं हुआ। ऐसे में सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था की पोल खुल गयी।

9 महीने पूर्व अपहृत नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, अपहर्ता को भेजा जेल

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने 9 महीने पूर्व अपहृत नाबालिग को आरोपी के चंगुल से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम औरैया की नाबालिग ममता कुमारी को 9 महीने पहले रजौली के ग्राम पसरैला निवासी संजीव कुमार गिरी पर पीड़िता के परिजनों ने थाने में अपहरण का आरोप लगाया था।

पुलिस ने अकबरपुर फतेहपुर मोड़ के समीप से एक टेम्पू पर सवार आरोपी युवक और नाबालिग को अपने गिरफ्त में लिया और मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाई जिसका कांड संख्या 413/21 है। पुलिस ने मौके से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर संजीव कुमार गिरी को जेल भेज दिया।

अकबरपुर थाना में तैनात एसआई विनय कुमार चौबे ने बताया कि किडनैप हुई नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। 9 महीने बाद लडक़ी को बरामद कर सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में मेडिकल और कोरोना जांच करा कर परिजनों को सकुशल सौप दिया।

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव ,तीन पुलिसकर्मी घायल, दो आरोपी लिए गए हिरासत में

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के काशीचक गांव में मंगलवार की देर शाम नरेश चौधरी ने अपने छोटे भाई अनिल चौधरी के घर पर चढ़कर मारपीट कर ज़ख़्मी कर दिया।

बताया जाता है कि अनिल चौधरी के पुत्र न्याय की गुहार लगाने काशीचक थाना पहुंचा, पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए ज्यों ही घटनास्थल पर पहुची कि नरेश चौधरी अपने परिवार के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। ज़ख़्मी पुलिस कर्मियों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौरी में दाखिल कराया है।

इस बावत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस पर अचानक पथराव किया गया जिसमें राजेश कुमार, मिथिलेश तिवारी सहित एक अन्य सुरक्षाकर्मी ज़ख़्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दादा-पोते को कमरे में बंद कर चाेरों ने खंगाल दिया पूरा घर, नौ लाख के सामानों की चोरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के कुटरी पंचायत की खिरभोजना गांव में रात बदमाशों ने दादा-पोते को कमरे में बंद कर पूरे घर को खंगाल दिया। डेढ़ लाख रुपये नकद और साढ़े सात लाख मूल्य के सोना-चांदी का गहना कुल नौ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर लेकर चलता बना। घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।

पीड़ित सिकंदर कुमार ने बताया कि मध्य रात्रि को चोर गिरोह के सदस्य दीवार फांद कर छत के रास्ते अंदर घुसे। एक कमरे में अपने दादा मोकामी महतो के साथ सोया था। कूलर चल रहा था, इस कारण चोरों के प्रवेश का अहसास नहीं हुआ। बदमाशों ने कमरे का दरबाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद अलग-अलग कमरे में रहा तीन ट्रंक को तोड़कर नकद डेढ़ लाख रुपये व करीब साढ़े सात लाख मूल्य का सोना-चांदी का गहना ले लिया। घर से निकलने के वक्त कीमती सामानों से भरा छोटा ब्रीफकेस, ट्राली बैग, एयर बैग, एक छोटा बक्सा भी साथ लेते गए।

सुबह में नींद खुली तो बाहर से दरबाजा बंद पाए जाने पर शोर मचाया। तब पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खोला। घर का हालात अस्त-व्यस्त था। कुछ देर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली की बैग, बक्सा तथा अन्य सामान खेत फेंका है। चोर बधार में बैग-बक्सा से महंगे सामान निकाल उसे फेंक दिया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित का घर गांव से बाहर एकांत में होने के कारण चोरों ने आराम से घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि घर के अन्य महिला-पुरूष सदस्य बिहारशरीफ में रहते हैं।

अग्निशामक सिपाही भर्ती एग्जाम में फर्जी परीक्षा दिलाने वाले गैंग का खुलासा में जुटी पुलिस, छापेमारी जारी

नवादा : अग्निशामक सिपाही भर्ती एग्जाम में फर्जी परीक्षा दिलाने वाले गैंग में शामिल लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। अग्निशामक सिपाही भर्ती एग्जाम में फर्जी परीक्षा देने के मामले में नगर के उच्च विद्यालय केंदुआ परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार मुन्ना भाई शुभम कुमार से पूछताछ में किसी बड़े गिरोह के पर्दाफाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने देर रात प्रसाद विघा स्तिथ अधिवक्ता समीर कुमार के घर मे किराये पर रह रहे कौआकोल प्रखंड पांडेय गंगौट हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हलांकि पुलिस के हाथ वे नहीं लगे जिससे पुलिस को बौरंग खाली हाथ लौटना पड़ा।

गौरतलब है कि शुभम को जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परमा निवासी विवेक कुमार के बदले परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए शुभम से गहन पूछ ताछ कर रही है।

अग्निशामक सिपाही भर्ती एग्जाम में दूसरे के बदली फर्जी परीक्षा देने के मामले में परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी ने मुफस्सिल थाना में शुभम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें शुभम कुमार, विवेक कुमार, केंद्राधीक्षक अजय कुमार वर्तमान में कौआकोल के पांडेय गंगौट हाई स्कूल के प्रधानचार्य और बायोमीट्रिक मशीन चलाने वाले युवक को आरोपित किया गया है। बरहाल पुलिस की छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here