पटना : बिहार की राजधानी पटना में 100 करोड़ की लागत से भव्य और सुंदर इस्कॉन मंदिर का निर्माण कराया गया है। पटना के बुध मार्ग पर बने इस मंदिर को तैयार होने में लगभग 12 साल का समय लगा है। मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा 3 मई को सुनिश्चित की गई है। मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए देश – विदेश से लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है।
यह मंदिर अपने-आप में अनूठा है। इसकी कई मान्यताएं भी बताई जा रही है। मंदिर की इमारत तीन मंजिला है, जिसमें 84 कमरे और 84 पिलर भी बनाए गए हैं। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि वहां शाकाहारी भोजनालय और एक हज़ार लोगों को एक साथ प्रसाद ग्रहण करने के लिए एक बड़े हॉल का निर्माण कराया गया है। वहीं, प्रसाद को तैयार करने के लिए एक मॉडर्न किचन भी बनाया गया है। कल यानी 3 मई को मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें देश- विदेश के जाने-माने VVIP लोग समेत कई नेतागण भी शामिल होंगे।
इसके अलावा इस मंदिर में अतिथियों के ठहरने के लिए करीब 70 कमरे बनाये गए हैं, सुरक्षा के लिए 500 से अधिक CCTV कमरे भी लगाए गए है। इस मंदिर में एक लाइब्रेरी भी बनाया गया गए। सूत्रों के मुताबिक मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया था। लेकिन, इन दिनों विदेश (बर्लिन, स्वीडन और फ्रांस) यात्रा में व्यस्त होने के कारण वे इस महोत्सव में शामिल होने की संभावनाएं बहुत कम है।