नाला निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप, लोगों ने काम रोका
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के सोठगावँ पंचायत अंतर्गत वार्ड 3 में किए जा रहे नाला निर्माण कार्य पर लोगों ने रोक लगा दी है। लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया बालू और घटिया ईंट का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कोई भी कार्य कराने के लिए जहां सबसे पहले सूचना पट्ट का होना अति आवश्यक है, लेकिन नाला निर्माण कार्य को लेकर पंचायत के मुखिया उषा देवी द्वारा किसी भी प्रकार का सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है।
जहां एस्टीमेट उच्च क्वालिटी का सामग्री का बना हुआ है, लेकिन घटिया बालू, ईंट और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। जिससे किसी भी वक्त नाला टूट सकता है। नाला निर्माण में कमीशन का खेल चल रहा है। इस बाबत ग्रामीण राजेश कुमार यादव ने बताया कि नाला निर्माण सड़क के किनारे होना चाहिए था, लेकिन आरओ विभाग से बने हुए सड़क को तोड़ कर नाला निर्माण के लिए जो सामग्री उपयोग किया जाना है।
वो काफी घटिया क्वालिटी से किया जा रहा है, और तो 3 नम्बर ईटा उपयोग किया जा रहा है। इसलिए हमलोगों ने कार्य रोक दिया है। इसके मुखिया व प्रखंड विकास पदाधिकारी को दुरभाष के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। विरोध करते गोपाल कुमार, नवीन कुमार, मोहन यादव, राजेश कुमार, राधे कुमार यादव, अरुण कुमार, शंकर कुमार यादव, देवनन्द यादव, रजनीश यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
डीवीडीएमएस पोर्टल का स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मुफ्त दवा कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की कवायद की जा रही है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के भंडार प्रबंधन एवं आपूर्ति श्रृंखला को स्वचालित करने के लिए डीवीडीएमएस के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को वितरित की जा रही सभी प्रकार की औषधियों की वास्तविक खपत का संधारण अथवा प्रविष्टि संजीवनी प्रणाली के तहत दवा वितरण काउंटर पर भी किए जाने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ईडीएल (आवश्यक दवाओं) की सूची में चिह्नित औषधि एवं शल्य की सामग्रियों की स्टॉक जांचते हुए इसे ऑनलाइन सुनिश्चित किया जाए। दवाओं एवं सामग्रियों की प्राप्ति के बाद उनका ई-औषधि पोर्टल पर अनुपालन भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डीवीडीएमएस पोर्टल से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कोविड केयर सेंटर में दिया गया। जिसमें जिले के सभी प्रखंड के एमवाईसी, फार्मासिस्ट, स्टोरकीपर व प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया पहले प्रखंड स्तर से दवा के डिमांड के लिए जिला दवा भंडार गृह भेजा जाता था। वहां से फिर सिविल सर्जन के पास तथा उसके बाद मुजफ्फरपुर भेजा जाता था । उसके बाद दवा की आपूर्ति की जाती थी, लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया है। अब प्रखंड स्तर से सीधे डीवीडीएमएस पोर्टल के माध्यम से डिमांड किया जा सकता है। इसमें सिविल सर्जन की स्वीकृति के बाद प्रखंड स्तर पर दवा उपलब्ध करा दी जाएगी।
दवा व उपकरण आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में आएगा सुधार
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली में सुधार के लिए-ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम नामक सॉफ्टवेयर है, जो केयर इंडिया और सीडीएसी द्वारा तकनीकी रूप से समर्थित है। यह देखा गया था कि इस सॉफ्टवेयर के बावजूद भी आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली में स्वास्थ्य केंद्रों को परेशानी का सामना करना पर रहा था। इसलिए अब इस सॉफ्टवेयर में उन्नत सुविधाएँ जोड़ी गयी हैं। ताकि आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके। अब सभी अस्पतालों को दवाएँ व उपकरणों की समस्या से शीघ्र निजात मिल सकेगी और नियमित समय पर सामग्री अस्पताल में उपलब्ध होगी।
निश्चित समय में उपलब्ध होगी मांग
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने कहा कि डीवीडीएमएस सॉफ्टवेयर के अपडेट होने से अब प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों को कागजी प्रक्रिया से छुटकारा मिल सकेगा। अब स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड से ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपनी अगले तीन महीने की मांग भेज देगी। तय समय में ही प्रखंड में जरूरी मांग अनुरूप दवा या उपकरण उपलब्ध करा दी जाएगी।
बिजली की झुलती तार से लोगों को हो रही परेशानी
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के रसीदपुर पंचायत के रसीदपुर गांव स्थित वार्ड 11 एवं 12 में जहां तहां बिजली की झुलती तार से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत समस्या समाधान को लेकर लोगों द्वारा विभाग को लगातार स्मारित करवाय जा रहा है, किन्तु विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। इससे गांव के लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
वहीं, ग्रामीणों में अशोक कुमार राय, ललन राय, रंजन राय, संजय राय, राहुल कुमार, कैलास कुमार, राजा ठाकुर, डिम्पी देवी, उमेश कुमार आदि का कहना था कि लुंजपूंज व झूलती बिजली की तार के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है, किन्तु बार-बार आगाह किये जाने के बावजूद विभाग इस समस्या समाधान को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। लोगों ने बाध्य होकर विभाग के विरुद्ध आंदोलन किये जाने की बात कही।
नर सेवा ही नारायण सेवा है : संत पलटू
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के परसौनी स्टेट बैंक परिसर में दो दिवसीय विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दरभंगा, मधुबनी, सीतामढी से आये संत शामिल हुए। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में भजन-कीर्तन और प्रवचन का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन संत पलटूदास ने कहा कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। मानव इस छोटी बात पर अमल करे तो जीवन धन्य हो जायगा। गरीब, अनाथ, लाचार, दीन-दुखियों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। संत चैतूद दास ने कहा कि लोभ, मोह, क्रोध और अहंकार से जो परे है। वहीं सच्चा संत और पूजनीय है।
इस अवसर पर दो दिवसीय लंगर का भी आयोजन किया गया। संत सम्मेलन में परसौनी के अलावे तीसी, गांगुली, मुरलियाचक, नाहस, सिमरी सहित आसपास के कई गांवों के भक्तों ने भाग लिए। विराट संत सम्मेलन बदरी दास, घूरन दास, सुनील राम, मुन्नी दास, राजकुमार दास आदि ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।
सदर एसडीओ ने मधुबनी सुपर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
मधुबनी : नगर के वाटसन स्कूल के प्रांगण में मधुबनी सुपर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसका उदघाटन मधुबनी सदर एसडीओ अश्विन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद आयोजकों के द्वारा आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर व बुके से स्वागत किया गया।
इस उदघाटन कार्यक्रम में वाटसन स्कूल के प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा, निवर्तमान वार्ड पार्षद मनीष सिंह, समाजसेवी पंकज सिंह, समाजसेवी निर्मल राय, समाजसेवी अरुण राय,अमित सिंह, अविनाश सिंह गॉड, उमेश सिंह, जिला पार्षद विपिन यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट का उदघाटन करने के बाद सदर एसडीओ अश्विन कुमार ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। उनके द्वारा बल्लेबाजी कर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने कहा की खेल से शारारिक और मानसिक दोनो रूप से लोग स्वस्थ रहते है और आपसी भाईचारा भी कायम रहता है। आज का उदघाटन क्रिकेट मैच बेलाल इलेवन एवं प्राची इलेवन पूसा के बीच में खेल की शुरुआत हुई, जिसमें बेलाल इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इस टूर्नामेंट के संरक्षक के रुप में निवर्तमान वार्ड पार्षद मनीष सिंह है और आयोजन समिति में सन्नी सिंह, प्रदीप यादव, विकास राठौर, मनीष झा, संजीव यादव है।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में कई आयोजक शामिल हुए है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 1,21000 रुपया और ट्रॉफी दिया जायेगा, जबकि उपविजेता टीम को 61000 रुपया और ट्रॉफी दिया जायेगा।
एमएलसी प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ ने दिखाया दम, सम्मान समारोह में उमड़ी जनप्रतिनिधियों की भीड़
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी एवं घोघरडीहा में निर्वतमान विधान पार्षद सह वर्तमान निर्दलीय विधान पार्षद प्रत्यासी सुमन कुमार महासेठ के द्वारा सभा परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता का सम्मान सह स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर निवर्तमान एमएलसी सुमन महासेठ के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिथिला परंपरा अनुसार फूल माला, पाग, चादर से सम्मानित किया गया।
निर्वतमान एमएलसी निर्दलीय प्रत्यासी सुमन कुमार महासेठ के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने आप सभी के साथ प्यार स्नेह आशीर्वाद से जीतकर सदन तक पहुँचा। सदन में आप सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों से अधिकार, मान, सम्मान, मानदेय बढ़ाने और समस्याओं को और निदान को ले आपकी आवाज बनकर बिना भेद भाव जात पात से ऊपर उठकर सदन में आवाज को बुलंद किया।
आम जन लोगों के जन समस्याओं को निदान हेतू कई विकास कार्यों को किया। यह चुनाव किसी दल का नहीं बल्कि आपके मत का चुनाव है। मैं जब पहली दफे चुनाव जीतकर आया और एमएलसी बना तो जनप्रतिनिधियों के स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया था। अब कईं प्रत्यासी चुनावी मैदान में हैं और लुभाने के कार्य कार्यक्रम और लुभावने वादे कर रहें है। मैं सदैव क्षेत्र में आप सभी के बीच रहा और भर्मण करता रहा हूँ। जनसमस्याओं से अवगत होकर हर सम्भव निदान कर विकास कार्यो को किया।
आप सभी जात पात दल से ऊपर उठकर आप अपना साथ और आपके मत स्वरूप आर्शीवाद प्राप्त कर आप मुझे सदन तक भेजने का कृपा करेंगे, और मैं पुनः आपका हक अधिकार मान सम्मान दिलाने कार्य आप सभी के आवाज बनकर सदन में उठाता रहूंगा। आम जनों के जनसमस्याओं का निदान करता रहूंगा। यह कार्य मेरा धर्म और कर्म भी हैं मैं सदैव आपका था और आपका ही रहूंगा। इस मौके पर कई सामाजिक कार्यताओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी सुबोध मंडल ने किया जनप्रतिनिधियों के सम्मान, मांगा आशीर्वाद
मधुबनी : जिले में एमएलसी चुनाव के मतदान की तिथि अब नजदीक आने से मधुबनी जिला में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर गहमागहमी काफी तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध मंडल ने जनप्रतिनिधियों से मिलन समारोह का आयोजन बासोपट्टी एवं खजौली प्रखंड में किया। इस मौके पर मंच पर मंचासीन कांग्रेस मधुबनी जिलाध्यक्ष शितलाम्बर झा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, मीना देवी कुशवाहा, प्रमोद मंडल एवं अन्य कई कद्दावर नेता मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शितलाम्बर झा ने कहा कि हमलोग अपने एमएलसी प्रत्याशी सुबोध मंडल के लिए पूरी मजबूती से जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर धन-बल से अलग अपने विकासात्मक कार्यों व उनके हक की लड़ाई एवं अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है। अन्य दलो में बागी उम्मीदवार के भी मैदान में आने से अंदरूनी कलह उत्पन्न हो गई है, परंतु कांग्रेस में यह बात नहीं है। हमलोग पूरी तरह आश्वस्त है कि कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोध मंडल की जीत तय है।
वहीं कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी सुबोध मंडल ने अपनी जीत का शत प्रतिशत दावा करते हूए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार की लड़ाई के लिए वें कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा की अगर हम जीते तक सदन में आप सभी जनप्रतिनिधियों की आवाज बन कर काम करूंगा, और मांगें पूरी नही हुई तो सदन से सड़क पर उतर कर लड़ाई जारी रखूंगा। इस मौके पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों को दोपट्टा एवं माला से सम्मानित किया गया।
आपको बता दे की प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। सभी अपने-अपने तरीके से जनप्रतिनिधियों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है। सभी प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत का दावा कर रहे है। एमएलसी पद पर किसकी जीत होगी वो तो परिणाम के बाद ही पता चलेगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट