03 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

बीडीओ के ज्ञान पर शिक्षक संघ ने उठाया सवाल, डीईओ को लिखा पत्र

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड के बीडीओ के ज्ञान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सवाल उठाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर गैर विभागीय पदाधिकारियों का ज्ञानवर्द्धन कराने की सलाह दी गई है। मामला एक स्कूल का निरीक्षण के बाद कथित अनियमितताओं को लेकर प्रधान शिक्षक को स्पष्टीकरण जारी करने से जुड़ा है। बीडीओ द्वारा जो स्पष्टीकरण की मांग का पत्र जारी किया गया है, उसके कुछ बिंदु पर शिक्षक संघ द्वारा यह सलाह डीईओ को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

क्या है मामला

swatva

मेसकौर प्रखंड के बीडीओ दुनिया लाल यादव द्वारा 27 अप्रैल 22 को नवसृजित विद्यालय पूर्णाडीह का निरीक्षण किया गया था। स्कूल में एमडीएम योजना के संचालन में काफी अनियमितता, बच्चों की कम उपस्थिति आदि आरोपों में बीडीओ ने 28 फरवरी की तिथि में प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की। जिसमें अनियमितता, मनमानी, गबन आदि की मंशा का जिक्र करते हुए प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार से आरोपों का जबाव देने अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करने की चेतवानी दी गई है।

जांच में क्या पाई त्रुटि

बीडीओ के द्वारा जो स्पष्टीकरण का पत्र जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि जांच के दिन बुधवार को बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया। जबकि बच्चों का नाश्ता में चूड़ा-गुड़/उबला हुआ अंडा, तथा खाना में सत्तू का लड्डू देना था। कुछ अन्य आरोप भी है। जिसमें बच्चों की उपस्थिति महज 17, एमडीएम का रजिस्टर, स्टॉक पंजी, कैश बुक आदि नहीं दिखाना शामिल है।

बीडीओ के पत्र पर संघ के सवाल

बीडीओ के इस पत्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर बीडीओ के ज्ञान पर सवाल खड़ा कर दिया। कहा कि विद्यालय में सरकार द्वारा अबतक किसी प्रकार का नाश्ता का प्रबंध किया ही नहीं गया है। सिर्फ एक टाइम दोपहर के भोजन का प्रावधान है। बुधवार के दिन दोपहर में खिचड़ी-चोखा देने का प्रावधान है।

उन्होंने डीईओ से शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों के लिए आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि शिक्षक दंडात्मक कार्रवाई से बच सकें। बहरहाल, इस प्रसंग ने विद्यालयों में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में कमियों को तो सामने लाया ही है, उच्च अधिकारियों को भी पद की गरिमा बनाए रखने का अहसास कराएगा।

पीएम आवास योजना में लिया जाता है 25 से 30 हजार रुपये नजराना

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रमुख शोभा भारती ने की। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक कुमार शामिल रहे।

बैठक के पूर्व बीडीओ मिश्र ने पंचायत राज अधिनियम का हवाला देते हुए प्रमुख,मुखिया,पंचायत समिति के पति या उनके प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल नहीं रहने के लिए कहा गया,बैठक में आये हुए प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति के पति या उनके प्रतिनिधि बाहर हो गये, और बाहर से कार्यवाही को सुना।

उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत सभी पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के परिचय के बाद शुरू हुआ। सदन में शिक्षा,स्वास्थ्य, आगनबाड़ी, बिजली, खाद्यान्न, मनरेगा, पेयजल, समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर सदन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने जोरदार तरीके से किया। इसके अलावा 10 वीं,15 वीं के अलावा मनरेगा योजना पर भी चर्चा कर सर्व सम्मति से योजना पारित हुआ। मुखिया रणविजय पासवान ने कहा इंटर विद्यालय नारदीगंज में शिक्षा का बुरा हाल है।

कक्षा सही तरीके से संचालन नहीं होता है,इसमें सुधार की आवश्यकता है। तब प्रभारी बीईओ कोमोद नारायण ने सुधार करने का आश्वासन दिया। उपप्रमुख अमित ने कुमार कहा प्रखंड में कितने लोगों को पीएम आवास का लाभ मिला है। आवास योजना में काफी धांधली हो रही है,20 से 30 हजार रुपये नजराना लेकर पीएम आवास का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है, जांच करने की मांग किया है। पात्र लाभुकों को पीएम आवास का लाभ मिले।

बीडीओ ने कहा शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है, जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा। विधान पार्षद ने पीएचडी विभाग से चापाकल की मरम्मती के साथ हंडिया पंचायत की सीतारामपुर गांव में पेयजल संकट के समाधान पर सवाल किया गया।इस पर बीडीओ ने कहा सीतारामपुर गांव में पेयजल समाधान के लिए पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा ने भी मामला रखा है,उन्होंने ने कहा है कि समस्या हल नहीं होने तक जूता चप्पल नहीं पहनेंगे।

उस गांव में पानी की समस्या को समाधान करने के लिए फिलहाल पंचायत मद से राशि खर्च कर बंद पड़े बोरिंग को चालू कर प्रयास किया जायेगा, अगर इससे सीतारामपुर गांव में पानी की समस्या समाधान नहीं होता है, तो ओडेक्स मशीन से बोरिंग कर पेयजल की समस्या समाधान किया जायेगा। इसके अलावा सीतारामपुर, गोपालनगर, राजीबनगर, रूस बिगहा, विजय नगर, जनक पुर, दरियापुर आदि गांव में पीएम आवास,जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,वृद्धापेंशन समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत प्रत्येक लोगों को दिया जायेगा।

कोई भी वंचित नहीं रहेगा। उपप्रमुख ने राशन वितरण में घोर अनियमितता की बात कही, डीलर मनमानी करते है,लाभुकों को सही तरीके से लाभ नही मिल पा रहा है। उठाव के अनुरूप वितरण नहीं हो रहा है।अभी भी कई गरीब परिवार को राशन कार्ड नही बन पाया है। आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निष्पादन में तेजी लाया जाय, ताकि विद्यार्थियों को समय पर उसका लाभ मिल सकें।प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद सही तरीक़े से संचालन नहीं होता है।बद से बदतर हाल है। मजदूरों को जॉब कार्ड हो,प्रखंडस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया जाय।

बिजली विभाग से आये दिन छापेमारी होती है,कितना राजस्व की प्राप्ति होती है,कितना बिजली मिल रहा है।पंचायत समित्ति सोनम कुमारी ने परमा पंचायत में पीएम आवास योजना में भेजी गई राशि की जांच किया जाय,सही लाभुकों का चयन हुआ है नहीं। इस पंचायत में पंचायत समित्ति मद से दिए गये स्वीकृति दी जाय, मनरेगा में निजी निर्माण में पंचायत समित्ति का भी भागीदारी हो,समेत अन्य मांग को रखा। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुआ।

उपस्थित अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दिया। मौके पर राजस्व पदाधिकारी अर्चना कुमारी,एमओ रवि रंजन कुमार,बीईओ कोमोद नारायण,बीएसओ ज्योति प्रकाश,श्रम पदाधिकारी गौतम कुमार,बीसीओ ओम प्रकाश सिंह,मुखिया झमन मांझी,मुखिया अजय पंडित,मुखिया राकेश कुमार, पंचायत समिति सुदामा सिंह रानी देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला शिक्षा पदाधिकार को मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक का प्रभार

नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक का प्रभार दिया गया है। उक्त पद पर नए पदाधिकारी के पदस्थापन अथवा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वे बने रहेंगे। वित्तीय अधिकार सहित प्रभार दिया गया है। विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) मनोज कुमार द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है। 2 मई की तिथि में आदेश जारी किया गया।

आरडीडी बनने पर डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा, पी.एम.पोषण योजना के बीआरपी शंकर कुमार, आलोक कुमार चंचल, संजय कुमार, उदय पासवान वह संजय पासवान आदि ने सामूहिक रूप से बुके देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि श्री चौधरी कुशल प्रशासक व शांतचित अधिकारी माने जाते हैं।

लापरवाह आवास सहायक होंगे दंडित, डीएम ने दिया आदेश

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने साेमवार को विकास भवन के डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। इस दौरान सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माण से संबंधित प्रथम ,द्वितीय और तृतीय किस्त के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अबतक प्रधानमंत्री आवास योजना में किए गए कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। स्पष्ट कहा कि प्रथम किस्त और आर्डर शीट जनरेट नहीं करने वाले आवास सहायकों को चिन्हित करते हुए तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित प्रथम किस्त के संबंध में निर्देश दिया कि आज 12:00 बजे रात तक इसको हर हाल में निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायत के आवास सहायक जिनका कार्य सबसे न्यूनतम रहा है, उसे चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सिरदला, कौआकोल, रजौली और रोह प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में ससमय कार्य पूर्ण नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जो भी परिवाद पत्र हैं उसको एक सप्ताह के अंदर जांच करते हुए निष्पादित करना सुनिश्चित करें। बैठक में निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, लेखापाल,कार्यपालक सहायक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवास सहायक आदि उपस्थित थे।

डीएम के निरीक्षण में गायब मिली आईसीडीएस डीपीओ

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने सोमवार को विकास भवन स्थित आइसीडीएस, कल्याण और डीआरडीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डीपीओ आइसीडीएस बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। डीएम ने सभी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। सभी आगत और निर्गत होने वाले पत्रों का अवलोकन कर ससमय सभी पत्रों के निष्पादन का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी कार्यालय के टेबल पर संचिका पड़ी नहीं रहे, ससमय सभी संचिकाओं का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। कार्यालय की साफ सफाई करने के लिए भी जरूरी निर्देश दिया। अनुपस्थित मिली डीपीओ आइसीडीएस के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। वैसे, समझा जाता है कि उनसे जवाब-तलब हो सकता है।

डीएम के खिलाफ प्रखंडों के बीडीओ व आवास सहायकों ने खोला मोर्चा

नवादा : जिले के सभी बीडीओ व आवास सहायकों ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बैठक में आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। सभी बीडीओ ने ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार व सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सहित मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, सूबे के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को फैक्स भेज कर आपत्ति जताई है।

आवेदन पर जिले के सभी बीडीओ का हस्ताक्षर है। आवेदन में लिखा है कि सोमवार को आवास योजना की समीक्षा बैठक में डीएम ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो कतई उचित नहीं है। सभी बीडीओ पूरी तन्मयता से दिन-रात कार्यों का निबटारा कर रहे हैं। विभागीय कार्यों के अलावा अन्य कई कार्य को निबटा रहे हैं। अवकाश के दिनों में भी काम लिया जा रहा है। जिससे जीवन संकट में पड़ गया है।

सेवा शर्तों के अलावा भी काम लिए जा रहे हैं। बावजूद शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी बीडीओ ने मांग करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर उनसे ग्रामीण विकास विभाग का कार्य लिया जाए। कार्य नहीं करने पर दंडित किया जाए। लेकिन अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया जाए। अन्यथा सभी बीडीओ सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। डीआरडीए सभागार में आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी।

इस बावत जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि आवास योजना में जिले का स्थान 37वां है। प्रथम किश्त के भुगतान में विलंब किया जा रहा था। फलस्वरूप सभी बीडीओ व आवास कर्मियों को डीआरडीए सभागार में बैठक कर काम पूरा करने के लिए कहा गया। इसलिए इस प्रकार की बातें कही जा रही है। डीएम ने कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार का अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया है।

अंचल कार्यालय बना दलालों का अड्डा, अधिकारी मौन

नवादा : जिले का उग्रवाद प्रभावित सिरदला अंचल कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है. दलालों का मनोबल इतना उंचा है कि वे पद की गरिमा की धज्जियां उड़ाते हुए खुद सीओ की कुर्सी पर बैठकर कार्य संपादित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस प्रकार की तस्वीरें वायरल हो रही है। बताया जाता है कि सीओ के वाहन चालक बंटी सात भाई है। सभी ने मिलकर न केवल सरकारी आवास पर कब्जा जमा रखा है बल्कि कुन्दन कुमार खुद सीओ के लिए दलाली करता है।

यहां तक कि खुद सीओ उसे जनता दरबार में साथ लेकर जाते हैं तथा कुर्सी उपलब्ध कराने का काम करने से भी बाज नहीं आते हैं। इस प्रकार के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बावजूद अधिकारी मौन साधे तमाशा देख रहे हैं। इस बावत सीओ गुलाम सरवर ने बताया कि वायरल फोटो कार्यालय खुलने के पूर्व सुबह का है। सफाई कर्मचारी का पुत्र कुर्सी पर बैठ गया है. इस बावत सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। जबाब आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

शारदा अभ्रक खदान में फिर धंसा चाल, किशोर की मौत, दो घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत की चटकरी शारदा अभ्रक खदान में चाल धंसने से एक किशोर मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के झारखंड राज्य के कोडरमा ले जाया गया है। मृतक किशोर 13 वर्ष का नीरज चौधरी पिता कृष्णा चौधरी बताया गया है। घायलों में गुड़िया देवी और पति मनु चौधरी शामिल हैं। मृतक किशोर व घायल दंपती झारखंड राज्य के ही कोडरमा जिले के जौनपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया है। सूचना के बाद रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने, जांच पड़ताल के बाद ही कुछ बताने की बात कही है। बता दें कि हाल के दिनों में अवैध अभ्रक खनन की तीन घटनाएं सामने आ चुकी है। दो घटनाएं शारदा माइंस में हुई। कुछ दिनों पूर्व ही अवैध विस्फोट से एक मजदूर का हाथ-पैर उड़ गया था। जबकि एक घटना भानेखाप माइंस में हुई है। जिसमें एक बच्ची की मौत हुई थी।

हालांकि पूर्व की दोनों घटनाओं में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका था। लगातार घटना होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन, वन विभाग व खनन विभाग इसपर रोक लगाने में विफल हो रही है। ताजा घटना के बावत प्रशासन का पक्ष अबतक सामने नहीं आ सका है। लेकिन, ग्रामीण घटना की पुष्टि कर रहे हैं।

पुलिस के साथ हुई मारपीट में 8 नामजद व 30 से 40 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला

नवादा : अबैध तरीके से बालू उठाव की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुवन गांव के समीप पंचाने नदी में नवनिर्मित पुल के समीप बालू घाट पर हुई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार मधुवन गांव के 8 लोगों को नामजद व 30 से 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसका कांड संख्या दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुट गयी है।

दर्ज प्राथमिकी में मधुवन निवासी प्रह्लाद यादव, जलेंद्र यादव, धीरेंद्र कुमार समेत 8 नामजद व 30 से 40 अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया एएसआई बिनोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ मधुवन गांव में एक मामले के अनुसंधान में जा रहे थे,इसी बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मधुवन गांव के समीप पंचाने नदी में नव निर्मित पुल है।

उक्त स्थान पर बालू घाट में अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है,सूचना के आधार पर एएसआई पुलिस बल के साथ पहुंची,पुलिस को देखते ही तब उक्त स्थल पर काफी संख्या में रहे बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया।और मारपीट कर फरार हो गये।उसके बाद 8 बदमाशों को नामजद वही 30 से 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

बिजली चोरी में दर्ज हुई प्राथमिकी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोहरा गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी किया। मौके पर उसी गांव के धानो यादव को अबैध तरीके से बिजली उपयोग करते हुए पाया गया,तब जेई लोकनाथ प्रसाद ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया है, और जुर्माने के तौर पर 81 हजार 948 रुपये राजस्व जमा करने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया जेई के लिखित शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा में डीएम के तल्ख तेवर का दिखा असर

नवादा : यश पाल मीणा जिलाधिकारी के द्वारा डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा 02 मई 2022 को की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में 68749 व्यक्तियों का नाम था जिसमें राशि भेजने में सुस्त रवैये से डीएम का तेवर तल्ख था। जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 1 दिन में 353 लाभुकों का चयन किया गया, जबकि सैनसन रिपोर्ट प्रतिदिन 10 से 15 लाभुकों का किया जाता रहा है। इस प्रकार 24 घंटे में 353 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किया गया,जो रिकॉर्ड हो गया।

इसके अलावे आर्डर शीट में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के उपरांत 1 दिन में 2612 से अधिक लोगों को आर्डर शीट को जनरेट किया गया, जो अब तक रिकॉर्ड है। 2 मई को आर्डर शीट में जनरेट 60654 व्यक्तियों का नाम शामिल था जो समीक्षा के उपरांत 1 दिन में अर्थात 3 मई 20 22 को 63266 हो गया”। इसके पूर्व इतने कम समय में इतने अधिक लोगों का आर्डर शीट जनरेट नहीं किया गया था।

1 दिन में सबसे अधिक 466 लाभुकों को रोह प्रखंड में और सबसे कम 3 व्यक्तियों को लाभ काशीचक प्रखंड में दिया गया। ऐसा जिलाधिकारी के बैठक में दिए गए समीक्षा के उपरांत का फलाफल है। जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , ग्रामीण विकास श्रवण कुमार कुमार, सचिव ग्रामीण विकास के द्वारा वीसी के माध्यम से कई बार लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश प्राप्त है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन बैठक 10से 15 दिन पहले किया गया था जिसमें बिहार में 7 लाख आवास आवास योजना जून 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है और इस संदर्भ में नवादा जिला में 35000 प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण उप विकास आयुक्त को पूर्व में विभाग के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया था। इसके आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा पुअर परफॉर्मेंस करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है जो डीआरडीए की संचिका में संरक्षित है।

इसी क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के नवादा में समीक्षात्मक बैठक के आलोक में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अधिकारियों को दिया गया। वीसी के माध्यम से भी नियमित रूप से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए जाते रहे हैं।

जिला अधिकारी के द्वारा 25 मार्च 2022 को समीक्षात्मक बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी दिए गए प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इसी संदर्भ में लगभग अक्टूबर महीने में बैठक में समीक्षात्मक बैठक में और स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी लॉगिन में जितना पेंडिंग है उससे निष्पादन करें।

जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फुल 153 शिकायत जन शिकायत कार्यालय एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी को प्राप्त हुआ है ।इसके अलावे दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से 25 शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। हिसुआ प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा इसका प्रखंड कार्यालय बैठक की गई जिसके फलस्वरूप परफारमेंस में अपेक्षित सुधार हुआ है।

2 मई 20 को नारदीगंज पंचायत समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक दोहन की चर्चा हुई थी। जिसमें स्थानीय विधायिका भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन का स्पष्ट मानना है कि संचिकाओ में विलंब एवं कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब भ्रष्टाचार का द्योतक बन सकता है। विकास मित्र एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी समय-समय पर समस्या को संज्ञान में लाया गया है, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही थी ।प्रधानमंत्री आवास योजना में नवादा जिला का रैंक 1 से 5 के बीच में रहता था जो इस समय गिर कर 37 वें स्थान पर आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here