प्रेमी युगल ने मंदिर में लिए सात फेरे, टूटने के कगार पर था रिश्ता
नवादा : प्रेमी युगल एक दूसरे को चाहते थे। दो साल से नजदीकियां थी। रिश्ते गहरे हो गए थे। लेकिन, अचानक रिश्ते टूटने के कागार पर पहुंच गया था। मामला थाना पुलिस तक पहुंच गया। फिर सामाजिक स्तर पर पहल हुई। इसके बाद प्रेमी युगल ने मंदिर में सात फेरे लिए। वाक्या है जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके की। जहां, शनिवार को ऐतिहासिक जर्रा बाबा मंदिर परिसर में शादी हुई।
बताया गया कि कसियाडीह गांव निवासी बिजय प्रसाद यादव के पुत्र प्रमोद कुमार का प्रेम प्रसंग अकौना निवासी कैलाश प्रसाद यादव की पुत्री संगीता कुमारी के साथ चल रहा था। दोनों के परिजन इस रिश्ते को तैयार थे। अचानक से इंजीनियर लड़का को नौकरी मिल गई। इसके बाद परिजनों की नियत बदल गई। दहेज की डिमांड की जाने लगी। वह भी मोटी रकम। कन्या पक्ष के लिए डिमांड पूरा करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में कन्या पक्ष के लोग शिकायत लिए थाने पहुंच गए।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने केस-मुकदमा करने के बजाय मामले को ग्राम कचहरी अकौना को भेज दिया। इस बीच सामाजिक स्तर पर भी पहल हुई। जिसके बाद ग्राम कचहरी व सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाया गया। दोनों के परिजन शादी को तैयार हो गए। वर-वधु पक्ष के दर्जनों लोग प्रशासन की देख रेख में शादी कराए जाने का निर्णय लिया। जिसके बाद वर वधु को थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के समक्ष अकौना ग्राम कचहरी सरपंच घौली देवी की मौजूदगी में दहेज मुक्त शादी का बांड भरा गया। इसके बाद स्थानीय जर्रा बाबा परिसर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पंडित देवेंद्र पांडेय ने शादी करवाई। समाज के युवा प्रह्लाद कुमार, संजय बबुआ , बिनोद कुमार, सरयू यादव, शम्भू प्रसाद, समाजसेवी राजेंश कुमार यादव समेत दर्जनों लोगों ने शादी में अहम भूमिका निभायी।
अंबेडकर जयंती पर छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित, निकाला गया शोभायात्रा
नवादा : जिले के वारिसलीगंज के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में भारतरत्न डॉ. अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विभिन्न वाहनों पर सवार रहे मानववादी विचारधारा के महापुरुष बाबा साहब, सम्राट अशोक, संत रविदास , पेरियार रामास्वामी नायकर, जगदेव प्रसाद, फूलन देवी, दशरथ मांझी, एतवा रजवार, संत रविदास, वी पी मण्डल, बिजली पासी, बाबा चौहरमल व कांशीराम समेत विभिन्न महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर छात्रावास में स्थापित बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वारिसलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, कल्याण पदाधिकारी वीरेन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, निशांत चौधरी, धर्मेंद्र राजवंशी, विनोद कुमार,कृषि पदाधिकारी, राजेश्वर कुमार पोस्टमास्टर, सुनील कुमार, छात्र नायक प्रेम रंजन, प्रमोद कुमार पेंटर मुखिया ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। सभा को उपस्थित पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छात्रावास के छात्रों ने संबोधित किया और बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम रंजन पूर्व छात्र नायक अंबेडकर कल्याण छात्रावास के अध्यक्ष एवं संचालन हीरा रविदास ने किया। शोभायात्रा जय भीम के नारों से गूंज उठा पुरा वारिसलीगंज शहर। अनुशासित तरीके से मानववादी विचारधारा के महापुरुषों के नारा पूरे शोभायात्रा के दौरान लगते रहा। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पूरे शहर में नीले रंग के ध्वज के साथ नारे लगाए।
शोभायात्रा वारिसलीगंज में छात्रावास से शुरू हुई और अंदर बाजार होते मेन रोड से थाना होते हुए पुनः आयोजन स्थल छात्रावास आकर समापन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी राजेंद्र चौधरी पूर्व मुखिया,जईम ख़ान, राजीव कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी, दिनेश महथा, कृष्ण चौधरी, भुनेश्वर कुशवाहा, उमेश यादव, हीरा रविदास, बालेश्वर चौधरी, पप्पू चौधरी, नूतन चौधरी आदि ने अपने अपने विचारों को रखा।
पुलिस टीम पर बालू माफिया का पथराव, कब्जे से छुड़ा ले गए तीन ट्रैक्टर
नवादा : जिले के हिसुआ थाना इलाके में बालू माफिया ने फिर से पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस पर हमला कर जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। हमले में कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए। जिनका इलाज पीएचसी हिसुआ में किया गया। घटना शनिवार शाम को बुधौल-बढ़ौना गांव में हुई। बताया गया कि पुलिस गुप्त सूचना पर जयश्री विगहा गांव में शराब ठिकाने पर कार्रवाई करने गई थी। पुलिस उक्त गांव निवासी दशरथ चौहान को करीब साढ़े छः लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी।
रास्ते में बढौना गांव के समीप बालू लदा तीन ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने जब्त कर लिया। तीनों ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा था। तभी कुछ दूरी पर बुधौल गांव के समीप पांच-छह बाइक पर सवार करीब 7-8 की संख्या में बालू धंधेबाजों ने पुलिस का रास्ता रोक दिया। जबतक पुलिस मामले को कुछ समझ पाती बुधौल गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान मौका पाकर पुलिस कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़ाकर लोग ले भागे। हमले में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
पुलिस वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। इस बावत थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि कांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना में संलिप्त रहे लोगों की पहचान मोबाइल में कैद किए गए वीडियो फुटेज के द्वारा किया जा रहा है। छापामारी टीम मे एसआइ नीलेश कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे। बता दें कि चार माह से जिले में बालू खनन बंद है। जिसके कारण धड़ल्ले से सभी नदी घाटों से बालू की चोरी की जा रही है। हिसुआ इलाके में पुलिस टीम पर हमले की कई घटनाएं बालू-दारू माफिया द्वारा किया जा चुका है।
कमीशनखोरी में आवास सहायक व उनके पति की ग्रामीणों ने कर दी ऐसी की तैसी
नवादा : गरीबों के आवास योजना में रिश्वतखोरी के विवाद में महिला आवास सहायक व उनके पति की ग्रामीणों ने जमकर ऐसी की तैसी कर दी। रास्ते में ही ग्रामीणों ने रोक लिया और खूब खरी खोटी सुनाई। आवास सहायक को लोग आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे। अंचल गार्ड के पहुंचने पर आवास सहायक वहां से निकल सकी।
वाक्या उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के एक पंचायत का बताया गया है। पंचायत में आवास योजना में कमीशन मांगे जाने से नाराज ग्रामीणों ने आवास सहायक के पति को पूरी तरह से धो दिया। रास्ते में रोक रखे लोग उनलोगों को आगे बढ़ने ही नहीं दे रहे थे। काफी देर तक ड्रामा चलता रहा। आवास योजना की राशि भुगतान के एवज में 15-20 हजार रुपये की मांग को लेकर विवाद हो रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की दूसरी क़िश्त देने के पूर्व वसूली परवान पर है। आवास सहायक झगरी बीघा गांव से होते जर्रा बाबा पहाड़ी के पास पहुंची थी कि कुछ लोगों ने घेर लिया कमीशनखोरी का विरोध करने लगे। इस दौरान 3-4 ग्रामीण आवास सहायक के समर्थन में खड़े दिखे।जानकारी मिलने पर बीडीओ ने अंचल कर्मी व गार्ड को भेज कर पति-पत्नी को मुक्त कराया। वैसे, जानकार बताते हैं कि आवास सहायक का 28 अप्रैल को ही दूसरे पंचायत में तबादला कर दिया गया है।
फिर भी पंचायत क्षेत्र में रुपये की वसूली की जा रही थी। फिलहाल, यह मामला सुर्खियों में है, लेकिन पुलिस-प्रशासन के अधिकारी ऐसी जानकारी से इंकार कर रहे हैं। आवास सहायक व उनके पति भी चुप्पी साध रखे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं। आवास योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। कमीशन के खेल की शिकायतें अक्सर वरीय अधिकारियों के पास पहुंचती रहती है, पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। ऐसे में आवास सहायकों का मनोबल बढता जा रहा है.
गुनाह के बारे में नहीं थी जानकारी
गिरफ्तार मुखिया ने बताया कि हमें फंसाने की साजिश की गई है। हमने ऐसा कोई काम नहीं किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने चारों तरफ से पंकज की घेराबंदी कर धर दबोचा है। हालांकि पुलिस को देखकर मुखिया भागने की कोशिश तक नहीं की , पुलिस ने पंकज को धर दबोचा तो उसे अपने गुनाह के बारे में जानकारी नहीं थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत गिरफ्तारी के बाद नगर थाना लाकर गिरफ्तारी की बारे में जानकारी दी। गिरफ्तार करने वाले पुलिस को भी यह नहीं पता था कि पंकज इस बार सरौनी के मुखिया बने हैं.
30 लाख की बिजली पोल चोरी में तीन गिरफ्तार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव के समीप सड़क किनारे रखी 288 पीस बिजली पोल की चोरी कर ली गई जिसकी कीमत 30 लाख 52 हजार 800 रुपये हैं। शनिवार की शाम पुनः बिजली पोल की चोरी की जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों के सहयोग से तीन लोगों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवकों में अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर का विकास कुमार, केंदुआ का अनिल कुमार और रजौली थाना क्षेत्र के काजीचक का लवकुश कुमार शामिल है।तीनों ने पूछताछ में बताया कि रजौली के मुकुल कुमार के कहने पर वे तीनों बिजली का पोल लेने पहुंचे थे।
1000 से ज्यादा पोल मंगाए गए
बता दें एसबीपीडीसीएल से जुड़ी गोपी कृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कृषि प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर रही है। इसके लिए 1220 पोल महुली गांव के समीप सड़क किनारे रखी गई थी। पोल की चोरी के बाबत कंपनी के अधिकारी शांतनु कुमार सथुआ ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आज चांद का दीदार हुआ तो कल मनेगी ईद
नवादा : माह-ए-रमजान अब विदा होने को है। 28 रोजा पूरा हो गया है। रविवार को 29वां रोजा रखा गया। यदि रविवार को 29 रमजान पर चांद का दीदार हुआ तो सोमवार को ईद मनाई जाएगी। रविवार को चांद की तस्दीक न होने पर सोमवार को चांद रात होगी और मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। शहर काजी समेत उलेमा, कमेटियों ने चांद देखने की गुजारिश की है।
ईद का चांद 29 को होने की उम्मीद से रविवार को बाजार में खूब खरीदारी हुई। मेन रोड, विजय बाजार, लाल चौक, सोनार पट्ट आदि में लोगों ने जमकर खरीदारी की। जिले के नगर बाजार समेत प्रखंड मुख्यालय बाजारों व कस्बों में सबसे ज्यादा भीड़ कुर्ता पायजामा और जूते-चप्पल की दुकानों पर रही। कपड़े और जूते-चप्पल की दुकानें देर रात तक खोली गईं। घर सजाने वाले सामानों की बिक्री खूब हुई। महिलाएं पर्दों का सेट, बर्तन, फूलदान, गुलदस्ते और क्रॉकरी आदि खरीदने पहुंचीं। विभिन्न मस्जिदों के इमाम ने चांद देखने का एहतेमाम करने और तस्दीक के लिए जानकारी देने की गुजारिश की है।