“किलकारी”रख रही गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की सेहत का ख्याल
मधुबनी : गर्भवती महिलाओं एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार अनेक स्तर पर प्रयास कर रही है। प्रत्येक योजनाओं की सफलता जन-समुदाय की जागरूकता पर भी निर्भर करती है। इस दिशा में मोबाइल आधारित एप किलकारी प्रभावी साबित हो रही है। अब गर्भवती और एक साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े जरूरी संदेश को किलकारी एप्लिकेशन के जरिये दिया जा रहा है। इसके लिए एएनएम या आशा की सहायता से गर्भवती माता का पूरा विवरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम(एमसीटीएस) पोर्टल पर दर्ज कराना अनिवार्य है।
फोन कर दी जा रही जानकारी
एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने बताया किलकारी एप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं एवं एक साल तक के शिशुओं को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्रदान कराना है। जिसमें प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव एवं शिशु देखभाल संबंधित जानकारी गर्भवती माता या उनके अभिभावक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल या मैसेज कर दी जाती है। इसके लिए गर्भवती माता का पूरा ब्योरा जिला एमसीटीएस पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है।
जागरूकता में सहयोग
डॉ. सिंह ने बताया किलकारी एप सरकार की अनूठी पहल है। इससे गर्भवती महिलाएं एवं एक साल तक के बच्चों को संदेश के जरिये जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए सभी आशा एवं एएनएम को जानकारी भी दी गयी है। साथ ही अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस मुहिम से जोड़ने की भी उनसे अपील की गयी है।
एक साल तक दी जा रही सुविधा
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गर्भावस्था का बेहतर देखभाल जरूरी होता है। इसमें प्रसव पूर्व जाँच से लेकर पोषण का ख्याल रखना मुख्य रूप से शामिल होता है। साथ ही शिशु के स्वास्थ्य का एक साल तक बेहतर देखभाल भी जरूरी माना जाता है। जिसमें शिशु का टीकाकरण भी महत्वपूर्ण होता है। इसको ध्यान में रखते हुए किलकारी एप की मदद से एक साल तक प्रत्येक सप्ताह फोन के जरिये संदेश प्रदान करने का प्रावधान बनाया गया है।
ऐसे कार्य करता है एप
किलकारी एप की सहायता से गर्भवती माताओं एवं उनके शिशु का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस एप के जरिये रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लगभग 72 मैसेज भेजे जाते हैं। जिसमें गर्भावस्था के दौरान बेहतर पोषण, प्रसव पूर्व जाँच एवं बच्चों के लिए टीकाकरण के समय के बारे में जानकारी दी जाती है।
आम हड़ताल को सफल बनाने हेतु सभी सरकारी कार्यालय को बन्द कराया गया
मधुबनी : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जयनगर बिहार राज्य किसान सभा एवं पी०डब्लू०डी० वर्कस यूनियन जयनगर, अनुमंडल अस्पताल चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा कार्यालय अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल जयनगर, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल कार्यालय जयनगर, एस०बी०आई० बैंक जयनगर, प्रखंड शिक्षा कार्यालय जयनगर को बन्द करवाते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल कार्यालय पर सभा में तब्दील हो गया। आयोजित सभा की अध्यक्षता बरिष्ट किसान नेता राम जी यादव ने की।
आयोजन सभा को शम्भूनाथ झा, सुरेन्द्र यादव, ललन सिंह, जितेन्द्र लाल दास, ललन चौधरी, लाईली शरण, महेश प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र कुमार कर्ण, संतोष कुमार राउत, दीपक कुमार झा, प्रदीप कुमार मिश्र, अजित कुमार सिंह, कृष्णदेव प्रसाद, मो० एयूब, विजय कान्त झा, रंजीत कुमार, अम्बुज कुमार, मो० मोईन,विपिन यादव, किसान सभा में अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव, अधिवक्ता चन्देश्वर प्रसाद, अधिवक्ता संतोस कुमार मंडल, डीवाईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, माकपा के लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, श्याम सुंदर पासवान, कन्हैया चौधरी, रत्नेश्वर प्रसाद,राज कुमार दास, सुकेन्द्र प्रसाद के अलावे कई कर्मचारी संघ के नेताओं ने सम्बोधित किया।
इनकी मुख्य मांग निम्न हैं
1). मजदूर विरोधी चार श्रमिक कानूनों को निरस्त करों।
2). मजदूरों के 44 सी कानून को पुनः बहाल करों।
3). राष्ट्रीय सावर्जनिक प्रतिष्ठानों एवं सम्पत्ति का बेचना बन्द करों।
4). पेट्रोल, डीजल,सरसों तेल एवं दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं के मूल्य वृद्धि, जीवन रक्षक दवाइयां के मूल्य वृद्धि वापस लो।
6). एमएसपी को कानूनी दर्जा बहाल करों।
7). सहारा इंडिया बैक में फसे सभी निवेशकों के राशियों का भुगतान कराओ।
8). सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में ठेका प्रथा पर रोक लगाओ।
9). कारपोरेट क्षेत्र में बकाये ऋण का वसूली जल्द से जल्द करों।
आज इस बबात दस सूत्री मांगों के समर्थन में सभी कार्यालय को कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं के द्वारा बन्द कराया गया है।
नल-जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति को लेकर की गई समीक्षा बैठक
मधुबनी : बताते चलें कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में नल जल योजना के माध्यम से संपादित कार्यों की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा की जा रही है। इस कड़ी में पाया गया कि जिले के खुटौना प्रखंड के कुल 09, हरलाखी प्रखण्ड के कुल 13 एवं घोघरडीहा प्रखंड के कुल 07 वार्डों में नल-जल योजना के अंतर्गत सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है।
वहीं, खुटौना प्रखण्ड के कुल 18, हरलाखी प्रखंड के कुल 17 एवं घोघरडीहा प्रखण्ड के कुल 39 वार्ड ऐसे हैं, जहां सीधी जल आपूर्ति हो रही है। उक्त बैठक के दौरान सम्बंधित प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक लेखपाल सह आईटी सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि जिन वार्डों में अभी तक सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां अगले 10 दिनों में तत्काल सीधी जलापूर्ति का कार्य करा लिया जाएगा।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है, कि ऐसे किसी भी वार्ड जहां तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप राशि की निकासी कर छिट पुट कार्य कर शेष कार्य को अपूर्ण छोड़ दिया गया है, वैसे सभी वार्डों को चिन्हित करते हुए संबंधित दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। यदि इसके वावजूद कार्य को पूर्ण नहीं कराया जाता है, तो उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि की वसूली की जाएगी। साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी तकनीकी सहायक को निर्देश दिया गया कि सभी वार्डों के योजना का अद्यतन एमबी करते हुए जिस वार्ड में राशि बचा हुआ है एवं काम नहीं हुआ है, उसको तीन दिनों के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बंधित पर नीलाम पत्र दायर कर राशि की वसूली करना सुनिश्चित करें।
खेलों से समाज को मिलती है सकारात्मक दिशा : जिलाधिकारी
मधुबनी : अमित कुमार, भा.प्र.से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी के कर कमलों से राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता 2021/22 का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर नगर भवन, मधुबनी में किया गया। बताते चलें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता 2021/22 अंडर 14/17/19 आयुवर्ग (बालक वर्ग) का आयोजन दिनांक 28 से 30 मार्च 2022 तक मधुबनी जिले में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन समारोह नगर भवन, मधुबनी में आयोजित हुआ। इस आयोजन में बिहार के कुल 38 जिलों से लगभग 450 खिलाड़ियों एवं 150 कोच एवं खेल पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। खेल की शुरुआत जिला पदाधिकारी सह उद्घाटनकर्ता अमित कुमार द्वारा बैडमिंटन के शटल शॉट से की गई।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए हुए खिलाड़ियों का मिथिला की धरती पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज आप अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने इस राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहुंचे हैं, आप ही में से चयनित खिलाड़ी आने वाले दिनों में राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। उन्होंने कहा कि कला और खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। कला हमारे जीवन में रंग भरते हैं, वहीं खेल हमारे जीवन को संतुलन प्रदान करते हैं। खेल भावना हमारे लिए जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। खेल हमें आपसी समन्वय और सहयोग से बढ़ना सिखाती है, जो हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है।
उन्होंने आज यह खेल एक विश्वप्रसिद्ध खेल है। खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल और नियमों का सीधा जुड़ाव है। बिना नियमों के खेल संभव ही नहीं है। नियमों का अनुपालन ही अनुशासन है। जीवन में अनुशासन के महत्व को भला कौन नकार सकता है। खेल एक टीम वर्क से ही संपन्न किए जाते हैं, और इस प्रकार के आयोजनों से जीवन में आगे बढ़ने की दिशा प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि हमें खेल के आदर्शों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष से कभी मुंह न मोड़ें। उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपमें से कुछ जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ जाएंगे और कुछ हार कर अपने घरों को लौट जाएंगे। ऐसे में हार कर प्रयत्न नहीं छोड़ना है, आपकी आगे बढ़ने की जीत का जज्बा और संघर्ष करने की आपकी सोच ही आपको पुनः मौका दिलाएगी। अतः संघर्ष का रास्ता न छोड़ें।
उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि उनके आवासन और पारदर्शी खेल के आयोजन की पूरी तैयारी है। सभी इवेंट का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने सभी को बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी और सभी तैयारियों पर खुशी जाहिर की।
सादगीपूर्ण समारोह के उक्त अवसर पर अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, किशोर कुमार, स्थापना उप समाहर्ता, मधुबनी, आमेत विक्रम बैनामी, नाजारत उप समाहर्ता, मधुबनी, साहब रसूल, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी, बालेंदु पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी, आरती, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी, सुश्री नलिनी, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी, शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह सूचना एवं जनसंपर्क, पदाधिकारी, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं समूचे राज्य से आए हुए खिलाड़ी उपस्थित थे।
कांग्रेस एमएलसी प्रत्याशी सुबोध मंडल का चुनावी दौरा जारी
मधुबनी : कल शाम को प्रखंड कांग्रेस कमिटी रहिका द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मिलन समारोह का आयोजन रहिका विद्यापति चौक स्थिति भवेश झा के विशाल परिसर में प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया ककरौल दक्षणि मो० सनाउल्लाह साहेव के अध्यक्षता में की गई। जिसमे काफी संख्याओं में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद, जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा, कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध मंडल, पूर्व विधायक भावना झा, पूर्व प्रत्याशी मो० सब्बीर अहमद, रहिका प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि गोविन्द मंडल, पूर्व प्रमुख चन्द्र किशोर मंडल, मो० अमानुल्लाह खान, मनोज कुमार मिश्रा, नलनी रंजन झा, कृष्ण कांत झा, राजेन्द्र यादव, मो० सबीर हुसैन, मो० अकील अंजुम, विजय कृष्ण झा, शशिधर झा, भवेश कुमार झा, मीनू पाठक प्रमुखरूप से उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेता डॉ० शकील अहमद ने कहा आज बिहार में 24 सीटों पर स्थानीय प्राधिकारी कोटा से एमएलसी चुनाव हो रहा है और अपने जिला मधुबनी में भी हो रहा है। इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में उप-चुनाव से ही अलग हो कर चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ रही है। इस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने फैसला लेकर स्वतंत्र रूप से सुबोध मंडल को उम्मीदवार घोषित किया है, जो बड़े ही मजबूती से चुनाव लड़ रहे है।
जिस तरह से हमने जिला के विभिन्न स्थानों में जनप्रतिनिधियों के मिलन समारोह में भाग लेते हुए देखा है, उससे मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि गरीब का बेटा समाजसेवी सुबोध मंडल की जीत सुनिश्चित लगता है। आज यह आम चर्चा हो रहा है कि कुछ तथाकथित उम्मीदवारों ने धनबल पर चुनाव जीतना चाहते है, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने अपना मान सम्मान के रक्षा के लिए ही अपना मतदान करेंगे। वे विकाउ नही है।
मैं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान करते है। आज सभी वर्गों के लोगों ने कांग्रेस को मदद कर रहें है, जो शुभ संकेत है। सभी कार्यक्रम में मैं देख रहा हूँ कि कांग्रेस का परम्परागत मतदाताओं का काफी झुकाव हो गया है, साथ ही सुबोध मंडल को अपनी पहचान से भी काफी संख्याओं में लोग मदद कर रहें है, जिससे विरोधियों काफी पीछे चले गए है, और मुहँ के बल गिरेंगे।
वहीं, जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा आज हमारे पार्टी के उम्मीदवार सभी उम्मीदवारों पर भारी पर रहें है। ये समाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता रहें है। उन्होंने कोरोना काल मे लोगों की खातिरदारी की है, साथ ही वे गरीब के बच्चों को अपने स्तर से लगभग हजारों को शिक्षित कर रहें है, जो ये अन्य उम्मीदवार नही करता। वे लोग धनबल और जातिबाद कर चुनाव जीतना चाहतें है, जिसे मधुबनी जिला के मतदाताओं नकार देंगे।
कार्यक्रम में दर्जनों पंचायत समिति के सदस्यों शिबू दास, मो० परवेज, मो० शौकत, बिद्यानन्द झा, सुभाष पासवान, नरेश चौधरी, बालगोविन्द पासवान, इंद्र कुमार भारती, चन्द्रकिशोर मंडल, मो० जकी अहमद, मुखिया मो० सनाउल्लाह, मो० सज्जाद अंसारी, एकाशमूल होदा, बिभाकर झा, नागेंद्र चौरसिया सहित काफी संख्याओं में वार्ड पार्षद थे।
वहीं, सुधीर मंडल, बबलू ठाकुर, रघुनंदन साह, भोगेन्द्र झा, मो० अकील, मो० सबीर, बिट्टू झा, महेंद्र कामत, सत्य नारायण राम, राकेश झा, मो० मोकिम, पवन ठाकुर, रणजीत चौधरी, जितेंद्र राय, भारती देवी सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
मधुबनी : परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के चिकित्सक, एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। दरभंगा प्रमंडल स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्ति एवं प्रजनन दर घटाने तथा परिवार नियोजन ऑपरेशन एवं पुरुष नसबंदी में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों, उत्प्रेरक,आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया गया। मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले डाक्टरों, नर्सों तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम आपकी मदद और सहयोग से सफल हो रहा है।
प्रमंडलीय स्तर,सदर और अनुमंडल अस्पताल को मिला पुरस्कार
परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल को भी पुरस्कृत किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए थे। पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन अंतरा व पीपीआईयूसीडी के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली आशाओं को भी सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
डॉक्टर बी.एन. केसरी खुटौना (990 महिला बंध्याकरण), डॉक्टर खालिद मंजर पंडोल (पुरुष नसबंदी 4), रामनिवास सिंह डी एच मधुबनी (पुरुष नसबंदी 4), डॉक्टर प्रवृत्ति मिश्रा डीएस मधुबनी, (पीपीएस 99, पीएएस 20, आयूसीडी 92) एनमएम मौसम कुमारी खुटौना, एनमएम मीना प्रभात,एनमएम संजू कुमारी बासोपट्टी, निशा कुमारी जयनगर, रेणु कुमारी बिस्फी, अनिता कुमारी राजनगर, आशा कार्यकर्ता अंजू देवी हरलाखी, सुनीता देवी मधेपुर, बेगम खातून पीएचसी अंधराठाढ़ी, ललिता देवी जयनगर, राम कुमारी बिस्फी, अनीता देवी घोघरडीहा, सुनीता देवी राजनगर, किरण देवी घोघरडीहा, अनीता देवी घोघरडीहा को सम्मानित किया गया।
चिकित्सक के आशा-एएनएम भूमिका महत्वपूर्ण
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने कहा काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को फायदा मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी है। इसके लिए गांव-टोलों में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम-आशा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
केंद्र सरकार के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय के परिसर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कई कार्यकर्ताओं ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को बंद करवाया। वहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विद्यापति चौक से प्रखंड मुख्यालय के पीएससी होते हुए जुलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन कर सरकार से कई बिंदुओं पर मांग किया। इस मौके पर जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि दो दिवसीय तीन लेबर कॉर्ड भारत सरकार के द्वारा जो लाया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी एवं अन्य कर्मियों द्वारा अपने हक के लिए हड़ताल करते हैं।
उस पर सरकार प्रतिबंध लगाने की नियम ला रही है, जो मजदूर एवं कर्मचारी आठ घंटा कार्य कर रहे थे, उनको अब 12 घंटा कार्य करनी पड़ेगी और सरकार उन कर्मियों को किसी समय भी हटा सकती हैं एवं बैंक बीमा रेलवे इन सभी को निजी करण किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि जो कर्मी आशा ममता जो ठेका पर भर्ती है उन सभी कर्मियों को परमानेंट करने को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है एवं किसान के मुद्दों पर भी प्रदर्शन आगे लड़ाई लड़ने का कार्य किया जाएगा।
वही आशा तारा देवी ने कही की हम लोगों के साथ विभाग के द्वारा अन्याय किया जा रहा है। बार-बार आश्वासन देने के बाद भी हम लोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को कई बार लिखित आवेदन भी दिए, लेकिन अब तक हम लोग के मांग को ठुकराए ही जा रहा है। जिसके आलोक में हम लोग धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक हम लोग की मांग को सुनी जाएगी, तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे।
किसान सभा के प्रखण्ड अध्यक्ष बाबु लाल महतो सचिव सुमित्रा, देवी बिंदु यादव, अखिलेश पँजियार, रणबीर यादव हलखोरी महतो, पुरनी देवी, मीरा देवी, अंजनी कुमार मिश्र, वैधनाथ झा समीना खातून आशा फिरदौश खातून, तारा देवी, समतोला देवी, चन्द्रकला देवी, चंचल देवी, फूलो देवी, रेणु देवी सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
सर्किल इंस्पेक्टर ने बिस्फी थाना का किया औचक निरीक्षण, शराब अभियुक्तों को गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने का भी दिए निर्देश
मधुबनी : जिले के बिस्फी में बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला ने मंगलवार को बिस्फी थाना का औचक निरीक्षण कर कई अहम निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने थाना के भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए रिकार्ड संधारण, सीरिस्ता, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, मालखाना व थाना कार्यालय सहित सभी पंजियों का बारी-बारी से गहन अवलोकन किया।
वहीं पुलिस निरीक्षक ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व शराब बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने का कड़ा निर्देश दिया। जिसके लिए गश्ती नियमित करने,वाहन चेकिंग, बैंक व पोस्ट ऑफिस समेंत अन्य सार्वजनिक संस्थानों की चेकिंग अनिवार्य रूप से किये जाने का आदेश दिया। पुलिस निरीक्षक ने लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करने, फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी में तेजी लाने व असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व चौकीदारों को कहा कि कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस निरीक्षक ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि थाने से संबंधित सभी दस्तावेज समेत इत्यादि के अपडेशन की समीक्षा की गई है। कांडों के डिस्पोजल में व गिरफ्तारी जो बची है, उसमें त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, शराब कारोबारी में अभियुक्तों को गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने को भी आदेश दे दी गई है। इस मौके पर थानाध्यक्ष राज कुमार राय, एसआई महेश सिंह, एएसआई सुरेश चौधरी, डी.के. दिवाकर सहित कई पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।
चाइल्ड लाइन मधुबनी के द्वारा रिव्यु मीटिंग का हुआ आयोजन
मधुबनी : जिला के डीआरडीए सभा कक्ष में चाइल्ड लाइन मधुबनी के द्वारा रिव्यु मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें चाइल्ड लाइन मधुबनी एवं चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर तथा अंधराठाढ़ी के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रदर्शित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मधुबनी के डीडीसी विशाल राज, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बिन्दु भूषण ठाकुर, निर्मला देवी, मिंटू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मौके पर चाइल्ड लाइन कोलाइब के कोडिनेटर सन्नी कुमार, चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के कोडिनेटर तारानन्द ठाकुर, चाइल्ड लाइन अंधराठाढ़ी कोडिनेटर रश्मि कुमारी, सुनील कुमार महतो एसआई, अश्विनी कुमार लेवर सुप्रिडेंट, गीतांजलि कुमारी, अर्चना कुमारी, सविता देवी, रंजीता देवी, वकील यादव सहित अन्य मौजूद थे।
दी कॉम्पिटेटिव जॉन के छात्रों ने एसएससी जीडी के प्रतियिगिता परीक्षा में लहराया परचम
मधुबनी : नगर के गांधी चौक के पास स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दी कॉम्पिटेटिव जॉन के दर्जनो छात्र-छात्राओ ने प्रतियिगिता परीक्षा एसएससी जीडी में सफलता हासिल कर परचम लहराया है। उन्होंने ख़ुद के साथ संस्थान,परिजन एवं जिले का नाम रौशन किया है। एसएससी जीडी में दी कॉम्पिटेटिव जॉन के सफल छात्र एवं छात्राओं में मेघा प्रिया, सुहाना झा, कल्याणी कुमारी, राहुल कुमार, जयंत तिवारी, कमलेश कुमार, गोविंद कुमार, नवीन कुमार, प्रशांत कुमार ठाकुर, आशू कुमार, विशाल कुमार, विजय रंजन, आनंद प्रकाश झा, प्रभात कुमार के साथ अन्य को संस्थान के निदेशक मनोज कुमार जो की हॉट फंडा के नाम से भी मशहूर है, उनके द्वारा मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक मनोज कुमार हॉट फंडा ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार 13 वर्षों से प्रतियोगिता के हर क्षेत्र में चाहे वह रेलवे हो,एसएससी हो, बिहार पुलिस हो, दरोगा हो, एसएससी जीडी हो या पॉलिटेक्निक आईटीआई के साथ अन्य प्रतियिगिता परीक्षा में इस संस्थान ने बेहतर परिणाम देने का काम किया है। उन्होंने संस्थान के छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हूए कहा की मैं सभी छात्र एवं छात्राओं को दिल से धन्यवाद देता हूं की निश्चित तौर पर मेरे साथ-साथ यह छात्र-छात्राओं के कठोर मेहनत का ही परिणाम है। आप सभी के मेहनत के कारण से हमेशा संस्थान ने प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर परिणाम दिए है। यही कारण है की हमें छात्रों द्वारा मनोज कुमार हॉट फंडा कहा जाता है, इसके लिए मै आपलोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हूए संस्थान के संचालक ने कहा की आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षा को देखते हुए मैं सभी छात्र एवं छात्राओं को कहना चाहूंगा कि प्रतियोगिता हर क्षेत्र में है, लेकिन आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आप मैथ रीजनिंग, जीके और जीएस के साथ-साथ करंट अफेयर्स का इस कदर तैयारी कीजिये। एक बार मैं आपका परिणाम बेहतर हो और आप सफलता की नई गाथा लिखे। मैं हमेशा से मैथ और रिजनिंग के साथ जीके, जीएस, टेस्ट सीरीज और जीडी करवाते आया हूं। छात्र-छात्राएं मन में ठान ले और कड़ी मेहनत करें तो कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो सफलता जरूर मिलेगी। संस्थान हमेशा नये ट्रिक के माध्यम से हमेशा आपलोगों के साथ खड़ा है। इसी का परिणाम है की दी कॉम्पिटेटिव जॉन ने इस बार एसएससी जीडी में बेहतर परिणाम दिए है।
बेहतर परिणाम से उत्सहित संस्थान के संचालक मनोज कुमार हॉट फंडा ने प्रेस को बताया की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में नये छात्र-छात्राओं का परिणाम काफी अच्छा आये और वें भी परचम लहराये उसके लिए संस्थान कड़ी मेहनत कर रही है। इस संस्थान के कई छात्र-छात्राएं आज सरकारी सेवाओं में अच्छे पद पर कार्यरत होकर समाज में सफल जीवन जी रहे है। वें दूसरे के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हूए है।
सुमन कुमार महासेठ ने जनप्रतिनिधियों के किया सम्मान, कहा प्रथम वरीयता का वोट हमें दें
मधुबनी : जिला के खुटौना प्रखंड में निवर्तमान विधान पार्षद सह वर्तमान विधान पार्षद उम्मीदवार स्थानीय निकाय चुनाव के सुमन कुमार महासेठ द्वारा खुटौना प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खुटौना के मुखिया राजेश साह के द्वारा किया गया। वहीं, मंच संचालन विवेकानंद मांझी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि आप लोगों ने अभी तक तीन बार अपना मत देकर विधान पार्षद का चुनाव किया। आप लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कौन से जनप्रतिनिधि आपके समस्या के हर समय आपके साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा कि 2015 से 2021 के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के लिए सदन मे आपकी बात अपने माध्यम से मजबूती से रखा। चाहे जनप्रतिनिधियों के मानदेय को बात हो या उनके अधिकारों की, हमेशा सदन में आवाज उठाने का काम किया हूँ। पूरे मधुबनी जिला में जब भी कोई जनप्रतिनिधियों या आम जनता ने अपनी समस्या को लेकर मेरे पास आये, तो बिना समय गवाए मैंने यथासंभव सबका समाधान किया। साथ ही जब भी आपलोगों ने मुखे
मुझे किसी भी मौके पर खोजा है, तब-तब मैं आपलोगों के बीच उपलब्ध रहा हूँ। इस मौके पर मंचसीन में जिला पार्षद चंद्र भूषण साह, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी प्रमोद प्रियदर्शी, संतोष साह, देवन्त पूर्वे, संतोष मांझी, रेखा देवी(पंचायत समिति सदस्य), कृष्ण कुमार पंडित(ललमनिया उप-मुखिया), राम नारायण नायक(खुटौना उप-प्रमुख) रहे। इस मौके पर सैकड़ों समर्थक के साथ कई दर्जन कर्तकर्ता मौजूद रहे। वहीं, इस मौके पर सैकड़ों जनप्रतिनिधियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से सम्मानित भी किया गया।
इंडो-नेपाल रेल खण्ड का जीएम अनुपम शर्मा ने किया दौरा, सम्भावित ट्रेन उदघाटन की तैयारी का निरक्षण कर लिया जायजा
मधुबनी : जयनगर-जनकपुर कुर्था रेल खण्ड का जिस तरह से अधिकारियों के द्वारा लगातार दौरा कर निरक्षण का क्रम जारी हैं। उससे यही प्रतीत हो रहा हैं कि सम्भावित अप्रैल के पहले सप्ताह में यानी 02 अप्रैल को ट्रेन परिचालन को लेकर उदघाटन की तैयारी की जा रही हैं, और उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी एवं विधि व्यवस्था का अधिकारियों का टीम के द्वारा जायजा लेते हुए देखा जा रहा हैं। आज इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा स्पेशल निरीक्षण यान से रेल के अधिकारियों की टीम के साथ जयनगर स्टेशन पहुँचे। उन्होंने जयनगर स्थित इंडो-नेपाल रेल खण्ड का नेपाली रेलवे स्टेशन रेलवे ट्रेक का निरक्षण कर जायजा लिया। निरक्षण के दौरान जीएम के साथ डीआरएम आलोक अग्रवाल, कोंकण रेलवे इरकॉन और आरपीएफ के अधिकारियों समेत सम्बंधित विभाग के कई अधिकारी कर्मी मौजूद थे।
जीएम के द्वारा अधिकारियों की टीम के साथ ट्रेन परिचालन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए स्टेशन परिसर, फुट ऑवर ब्रिज, टिकट काउंटर, रिले रूम, एसएम रूम, स्क्रीनिंग, यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवागमन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था रेल कर्मियों की टिनटिन की विस्तृत जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उद्घाटन के दिन लोगों की काफी भीड़ उमड़ेगी, इसलिए शायद उदघाटन का लाईव प्रसारण होगा। स्टेशन एवं ट्रैन को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। उदघाटन को लेकर नेपाली स्टेशन पर मंच तैयार किया जा रहा हैं हैं।
जीएम के द्वारा उद्घाटन के मद्देनजर मंच स्थल पर चल रहे कार्य का भी विस्तृत जानकारी ली और निरक्षण कर जायजा लेते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए देखा गया।इसके पश्चात जीएम के द्वारा नेपाली स्टेशन परिसर स्थित इरकॉन कार्यालय में अधिकारियों के साथ लगभग दो घण्टे की मैराथन समीक्षा बैठक भी की गई। जीएम कोंकण रेलवे के अधिकारियो और इरकॉन के अधिकारियो संग समीक्षा बैठक करते हुए ट्रेन परिचालन प्रारंभ करने की स्थिति में किए जाने वाले तैयारियों को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामानों की जांच हेतु कस्टम द्वारा लगाए गए स्क्रीनिंग मशीन समेत अन्य व्यवस्था की भी जायजा लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी और तैयारी को देखते हुए आगामी दो अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्वारा दिल्ली से ट्रेन परिचालन का शुभारभ हरी झंडी दिखाकर किए जाने की बात सामने आ रही है। इस बाबत जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पर भी मंच का निर्माण किया जा रहा है। जहां प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेन परिचालन शुभारंभ करने का लाइव प्रसारण किया जायेगा। मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वही, जुटने वाली भीड़ को लेकर स्थानीय अनुमंडल प्रशाशन द्वारा विधि व्यवस्था बहाल करने को लेकर भी महाप्रबंधक द्वारा कई निर्देश दिए जाने की जानकारी मिल रही हैं।
निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम अनुपम शर्मा, डीआरएम आलोक अग्रवाल, कोंकण रेलवे के डीजीएम इनायत हुसैन, इरकॉन के परियोजना प्रबंधक रवि सहाय, पीसीएम ई० अशोक मिश्रा, आरपीएफ कमांडेंट ए.के. लाल, सीनियर डीईएन वी.के. गुप्ता, एसडीओएम रूपेश कुमार, एसडीईओपी आशुतोष झा, एसडीसीओ प्रवीण कुमार, रेलवे के अधिकारी प्रभात कुमार, रविन्द्र किशोर झा, सिडब्लूएस राम कुमार राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, जयनगर एसएस, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार समेत रेलवे कोंकण इरकॉन के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
वही जीएम से पत्रकारों के द्वारा पूछे सवाल के जवाब में 02 अप्रैल को उद्घाटन कार्यक्रम और रेल परिचालन को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने अभी सम्भावना बताई स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी। वही उद्घाटन के मद्देनजर युद्धस्तर कार्य जारी देखा जा रहा हैं। वही बहुचर्चित और दोनों देश के लोगों के बहु उपेक्षित जयनगर से कुर्था नेपाल भाया जनकपुर तक लगभग 31 किलोमीटर में सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ करने की खबर से दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
लगभग आठ वर्षों के बाद उक्त रेलखंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ किया जाना है। जयनगर से नेपाल के बर्दीबास तक 65 किलोमीटर में भारतीय कंपनी इरकॉन द्वारा आमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में जयनगर से कुरथा तक 31 किलोमीटर में कार्य को पूरा कर ट्रेन परिचालन प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।अब जाकर प्रथम चरण का कार्य पूरा कर ट्रेन परिचालन प्रारंभ करने की उम्मीद जगी है। ट्रेन परिचालन होने की उम्मीद को लेकर बॉर्डर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी और हर्ष का माहौल देखने को मिलेगा।
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद : जिलाधिकारी
मधुबनी : अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अपने कार्यालय कक्ष से शामिल हुए। बताते चलें कि दिनांक 04 अप्रैल 2022 को विधान परिषद के 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के लिए मतदान होना है और दिनांक 07 अप्रैल 2022 को मतगणना संपन्न होनी है।
उक्त बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना, बिहार द्वारा आगामी चुनाव कार्य के मद्देनजर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान व मतगणना कार्य हेतु संबंधित पदाधिकारियों/पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के लिए चयनित सभी 21 स्थानों पर चाक चौबंद विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बलों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित आर.के. कॉलेज, मधुबनी पर भी बज्रगृह निर्माण एवं मतगणना कार्य हेतु पर्याप्त कर्मियों व बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विधान परिषद निर्वाचन के लिए सभी स्तर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत बज्रगृह को सील किए जाने के समय यदि कोई प्रत्याशी अपनी मुहर के साथ ताले पर निशान लगाना चाहेंगे तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे मतगणना की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 07 अप्रैल 2022 को निर्वाचन आयोग से प्राप्त आदेश के आलोक में ही मतगणना का कार्य आर के कॉलेज स्थित मल्टीपरपस हॉल में प्रारंभ की जाएगी तथा मतगणना उपरांत आयोग के निर्देशानुसार परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए बैगनी स्केच पेन से ही प्रत्याशियों को वरीयता क्रम निर्धारित किया जा सकेगा। यदि किसी अन्य लेखन सामग्री का इस्तेमाल होता है, अथवा संख्या लिखने के बजाय वरीयता क्रम निर्धारित करने का कोई और तरीका अपनाया जाता है तो उनका मत अवैध करार दे दिया जाएगा। अतः वरीयता क्रम निर्धारित करते समय इसका ध्यान रखना आवश्यक है।
जिलाधिकारी द्वारा 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के तमाम मतदाताओं को मतदान के दिन अपने मतों का निश्चित रूप से उपयोग करने का आह्वान भी किया गया है। उक्त बैठक मे सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक मधुबनी एवं विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी भी मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट