बाढ़ : पटना स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर अब सियासी जंग परवान चढ़ने लगा है। चुनावी अखाड़े में एनडीए समर्थित प्रत्याशी बाल्मीकि सिंह के पक्ष में मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह बाढ़ के सवेरा उत्सव हाॅल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास की धारा को गति दीजिये, वहीं विरोधियों पर जमकर बरसे तथा इशारे-इशारे में उन्होंने अनंत सिंह और रीतलाल पर भी निशाना साधा और एडीए समर्थित प्रत्याशी बाल्मीकि सिंह के पक्ष में जनप्रतिनिधियों को गोलबंद होने पर भी उन्होंने बल दिया।
उन्होंने बाल्मीकि सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनकी लड़ाई लल्लू मुखिया से है। उन्होनें जनप्रतिनिधियों को अगाह किया कि इस चुनाव में एक नागनाथ है और दूसरा सांपनाथ है और उन्हें निडर होकर उन्मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। इस सभा को सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद उल्लाह आदि ने भी संबोधित किया।
वहीं इस सभा में मनोज कुमार,परशुराम पारस, अशोक चंद्रवंशी, सुनील देव, शंभू नारायण सिंह, देवेन्द्र यादव, सुजीत ग्राईं, राजीव कुमार चुन्ना, अनवर अली,रंजीत मल्लिक, डॉ कौशलेंद्र, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह आदि स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि सभा में सांसद रामकृपाल यादव के नही आने की चर्चा जोरों पर थी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट