एसटीएफ ने नवादा में छापामारी कर 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार का जखीरा बरामद
नवादा : बिहार एसटीएफ की टीम ने नवादा में छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें अधिकतर गया जिले के रहने वाले हैं। इस दौरान एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से पांच देशी राइफल, दो देशी पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, 65 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगजीन, 13 मोबाइल और चार मोटरसाइकिल बरामद किया है। फिलहाल अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार किये गये अपराधियों में राजू आलम- पिता- एकराम हसन- सिमरौर गया, अरबाज आलम- पिता- मकसुद आलम- सिरमौर गया, मकसुद आलम- पिता- सिराजुदीन- सिरमौर गया, सैयद आलम- पिता- सेराज मियां- सरेन गया, अली इमाम- पिता- इलियास- सेरन गया, शेमशेर आलम- पिता- इद्रीस- नटेसर गया, मुस्ताफा- पिता- अब्दुल गफार- नटेसर गया, सोनु खां- पिता- सलीम खां- ठिकटीया गया, मो. इम्तियाज- पिता- इलियास- हमजापुर गया, मो. मोनाजीर हसन- पिता- सुलेमान अहमद- काजी मुहल्ला नालंदा, निर्भय कुमार- अरुण प्रसाद- देवनपुरा नवादा, भोलू यादव- पिता- रामानंद प्रसाद- देवनपुरा नवादा शामिल हैं, जिन्हें हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बिहार एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरपाधियों पर अपराध जगत में कई मामले दर्ज है। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की सहयोग की बिहार एसटीएफ की टीम ने की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
रामनवमी शोभायात्रा कि तैयारियों में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ता : कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
नवादा : रामनवमी पूजा के अवसर पर जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में शोभा यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कोरोना काल के बाद जुलूस निकालने को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है। रामनवमी पूजा शोभा यात्रा को लेकर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता ने राज शिव मंदिर नीचे बाजार रजौली में बैठक हुई। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप जितु तथा सचिव कैलाश विश्वकर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भव्य तरीके से जुलूस निकालने को लेकर चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष भगवान राम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकालना है। इसके लिए अभी से ही तैयारियों में जुट जाएं। बजरंग दल के संयोजक पिंटू बर्मा ने बताया कि राम नवमी पूजा शोभायात्रा 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को समय 8:00 सुबह राज मंदिर से निकाली जाएगी।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि इस बार रजौली प्रखंड के 15 पंचायतों एवं नगर के लोगों को बजरंग दल से जोड़ने और उन जगहों से राम नवमी पूजा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पूरा हिंदू समाज शामिल होगा।बैठक में बजरंग दल के रजौली प्रखंड संयोजक पिंटू कुमार बर्मा, नवीन कुमार, पवन पांडे, कनक कुमार, सुमित सिंह, जीतू सिंह ,रवि कुमार रजौली पश्चिमी पूर्व मुखिया भोली सिंह, अरुण कुमार एवं दर्जनों लोग मौजूद थे।
न्यायालय कर्मी को नहीं मिल रहा एमएसीपी का लाभ
नवादा : व्यवहार न्यायालय के कर्मी रूपांतरित कैरियर प्रगति का वितीय लाभ पाने का इंतजार करते करते थक रहे हैं । कुछ कर्मी तो सेवा निवृत भी हो चुके हैं। इसी क्रम में अवकाश प्राप्त कर्मियों ने जिला जज से भेंट कर अपनी मॉगों को रखा तथा उक्त लाभ प्रदान करने का अनुरोध करते हुए अनुरोध पत्र सौंपा।
जानकारी देते हुए सेवा निवृत आशुलिपिक सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुनित कैरियर प्रगति लाभ 10, 20 व 30 साल के कार्यकाल में दिये जाने का प्रावधान है। इस प्रावधान के तहत व्यवहार न्यायालय के कुछ कर्मी को एक लाभ तो कुछ को दो लाभ दिया गया है। किसी भी कर्मी को यह प्रगति लाभ पूर्ण रूपेण नही दिया गया है। जबकि इस लाभ से वंचित कर्मीगण के विरूद्ध कोई भी आरोप नही है।
उन्होने बताया कि यह लाभ प्रदान किये जाने को लेकर माह फरवरी 22 मे ही एक स्क्रीनिंग कमिटि का गठन किया गया था। उक्त कमिटी के सदस्यगण अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश के द्वारा यह लाभ प्रदान किये जाने का अनुशंसा किया गया है। पूर्व में भी एक कमिटि का गठन किया गया था। वह कमिटि ने भी यह लाभ दिये जाने का अनुशंसा किया था। बाबजूद अभी तक यह लाभ नही दिया गया।
कार्यरत आदेशपाल जितेन्द्र कुमार ने बताया कि व्यवहार न्यायालय से स्थानंतरित होकर दूसरे जिला गये कर्मी भूषण चौधरी, सती सिहं व विनोद कुमार को उक्त जिला से सुनिश्चित कैरियर प्रगति लाभ दिया गया। किन्तु व्यवहार न्यायालय के कर्मी अभी भी इस लाभ को पाने से वंचित हैं।
सेवा निवृत कर्मी जवाहर पंडित ने बताया कि पटना उच्च न्यायालयय ने भी पत्र संख्या- 7108-71441 दिनांक 01/02/21 के द्वारा प्रदेश अंतर्गत सभी न्यायालय कर्मी को रूपांतरित सुनिश्चित कैरियर प्रगति लाभ दिये जाने का निर्देश दिया है। जबकि वर्ष 19 में सहायक पद से सेवा निवृत हुए सुधीर कुमार व वर्ष 17 में सहायक पद से सेवा निवृत हुए अरूण कुमार ने बताया कि सेवा निवृत होने के बाद भी इस लाभ को नही दिया जाना उचित प्रतीत नही होता है। इस लाभ को पाने को लेकर बार-बार व्यवहार न्यायालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
आयु धीरे-धीरे घटते जा रही है। पता नही जिवित रहते मिलेगा कि नही। कर्मी रवेन्द्र नाथ लाला, शशिभूषण प्रसाद, मो0 तैयब हुसैन, राजा राम प्रसाद की मृत्यु हो चुकी है। इस सम्बंध में व्यवहार न्यायालय प्रशासन प्रभारी नरेश कुमार निराला इस वितिय लाभ से सम्बंधित जानकारी देने से इंकार किया। उन्होंने केवल यही कहा कि उन्हें भी यह लाभ नही मिला है।
अग्निक बहाली की परीक्षा में धराया मुन्ना भाई, मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार
नवादा : नगर के 22 केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा अग्निक पद पर बहाली के लिए आयोजित दो पालियों में लिखित परीक्षा के दौरान अजब-गजब की तस्वीरें सामने आई। उच्च विद्यालय केंदुआ केंद्र से दूसरे के बदले परीक्षा देने का प्रयास करते एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। सिरदला के शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्राधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। इसके अलावा तीन अलग-अलग केंद्रों से मोबाइल के साथ तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। ज्ञान भारती स्कूल से कमल नयन, एसकेएम काॅलेज से नीतीश कुमार और केएलएस काॅलेज केंद्र से प्रियंका कुमारी को पकड़ा गया। सभी को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मुन्ना भाई का वाट्सएप देख दंग रह गए अधिकारी
– शुभम कुमार से बरामद मोबाइल की जांच में वाट्सएप चैटिंग देख अधिकारी दंग रह गए। जिस प्रकार के संदेशों का आदान-प्रदान किया गया था, उससे साफ हो रहा था कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है। सिरदला के भोला यादव नामक शख्स से भी परीक्षा में सेटिंग को लेकर संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था।
सुभाष की हो रही तलाश
– वाट्सएप चैटिंग में शुभम ने एक सुभाष नामक शख्स की चर्चा की है। सिरदला के भोला से पूरी चैटिंग के दौरान उसे सुभाष से संपर्क करने को कहा गया है। ऐसे में सुभाष के इसे पूरे खेल में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है।
केंद्राधीक्षक की भूमिका पर सवाल
– केंदुआ उच्च विद्यालय में शुभम कुमार नारदीगंज के परमा गांव के विवेक कुमार के बदले परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा में बैठने से पूर्व वह पकड़ा गया।
केंद्राधीक्षक अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने तीन घंटे तक पूरे मामले की जांच की। जांच जारी है। केंद्राधीक्षक ने पकड़े गए छात्र का बचाव करते हुए कहा था कि अपने जान-पहचान के धर्मेंद्र नामक शख्स से नाश्ता मंगवाया था। उसने ही इस लड़के को भेजा है। जब अधिकारियों ने धर्मेंद्र को बुलाने की बात कही तो केंद्राधीक्षक के पास कोई जवाब नहीं था।
बायोमीट्रिक चलाने वाला युवक भी शक के दायरे में
– केंद्र पर बायोमीट्रिक चलाने वाला युवक भी शक के दायरे में है। उसने ही थाना पहुंच कर सबसे पहले मुन्ना भाई के बैठने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस को जानकारी देने के बाद वह भाग गया।
मुन्ना भाई की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और केंद्र पर पहुंच गई। केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की मदद से मुन्ना भाई को पकड़ा गया। बायोमीट्रिक मशीन चलाने वाला युवक आखिर क्यों भागा, अधिकारी असमंजस में है।
1708 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
– 22 केंद्रों पर कुल 8736 परीक्षार्थियों में 1708 अनुपस्थित रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने संत जोसेफ स्कूल, कन्या इंटर विद्यालय आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जेसीबी के बॉकेट का प्रेशर पाइप फटा, किशोरी की मौत, एक जख्मी
नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के नजरडीह गांव में दु:खद घटना हुई। जहां मिट्टी भराई में लगे जेसीबी मशीन के बाॅकेट का प्रेशर पाइप फट गया। हादसे में वहां मौजूद 16 वर्षीया अन्नू कुमारी की मौत हो गई। जबकि, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई।
बताया जाता है कि गांव के मिंटू सिंह के निर्माणाधीन घर में जेसीबी मशीन से मिट्टी भराई का काम किया जा रहा था। वहां कुछ महिलाएं व बच्चे खड़े होकर काम को देख रहे थे। उसी समय जेसीबी मशीन में लगा बाॅकेट का प्रेशर पाइप फट गया जिससे मशीन का बाकेट अनियंत्रित हो गया और मौजूद दयानंद सिंह की 16 वर्षीया पुत्री अन्नू कुमारी उसकी चपेट में आ गई।
घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि मिंटू सिंह की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जानकारी के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणाें की भीड़ उमड़ पड़ी। जिस घर में मिट्टी भराई का काम हो रहा है, वह घर मृतका के चाचा का है। जेसीबी पड़ियापर गांव के धर्मेंद्र साव का बताया गया है। आपसी सुलह-समझौता के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों में आक्रोश
नवादा : नगर थाना क्ष्रेत्र के पोस्टमार्टम रोड स्थित संजीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर पिंकी वर्णवाल द्वारा डिलीवरी के दौरान लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
महिला की डिलवरी के लिए परिजन ने शहर के संजीवन अस्पताल में भर्ती कराया था जंहा डॉक्टर के द्वारा गलत इलाज से उसकी मौत हो गई। बच्चा स्वस्थ्य बताया जाता है। आक्रोशित परिजन ने बताया कि हॉस्पिटल के डॉक्टर की भारी लापरवाही का खामियाजा प्रसूति के लिए आई महिला को जान देकर चुकानी पड़ी है।
मृतका की पहचान नगर के मिर्जापुर निवासी खुश्बू कुमारी पति राकेश रजक के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है। बरहाल डॉक्टर अस्पताल छोड़ कर फरार हो गए है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला है।
03 गुमशुदा बच्चों को चाइल्डलाइन ने उनके परिजनों से मिलवाया
नवादा : नगर के गढ़ पर मोहल्ले के आसपास तीन नाबालिग बच्चे भटक रहे थे। बच्चों को भटकता देख स्थानीय लोगों ने तीनों किशोर को नगर थाना की पुलिस को ले जाकर सौंप दिया। पुलिस ने इसकी सूचना चाइल्डलाइन को दिया।
सूचना मिलने के उपरांत चाइल्डलाइन के आर्यन मोहन ने तीनों किशोर बच्चों को अपने संरक्षण में लेते हुए, पूछताछ किया। तीनों बच्चे काफी छोटे होने की वजह से अपना नाम एवं पिता के नाम के अलावा कुछ और नहीं बता पा रहे थे। चाइल्डलाइन ने अपने स्तर से तीनों बच्चे की सूचना को सोशल मीडिया के माध्यम से पता करवाया एवं खोजबीन किया।
काफी मशक्कत करने पर तीनों बच्चे के माता-पिता का पता लगा लिया गया। तीनों बच्चे के माता-पिता से कागजी प्रक्रिया पुरी करते हुए सकुशल तीनों किशोरों को उनके उनके माता-पिता को सौंपा गया। मौके पर चाइल्डलाइन के काउंसलर आर्यन मोहन एवं टीम सदस्य गोपाल कुमार मौजूद थे।
रामनवमी पर शोभा यात्रा में भव्य रथ पर श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता एवं हनुमान की निकलेगी झाँकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड में रामनवमीं को लेकर दो वर्षों बाद एक बार फिर से रामनवमीं का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में प्रखण्ड के कौआकोल जेपी चौक अवस्थित बजरंगबली मन्दिर परिसर में बजरंग दल, आरएसएस एवं विश्व हिंदू परिषद की प्रखण्ड इकाईं के संयुक्त बैनर तले आयोजित श्रीराम नवमीं भव्य शोभा यात्रा समिति की बैठक आयोजित कर विस्तृत चर्चा किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि शोभा यात्रा में भव्य रथ पर श्रीराम, लक्ष्मण,माता सीता एवं हनुमान का झाँकी प्रखण्ड के जोरावरडीह विद्यालय से निकाली जाएगी। जो वहां से कौआकोल बाजार,दुर्गामण्डप से रानीबाजार सूर्य मंदिर तक जाएगी। पुनः वहां से बिझो आश्रम मोड़ होते हुए गायत्री मन्दिर के पास समापन होगा तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मौके पर बैठक में विहिप के जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार, संघ के सूर्यकांत निराला, मुकेश कुमार, राहुल कुमार शुक्ला, राजीव, राजेश, बालमुकुंद सिंह, संतोष, राकेश आदि मौजूद थे।
सदर अस्पताल में सिक्कड़ व रस्से काट हत्यारोपी ने किया भागने का प्रयास, सिपाही के सर पर राड से प्रहार कर किया जख्मी
नवादा : सदर अस्पताल में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक कैदी मारपीट कर भागने का असफल प्रयास किया। विचारधीन कैदी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार ने सुरक्षा में रहे सिपाही का सर रॉड से फाड़ कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। कैदी अभिषेक ने दो सिक्कड़ और दो रस्से को काट कर भागने का प्रयास किया। पूरे वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मगर वार्ड में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के अथक प्रयास के बाद कैदी को पकड़ा जा सका। वह पिछले दो-तीन दिनों से भागने का प्रयास कर रहा था।
घायल सिपाही ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मंडल कारा से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। देर रात घटना को अंजाम दिया। कैदी ने बताया कि वह जेल में ही रहना चाहता है और अस्पताल में उसे सिपाहियों के द्वारा टॉर्चर किया जाता है। इसी वजह से उसने भागने का प्रयास किया और सुरक्षा में मौजूद एक सिपाही का सर फाड़ दिया। उसने बताया कि जेल से ही वह सिक्कड़ काटनेवाला ब्लेड लेकर आया था। जेल परिसर में उसे ब्लेड गिरा हुआ मिला था।जिसे उसने अपने बैग में रख लिया था।
हत्या के आरोप में हुआ था गिरफ्तार देर रात घायल सिपाही का इलाज किया गया और घटना की जानकारी जेल प्रबंधन को दी गई। फिलहाल बंदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। घायल सिपाही रामाधीन सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन से भागने का प्रयास कर रहा था। थोड़ी मानसिक रोगी भी है। गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक हरि सिंह की पीट-पीटकर हत्या का आरोप है। इसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।
पैसे के लिये बार बार पति बदलना में माहिर है युवती
नवादा : महाभारत यानी कि द्वापर में द्रौपदी को मजबूरन पांच पति वरण कर पांचालि बनना पड़ा था। लेकिन कलियुग में जिले में एक ऐसी युवती है जो खुद पति बदलने में माहिर है। अबतक तीन पति बदल चुकी है तथा चौथे को पाने के लिए महिला थाना की शरण ली है। इस बार का पार्टी न केवल जानदार है बल्कि मालदार भी है। लेकिन उसके व्यवहार से वह वाकिफ है तथा उसके बिछाये जाल में फंसने को तैयार नहीं है। इस बावत पुलिस महानिदेशक, एसपी व महिला थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यहां बात हो रही है ऐसी युवती की जिसने अबतक एक- दो नहीं तीन शादियां रचा रखी है। एक पुत्री की मां भी है। पहले से तो तलाक ली है लेकिन दो मामले न्यायालय में अबतक लम्बित है। अब चौथे को अपने जाल में फंसाने को बेताब है। कादिरगंज ओपी क्षेत्र के अमित मशरूम सेंटर के संचालक स्व जगदीश महतो के पुत्र अमित कुमार सिन्हा का आरोप है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पैजुना गांव की सिद्धेश्वर महतो की पुत्री बबिता कुमारी की शादी वर्ष 2001 में गया जिला अतरी थाना क्षेत्र के कजूर गांव के कारू महतो के पुत्र मनोज कुमार के साथ हुआ था।
वर्ष 2010 में बजाप्ता बबिता ने 35 हजार रूपये लेकर तलाक दे दिया । तलाक के तत्काल बाद वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलोपुर गांव के चान्दो महतो के पुत्र विजय प्रसाद से दूसरी शादी रचायी।इस क्रम में उसने पायल कुमारी नामक पुत्री को जन्म दिया। लेकिन वर्ष 2014 में विजय समेत पूरे परिवार के विरुद्ध परिवाद संख्या 48/14 दर्ज करा दिया जो न्यायालय में लम्बित है। 22 मई 2015 को धमौल ओपी क्षेत्र के छोटकी गुलनी गांव के लटनु महतो के पुत्र छोटू महतो के साथ तीसरी शादी रचा ली।
इस क्रम में बबिता अपने तीसरे पति के साथ मशरूम सेंटर पर आ काम की मांग की। कुछ दिन बाद उसने काम छोड़ दिया। 08 जुलाई 2019 को लोहरपुरा पंचायत की पूर्व मुखिया विजय प्रसाद व अन्य के सामने मजदूरी भुगतान लेकर चली गयी लेकिन जाने के पूर्व कई सामान लेकर चली गयी। अब वह अपने आपको अमित की पत्नी घोषित करने पर तुली है। इसके लिये उसने महिला थाना की शरण ली है। अमित ने इस बावत साक्ष्यों के साथ पुलिस महानिदेशक, एसपी व महिला थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पैक्स अध्यक्ष पद के लिये दो ने कराया नामांकन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पैक्स चुनाव को ले सोमवार को अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 11 बजे पूर्वाहन से शुरू हुआ,जो 3 बजे अपराहन तक चला। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष पद पर दो और प्रबंध समिति पद पर दो अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के देखरेख में नामांकन का कार्य कराया जा रहा है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसओ ज्योति प्रकाश व अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के समक्ष अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा, वही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार व अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के समक्ष प्रबंध समिति के उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किया। बताया गया कि 29 मार्च को भी नामांकन होगा।
एससी एसी ऐक्ट समेत दो फरार गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान दो अलग अलग कांडों में फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि फरार अभियुक्त काजी बीघा निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र सोनू कुमार हैंक् जो कांड संख्या 23/2021 में 420 से संबंधित आरोप में नामजद हैं, पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर कांड संख्या 94/2021 मे एससी-एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त पड़रिया निवासी स्वर्गीय सुरेश यादव का पुत्र सुनील यादव को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुनील यादव व सोनू कुमार अपने घर में ही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे भी फरार आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
आंतरिक संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिया निर्देश
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन संबंधी मासिक बैठक हुई। बैठक में वाणिज्य कर ,परिवहन ,खनन ,निबंधन, राष्ट्रीय बचत ,सहकारिता, विद्युत, उद्योग , मत्स्य एवं वन आदि विभागों के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई ।
परिवहन विभाग के पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि लक्ष्य के अनुरूप लगभग वसूली पूर्ण हो चुका है। माप एवं तौल अधिकारी द्वारा सबसे कम वसूली की गई है, जिस पर अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह ने नाराजगी जताई और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया ।
समीक्षा के क्रम में निबंधन विभाग का लक्ष्य के अनुरूप कम राजस्व प्राप्त होने के कारण लक्ष्य को और पूरा करने का निर्देश दिया गया । वहीं राष्ट्रीय बचत में पूर्व से ज्यादा बचत होने की बात अधिकारी द्वारा बताई गई । साथ ही अपर समाहर्ता ने विद्युत विभाग, उद्योग, कृषि वन आदि विभागों की भी राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की।
मतदाताओं का प्रशिक्षण 30 को
नवादा : यश पाल मीणा निर्वाची पदाधिकारी 5-नवादा स्थानीय प्राधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि नवादा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 हेतु सफल निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए नवादा जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में मतदाताओं को मतदान की जानकारी देने से संबंधित प्रशिक्षण अपने प्रखंड मुख्यालय में दिया जायेगा। सभी मतदाताओं को प्रशिक्षण देने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा को नामित किया गया है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि दिनांक 30.03.2022 को अपने प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। मतदान की तिथि 04 अप्रैल 2022 सोमवार,मतदान का समय 08ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक, मतगणना की तिथि 07 अप्रैल 2022 गुरूवार,निर्वाचन प्रक्रिया पूरी किये जाने की निर्धारित तिथि 11 अप्रैल 2022 सोमवार।
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2875 है। सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। नवादा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों के नाम एवं संबद्ध मतदाताओं की संख्या क्रमाः इस प्रकार है :- प्रखंड कार्यालय नारदीगंज-177, अनुमंडल कार्यालय नवादा -230, प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज-238, काीचक का उच्च विद्यालय चंडीनामां-115, प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां-263, प्रखंड कार्यालय हिसुआ-154, प्रखंड कार्यालय नरहट- 158, प्रखंड कार्यालय मेसकौर-162, प्रखंड कार्यालय सिरदला-245, प्रखंड कार्यालय रजौली-218, प्रखंड कार्यालय अकबरपुर-304, प्रखंड कार्यालय रोह-237, प्रखंड कार्यालय गोविन्दपुर-143, प्रखंड कार्यालय कौआकोल- 231
निर्वाची पदाधिकारी 5-नवादा स्थानीय प्राधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी 5-नवादा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, नोडल पदाधिकारी, सभी कोषांग को निदेश दिया गया है कि दिनांक 07.03.2022 को मतगणना संबंधी सभी आवशयक कार्रवाई ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना हेतु प्रस्तावित स्थान के.एल.एस. कॉलेज, नवादा निर्धारित है।
कम टीकाकरण पर डीएम के तेबर तल्ख
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। नियमित टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ड्यू लिस्ट के हिसाब से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराएं। गर्भवती महिलाओं का भी ससमय टीकाकरण कराएं।
उन्होंने प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण से संबंधित पंजी का संधारण करें। पंजी को अपडेट रखें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नरहट में लक्ष्य से काफी कम टीकाकरण किया गया। इस पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए अगले आदेश तक के लिए पीएचसी प्रभारी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही कौआकोल व गोविंदपुर पीएचसी में कम टीकाकरण पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। जो आशा काम नहीं करती हैं, उन्हें चयन मुक्त करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय लंबित नहीं रखें। ससमय उन्हें भुगतान करें। इंज्यूरी रिपोर्ट की चर्चा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि इसे लेकर अपडेट रहें। कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे खुद अस्पताल पहुंच कर इंज्यूरी रिपोर्ट की जांच करेंगे।
भीषण गर्मी व लू को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में पहले से ही पूरी तैयारी रखें। आवश्यक दवाईयों को उपलब्ध कराएं। लू से बचाव के लोगों को जागरूक करें। एंबुलेंस को दुरुस्त रखें। पीएचसी स्तर पर लू मरीजों के लिए दस बेड की व्यवस्था रखें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी, एसीएमओ डॉ. बीपी सिन्हा, डीआइओ डा. अशोक कुमार समेत सभी पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।