Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

शांति सजल चैरिटेबल हॉस्पिटल की रखी गई नींव, एरुरी वालों को मिलेगा चैरिटी से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

नवादा : जिले के पकरीबरावां के एरुरी गांव में शांति सजल चैरिटेबल हॉस्पिटल की नींव रखी गई. आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण चैरिटी के तहत कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण और आसपास के लोगों को यहां पर चैरिटी के माध्यम से इलाज की सुविधा मिल पाएगी. शुक्रवार को शांति सजल रिसर्च एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी भारत भ्रमर, रिटायर्ड शिक्षाकर्मी ओम प्रकाश, हेयर स्टाइलिस्ट सेलिब्रिटी डॉ. सिल्वी रोजर्स, हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2021 अमीषा सेठी ने संयुक्त रूप से नींव का पत्थर रखा।

नींव रखने के पश्चात शांति सजल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी भारत भ्रमर ने कहा कि हॉस्पिटल खुलने से नवादा जिले के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र की सुविधाएं और भी सुचारू रूप से मिल सकेगी। लोगों को अब इलाज कराने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। हमारा उद्देश्य असहाय तथा लाचारों को सुगमता से आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

स्वर्गीय विष्णुदेव सजल और उनकी धर्मपत्नी शांति देवी सजल की स्मृति में बन रहा है अस्पताल

भारत भ्रमर और ओमप्रकाश ने बताया कि इस हॉस्पिटल का निर्माण आदर्श इंटर विद्यालय बिहारशरीफ के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय विष्णुदेव प्रसाद सजल की धर्मपत्नी शांति सजल की स्मृति में करवाया जा रहा है। इस पुण्य कार्य के लिए भूमि का दान सजल परिवार के तरफ से किया गया हैं। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट डॉ. सिल्वी रोजर्स ने कहा कि हॉस्पिटल आने वाले समय मे नवादा जिले के लोगों के लिए एक आशा की किरण साबित होगा।

इसके खुलने से लोगों को बेहतर तथा सुचारू स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सकेगी। हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड अमीषा सेठी ने हॉस्पिटल के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निः संदेह ही इस हॉस्पिटल के खुलने से जरुरतमंद लोगों तथा रोगियों को असाध्य बीमारियों का इलाज बेहद कम खर्च तथा अच्छे चिकित्सकों द्वारा मिल सकेगी। इस अवसर पर गोपाल शरण, सरोज सजल, सुशील कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

2 COMMENTS

  1. मुझे बहुत खुशी हुई की हमारे ग्राम अरूरी में एक बहुत अच्छा हॉस्पिटल ओपन होने जा रहा है जिस से सभी रोगियों को इलाज में कंही दूर जाना नही पड़ेगा मैं उन सभी टीम को दिल से धन्याद देता हूं
    ????????????????????????????

  2. मुझे बहुत खुशी हुई की हमारे ग्राम अरूरी में एक बहुत अच्छा हॉस्पिटल ओपन होने जा रहा है जिस से सभी रोगियों को इलाज में कंही दूर जाना नही पड़ेगा मैं उन सभी टीम को दिल से धन्याद देता हूं
    ????????????????????????????

Comments are closed.