27 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

बारह घंटे के अंदर चालू हुआ चापाकल

नवादा : खबर प्रकाशित होने के बारह घंटे के अंदर पीएचडी विभाग के कर्मियों ने विद्यालय के चापाकल की मरम्मत कर चालू कर उदाहरण पेश किया है। मामला उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कृष्णा नगर प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है।

कृष्णा नगर प्राथमिक विद्यालय में लगे दो पहाड़ी चापाकल काफी दिनों से खराब रहने के कारण एमडीएम बनाने में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था। यहां तक कि ग्रामीण अपने घरों से पानी लेने से मना करने लगे थे।

swatva

प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम प्रभारी को सूचित किये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही थी। यह हाल तब था जब डीएम ने शिक्षा विभाग की बैठक में डीईओ व डीपीओ को गर्मी को देखते हुए विद्यालयों में खराब पड़े चापाकल की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। बावजूद अबतक सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है। फोटो युक्त खबर प्रकाशित होने के बारह घंटे के अंदर पीएचडी कर्मियों ने दोनों चापाकलों की मरम्मत कर उदाहरण पेश किया तो ग्रामीणों व शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।

गबनाभियुक्त पूर्व पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने गई पुलिस से धक्का मुक्की

नवादा : जिले के अकबरपुर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि पुलिस के साथ अभद्रता और धक्का मुक्की आम बात हो गई है। अकबरपुर में कई ऐसे मामले हैं जिसमें पुलिस पर हमला किया गया हैं। ताजा मामला बरेव गांव का हैं। बरेव पंचायत की पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुधा देवी पति मनीष सिंह पर गबन का आरोप था। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हैं, उसी को लेकर सअनि शैलेंद्र सिंह शनिवार की देर शाम बरेव गांव में छापेमारी करने पहुंचे जहां आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसको अपने साथ थाने लेकर आने लगी। इसी दौरान परिवार वाले और ग्रामीणों ने महिला की गिरफ्तारी का विरोध कर दिया और पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए पुलिस की गिरफ्त से महिला को छुड़ा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बैरंग वापस लौट आई। इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सअनि के बयान पर पुलिस से अभद्रता और धक्का मुक्की को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई जायेगी।

बता दें इसके पूर्व जफरा गांव में गृह प्रवेश के बाद बार बालाओं के प्रोग्राम रोकने गयी पुलिस बल पर हमला किया गया था जिसमें अधिकारी समेत जवानों को चोटें आईं थीं। इस क्रम में वाहन को क्षति पहुंची थी। तब शिक्षक पिंटू कुमार समेत कई आरोपी महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया गया था।

विधान परिषद चुनाव को जद यू ने की बैठक

नवादा : विधान परिषद चुनाव को ले जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक नारदीगंज पानी टंकी परिसर में किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा ने की। जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा विधान परिषद उम्मीदवार मो0 सलमान रागीब को अधिक से अधिक मतों से जिताने के लिए अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें,और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें।

सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्यों से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश जी द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुँचाना है, उपलब्धियों को बताना है। इस दौरान उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं ने एमएलसी उम्मीदवार मो0 सलमान को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया।

मौके पर जदयू कार्यकर्ता बीरेंद्र यादव, जितेन्द्र कुमार, अजय यादव, आलमगीर मल्लिक, कैलाश प्रसाद यादव, सुनील सिंह, शंकर यादव,प्रमोद कुमार कुशवाहा देवनंदन मांझी, शिवालक यादव, धनन्जय कुमार, मुद्रिका प्रसाद, सुरेश प्रसाद सिंह मनोज यादव समेत अन्य मौजूद थे।

सदर अस्पताल में बुनयादी सुविधाओं का अभाव, पंखे बनी शोभा की वस्तु, मरीज परेशान

नवादा : जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण सदर अस्पताल में गर्मी से मरीज परेशान हैं. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजो का हाल यह है कि दिन-रात पसीना पोछते नजर आते हैं।

बुनियादी सुविधाओं का अभाव 

दवा, समय पर डॉक्टर व समुचित केयर तो दूर की बात, इमरजेंसी वार्ड, महिला व पुरुष वार्डों में भर्ती मरीज व उनके परिजन घर से हाथ पंखा या टेबल फैन लेकर जाते हैं, तब मौजूदा गर्मी झेल पाते हैं। अस्पताल में लगे आधे से अधिक पंखा खराब हैं। शेष बचे ज पंखे भी धीरे धीरे चलता हैं। ऐसे में वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन हाथ पंखा झेलकर मरीजों की गर्मी को दूर कर रहे हैं। अस्पताल की यह व्यवस्था सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल खोल रही है।

एक मरीज के साथ में 4 से 5 परिजन होते हैं. घुटन भरी जिंदगी जीने को मजबूर है. सदर अस्पताल में मरीजों को गर्मी नहीं लगती है, लेकिन अस्पताल परिसर के अंदर बने सीएस, अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों के कार्यालय में ब्रांडेड कंपनी की एसी, कूलर व तेज रफ्तार में चलने वाली पंखा की व्यवस्था हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर कई नर्सों ने बताया कि शिकायत कई बार की पर सुनवाई नहीं हो रही है।

12 कुख्यात अपराधी नवादा से गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

नवादा : एसटीएफ की विशेष टीम ने राज्य के 12 कुख्यात अपराधीयों को जिले के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों में राजीव आलम, राज आलम, मकसूद आलम ,सैयद आलम ,मोहम्मद अली ,मोहम्मद शमशेर, आलम मोहम्मद मुस्तफा, सोनू खान, मोहम्मद मनाज़िर, निर्भय कुमार और भोलू यादव शामिल है।

इनके पास से 5 देशी राइफल, 2 देसी पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, 65 कारतूस और दो मैगजीन के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इन सभी कुख्यात अपराधियों पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. एसटीएफ की टीम लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए लगी थी और नवादा से गिरफ्तारी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here