– इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही है मां दुर्गा
नवादा : हृषिकेश पंचांग के मुताबिक इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है. नवरात्रि का समापन 11 अप्रैल को होगा। यानी इस बार चैत्र नवरात्रि में पूरे 9 दिनों की अवधि में माता के 9 स्वरूपों की आराधना होगी। 9 दिनों की नवरात्रि शुभ मानी जाती है। इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं।
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना (घट स्थापना) की जाती है. इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि को की जाती है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना ना करने से माता अप्रसन्न हो जाती हैं। ऐसे में कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए।
कलश स्थापना की विधि
शास्त्रों के मुताबिक कलश स्थापना के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त सूर्योदय से 3 घंटें तक का समय होता है। जबकि किसी दूसरी स्थिति में अभिजीत मुहूर्त उत्तम होता है। कलश स्थापना के लिए चौड़े मुंह का कलशनुमा मिट्टी का पात्र लें। इसके बाद पूजा स्थान पर सप्तधान्य बोएं। इसके ऊपर जल भरा कलश स्थापित करें और उसके उपरी हिस्से में मौली बांधें। कलश के ऊपर आम का पल्लव रखें। इसके बाद नारियल को लाल कपड़े में बांधकर कलश के ऊपर स्थापित करें। नारियल पर भी कलावा बांधें। इसके बाद देवी मां का अवाहन करें। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नवरात्रि की तैयारियां आरंभ हो गयी है। मंदिरों की रंगाई-पुताई को अंतिम रूप दिया जा रहा है। घरों की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।