Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 मार्च : आरा की मुख्य खबरें

सहेली के साथ सो रही नाबालिग से सहेली के पिता ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गंदा काम

आरा : भोजपुर जिले में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। इसी साल बिगत 24 मार्च को चरपोखरी के देवढ़ी गांव में नदी के किनारे से नाबालिग लड़की का शव मिलने के मामले में शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान आज शनिवार को पुलिस को बताया कि लड़की की हत्या से पहले उसने अपने जीजा और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर लड़की का गैंगरेप किया था। जब लड़की ने दम तोड़ दिया तो शव को नदी के किनारे ठिकाने दफना दिया था|

नवादा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की अपनी शादीसुदा सहेली से मिलने 6 मार्च को उसके घर गई थी। वह अपनी सहेली के साथ उसके कमरे में सो रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसे अपना शिकार बनाया। काफी देर तक जब लड़की अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थक हारकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे।

मृतिका के भाई ने 13 मार्च को बहन के अपहरण की जानकारी पुलिस को दी। थाने में केस दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लापता लड़की की सहेली के पिता को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि लड़की को खाने में जगह देकर मार दिया गया था और उसके बाद शव को नदी के किनारे दफना दिया था।

गिरफ्तार आरोपी नंदजी मुसहर की निशानदेही पर पुलिस ने बीते 24 मार्च को लड़की का शव नदी के किनारे से बरामद किया था। जब पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद आरोपी नंदजी की बेटी और उसकी पत्नी से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। इसके बाद नंदजी ने भी पुलिस के सामने गैंगरेप की बात स्वीकार करते हुए अन्य आरोपियों गोलका मुसहर, विकास मुसहर, चैत मुसहर, ढेढा मुसहर और मुख्तार मुसहर का नाम बताया। इस वारदात में शामिल पांच आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फोरेंजिक की टीम को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

पत्नी को छोड़कर आ रहे पति की सड़क हादसे में मौत

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत कोइलवर-छपरा फोरलेन पर फुहा स्थित एसीपी सिंघला प्लांट के समीप नर्स पत्नी को डयूटी पर पहुचाकर आ रहे पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। मृतक रोहतास जिले के दिनारा भानस ओपी क्षेत्र के धनपुरा गाव निवासी स्व0 वीर बहादुर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया| पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी गिरतार कर लिया है|

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी रेणु देवी सदर अस्पताल बेतिया में एएनएम के पद पर कार्यरत है जो होली के समय अपने गाव धनपुरा आई हुई थी। छुट्टी समाप्त होने के बाद पति राजीव कुमार उसे वहां बाइक से छोड़ अपने गाव लौट रहा था तभी एसपी सिंगला फुहा प्लांट के समीप विपरीत सड़क से बालु लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।

आपको बता दें कि इस फोरलेन पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर हजारों बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर सड़क से धड़ल्ले से दौड़ते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

सुनहरे बालू का काला खेल जारी

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत नए सिक्सलाइन पुल से बिहटा(पटना जिला) से कोईलवर(भोजपुर जिला) की तरफ ओवरलोड बालू लोड ट्रक ट्रैक्टरों का परिचालन पुलिस प्रशासन की नाक के निचे शाम होते शुरू हो जाता है। इन वाहनों को पार कराने में इंट्री गिरोह काफी सक्रिय है। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय थाना की मिलीभगत से यह गाड़ी का परिचालन पासिंग गिरोह के द्वारा कराया जाता है। शाम हो या दिन कोईलवर शहीद कपिल देव चौक से घूमते हुए छपरा की ओर ओवरलोड बालू लोड ट्रक जाते है। वहीं बहुत से अधिकारी इस रूट से भी गुजरते हैं लेकिन ओवरलोड बालू लदी ट्रकों के देख कर और अनदेखा कर दिया जाता है।

वहीं सरकार के खाते की राशि लगातार ओवरलोड बालू परिचालन करने वाले लोग कर रहे हैं राजस्व का चूना ऐसे ही लगाए जा रहा है। कब तक काला धंधा रोड ऊपर एक कतारों में 200 से अधिक वाहनों का परिचालन चलता रहेगा वही जब खबर सुर्खियों में आती है तो अधिकारियों की नींद खुल जाती है कुछ दिनों तक इस पर अंकुश लगाए जाते हैं।

उसके बाद फिर वही बीते हुए कल को दोहराया जाता है उसी तरीके से ओवरलोड बालू नदी का काला खेल जारी रहता है। रोज खनन व प्रशासन के साथ कोईलवर पुलिस सड़कों पर दौड़ लगा रही है। बावजूद इसके ओवरलोडिंग ट्रकों की बेतरतीब ढुलाई कैसे हो रही है।स्थानीय लोग उपरवाले की रहमोकरम पर मौत के मुंह से बचकर अपने परिवार वालों के बीच किसी तरह पहुंचने में कामयाब हो जा रहे हैं।

आरा बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

आरा : आरा व्यवहार न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया। नामांकन करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।

चुनाव को लेकर महासचिव पद के लिए नरेंद्र प्रसाद सिंह,महावीर सिंह,नित्यानंद सिन्हा, अशोक कुमार तिवारी, दीपक कुमार, अध्यक्ष पद के लिए ब्रह्मा शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष पद के लिए हरिशंकर दूबे, संयुक्त सचिव पद के लिए अमरनाथ सिंह, सहायक सचिव पद के लिए बृजकिशोर तिवारी,सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए विरेंद्र कुमार सिंह,कार्यकारी सदस्य के लिए धीरेंद्र प्रसाद सिंह,रविंद्र कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह, रश्मि कौशिक, राज किशोर सिंह, विनिता कुमारी, देवेंद्र सिंह, राधा कृष्ण कुमार, कुमार कौशलेंद्र, कृष्ण बिहारी ओझा, अंजनी कुमार तिवारी, दीपक कुमार, गुंजय कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसे लेकर चुनाव अधिकारी शिवाकांत मिश्र ने बताया नामांकन की शुक्रवार को अंतिम तिथि थी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह जाएंगे।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट