जलालपुर में सरकारी भूमि पर बन रहे अस्पताल को ले दो गुट आमने सामने
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के जलालपुर गांव में सरकारी जमीन पर बन रहे अस्पताल को ले दो गुट आमने सामने हैं। गुरुवार को मामले को ले दोनों ओर से जमकर लठियां चली तो एक पक्ष के घर को आग के हवाले कर दिया गया। बताया जाता हैं कि जलालपुर गांव में एपीएचसी कई बर्षों से प्राइवेट भवन में चल रहा है। कुछ दिन पूर्व एपीएचसी बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सीओ से जलालपुर गांव में सरकारी भूमि की मांग की थी।
सीओ ने जलालपुर गांव में रहे सरकारी भूमि को एपीएचसी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को एनओसी दिया। एनओसी मिलने के बाद वहां कार्य प्रारंभ किया गया , लेकिन जमीन को लेकर दशरथ मांझी ने आपति जताई जबकि उसी गांव के मुनी लाल यादव ने एपीएचसी वहीं बनाने की बात कही। इसी को लेकर दोनों के बीच तू तू , मैं-मैं हो गई। मामले को लेकर गांव में गुरुवार को पंचायती बैठाई गई। पंचायती में दोनों ओर से मारपीट हो गयी जिसमें जमकर लाठियां चली।
मारपीट की घटना में मुनी लाल यादव घायल हो गये। इसी बीच दशरथ मांझी के घर को आग के हवाले कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया। सीओ रोहित कुमार ने बताया कि उक्त जमीन बिहार सरकार की हैं। एपीएचसी बनाने की स्वीकृति दी गई है। फिलहाल मामले की जांच आरंभ है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों ओर से अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। गांव में शांति कायम रखने के लिए दोनों पक्षों की थाना परिसर में बैठक कर शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने किया पीएम आवास व मनरेगा की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के कार्यान्वयन की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप, ससमय ईमानदारी, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करना अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वयं प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के क्रियान्वयन का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को अकाउन्ट नम्बर और आधार नम्बर से मिसमैच को दूर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों के न्यूनतम प्रगति वाले दो-दो पंचायतों का विस्तृत समीक्षा किया गया। झुनाठी पंचायत में 126 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य के अनुरूप कार्य में कोताही की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टॉलमेंट लेने के बाद भी आवास बनाना शुरू नहीं किये हैं, उन्हें लाल नोटिस दें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा पीओ, पर्यवेक्षक, इंदिरा आवास सहायक, अकाउन्टेंट से बारी-बारी से प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण की योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया। आवास निर्माण के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्टॉलमेंट के संबंध में भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की जॉच सभी प्रखंडों में पीओ मनरेगा और मनरेगा के सभी स्कीम की विस्तृत जांच संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विशेष भ्रमण पंजी बनाना सुनिश्चित करें जिसमें पर्यवेक्षक, आवास योजना सहायक आदि प्रतिदिन अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा में किये गए कार्यां को जॉब कार्ड से भुगतान की जॉच करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीओ संयुक्त रूप से बैठक कर योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करें। मनरेगा के सभी लाभुकों के जॉब कार्ड का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि एक माह के अन्दर सभी अपूर्ण आवास को पूर्ण करना प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करें। सभी प्रधानमंत्री आवास योजना में शौचालय, नल-जल, उज्जवला योजना, हर घर बिजली आदि से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। शौचालय निर्माण के लिए सरकार से विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सभी निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना को ओडीएफ कराने का निर्देश दिया गया।
जीविका के स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री आवास योजना के वांछित लाभुकों को भी नाम सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया गया। कौआकोल का मंझला, महुडर, पकरीबरावां का धेवधा, कबला, भोरहा, काशीचक-बेलड़, चंडीनामा, मेसकौर-बारत, तेतरिया, रजौली-सवैयाटांड़, हरदिया, नवादा-महुली, समाय, गोविन्दपुर-बकसोती, सिरदला-अब्दुल, नारदीगंज-ओड़ो, अकबरपुर-बकसंडा, सकरपुरा, नरहट-खनमां, जमुआरा आदि पंचायतों की विस्तृत समीक्षा की गयी। इन पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगी। उन्होंने निर्देश दिया कि दस दिनों के अन्दर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।
अपूर्ण आवास वाले पर्यवेक्षक को आवास सहायक से संयुक्त भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने सभी पंचायतों के दस दिनों में भ्रमण कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि लेकर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इसके बावजूद कार्य नहीं करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में आर्थिक दोहन करने वाले अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, आवास सहायकों पर कार्रवाई सुनिश्चित है। लाभुकों को अनावश्यक दौड़-धूप/परेशान नहीं करें। अधिकारियों को अपने कार्य-कलापों में अपेक्षित सुधार लाने के लिए कई निर्देश दिया। बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ पर्यवेक्षक, आवास सहायक आदि उपस्थित थे।
सभी सरकारी वकीलों को ऐप से जोड़ने का डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय अभियोजन कागजों को ऑन लाईन करने की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी वकीलों को मेल आईडी, लॉगईन और पासवर्ड दिया गया है।जिलाधिकारी के पहल को विभाग के द्वारा अपनाया गया है। अब सभी पीपी/एसपीएल.पीपी/एएडीडी. पीपी को ईप्रोसेक्सन में डाटा इन्ट्री कराने के संबंध में आज विशेष निर्दे दिया गया। वर्तमान और भूतपूर्व सांसद, विधायक और विधान पार्षद के विरूद्ध जिले में अनुसंधान एवं विचार हेतु लंबित वादों को त्वरित विचारण का निर्देश विभाग से दिया गया है।
त्वरित विचारण के चिन्हित कांडों का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने राजीव कुमार डीआईओ को निर्देश दिया कि सभी सरकार वकीलों को ईकोर्ट ऐप पर ऐड करना सुनिश्चित करें। सभी केसों के अद्यतन की स्थिति की जानकारी ऐप के माध्यम से सभी को मिलेगी और सभी केसों का मॉनेटरिंग करना भी आसान होगा। बैठक में अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सभी पीपी, स्पेशल पीपी, एडीशनल पीपी आदि उपस्थित थे।
हैंडबाॅल में गया को वाक ओवर
नवादा : हरिश्चन्द्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2022 प्रतियोगिता का दूसरा दिन सभी जिलों के खिलाडि़यों ने बेहतर प्रर्दशन किया। स्टेडियम में खिलाडि़यों और र्दशकों की काफी भीड़ रही। सभी खिलाड़ी ने अनुशासित होकर अपने खेल का प्रर्दशन किया।
खेल के दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार रहा
राज्य स्रतीय बालक अन्डर 14, 17 एवं 19 विद्यालय हैंड बॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम अन्डर 14:- बेगूसराय ने कैमूर को 7-1 से नवादा ने मधुबनी को 10-1 से सारण ने रोहतास को 4-2 से पटना ने दरभंगा को 14-6 से पूर्णिया ने मुजफ्फरपुर को 4-0 गया को वाक् ओवर एकलव्य टीम से मिला। भोजपुर ने जहानावाद को 9-8 सिवान ने शेखपुरा को 7-1 से पराजित किया।
अन्डर 17 -एकलव्य ने बक्सर को 18-3, बेगूसराय ने कैमूर को 07-01, नवादा ने मधुबनी को 08-02, शेखपुरा ने सिवान को 10-06, पटना ने मधेपुरा को 14-06, मुजफ्फरपुर ने पूर्णिया को 09-02, सारण ने रोहतास को 09-02, जहानाबाद ने भोजपुर को 09-07 से पराजित किया। अन्डर -19 पटना ने भागलपुर को 11-06, मुंगेर ने कैमूर को 11-03, सारण ने रोहतास को 08-0, शेखपुरा ने सिवान को 11-01, दरभंगा ने भोजपुर को 09-07 और नवादा ने मधुबनी को 05-01 से हराया।
क्वार्टर फाईनल का परिणाम इस प्रकार है
पूर्णिया को 07-03 से अन्डर -14 एकलव्य ने पटना को 25-14 से अन्डर -17 शेखपुरा ने मुजफ्फरपुर को 11-04 से अन्डर-17 नवादा ने सारण को 16-02 से पराजित किया।
पूर्व डीटीओ की संपत्ति होगी जब्त, न्यायालय ने जारी किया फरमान
नवादा : पटना व्यवहार न्यायालय की विशेष अदालत ने नवादा के पूर्व डीटीओ नरेश पासवान की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया है। संपत्ति में जमीन ,मकान कैश के अलावा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में निवेश भी शामिल है। नवादा के पूर्व डीटीओ नरेश पासवान की संपत्ति को 30 दिनों के अंदर पटना के जिलाधिकारी को सौंपने का न्यायालय ने निर्देश दिया है।
ऐसा नहीं करने पर जिलाधिकारी अपने स्तर पर संपत्ति जप्त करने का पटना व्यवहार न्यायालय की विशेष अदालत ने ये फरमान सुनाया है। बता दें की नवादा के पूर्व परिवहन पदाधिकारी नरेश पासवान को निगरानी ब्यूरो ने ₹45000 घूस लेते-गिरफ्तार किया गया थाI
शाहपुर ओपी प्रभारी निलंबित,विभा को मिली कमान
नवादा : जिले के शाहपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी डीएस सांवलाराम ने यह कार्रवाई की है।
एसआइ विभा कुमारी को शाहपुर ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। हालाँकि किस मामले में यह कार्रवाई हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
नाबालिग से शादी कर साथ रखने से किया इंकार, यौन शोषण की दर्ज हुई प्राथमिकी
नवादा : शहर के एक मोहल्ले की नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें रोह के नीतीश कुमार को आरोपित बनाया गया है।
आरोप है कि नीतीश ने एक साल पहले एक मंदिर में पीड़िता से शादी रचाई। लेकिन, युवक के परिजन उसे रखने के लिए तैयार नहीं हुए। बाद में युवक भी रखने से मुकर गया। पीड़िता ने काफी प्रयास किया, लेकिन वे लोग रखने को तैयार नहीं हुए। अंततः पीड़िता ने यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
रजौली के जंगल से भटके हिरण के शावक को पकड़कर ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा
नवादा : जिले में गर्मी के साथ ही वन प्राणियों का पानी की खोज में रिहायशी इलाकों में आना शुरू हो गया है. ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत की चोरडीहा गांव है जहां जंगल से हिरण का बच्चा भटक कर गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया।
फारेस्टर राजकुमार ने बताया कि हिरण का बच्चा चोरडीहा गांव के जंगल से भटक कर गांव पहुंच गया था जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर सुरक्षित वन विभाग को सौंप दिया है। बताया कि लोगों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन से अनुरोध किया है कि हिरण के बच्चा को कहीं सुरक्षित उद्यान में भेजा जाए ताकि शावक को सुरक्षा मिल सके। फिलहाल, शावक को वन विभाग के कैंपस में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों जंगली इलाके में महुआ चुनने वाले लोग गिरे पत्तों में आग लगा रहे हैं। आग तेजी से जंगलों में फैल रहा है। इससे असुरक्षित वन्य प्राणी गांवों की ओर भाग रहे हैं। वन अधिकारियों ने जंगल में आग लगाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है। बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर के जंगलों से भटककर आये हिरण को वन विभाग को सौंपा जा चुका है।
चापाकल खराब रहने से परेशानी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कृष्णानगर प्राथमिक विद्यालय का चापाकल खराब रहने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मध्याह्न भोजन पदाधिकारी को दी गई है।प्रधानाध्यापक मो यासीन ने बताया कि विद्यालय परिसर में पूर्व से दो पहाड़ी चापाकल लगा है। दोनों पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है।
ऐसे में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए गांव से पानी लाना पड़ रहा है। विद्यालय आने वाले छात्राओं को पानी पीने व भोजन के लिए अपने अपने घरों का रुख करना पड़ता है जिससे पढाई बाधित हो रही है। उन्होंने इस बावत मध्याह्न भोजन प्रभारी को पत्र भेजकर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने का अनुरोध किया है।
कुलना पैक्स चुनाव स्थगित
नवादा : राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुलना पैक्स चुनाव को स्थगित कर दिया है। इससे संबंधित पत्र कुमार शांत रक्षित विशेष कार्य पदाधिकारी ने निर्गत किया है। निर्गत पत्र में पैक्स चुनाव स्थगित करने के कारणों का उल्लेख किया गया है।
वैसे सूत्रों के अनुसार निर्वाचन मतदाता सूची में तीन नाम नहीं रहने के कारण ऐसा हुआ है। चुनाव स्थगित होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। बता दें इसके पूर्व पैक्स चुनाव के लिये अधिसूचना जारी की गयी थी। इसके तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा एनआर कटवाना आरंभ कर दिया था। वैसे लोगों में मायूसी देखी जा रही है।