29 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

ई टेलीमेडिसीन को लेकर सिविल सर्जन व डीएमएनई ने किया समीक्षा

मधुबनी : जिले में स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसीन की सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों के व्यक्तियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन से चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है।

ई-संजीवनी के माध्यम से सभी ग्राम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों यथा सभी वी.एच.एस.एन.डी सत्र स्थल सहित, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायतों एवं अन्य क्षेत्रों में अब तक काफी संख्या में मरीजों का टेलीमेडिसीन चिकित्सा व्यवस्था का लाभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया का गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के 65 हब व 399 स्पोक से 1000 से अधिक मरीजों को मिला चिकत्सकीय परामर्श दिया गया मरीजों को इसके साथ हीं ऑनलाइन पुर्जा भी लिखा गया।

swatva

जिसका सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा व डीएमएनई सुनील कुमार ने किया समीक्षा किया.वहीं आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया ई टेलीमेडिसिन के माध्यम से सत्र स्थल पर आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ तत्काल उपलब्ध दवाएं भी दी जाती हैं। इस सुविधा से अब घर बैठे ही मरीजों के कई प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। सरकार द्वारा शुरू टेलीमेडिसीन सुविधा के माध्यम से निपुण चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं दवा मिलने से मरीजों को काफी राहत मिल रही है।

टेलीमेडिसीन सेवा के माध्यम से घर बैठे ही समस्याओं का समाधान सम्भव

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि टेलीमेडिसीन सेवा के माध्यम से घर बैठे ही समस्याओं का समाधान सम्भव है। वर्तमान हालातों को देखते हुए लोगों को अपने नजदीकी टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करानें में सुविधा हो रही है। इससे अनावश्यक ख़र्च नहीं होती व समय की भी बचत होती है। अस्पतालों की भीड़ को कम करने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गयी है।

आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग से टैब दी गई है जो ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श की सुविधाए उपलब्ध आसानी से उपलब्ध करा रही है, इससे चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन काउंसिलिंग की जाती है, मरीजों के लक्षण व बीमारियों के जानकारी लेकर डॉ द्वारा तुरंत परामर्श दी जाती है, परामर्श अनुरूप दवायें भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रहीं है।

टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी है, जो कि डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कुछ दूरी पर बैठे रोगी की जांच करने और उसका उपचार करने में मदद करता है। टेलीमेडिसिन सेवा वह सेवा है जिसमें अनुभवी स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा तकनीक का उपयोग करके ऐसे स्थानों पर रोगों की जांच, उपचार , बीमारियों के रोकथाम, मूल्यांकन आदि की सेवा प्रदान करना है, जहां रोगी और डॉक्टर के बीच काफी दूरी होती है।

इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा पहुँची मधुबनी, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

मधुबनी : भारतीय जननाट्य संघ इप्टा की ‘ढाई आखर प्रेम’ की सांस्कृतिक यात्रा कल मधुबनी पहुँची। इस यात्रा जत्थे का बाबा नागार्जुन के गांव तरौनी से किया गया। मधुबनी श्रृंखला के अंतिम पड़ाव पर टाउन क्लब मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या से पहले यह यात्रा झंझारपुर एवं रहिका के विद्यापति चौक पहुंची। जहां मैथिली व संस्कृत भाषा के महाकवि विद्यापति की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस आयोजन में इप्टा के साथियों ने जनगीतों के साथ ही खुदा हाफ़िज़ और भारत माता कौन का मंचन किया।

कार्यक्रम में इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश वेदा ने आज के समय में इप्टा द्वारा प्रेम का संदेश लेकर यात्रा क्यों निकाली जा रही है, इस विषय को लेकर जनसमुदाय के साथ संवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसा सांस्कृतिक कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए, ताकि युवाओं में इसके प्रति जुड़ाव बढ़ सके। इस तरह के आयोजन हमारे शहर में भी आयोजित करने के लिए इप्टा को धन्यवाद दिया और आगे के कार्यक्रमों में आमंत्रित करने का अनुरोध भी किया।

बिहार इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर ने जत्थे के साथियों द्वारा पेश किए जा रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुए बिहार में यात्रा को लेकर जानकारी दी। इसके साथ ही यात्रा के उद्देश्य को लेकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। मैथिली साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार उदयचन्द्र झा ‘विनोद’ कहते हैं कि मिथिलांचल में विद्यापति की कविताएं गीत बनकर यहां की संस्कृति में समाहित हैं। जीवन से जुड़े हर आयोजनों में विद्यापति के गीत गाए जाते हैं।

इप्टा की यात्रा को लेकर झा कहते हैं कि नफ़रत दूर करने का ‘इप्टा क एहि अभियान क हम हार्दिक स्वागत करते छी। मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने सांस्कृतिक संध्या में आभार सह धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त करते हुए मैथिली भाषा में एक जनगीत प्रस्तुत किया, जिसमें एक पंक्ति कुछ इस प्रकार है- राजनीति के धरम से जोरै, नररूप में व शैतान। इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य कवि, सांस्कृतिक कर्मी, बुद्धिजीवी समेत कई लोग उपस्थित हुए।

नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के गांव के छछुवा मदरसा चौक के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर पल्सर मोटरसाइकिल से शराब के खेप ले जा रहे दो कारोबारी को बिस्फी थाना के तत्परता से धर दबोच लिया गया। बताया गया कि एक पल्सर मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में जा रहे दो व्यक्ति चौक के समीप एक बच्चा को ठोकर मार दिया, जहां लोगो के द्वारा बिस्फी पुलिस को सूचना दिया गया।

जिसे बिस्फी थाना एसआई सुरेश चौधरी, दिनेश कुमार दिवाकर सहित दलबल के सहयोग से दोनो को पकड़ लिया गया, जिसके पास से मोटरसाइकिल पर लडे 150 बोतल नेपाली शराब भी बरामद किया गया। जहां से दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो शराब कारोबारी युवक का पहचान भटरा गांव निवासी राहुल कुमार एवं शत्रुध्न शर्मा के रुप में किया गया हैं। थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि बिस्फी थाना के एसआई दिनेश कुमार दिवाकर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।

वन एवं पर्यावरण विभाग में हो रहा भारी भ्रष्टाचार : रामचन्द्र शर्मा

मधुबनी : विश्वकर्मा कास्ट शिल्पी विकास समिति के जिला सचिव सह प्रदेश मुख्य संरक्षक रामचंद्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मैंने मंत्री नीरज कुमार सिंह एवं प्रधान सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार, पटना को पत्रांक-18/21 दिनांक 24/12/21 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मिथिला वन प्रमंडल तत्कालीन पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर आरामिल विज्ञप्ति धारी को नवीकरण शुल्क ₹10000 का ड्राफ्ट 5 साल के लिए वर्ष- 2022 से 2026 तक तक का नवीकरण शुल्क दिसंबर 2021 में मिल मालिकों से जमा लेने के आलावा ₹25000 से ₹40000 तक सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर प्रवीण कुमार गुप्ता, जो प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी झंझारपुर रेंज एवं बेनीपुर रेंज के हैं।

शशि प्रकाश वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंज मधुबनी, बेनीपट्टी एवं दरभंगा के प्रभार में हैं, दोनों पदाधिकारी के मिलीभगत से अनुज्ञप्ति धारी से अपने दैनिक मजदूर एवं वनपाल माली के द्वारा अवैध रुपैया की उगाही कराया गया है। सत्यापन के नाम पर भारी रकम की उगाही कर शोषण किया जा रहा है। श्रीमान से आग्रह है कि उपरोक्त आरोप को अपने स्तर से निगरानी विभाग से जांच कराई जाए, ताकि भ्रष्ट छवि पर अंकुश लग सके।

विदित हो कि पांचों रेंज में लगभग डेढ़ सौ आरा मशीन अनुज्ञप्ति धारी संचालित है। श्री शर्मा द्वारा अभय कुमार द्विवेदी क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक मुजफ्फरपुर को पत्रांक-04/22 दिनांक- 25/4/2022 के आलोक में अवगत कराया है कि सभी रेंज में लगभग 70 अवैध आरा मिल संचालित हैं, जिससे रेंजर द्वारा ₹5000 अवैध मासिक उगाही करते हैं और आरा मशीन को संचालित करवाते हैं। वन एवं पर्यावरण विभाग में भारी भ्रष्टाचारी हो रही है, इसे आम लोगों का शोषण दोहन हो रहा है एवं निगरानी विभाग से जांच कराकर दोषी पर कानूनी कार्रवाई किया जाए।

स्व० प्रोफेसर रामदेव नायक की धर्मपत्नी गीता नायक का निधन, लोगो ने व्यक्त की शोक संवेदना

मधुबनी : शहर के बड़ा बाजार निवासी स्वर्गीय प्रोफेसर रामदेव नायक की धर्मपत्नी गीता नायक का जिनकी उम्र लगभग 90 वर्ष थी। आज सुबह उनका अपने निवास स्थान पर निधन हो गया। उनका दाह संस्कार उनके पैतृक गांव भगवतीपुर में उनके छोटे पुत्र समीर नायक द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुखाग्नि दी गई। समाजसेवी सह स्थानीय नेता मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि यह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। एक साल के अंदर प्रोफेसर रामदेव नायक, कोरोना काल में उनके पुत्र डॉ० सुमन नायक के साथ डॉ० रेणु नायक का भी निधन हो गया।

उनके निधन पर समाज में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना, विष्णु कुमार राउत, प्रहलाद पूर्वे, डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पूर्वे, किशन टेंट के मालिक संजय कारक, मोहन पंजियार, राजू पंजियार, डॉक्टर अमर पूर्वे, दया राउत, जवाहर प्रसाद, अमित महासेठ, मोहन राउत, ध्रुव प्रसाद, दीपक कुमार, राकेश प्रसाद एवं अन्य लोगो ने शोक संवेदना प्रकट किया।

कलुआही चौक बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय नहीं, यात्रियों को हो रही परेशानी

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड स्थित कलुआही बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर महिला यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हालांकि जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों द्वारा शौचालय निर्माण की मांग कई बार की जा चुकी है।

बावजूद इसके अभी तक विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। यहां से जयनगर, बासोपट्टी, खजौली, दरभंगा, पटना के लिए सवारी बस पकड़ने दूर-दूर से आते हैं, और यहां से बस चलती है। इसके साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी वाहनों का भी परिचालन होता है। शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों की फजीहत हो रही है। शौचालय नहीं रहने से यात्री खुले में शौच करने को मजबूर हैं। यात्रियों का कहना है भारत सरकार कहती है खुले में शौच न करें, लेकिन यात्रियों की मजबूरी है कि वे जाए कहां। बता दें कि यहाँ मूलभूत सुविधा जैसे कि पेयजल, लाइट, यात्री शेड तक की व्यवस्था भी नहीं है।

माहे रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज की गई अदा

आखरी जुम्मे के दिन एक दुसरे के अच्छी सेहत की दुआ मांगते है :- मुफ़्ती

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में रमजान के आखरी अलविदा जुम्मे के मौके पर इलाके के प्रसिद्ध जामा मस्जिदों में भारी संख्या में लोग नमाज अदा किये। इस साल रमजान का यह आखरी जुम्मा था। प्रखंड के मदना, जमैला बाजार, गिदरगंज, शिवा, हरना, मरुकिया, अंधराठाढ़ी, डुमरा आदि गांवो में काफी भीड़ देखी गयी। इस बार ईद की चाँद सोमवार को एवं ईद पर्व मंगलवार को मनाने की सम्भावना है। मुस्लमानो का यह सबसे पवित्र महिना माना जाता है।

बागे फिरदौस जामा मस्जिद जमैला बाजार के अलावे अधिकांश मस्जिदों में भारी संख्या में लोग इत्तेहकाफ में है।जामा मस्जिद जमैला बाजार में कुल 7 रोजेदार इत्तेहकाफ में है। इत्तेहकाफ में रहने बालो को दस दिनों तक लगातार मस्जिदों में रहकर समय गुजरना एवं अल्लाह का इबादत करना रहता है। खुदा के इवाद्त करते है इवाद्त का दिन 19वे रमजान के वाद बीसवे रमजान से आखरी रमजान तक होता है। दसवे रोज चाँद दिखने के बाद इत्तेहकाफ से वाहर आते है।

रमजान में अलविदा जुमा का नमाज काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मस्जिद के इमाम मुफ़्ती अब्दुल कैयुम के मुताविक किसी भी मानवो के हयात का कोई ठिकाना नही होता है कि वे कवतक यहाँ है। न जाने खुदा यह दिन अगले साल नसीव होगा या नही रमजान के आखरी जुम्मे के वाद दुसरे रमजान के जुम्मे आने में एक साल का वक्त लगता है। इस दौरान हम मेसे कितने खुदा के प्यारे हो जाते है। इसलिए आखरी जुम्मे के दिन हमलोग एक दुसरे के अच्छी सेहत की दुआ मांगते है, ताकि अगले साल के पवित्र माह रमजान और अलविदा जुम्मे में भी एक साथ नमाज अदा कर सके। उसी जुम्मे के वाद ईद की तैयारी में हमलोग जुट जाते है।

भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब की बरामदगी, हिरोहोण्डा मोटरसाइकिल सहित एक धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव से 300 बोतल नेपाली देसी शराब हिरोहोण्डा कम्पनी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है़। गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव के राजबीर खतबे के रूप में की गयी है़। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर बाइक पर शराब लोड कर सोहरौल होकर गुजरने वाला है़। जहां एसएचओ ने मॉर्निंग गश्ती पर निकले एएसआई देवकुमार शर्मा को कार्रवाई का निर्देश दिया।

जिसके बाद एएसआई दलबल के साथ सोहरौल गांव पहुंच सड़क पर वाहन जांच शुरू की। कूछ देर बाद एक बाइक आयीं, जिस पर दो बोरा लदा हुआ था। पुलिस ने बाइक रोक कर उस पर रहे बोरे की जांच की तो शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया और बाइक जब्त कर थाने लायी। इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई में 300 एमएल का 150 बोतल सौरभ सौफी तथा 300 एमएल का ही 150 बोतल दिलवाले नामक सौफी सहित 300 बोतल शराब बरामद की गयी है़। एसएचओ ने बताया कि तस्कर उतरा से शराब लेकर उच्चैठ पहुंचाने जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है़।

परजुआर, परौल और नागदह गांव में जिला परिषद की एक बिगहा जमीन का सीमांकन कराते हुए अतिक्रममुक्त कराया गया

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-9 के अंतर्गत परौल, नागदह व परजुआर गांव स्थित जिला परिषद की एक बिगहा जमीन का सीमांकन करा अतिक्रममुक्त कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिप सदस्य अलका झा ने बताया कि इन गांवों में जिला परिषद की करीब एक बिगहा जमीन कुछ लोगों ने वर्षों से अतिक्रमित कर रखा था, जिसको लेकर मेरे द्वारा उपविकास आयुक्त एवं जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त जमीन का सीमांकन करवा अतिक्रममुक्त कराने का आग्रह किया था।

जिसके आलोक में उपविकास आयुक्त ने जिला परिषद के अमीन के द्वारा सीमांकन करा अतिक्रममुक्त कराया। जिला परिषद सदस्या ने यह भी बताया कि जिन जगहों को खाली कराया गया, वह कई वर्षों से कुछ लोगों के अवैध कब्जे में था। उक्त जमीन पर जिला परिषद मार्केट काम्प्लेक्स एवं बच्चों के लिये खेल पार्क व ओपन जिम बनाने के लिये हमने जिला परिषद में अनुशंसा किया गया है। उक्त जमीन पर जल्द ही प्रस्तावित योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश झा सहित कई लोग मौजूद थे।

शराब बरामदगी मामले का आरोपी कारोबारी गिरफ्तार भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव से बेनीपट्टी थाना पुलिस ने शराब बरामदगी मामले के एक आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दी है। पकड़े गये आरोपी की पहचान अंधरी गांव निवासी अशोक महतो के रूप में की गयी है।

इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज है। आरोपी फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

महंगाई के विरोध में बेनीपट्टी के भाकपा कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय बेनीपट्टी में भाकपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को महंगाई विरोधी दिवस मनाया। इसके तहत बेनीपट्टी मुख्यालय में बेहटा बाजार से इंदिरा चौक तक प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध मार्च में शामिल भाकपा नेताओं ने कहा कि मंहगाई चरम पर पहुंच गयी है।

लगातार डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस सहित दैनिक उपयोग के सामग्री में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के चलते देश के मेहनत करने वाले किसान, मजदूर व गरीब असहाय का जीवन संकट में आ गया है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है। देश के लाखों युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश हैं। केन्द्र की मोदी सरकार देश को सांप्रदायिकता के उन्माद में झोंकना चाहती है, जिसे नाकाम करने के लिये मजबूत जनसंघर्ष की आवश्यक है।

प्रतिरोध मार्च में भाकपा नेता कृपानंद झा आज़ाद, मनोज मिश्रा, अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, अशेश्वर यादव, तिरपित पासवान, सरोज कुमार झा, राहुल मिश्र, धीरेंद्र झा, लड्डू झा, रमाकांत कामत, आनंद ठाकुर, प्रेम पासवान, गणेश झा, राजेंद्र झा, राजदेव यादव, विजय झा, सियालाल पासवान, बबलू पासवान, विंदेश्वर यादव व उदय कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई के विरोध में भाजपा का प्रखंड कार्यालय पर धरना

मधुबनी : जिले में भाकपा अंचल कमिटी कलुआही के कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई के विरोध में कलुआही प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे ने कहा की पूरे देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर सभी वस्तुओं का दाम बढ़ रहा है, जिससे आम जनता एवं किसान त्रस्त है।

उन्होंने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में बीडीओ राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बीडीओ ने सभी मांगो को सरकार को सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम को भाकपा नेता केबल झा, राम चरित्र दास सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

रमजान की आखिरी जुमा की नमाज मस्जिदों में बड़ी अकीदत के साथ अदा की गई

मधुबनी : रमजान का अंतिम जुमा को लेकर कलुआही प्रखंड के सभी जामा मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ रही। रमज़ान के महीने में पड़ने वाले आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा कहा जाता है, और इसका खास महत्व और दर्जा है। रमज़ान का आखिरी जुमा कई मायनों में ख़ास है। एक तो इसके आने का मतलब यह है कि अब बस ईद आने ही वाली है। यानी ईद के चांद से पहले का यह आखिरी जुमा है।

वहीं इबादत के लिहाज़ से भी यह दिन मुसलमानों के लिए बेहद ख़ास है। इस दिन मुसलमान अल्‍लाह की इबादत करते हैं, और इस बात का शुक्र अदा करते हैं कि उन्‍हें माहे रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रखने का मौका मिला। तरावीह पढ़ने और अल्‍लाह की इबादत करने का सम्‍मान हासिल हुआ। अलविदा जुमा की नमाज हर मुसलमान के लिए बेहद खास और जरुरी होता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग साफ़ सुथरे कपड़े पहन कर अपने रब की इबादत करते हैं। अलविदा जुमा को छोटी ईद भी कहा जाता है।

माना जाता है कि अलविदा जुमा की नमाज के बाद अगर सच्चे दिल से मन्नत मांगी जाए, तो अल्‍लाह बंदे की हर जायज़ दुआ कुबूल करते हैं और बंदों की तौबा को कुबूल करके उनके गुनाह माफ करते हैं। वहीं, मलमल मसजिद के इमाम मौलाना नज़रे आलम ने जूमे की नमाज से पहले रमज़ान व जुमे की नमाज का अर्थ विस्तार से बताते हुए कहा कि रमजान समाप्त होने के बाद हर मुसलमान की परीक्षा है। हर मुसलमान 11 महीने इसी तरह बुराई से दूर रह कर अल्लाह की इबादत करें। उन्होंने कहा कि मुसलमान कुरान शरीफ में बताई हुई बातों पर अपनी जिंदगी गुजारे तो किसी हालत में परेशानी नहीं आ सकती।

पुरसौलिया मसजिद कै इमाम मुफ्ती सलीमुद्दीन ने कहा कि हर मुसलमान को रमजान के महीने में दिल खोल कर गरीबों और बेबसों पर खर्च करना चाहिए और दिल खोल कर खैरात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को अपने देश में शांति व अमन कायम रहे इसके लिए दुआ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से तीसरे या चौथे दिन ईदुल-फित्र का त्यौहार है। इससे पहले हर मुसलमान को अपनी जान के बदले फितरा अदा कर गरीब बेसहारा लोगों तक पंहुचाना आवश्यक है, ताकि गरीब बेसहारा लोग भी आपके दिए हुए फितरा के पैसों से अपने परिवार के साथ खुशी से ईद का त्यौहार मना सके।

आई एम आई कार्यक्रम की सफल को लेकर बीडीओ ने कि ब बैठक

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के प्रकोष्ठ में बीडीओ ने आईएमआई कार्यक्रम की सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय एक टास्क फोर्स का बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित टास्क फोर्स की बैठक का अध्यक्षता बीडीओ मनीष कुमार ने किया।

बैठक के क्रम में सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण के द्वारा आईएमआई को लेकर तैयार माइक्रोप्लान को शेयर करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया। जहाँ 66 गर्ववती महिलाओं सहित 465 बच्चों का सत प्रतिशत आच्छादन करने का लक्ष्य रखा गया है। वही 2 मई से 10 मई तक टीकाकरण राउंड चलाया जाएगा।

वही इस दौरान बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि ईद की छुट्टी 3 मई के बदले 2 मई को हो सकता है। इसलिए ऐसी स्थिती में माइक्रोप्लान में कुछ सुधार करते हुए 3 मई का टीकाकरण 2 मई को ही कराया जा सकता है। इस मौके पर बीडीओ मनीष कुमार सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण, हेल्थ मैनेजर प्रभात कुमार केयर इंडिया से संकेत कुमार, एलएस सारदा झा, अर्पणा कुमारी और नागेंद्र गौर उपस्थित थे।

सस की बैठक में छाया रहा बाल विकास व जनवितरण प्रणाली की भ्रष्टाचारी का मामला, जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं पर उठाई आवाज

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के टीपीसी भवन में प्रखंड प्रमुख गोपाल दास की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को जोरशोर से चर्चा की। इस दौरान झिटकी पंचायत के मुखिया महेश कुमार ने जनवितरण प्रणाली की भ्रस्टाचारी को उजागर किया। पिपरौन पंचायत की मुखिया कामिनी ने पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र देने व महिलाओं व पंचायत की बेटियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का मांग उठायी।

वहीं पूर्व प्रमुख सह पंसस राजेश कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली पांच हजार रुपये की राशि में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए लाभुकों की सूची को सार्वजनिक करने को कहा। वहीं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम का राशन घोटाला करने का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषी विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई का मांग किया, साथ ही छूटे हुए लाभुकों का नाम जोड़वाने का अपील किया गया। वहीं करीब एक साल से आधार कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर चालू करने का मांग किया गया। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, मनरेगा, बिजली आपूर्ति, आवास योजना, भूमि विवाद आदि विभिन्न समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा की गयी।

बैठक में बीडीओ कृष्ण मुरारी, सीओ सौरभ कुमार, बीएओ नौशाद अहमद, पीओ कृपा शंकर झा, प्रखंड पंचययती राज पदाधिकारी जयदीप घोष, कनीय विधुत अभियंता राजीव रंजन, एलएस मनीषा कुमारी, बीपीएम दिलीप कुमार उप प्रमुख उज्ज्वला कुमारी, पंसस शशांक शेखर, शशिकांत मिश्र, मुखिया रमेश मिश्र, प्रेम कुमार मंडल, यदुवीर साह, शिवचंद्र मिश्रा, विणा देवी, कामिनी, रेखा देवी, नजहत प्रवीण समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here