Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

अंचलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर बाजार दुर्गा मंदिर के समीप जबरन असामाजिक लोगों के द्वारा जमीन कब्जा कर मकान बना लेने के विरोध के साथ- साथ अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण बाजार वासियों ने अपनी दुकानें बंद कर सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बताया जा रहा है कि कई सालों से पुश्तैनी जमीन अजय साहू की थी। उस पर असामाजिक लोगों के द्वारा अंचलाधिकारी की मिलीभगत से मकान निर्माण करवाया गया, जिसके विरोध में दुकानदारों ने नारेबाजी की। अजय साहू ने बताया कि उक्त जमीन पर मकान निर्माण का कार्य रोकने के लिए आवेदन देने के लिए गया था, जिसे लेने से इनकार किया गया। इधर मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरा बाजार बंद होने के कारण आने-जानेवाले लोगों को भी सामानों की खरीदारी में काफी परेशानी हो रही है।

बाजार करने आए प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, रणधीर कुमार आदि ने कहा कि बाजार बंद होने के कारण हमलोगों को काफी दिक्कत हो रही है। घर का राशन लेने हम लोग निकले हैं, लेकिन यहां पर अंचलाधिकारी के खिलाफ लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पूरे मामले पर अंचलाधिकारी वर्षा रानी ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा करके लोग रह रहे हैं। जमीन की नापी की जा रही है। तीन नोटिस के बाद जो लोग जमीन खाली नहीं करेंगे, उनकी जमीन पर बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

साइबर अपराध में 7 गिरफ्तार, एसपी की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई

नवादा : साइबर क्राइम मामले में नवादा पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसपी धूरत सायली सावलाराम की मॉनिटरिंग में रोह थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गयी। बताया जा रहा है कि ये साइबर ठग लोन दिलाने और नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। अब पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए सात को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के गेवाली गांव के बधार से गिरफ्तार अधिकांश साइबर अपराधी युवा वर्ग से आते हैं। इनके द्वारा फोन पर लोगों को लोन दिलाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी।

सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। इसमें गेवाली गांव निवासी बासुदेव महतो के पुत्र रामखेलावन कुमार, रामवृक्ष प्रसाद के पुत्र अनोज कुमार, अर्जुन प्रसाद के पुत्र शांतनु कुमार, विशेश्वर प्रसाद के पुत्र अनुजीत कुमार एवं समरैठा गांव निवासी मथुरा प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार, रंजीत यादव के पुत्र कौशल कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र नॉलेज कुमार को साइबर अपराध, ठगी करने के आरोप में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ साइबर अपराधी रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार लोगों के पास से छह मोबाइल के अलावा विभिन्न प्रकार दस्तावेज आदि सामान बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल पकड़े गए अपराधियों द्वारा पुछताछ के दौरान कोई खास जानकारी नहीं मिली है। इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा आगे अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी समरीगढ़ पंचायत की गेवाली गांव के बधार में एक पाईन के समीप बांस तथा पीपल वृक्ष के बगीचे में मोबाइल के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। छापेमारी के दौरान रोह थाना, कादिरगंज ओपी, धमौल ओपी, एवं नवादा पुलिस केंद्र के टीम शामिल थे।

बता दें कि जिले के वारसलीगंज, पकरीबरावां, रोह इन सभी थाना क्षेत्र साइबर अपराधियों का अड्डा बन चुका है और अक्सर ठगी के मामले में इन इलाकों से आते रहते हैं। इन दिनों इन इलाकों में साइबर ठग के कारण पुलिस का सिरदर्द बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल इस बार रोह पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। साइबर अपराधी कम समय में काफी संपत्ति अर्जित कर चुके हैं।

आम लोगों की माने तो इन लोगों के पास चलने के लिए साइकिल तक नहीं थी , थोड़े ही दिनों में कई छोटे बड़े वाहनों के मालिक बन बैठे। बता दें कि रोह प्रखंड क्षेत्र के कई इलाका साइबर अपराधियों का हब बना है। हाल के दिनों में अलग-अलग राज्य की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के बावजूद साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

साइबर अपराध में 7 गिरफ्तार, एसपी की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई

नवादा : साइबर क्राइम मामले में नवादा पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसपी धूरत सायली सावलाराम की मॉनिटरिंग में रोह थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गयी। बताया जा रहा है कि ये साइबर ठग लोन दिलाने और नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। अब पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए सात को गिरफ्तार किया है।

थाना क्षेत्र के गेवाली गांव के बधार से गिरफ्तार अधिकांश साइबर अपराधी युवा वर्ग से आते हैं। इनके द्वारा फोन पर लोगों को लोन दिलाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। इसमें गेवाली गांव निवासी बासुदेव महतो के पुत्र रामखेलावन कुमार, रामवृक्ष प्रसाद के पुत्र अनोज कुमार, अर्जुन प्रसाद के पुत्र शांतनु कुमार, विशेश्वर प्रसाद के पुत्र अनुजीत कुमार एवं समरैठा गांव निवासी मथुरा प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार, रंजीत यादव के पुत्र कौशल कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र नॉलेज कुमार को साइबर अपराध, ठगी करने के आरोप में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ साइबर अपराधी रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार लोगों के पास से छह मोबाइल के अलावा विभिन्न प्रकार दस्तावेज आदि सामान बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल पकड़े गए अपराधियों द्वारा पुछताछ के दौरान कोई खास जानकारी नहीं मिली है। इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा आगे अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी समरीगढ़ पंचायत की गेवाली गांव के बधार में एक पाईन के समीप बांस तथा पीपल वृक्ष के बगीचे में मोबाइल के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। छापेमारी के दौरान रोह थाना, कादिरगंज ओपी, धमौल ओपी, एवं नवादा पुलिस केंद्र के टीम शामिल थे।

बता दें कि जिले के वारसलीगंज, पकरीबरावां, रोह इन सभी थाना क्षेत्र साइबर अपराधियों का अड्डा बन चुका है और अक्सर ठगी के मामले में इन इलाकों से आते रहते हैं। इन दिनों इन इलाकों में साइबर ठग के कारण पुलिस का सिरदर्द बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल इस बार रोह पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। साइबर अपराधी कम समय में काफी संपत्ति अर्जित कर चुके हैं।

आम लोगों की माने तो इन लोगों के पास चलने के लिए साइकिल तक नहीं थी , थोड़े ही दिनों में कई छोटे बड़े वाहनों के मालिक बन बैठे। बता दें कि रोह प्रखंड क्षेत्र के कई इलाका साइबर अपराधियों का हब बना है। हाल के दिनों में अलग-अलग राज्य की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के बावजूद साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

नशे की हालत में पत्नी ने पति को पहुंचाया हवालात

नवादा : शराबी पति की करतूतों से आजिज आकर पत्नी ने जेल भिजवा दिया। नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले से पुलिस ने नशे की हालत में अजीत कुमार उर्फ पत्थर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूलत: झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का रहने वाला है और नवादा शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है।

पत्नी निजू कुमारी ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उसका पति प्रतिदिन शराब पीकर घर में गाली-गलौज व मारपीट करता है। देर शाम पति नशे की हालत में घर पहुंचा और हंगामा करने लगा। मना करने पर उसने मारपीट की। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

आरोपी ने बताया कि उनके पिता दारोगा थे। सेवानिवृत्ति के दौरान बीस लाख रुपये मिले थे। जिसे पत्नी ने हड़प लिया। अब वह ई-रिक्शा चलाता है। पत्नी ने साजिश रचकर उसे गिरफ्तार करवाई है। पत्नी का भाई ही शराब लेकर आया था और उसने भी साथ बैठकर पी थी। पत्नी ने अपने भाई को भगा दिया और पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।

नशे की हालत में युवक ने बताया कि पिता की मौत के बाद इन लोगों ने पूरे पैसा को हड़प लिया है। 2017 में हमारा विवाह हुआ था। अभी एक भी बाल बच्चा नहीं है। पत्नी और साला परिवार मिलकर पैसे की लालच में हमारे साथ मारपीट कर हमें पुलिस के हवाले शराब पिला कर जेल भेजवा रही है। प्रतिदिन शराब नहीं पीता हूं, लेकिन मैं आज शराब अपने साले के साथ पीया था, पुलिस सिर्फ हमें ही पकड़ कर जेल भेज रही है। नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि शराब के नशे में पति मारपीट कर रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार किया।

कुलना पैक्स चुनाव के लिए 12 अप्रैल को वोटिंग, अधिसूचना जारी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के कुलना पैक्स चुनाव के लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है। निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रखंड कार्यालय में सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। एनआर कटाने का काम शुरू हो गया है। 28-29 मार्च को नामांकन होगा। 12 अप्रैल को वोटिंग व इसी दिन वोटों की गिनती होगी।

चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही उम्मीदवारों के बीच की सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष सहित 12 सदस्यीय समिति का चुनाव होना है। सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्राधिकार के निर्देशानुसार पूरा होना है। अध्यक्ष का पद अनारक्षित है।

प्रबंध समिति सदस्य के 11 पदों पर निर्वाचन के लिए आरक्षण रोस्टर तय है। अनुसूचित जाति और जन जाति कोटि से एक महिला व एक पुरूष, अत्यंत पिछड़ी जाति से एक महिला व एक पुरूष, पिछड़ी जाति से एक महिला व एक पुरूष तथा सामान्य श्रेणी के पांच पदों में तीन पुरूष व दो महिलाओं के लिए आरक्षित है।

चुनावी कार्यक्रम

नामांकन- 28 एवं 29 मार्च, 11 से 03 बजे दिन तक

नामांकन की जांच – 30 मार्च

नाम वापसी व प्रतीक आवंटन – 02 अप्रैल

मतदान – 12 अप्रैल

मतगणना – 12 अप्रैल ( मतदान उपरांत)

सदर अस्पताल में पॉकेटमारों का आतंक जारी, रहें साबधान !

नवादा : जिले का सदर अस्पताल पाकेटमारों का अड्डा बना हुआ है। मरीजों के साथ आये परिजनों का पलक झपकते पाकेट से राशि का गायब हो जाना आम हो गया है।

ताजा मामला अस्पताल में इलाज कराने आये जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी युवक के साथ हुई है। पॉकेटमारों ने पिछले पॉकेट में रखे 1600 रुपये को उड़ा वेखौफ़ चंपत हो गया। ऐसे में उसे ईलाज कराने में परेशानी हो रही है। घटना से हताश पीड़ित युवक ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। बावजूद उसे न्याय मिल भी पायेगा कहना मुश्किल है।

स्कूटी से शराब की होम डिलेवरी करने जा रहे दो चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

नवादा : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी शराब के तस्कर बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला नवादा का है जंहा शहर के मस्तानगंज में शताब्दी स्कूल के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी की डिक्की में रखी 10 बोतल रॉयल स्टेज वीदेशी शराब के साथ दो युवक को अपने गिरफ़्तर में लिया है और मौके से शराब लदी स्कूटी को भी जप्त किया है। दोनों कारोबारी की पहचान जिले के बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के तेली टोला का निवासी रिंकी उर्फ संतोष कुमार और टिंकु कुमार बताए जाता है। उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों नशे के सौदागर फोन कॉल पर शहर के विभीन्न इलाको में शराब की होम डिलीवरी किया करते थे।

उत्पाद विभाग के निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि दो शराब तस्कर द्वारा स्कूटी से अंग्रेजी शराब की होम डिलवरी की सूचना मिली थी। दोनों तस्कर को स्कूटी की सीट के नीचे रखी 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर स्कूटी को जप्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये नशे के सौदागर पूर्व में भी शराब की तस्करी मामले में जेल जा चुके है।

सीओ ने रात के अंधेरे में बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ पुलिस को सौंपा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में इन दिनों लगातार सीओ द्वारा बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बावजूद बालू माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कौआकोल सीओ अंजली कुमारी ने गुप्त सूचना पर रात के अंधेरे में प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर ग्राम धमनी अवस्थित नदी घाट में छापेमारी की जहां अवैध ढंग से बालू लदे एक ट्रैक्टर को मौके पर से जब्त कर थाना लाया गया।

बालू खनन कर रहे वाहन का चालक एवं मजदूर वहां से भागने में सफल रहा। सीओ अंजली कुमारी ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

सामाजिक संस्थान, नई दिल्ली प्रायोजित शांति सद्भावना मंच ने किया बाल महोत्सव का आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित नवनिर्मित प्रखंड भवन के सभागार कक्ष में भारतीय समाजिक संस्थान, नई दिल्ली प्रायोजित शांति सद्भावना मंच के बैनर तले एक दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी शम्मा बानो ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मंच द्वारा गठित कौआकोल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलियाटांड़,महुडर एवं भँवरकोल के दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लेकर दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, शराबबंदी, पर्यावरण आदि विषयों को लेकर आकर्षक नाटक मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए बीपीआरओ शम्मा बानों ने कहा कि आज के बच्चे की कल के भविष्य हैं। इसलिए बच्चों में अभी से ही शिक्षा के साथ साथ शांति एवं सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने बाल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल बच्चों का हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच के राज्य समन्वयक सुबोध कुमार रविदास ने मंच के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी धर्मों का उपदेश प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और जन कल्याण का है। इसलिए सभी लोग आपस मे मैत्री सम्बन्ध स्थापित करते रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शांति सदभावना मंच के जोनर ट्रेनर ब्रहमदेव रविदास ने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने में मददगार साबित करने के उद्देश्य से ही इस तरह के कार्यक्रम मंच द्वारा आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक रामरतन प्रसाद, शाहिद हसन, शिक्षा विभाग से बीआरपी दिनेश कुमार, प्रधानाध्यापक राज्य जीतेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, मार्टिना हांसदा, मुकेश कुमार,समाजसेवी बिरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।