28 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, घटना स्थल पर ही युवक की हुई मौत

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के मेघवन भगवत्ती स्थान से ठीक पश्चिम एसएच्-75 कमतौल रोड मुख्य सड़क पर आज सुबह करीब 11 बजे दिन में बसैठ के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कमतौल के तरफ से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही हो गया।

मृतक के पर्स से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान हो गई। मृतक की पहचान बिस्फी थाना के जानीपुर निवास मो० रुस्तम,उम्र-27 वर्ष, पिता-मो०जलील के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दिया, जहाँ पुलिस स्थल पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।

swatva

प्रशासन के माध्यम और ग्रामीणों के सहयोग से जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर परिजन भी पहुँच गए थे। परिजनों ने बताया कि मिरितक 5 भाइयों में सबसे छोटा था, मृतक अपने घर जानीपुर से किसी निजी काम से बसैठ जा रहा था। परिजनों ने बताया कि जहाँ बीच रास्ते में ही एसएच्-75 मेघवन टर्निंग पर ही ट्रक से धक्का लगने से युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कांग्रेस पार्टी आयोजित करेगी दावत-ए-इफ्तार पार्टी

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि माहे रमजान के पावन अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय कोर्ट कैंपस में दिनांक 30 अप्रैल को संध्या 6 बजे दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ० मदन मोहन झा, पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ० शकील अहमद, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह पूर्वमंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक भावना झा सहित प्रदेश एवं जिला के बरिष्ट नेतागण भाग लेंगे।

जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा है कि देश में कुछ पार्टी देश के गंगा-यमुनी संस्कृति को नष्ट करने पर लगी हुई है, जिससे कि एकता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है। आज देश को सभी धर्मों के लोगों को भाईचारे की जरूरत है। प्रो० झा ने जिला के रोजेदारों, आमजनों एवं कांग्रेसजनों को दावत-ए-इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया है।

बिहार ग्राम रक्षा दल ने मधुबनी सदर एसडीओ पर की करवाई की मांग

मधुबनी : समाहरणालय के सामने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 49वे दिन भी जारी रहा और मांगे पूरी होने तक चट्टानी एकता के साथ जारी रहेगा। बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड, जिला, एवं प्रदेश के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए l बैठक को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत के द्वारा लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के 49वा दिन पूरे विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को अवगत कराएं।

मुख्य रूप से मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार के द्वारा 25 अप्रैल को अचानक आंदोलन स्थल पर आकर जो घटना का अंजाम दिया और ग्राम रक्षा दल के जवानों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारते-पीटते नगर थाने ले गए और प्राथमिक के दर्ज करवा दिए, उससे ग्राम रक्षा दल के सभी जवान काफी आक्रोशित है।

बैठक में उपस्थित सभी जवानों ने एक स्वर से कहा कि जब तक मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार एवं नगर थाने के मुंशी बृजेश पांडे पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाता है, तब तक हम लोग चैन से नहीं रहेंगे। क्योंकि लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को कुचलने का काम किया है, जिसे हम ग्राम रक्षा दल के जवान बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। हम लोग आंदोलनकारी हैं, अपराधी नहीं है, जो हमारे साथ अपराधी के जैसा व्यवहार किया गया।

हमारे दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत सहित उपस्थित जवानों के साथ ऐसा घृणित कार्य किया गया है। इस घटना को हम ग्राम रक्षा दल के लोग कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए जिला प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन इस आंदोलन को संज्ञान ले और ग्राम रक्षा दल की मांगे पूरा करें, नहीं तो इस संस्था को समाप्ति का भी ऐलान करें। ग्राम रक्षा दल के उपस्थित जवानों ने संकल्प व्यक्त किया है की मांग पूरी होने तक लोकतंत्र बचाओ आंदोलन जारी रहेगा।

किसी भी कीमत पर आंदोलन स्थल से पीछे नहीं हटेंगे, परिणाम कुछ भी हो भुगतने को तैयार हैं। दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह ने आर-पार की लड़ाई की घोषणा करते हुए अभिलंब सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार पर कार्रवाई की मांग की है। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, जिला सचिव गुप्ता राजा बाबू, लाल यादव, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र पासवान, महेश मंडल, रामअवतार मंडल, रामबाबू ठाकुर, शशि भूषण सिंह, उदय पासवान, सियाराम चौपाल, पवन कुमार यादव, अरुण यादव, राम उदगार राम, हृदय साफी, उदय पासवान, रामदुलाल राम, रामाशीष पासवान, अशोक माली, महावीर ठाकुर, रंजीत पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवानों ने अपनी चट्टानी एकता के परिचय देते हुए लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल पर 49वे दिन भी डटे रहे।

मधुबनी में कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, अपनी जान गंवाकर बचाई मालिक की जान

मधुबनी : जिले में एक आश्चर्यजनक व मार्मिक घटना प्रकाश में आई है। चिंकी नामक पालतू कुते ने वफादारी की मिसाल कायम करते हूए अपनी जान गंवाकर मालिक की जान बचाई है। मामला नगर निगम क्षेत्र के रांटी गांव का है, जहाँ भवन निर्माण सामग्री व्यवसाई आदित्य सिंह अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहते है। आदित्य सिंह ने बताया की बीती रात करीब करीब 10बजे रहे था, लाइट कटी हुई थी। मैं बाहर में अपने परिसर में कुर्सी पर बैठा हुआ था। दोनों पैर टेबल पर रख कर आराम फरमा रहा था।

एकाएक कहीं आस-पास से फुफकारने की आवाज आई, तो मै चौकन्ना हो गया। तत्काल मैंने टॉर्च जलाया और चारों तरफ देखा तो कहीं कुछ नजर नहीं आया। थोड़ी देर बाद फिर से वैसा ही फुफकारने की आवाज सुनाई देने‌ लगा। पुनः मैं टॉर्च लेकर देखा, तो मेरे सामने करीब पांच फीट लंबा गेहूमन सांप फन काढ़े फुफकार रहा था। मैं घबरा कर अपनी पत्नी को आवाज लगाया।

वहीं एक डंडा लेकर सांप को भगाने की कोशिश कर ही रहा था कि मेरी चिंकी(कुत्ता) मेरी जान आफत में देखकर सीधा सांप के ऊपर छलांग लगा दी और उसके फन को पकड़ कर झकझोरने लगी। सांप चिंकी से लिपट का उसको भी जकरने लगा। मैने बचाने की बहुत कोशिश किया, लेकिन दोनो‌ एक दुसरे से करीब 2-3 मिनट तक द्वंद करता रहा। मै लगातार कोशिश किया कि सांप भी बच जाए और मेरा कुत्ता भी सुरक्षित रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

मेरा कुत्ता उस सांप को मर जाने तक झकझोरता रह गया, जब तक सांप मर नहीं गया। सांप के मर जाने के बाद कुत्ता वहीं पर थक कर बैठ गया। मैं कुता के पास गया, तो देखा की कुत्ते के मुंह से खून आ रहा था और शरीर में भी कई जगह सांप के काटने का निशान था। मैंने डॉक्टर को फोन किया डॉक्टर दवा बता रहे थे, की इतने ही देर में चिंकी वहीं पर लेट गई और मुंह से झाग निकलने लगा। मैं घबरा के स्कूटी पर ले जाने के लिए तैयार हुआ तब तक पता चला वह मर चुकी है।

वह मेरी जान बचाते हूए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने बताया की आज तक यह कहानी सिर्फ फिल्मों में देखा करता था, कहानियों में सुना था। लेकिन मेरे खुद के ऊपर गुजरी, तो मुझे लगा के इंसान उसकी वफादारी के सामने कहीं भी नहीं है। हम उसे कुत्ता बोलते हैं जो शब्द अपने आप में एक गाली की तरह होता है, लेकिन आज यह साबित हो गया कि कुत्ता शब्द गाली नहीं होता है। कुत्ता अगर एक रोटी खाता है तो खिलाने वालों को अपनी पुरी जिंदगी भर याद रखता है, और अपने मालिक के ऊपर कोई मुसीबत आता देखकर अपने जानों की बाजी लगा देता है। वह मेरा कुत्ता नहीं परिवार का सदस्य था।

वह मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षित रखने के क्रम में वह अपनी जान से हाथ धो बैठा। मैं उसका ऋण जीते जी नहीं चुका सकता हूँ। आपको बता दे की चिंकी नामक कुते को आदित्य सिंह चार सालो से पाल रहा था। घर में वह एक परिवार के सदस्य की तरह रह रहा था। उसकी इस तरह जान जाने से परिवार के लोग बुरी तरह गमगीन है! आदित्य सिंह की बेटी जो चिंकी से काफी लगाव रखती थी, वह तो बिल्कुल शांत और मायूस है।

फर्जी सिम कार्ड मामले में विक्रेता ग्राहक सहित तीन पर एफआईआर

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने फर्जी वोटर आई कार्ड पर सीम निर्गत करने के आरोप में सीम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर, विक्रेता एवं ग्राहक पर एफआईआर किया है। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर जांच में पाया गया कि थाना क्षेत्र के नरार निवासी सुभाष पासवान की पत्नी संजू देवी फर्जी सिम का उपयोग कर रही है।

सत्यापन के बाद सिम धारक संजू देवी एवं सिम डिस्ट्रीब्यूटर श्रेष्टा टेलीकॉम मधुबनी एवं न्यू हिमांशी मोबाइल सेंटर नरार के विरुद्ध थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरूषोत्तम देव के वयान पर कलुआही थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि संजू देवी पति सुभाष पासवान, ग्राम-नरार गोठ, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी की रहने वाली है। पूछताछ के क्रम में बतायी कि 5 माह पूर्व सिम खो गया है, लेकिन फिर भी सीम चालू है। इसीलिए उक्त तीनों व्यक्ति पर एफआईआर किया गया है।

सड़क दुर्घटना में युवक हुआ जख्मी

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। जख्मी युवक की पहचान शिवा गांव के अवकाश कुमार मंडल और गोनौली गांव के पंकज झा बताया गया है। जिसमें एक युवक की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है।

थाना क्षेत्र के धकजरी गांव के समीप मुख्य सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। घटना बुधवार की है। जख्मी युवक की पहचान शिवा पंचायत के अवकाश कुमार मंडल और गोनौली गांव के पंकज झा बताया गया है। जिसमें एक युवक की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है।

आईजी ने किया फुलपरास थाना का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

मधुबनी : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक लाल मोहन प्रसाद ने मधुबनी जिले के फुलपरास स्थित सर्किल थाना का नियमित निरीक्षण कर थाना में दर्ज कांडों का अघतन निरीक्षण किया। अपराध नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यो के समीक्षा उपरांत फुलपरास सर्किल कार्यालय पहुंचे, जहां वहां पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

थाना निरीक्षण के दौरान मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद आईजी ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश पर थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। थानों में दर्ज कांड की अद्यतन स्थिति वह पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई।

पुलिस महानिरीक्षक ने अपराध को नियंत्रण करने के लिए गश्ती दल को हमेशा सक्रिय रखने का निर्देश दिया, साथ ही संगीन एवं गैर-संगीन मामलों में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के लिए उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है। कांडों की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारी को विशेष के डायरी को सही तरीके से संधारण करने की दिशा-निर्देश दिए। मिशन के क्रम में उन्होंने लोगों की स्थित भारत नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया।

भलनी में इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के पाली मोहन पंचायत स्थित भलनी कपरिया मदरसा बाबुल उलूम के प्रांगण में जिला परिषद रेनू देवी और प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष शकील अहमद के द्वारा गुरुवार को रमजान-उल-मुबारक के 25वां रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों रोजेदारों उपस्थित हुए और रोजा इफ्तार किया।

रोजा इफ्तारी से पहले बाबुल उलूम के मुफ्ती रियासत हुसैन ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजूर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। मई माह की तपती गर्मी में भी मुस्लिम समाज के लोग अपने रब की इबादत के लिए 15 घंटे भूखे प्यासे रहकर रोजा रखा।

वहीं मुफ्ती रियासत हुसैन साहब ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है, अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन हिस्से में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है।

पवित्र माह रमजान-उल-मुबारक का आखिरी अशरा जहन्नुम से आजादी का शूरू हो गया है। वहीं रमजान के आखिरी अशरा एक रात लैलतूल कदर का आता है। जिस रात में रात भर जागकर इबादत करने से एक हजार महीने का सवाब मिलता है। इफ्तार पार्टी मैं उपस्थित प्रखंड प्रमुख सज्जन सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख जीवछ यादव, राम इकबाल पासवान, धर्मेंद्र यादव, मिसरी लाल यादव, कलाम एवं गांव के बड़े बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए।

बाल संसद, मीना मंच एवं किशोरी मंच गठन को लेकर हुवा चुनाव

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बरहा के परिसर में बाल संसद, मीना मंच, एवं किशोरी मंच गठन को लेकर चुनाव कराया गया। यह चुनाव विद्यालय आपदा प्रबंध समिति द्वारा की गई, चुनावी प्रक्रिया विधिवत किया गया। समिति के द्वारा एक दिन पहले अधिसूचना जारी कर चुनावी प्रक्रिया के तिथि निर्धारित की गई।

बाल संसद के प्रधानमंत्री पद हेतु तीन प्रत्याशी अपना नामांकन का पर्ची भरा, नामांकन पत्र की जांच एवं नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया के बाद गुरुवार को गुप्त मतदान मतपत्र के द्वारा कराया गया। इस पद के लिए 220 छात्र मतदाताओं ने मत पेटी में मत डाल कर प्रक्रियाएं पूरी की, उसके बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरा की गई।

आशीष कुमार झा 88, आयुष कुमार 84 मत एवं शिवकुमार 36 मत प्राप्त हुए जबकि 12 अवैध रहा। इस प्रकार आशीष कुमार 4 मतों से प्रधानमंत्री पद के लिए विजई रहा। इस मौके पर लोगों ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी। इस दौरान बच्चों को लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया मतपत्र तथा मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी गई थी।

मतपत्र के समय वैध एवं अवैध पत्र के बारे में भी बच्चों को बताया गया, चुनावी प्रक्रिया में बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। इस पूरी प्रक्रिया के संबंध में विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अधिसूचना नामांकन मतदान मतगणना के बारे में बच्चों को पारदर्शिता के साथ बताए गए थे। इस मौके पर विद्यालय प्रधान सतीश चंद्र झा, दीपेंद्र कुमार, मनोज कुमार मिश्र, लालू साहू, प्रगल्भ किशोर, अरुण पासवान, शरन पासवान, पिंटू यादव, अमरदीप सिंह, वीणा कुमारी, रेखा कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here