कॉलेज के गौरवशाली अतीत को वर्तमान के विद्यार्थियों ने और ऊंचे शिखर पर पहुंचाया : प्राचार्य

0

– केएलएस कॉलेज में स्टेट के साइंस टॉपर बनने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

नवादा : कन्हाई लाल साहू कॉलेज के गौरवशाली अतीत को वर्तमान के विद्यार्थियों ने और ऊंचे शिखर पर पहुंचाया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट के साइंस और कॉमर्स की परीक्षा में कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्टेट टॉपर बनकर सभी को गौरवान्वित किया है। उक्त बातें केएलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने कॉलेज परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कहीं।

swatva

कॉलेज की ओर से वोकेशनल डिपार्टमेंट में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में स्टेट के साइंस टॉपर सौरभ कुमार, कॉमर्स में स्टेट के सेकंड रैंक लाने वाले विनीत सिन्हा तथा कॉमर्स के फोर्थ रैंक लाने वाले सुधांशु रंजन का सम्मान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज परिवार के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है जब एक साथ स्टेट के टॉप के थ्री रैंक पर हमारे कॉलेज के विद्यार्थी पहुंचे हैं।

विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया गया

कॉलेज परिवार के द्वारा आयोजित किए गए सम्मान समारोह में उपस्थित कॉलेज के शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सफलता शुरुआत है इसे और आगे बनाए रखना है। जीवन के जिस क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे उसमें कई चुनौतियां आएगी जिसका डटकर मुकाबला करना है। मंच का संचालन कर रहे रसायन विज्ञान विभाग के डॉ एम जेड शहजादा ने कहा कि केएलएस कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर के कई विश्वविद्यालयों के वरीय शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि कॉलेज के क्लास में नियमित रूप से पहुंचे ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर के विद्वान शिक्षकों का अनुभव प्राप्त हो सके। कॉलेज के कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के डॉ. सुरेश साह, डॉ आशीष कुमार कुंडू, डॉ. शमशाद अंसारी, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डॉ अमरनाथ चटर्जी आदि ने अपने विचार रखे। उन्होंने सफल विद्यार्थियों के साथ साथ उपस्थित छात्र छातओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज में नियमित आने से काफी लाभ मिलते हैं, थ्योरी क्लास के साथ-साथ प्रैक्टिकल करने का अनुभव भी विद्यार्थियों को प्राप्त होता है।

दिया गया सम्मान

कॉलेज परिवार की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, उपहार तथा नगद इनाम दिए गए। स्टेट साइंस में टॉप रैंक लाने वाले सौरभ कुमार को 10 हजार रुपए, स्टेट कॉमर्स में सेकंड रैंक लाने वाले विनीत सिन्हा को 7500 रुपए तथा कॉमर्स में फोर्थ रैंक लाने वाले सुधांशु रंजन को 5 हजार रुपए का चेक आगे की पढ़ाई के लिए प्रदान किया गया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने घोषणा किया कि टॉपर विद्यार्थी आगे केएलएस कॉलेज में पढ़ाई जारी रखते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की कोई शुल्क आगे तक की पढ़ाई के लिए नहीं लगेगा। उनके कॉलेज में पढ़ाई के लिए आगे का खर्च कॉलेज परिवार के सदस्य उठाएंगे। कार्यक्रम में सभी सफल विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद थे। सम्मान के दौरान उनकी खुशी देखते बन रही थी। कॉमर्स हेड डॉ सुरेश साह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा बताया कि कॉलेज के वोकेशनल कोर्स में कई विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन हुआ है।

सेंट्रल बैंक केएलएस कॉलेज शाखा से भी मिला सम्मान

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के केएलएस कॉलेज शाखा के द्वारा भी टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. आयोजित कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक रणधीर कुमार के द्वारा सभी टॉपर विद्यार्थियों को अलग से कलम और चेक के माध्यम से राशि उपलब्ध करा कर आगे की पढ़ाई के लिए मदद की गई.

बैंक प्रबंधक ने कहा कि सही जानकारी के अभाव में सफलता पाने में कठिनाई होती है. हम सभी जानकार लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन करें ताकि अपना कैरियर चुन सकें. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई विद्यार्थी कम अंकों से पीछे रह जाते हैं, सही टारगेट का पता नहीं होने के कारण यह समस्या बनती है. उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के लिए भी समय निकालने का अनुरोध किया.

कॉलेज परिवार का मिला साथ

कॉलेज के आयोजित कार्यक्रम में केएलएस कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे. कॉलेज के बड़ा बाबू द्वारिका प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, नरेश चंद्र विद्यार्थी, राहुल कुमार, देव प्रकाश देव, विकास कुमार तथा अन्य सभी मौजूद रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here