Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 मार्च : आरा की मुख्य ख़बरें

रिटायर आर्मी जवान की हत्या, युवक जख्मी

आरा : भोजपुर जिला के उदवंतनगर थानान्तर्गत कारीसाथ गांव में बुधवार की सुबह दो दिन पूर्व हुए बच्चे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। इस दौरान एक रिटायर आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ा दिया। दूसरी तरफ गोली लगने से दूसरे पक्ष का एक युवक भी जख्मी हो गया| उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

मृतक उदवंतनगर थानान्तर्गत कारीसाथ गांव निवासी स्व.चंद्रमा सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामप्रकाश सिंह है जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी ओमकार नाथ सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। जमीन विवाद में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इलाके कैंप कर रही है।

मृतक के चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके घर के बच्चे एवं दूसरे पक्ष बच्चों के बीच विवाद हुआ था। आज सुबह जब वह पटना जाने के लिए घर पर तैयार होकर बैठे थे तभी दूसरे पक्ष के दस की संख्या में लोग उनके घर पर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया परन्तु पटना ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। रिटायर आर्मी जवान की ह्त्या से आक्रोशित परिजन आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे दूसरे पक्ष के जख्मी युवक पर टूट पड़े। महिला एवं पुरुषों ने मिलकर जख्मी उक्त युवक की जमकर धुनाई कर दी। जख्मी को इमरजेंसी वार्ड के बाहर तक दौड़ा दौड़ा कर पीटते रहे। इस दौरान वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वही उसकी पिटाई के दौरान मृतक के परिजनों एवं पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।

भोजपुर पुलिस ने दो हत्याकांड का किया उद्भेदन, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने दोहरे ह्त्याकाण्ड का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| गिरफ्तार अपराधियों में बडहरा थानान्तर्गत नथमलपुर गाँव के जीतू सिंह उर्फ़ जीतेन्द्र सिंह का पुत्र अरविन्द सिंह, भोला सिंह उर्फ़ भूषण सिंह का पुत्र नेपाली सिंह, संजय सिंह का पुत्र सूरज सिंह एवं गोपाल सिंह तथा शिव्प्रसन सिंह का पुत्र अरविन्द सिंह उर्फ़ ओपनर सिंह है| पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है|

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने पत्रकारों के वार्ता के क्रम में आज बताया कि बिगत 13 फरवरी को बड़हरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर ड्राइवर की ह्त्या कर लूटपाट की थी| इसके बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि 20 मार्च को नथमलपुर में अरविन्द कुमार द्वारा गोपाल बिन्द उर्फ़ दहारु बिन्द के पुत्र भवानी बिन्द की गोली मारकर हत्या एवं खेदन बिन्द को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि हथियार के साथ पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें एक को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है 4 को आज भेजा गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा अपने साथियों का नाम भी बताया है| पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है|

लापता तीन लोगों का शव गंगा नदी से निकाला गया

आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थानान्तर्गत मझौली गंगा नदी के घाट पर सोमवार की देर शाम नाव पलटने के दौरान लापता दो लोगों का शव मंगलवार की दोपहर तक गोताखोरों की मदद से नदी से निकाला गया जबकि तीसरा शव देर शाम को मिला| गंगा नदी से दो महिलाओं व एक किशोर का शव निकाला गया। दोनों मृत महिलाओं व किशोर के शव की शिनाख्त रोहतास जिले के करहगर थानान्तर्गत थोरसन गाव निवासी गिरिजा राम की पत्नी सुमरिया देवी (62 ) ,ज्ञानचंद राम की पत्नी शारदा देवी (42) व कृष्णगढ़ थानान्तर्गत मझौली गाव निवासी लवनाथ सिंह के 13 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार सिंह रूप में हुयी है|

प्रशांत किशोर सोहरा स्थित उत्क्रमित मध्य विधायल में वर्ग छह का छात्र था| ये दोनों महिलाएं यहां खेतो में मजदूरी करने आई थी तथा सोमवार की देर शाम छोटी नाव से गंगा पार कारगिल दियारा में खेत में तैयार मसूर की फसल काटने जा रही थी जबकि किसान लवनाथ सिंह पुत्र भी इस नाव पर सवार होकर अपने खेतों में जा रहा था। इसी दौरान गंगा नदी के बीच मझधार की धारा में फंस गई। नाव आगे नही बढ़ने के बाद नाविक उसे वापस मझौली घाट पर ला रहा था तभी नाव ओवरलोड होने के कारण घाट से 25 फिट पहले ही गंगा नदी में असंतुलित होकर पलट गई। उस समय इस नाव पर नाविक सहित कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें 8 महिला व 6 पुरुष थे। नाव पलटने के बाद 6 महिला व 5 पुरुष किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन इनमें से तीन लोग नदी की धार में लापता हो गए थे।

विगत सोमवार की शाम सात बजे नाव पलटने के बाद रात के अंधेरे के खोजबीन के दौरान कोई सुराग नही मिल पाया लेकिन दूसरे दिन सुबह से खोज शुरू हुयी| शव मिलने के बाद उसका पंचनामा तैयार कर उसे वाहन से पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया । सीओ ने बताया की इस हादसे में मृत के परिजन को आपदा प्रबंधन से निर्धारित चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी जाएगी। इसके लिए मृतक का जरूरत की कागजात जमा करना होगा|

रोहतास जिले के करहगर थानान्तर्गत थोरसन गाव के 11 लोग खेतो में मजदूरी कर अपना जीविकापार्जन करने आये थे लेकिन इसमें से गंगा नदी में डूबने से दो महिला मजदूरों की मौत के बाद उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इस गाव के पांच महिला व छह पुरुष तैयार फसल काटने के लिए घर परिवार छोड़ सोहरा गाव आये थे । इनलोगों को आठ बोझा फसल काटने के बाद एक बोझा उस फसल का मजदूरी मिलती थी।

बड़हरा प्रखण्ड के सोहरा व त्रिभुवानी गाव के लगभग आठ हजार बीघा खेत गंगा पार कारगिल दियारा इलाके में पड़ता है जिसमे लगभग डेढ़ हजार बीघा खेत बिहार राज्य व बाकी उतरप्रदेश राज्य में पड़ता है। इस गाव में हर साल अलग अलग जगहों से दो सौ से अधिक मजदूर कटनी करने आते है। इस वर्ष शुरुवाती दौर में ही गंगा नदी में नाव पलटने की घटना से सभी मजदूरों को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे से बाहर से आये मजदूर डरे व सहमे है।

बड़हरा के गंगा नदी में सैकड़ो अवैध नावों व ओवरलोड नावों का परिचालन धड़ले से किया जाता है जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र में नाव दुर्घटना होती रहती है। पूरे बड़हरा में लगभग 50 नावों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। नावों पर सुरक्षा की नजर से इस पर लाइफ जैकेट, ट्यूब रखना व इस पर बाइक, जानवर, नावों के निचले हिस्से में ओवरलोड का निशान आदि लगाना अनिवार्य है।

वही नावों का परिचालन सूर्य उदय के बाद करना व सूर्यास्त के बाद नावों के परिचालन पर प्रशासन ने रोक लगाई है । लेकिन नाविक नियमो की अनदेखी कर नावों का परिचालन करते है। अभी तो महुलीघाट पर पीपापुल लग गया है जिसके कारण नावों का परिचालन बहुत कम हो रहा है। बरसात के दिनों में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ जाने के बाद पीपापुल खुलते ही ज्यादा पैसा कमाने के उद्देश्य से नाविक लोगो की जान की परवाह नही करते हुए ओवरलोड सवारी व बाइक आदि लेकर इस पार से उस पार आते जाते है|

चलती ट्रक में लगी आग

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत कोइलवर – छपरा फोरलेन पर सारण सीमा के समीप छपरा की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। चालक व खलासी ने ट्रक को बीच सड़क पर खडा कर अपनी जान बचाई। उनलोगों ने इसकी खबर स्थानीय थाना को मोबाइल पर दिया। घंटो बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। तब तक ट्रक का अगला हिस्सा व उसका इंजन जलकर राख हो गया था।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मिथलेश राय संदेश थानान्तर्गत सारिकपुर घाट से बालू भर छपरा के रास्ते हाजीपुर जा रहा था। इसी दौरान बैट्री के शॉर्ट सर्किट से ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गयी तथा भयंकर रूप धारण कर लिया| ट्रक हाजीपुर का बताया जा रहा है। सड़क मार्ग पर वाहन में आग लगने से दोनों वाहनों में लंबी कतारें लग गई।

उच्च न्यायालय के आदेश पर होमगार्ड जवानों की बहाली की तारीख निकली

आरा : पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भोजपुर जिला में होमगार्ड की बहाली के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. होमगार्ड की नौकरी में आस लगाए नौजवानों के लिए यह सुनहरा मौका मिला है. बता दें कि बहाली 2006 की है| जानकारी के मुताबिक बहाली को लेकर तिथि भी घोषित कर दी गई है।

जिले के सहार और संदेश के लिए 12 अप्रैल, गड़हनी और चरपोखरी के लिए 13 अप्रैल, तरारी और अगिआंव प्रखंड के लिए 16 अप्रैल, शाहपुर और बिहिया के लिए 18 अप्रैल, उदवंतनगर और जगदीशपुर के लिए 19 अप्रैल, बडहरा और कोईलवर के लिए 20 अप्रैल, पीरो और आरा के लिए 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को आरा सदर के लिए तारीख निश्चित की गयी है|

जारी अधिसूचना के अनुसार सभी अभ्यर्थी अपने प्रखंड के निर्धारित डेट पर सुबह 7 बजे पावती रसीद, आधार कार्ड, हाल की खिंची हुयी फोटो लेकर न्यू पुलिस लाइन के मैदान में शारीरिक दक्षता के लिए उपस्थित होंगे। बता दें कि बहुत साल से होमगार्ड की बहाली नहीं होने से इसका प्रतिकूल असर कानून व्यवस्था पर पड़ रहा है। इसके साथ ही पद स्वीकृत होने के बावजूद लोग नौकरी से वंचित हो गये हैं. जिले में सेना अर्धसैनिक बल पुलिस और होमगार्ड बहाली के लिए यहां के युवाओं में क्रेज रहा है।

पाकिस्तान में पूजा की हत्या सभ्य समाज के ऊपर कलंक—जनसंघ

आरा : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिन्दू कन्या पूजा ओडो की बलात् अपहरण और सरे आम गोली मारकर की गई हत्या पर अखिल भारतीय जनसंघ ने गहरा रोष व्यक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीड़न सीमा पार कर चुका है और अब असह्य हो चुका है।पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट में कई घरों को बाहर से आग लगा कर अन्दर के लोगों सहित जलाकर राख कर दिया गया।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में घर में घुस कर पूजा का अपहरण किया गया और मतांतरण कराकर निकाह करने का दबाव ठुकराने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन हृदयविदारक घटनाओं ने किसी भी सभ्य व्यक्ति के जीवन पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। जनसंघ अध्यक्ष ने कठोरतम शब्दों में इन घटनाओं की भर्त्सना करते हुए भारत सरकार से हिन्दुओं और भारतवंशियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी योजना बनाने तथा उपरोक्त काण्डों के अपराधियों की कठोरतम सजा सुनिश्चित कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि आधुनिक लोकतांत्रिक सभ्य समाज के माथे पर ये घटनायें कभी न मिटनेवाला कलंक है।

लोकतंत्रवादी और मानवाधिकारवादी शक्तियों को आगे आकर धर्म के आधार पर उत्पीड़न के शिकार हिन्दुओं और उनकी बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। जनसंघ अध्यक्ष ने पाकिस्तान सरकार से पूजा के लिए न्याय और पाकिस्तानी अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। आचार्य ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वतंत्रता और सम्मानपूर्वक जीवन सुलभ कराने के लिए बलिदान हुए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति दिवस पर आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर और दरिंदों की यातना सहने के अभ्यस्त हिन्दुओं की व्यथा व्यवस्था और सभ्यता पर गहरी चोट है। इसका प्रभावी और स्थायी समाधान आवश्यक है।

ई-टिकट के अवैध व्यापार में एक गिरफ्तार।

आरा : आरा डीएससी एवं डीएनआर से प्राप्त निर्देशों के साथ साथ गुप्त सूचना के अनुपालन में आरपीएफ पोस्ट आरा की टीम ने आरपीएफ आरा प्रभारी सुमन कुमारी के नेतृत्व में रेलवे ई टिकट के अवैध व्यापार में शामिल उज्वाला खुर्द गांव निवासी गोविंद सिंह के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास दो लैपटॉप एक प्रिंटर एक मोबाइल नगद रु 29370 बरामद किया गया है गिरफ्तार व्यक्ति रोहित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का मालिक है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट