छात्र छात्राओं द्वारा महान क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुकदेव के 91वॉ शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी
मधुबनी : जिले के जयनगर में सुरेका अतिथि भवन रोड इस्तिथ जवाहर विद्यालय के गली में एक निजी कोचिंग संस्थान में समय सुबह 7:35 में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रसायन विज्ञान के अध्यापक सह एस०एफ०आई० के पूर्व छात्र नेता कॉमरेड चन्देश्वर प्रसाद ने की। इस कार्यक्रम की शुरुआत चलचित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ किसान नेता कॉमरेड राम जी यादव, लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, गुड़िया प्रिया, शाहीन प्रवीण, विजय कुमार, ज्ञानदेव कुमार के अलावे अन्य छात्र-छात्राओं ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की भगत सिंह का सपना था अंग्रेजो से आज़ादी के बाद हमारे देश के अंदर समानता का अधिकार सबको मिले, जो आजतक नहीं हो सका।
आज जरूर लोग सत्ता के लालच में भगत सिंह को याद कर रहें है, वैसे लोगों से भी सतर्कता बरतने की जरूरत हैं। भगत सिंह ने कहा था बम और पिस्तौल से इंकलाब नहीं होता, बल्की इंकलाब की धारा विचारों के सान पर तेज होता हैं।
वहीं, पूर्व छात्र नेता सह माकपा के लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा अगर भगत सिंह के सपनों को सही में साकार करना चाहते हैं, तो आप शिक्षा का मतलब सिर्फ नोकरी करना मत समझे आज के समय में अधिकांश लोगों शिक्षा अध्ययन का मतलब नोकरी समझ रहे हैं। आज नजर उठा कर देख ले केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी सरकारी नौकरी को खत्म करने का योजना बध तरीकों से कारपोरेट घरानों के हवाले करते जा रहें है, जो आने वाले समय के लिए बहुत बड़ा खतरा देश के छात्र, छात्राओं, नौजवानों, मजदूरों, किसानों के ऊपर हैं।
मैं आप सभी छात्रों से अनुरोध करता हूँ कि शिक्षा अध्ययन के साथ-साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सरकार के गलत नीतियों का खुल कर विरोध करें। आज शिक्षा का बाजारी करन हो रहा है, अगर आप विरोध नहीं करेंगे, तो आने वाले दिन में शिक्षा से बंचित होना पर सकता हैं। स्कूल, कॉलेज के अंदर सिर्फ फर्म भराने के अलावे शिक्षा दीक्षा का काम समाप्त हो गया है। आप सभी से आग्रह है भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई से जुड़ आप अपनी शिक्षा को बचाने हेतु एक मजबूत संघर्ष चलाए। इस मौके पर कई नेता मौजूद रहे।
शहीदे आजम भगत सिंह के 91वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि व संकल्प सभा आयोजन भाकपा माले ने किया
मधुबनी : जिले एक जयनगर में शहीदे आजम भगत सिंह के 91वां शहादत दिवस पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी एवं भाकपा शहर परिषद जयनगर के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में श्रद्धांजलि व संकल्प सभा आयोजित किया गया।
आयोजित सभा के अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने की किए सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण व शहर मंत्री श्रवण साह ने शहीदे आजम भगत सिंह के क्रांतिकारी विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम अंग्रेजों से लड़कर हिंदुस्तान आजाद करवाएं और उनका सपना था समतामूलक समाज के स्थापना और शोषण मुक्त व्यवस्था कायम करना सामंतवाद पूंजीवाद साम्राज्यवाद और संप्रदायवाद के सफाया करना ही उनका मुख्य उद्देश था। लेकिन आज मोदी के शासनकाल में महंगाई बेरोजगारी उन्माद गरीब दलित अल्पसंख्यकों पर दमनकारी नीति थोपा जा रहा है, जो भगत सिंह के उद्देश के कुचलने के बराबर है।
जिसका निंदा करते हुए भगत सिंह के अरमानों को सरकार ने और उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए उपस्थित लोगों ने शहीदे आजम भगत सिंह की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस सभा को भाकपा-माले के भूषण सिंह, कासिन्द्र यादव, सवीर, विजय राय, ईसा, छोटू, शौकत, मुस्तुफा मंजूर, ब्रह्मदेव राम, भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह, जंहागिर, सूरज ठाकुर, पार्षद शिवजी पासवान सहित अन्य लोगों के संबोधित किए।
बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निकट लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 13वा दिन भी चट्टानी एकता के साथ जारी रहा
मधुबनी : लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि इस आंदोलन का 13 दिन होने जा रहा है, लेकिन दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार, प्रशासन के द्वारा लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का संज्ञान नहीं लेना लोकतंत्र में आस्था रखने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही शर्म की बात है।
28 मार्च से लोकतंत्र बचाओ आंदोलन उग्र होगा और किसी भी प्रकार की यदि अनहोनी घटना घटती है, तो इसका सीधा जिम्मेदार सरकार एवं प्रशासन के लोग होंगे। हम ग्राम रक्षा दल के जवान किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल की मांगे स्वीकार करें या इस संस्था को समाप्ति का ऐलान करें। मांग पूरी होने तक चट्टानी एकता के साथ आंदोलन जारी रहेगा।
इस लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को बसपा के जिला प्रभारी मणिलाल साह जिला अध्यक्ष घुरन सदाय, सपा के प्रदेश सचिव राम सुदिष्ठ यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता कुंदन कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य रोहित नारायण यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषि देव नारायण सिंह, समाजसेवी राजीव कुमार गुप्ता, सरपंच महासंघ के प्रदेश के संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, प्रखंड सरपंच पंच संघ के अध्यक्ष सुजीत साह, कलुआही प्रखंड संगठन के अध्यक्ष रामानंद चौधरी, संयोजक दशरथ साह, संरक्षक बेनीपट्टी के मिथिलेश ठाकुर, प्रखंड सरपंच पंच संघ बाबूबरही के संयोजक विधिक सलाहकार श्री प्रकाश झा, सरपंच सरोज यादव, राजकुमार मुखिया, सफीपुर रहमान उर्फ मस्तान, बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडल संयोजक इंजीनियर रंजीत कुमार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी विजय कुमार ठाकुर बेरोजगार मोर्चा के जिला संयोजक राम प्रसाद राम सरपंच पंच महासंघ के जिला अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा, देवेंद्र कुमार, लाल यादव,सुमन कुमार महतो, अशोक माली, भोगेंद्र यादव, अरुण यादव, नथनी पासवान, मनोज कुमार चौपाल, राम गुलाम साफी, हरिनाथ पासवान, संजीव कुमार भारती, फेकन राम, अमोल झा, शत्रुघ्न पासवान, अब्दुल कादिर, राजेंद्र साफी, बबलू साफी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवान 13 दिन से डटे हुए हैं।
विश्व यक्ष्मा दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम
मधुबनी : विश्व यक्ष्मा दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीडीओ डॉ जीएम ठाकुर ने कहा टीबी से जिले और देश को 2025 मुक्त बनाने के लिए नए टीबी रोगियों की खोज और उनके तुरंत उपचार को प्राथमिकता दी जा रही है । भारत सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है।
जिसके लिए टीबी हारेगा, देश जीतेगा का नारा भी दिया गया है। उन्होंने कहा प्राइवेट और सरकारी चिकित्सक मिलकर टीबी रोगियों की खोज कर उसे सरकारी अस्पताल में इलाज एवं जांच के लिए प्रेरित करें । पीपीटी के माध्यम से प्राइवेट प्रैक्टिशनर को जिले मे टीबी कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी के साथ वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया गया है। कहा कि टीबी के 2017 से 2025 की रणनीति के अनुसार भारत को टीबी मुक्त देश और टीबी से मृत्यु को जीरो करना है।
प्रति एक लाख पर अभी 217 मरीज की संख्या को 43 पर तथा मृत्युदर को 90 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राइवेट डॉक्टरों से अपील करते हुए डॉ ठाकुर ने कहा कि वैसे मरीज जो उनके पास टीबी के इलाज के लिए आते हैं उन्हें यूएसडीटी, एचआईवी और ब्लड शुगर की जांच कराने सरकारी अस्पताल में जरूर भेजें। वहीं टीबी मरीजों की पहचान करने पर प्राइवेट चिकित्सकों को भी पांच सौ रुपए दिए जाएगें।
रैली का होगा आयोजन
विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सुबह प्रशिक्षु नर्स, एसटीएस तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा रैली का अयोजन किया जायगा। रैली शहर के मुख्य जगहों से गुजरती हुई फिर से यक्ष्मा विभाग आकर रुकेगी। रास्ते में टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारों से सारा सड़क गुंजायमान किया जाएगा। साथ ही क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा । जिसमें प्रथम, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा ।
गरीबी और कुपोषण टीबी के कारक
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने कहा कि टीबी को हराने के लिए सबसे पहले हमारे समाज को आगे आने की जरूरत है। वहीं गरीबी और कुपोषण टीबी के सबसे बड़े कारक हैं। इसके बाद अत्यधिक भीड़, कच्चे मकान, घर के अंदर प्रदूषित हवा, प्रवासी, डायबिटीज, एचआईवी, धूम्रपान भी टीबी के कारण होते हैं। टीबी मुक्त करने के लिए सक्रिय रोगियों की खोज, प्राइवेट चिकित्सकों की सहभागिता, मल्टीसेक्टरल रिस्पांस, टीबी की दवाओं के साथ वैसे समुदाय के बीच भी पहुंच बनानी होगी जहां अभी तक लोगों का ध्यान नहीं जा पाया है।
मीडिया का अहम रोल
सिविल सर्जन डॉ झा ने कहा कि टीबी के कारण और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया अहम रोल अदा कर सकता है। इसलिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों से टीबी नियंत्रण कार्यक्रम को कवरेज दें ताकि भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सके।
निक्षय योजना का मिलता है लाभ
डीपीसी पंकज कुमार ने कहा कि निक्षय योजना के तहत प्रत्येक टीबी मरीज को पूरे इलाज के दौरान 500 रुपये दिए जाते हैं ताकि वह अपने पोषण की जरूरतों को पूरा कर सके। यह राशि सीधे टीबी मरीजों के बैंक खाते में जाती है जो कि बिल्कुल ही पारदर्शी व्यवस्था से गुजरता है।
एक दर्जन से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त आवागवन में लोगो को झेलनी पड़ती है फजीहत
मधुबनी : जिले बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक मुख्य सड़क बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं होने से लोगों की परेशानी दस माह बीत जाने के बाद भी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वही सिमरी-परसौनी-अंधेरी गांव होते हुए बेनीपट्टी अनुमंडल जाने वाली मुख्य सड़क, पतौना थाना से नुरचक होते हुए प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क, एवं कमलाबारी-जगवन गांव होते हुए अनुमंडल जाने वाली सड़क, एवं कोकला चौक से सिंगिया छछुआ मुख्य सड़क बाढ़ पानी से टूट गया।
वहीं दो दर्जन से अधिक सड़क एक गांव से दूसरे गॉव में जाने वाली सड़क टूट गई। तत्काल कई सड़कों की मरम्मत तो की गई थी, लेकिन अभी अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। सड़क को अब तक ठीक नहीं कराए जाने से लोगों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गैस सिलेंडर की गाड़ी, विक्रेताओं की खाद्यान्न, मकान सामग्री लाने वाली ट्रक अधिक दूरी तय कर खाना पड़ रहा है। अनुमंडल, प्रखंड जाने वाले लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर ग्रामीण में अखिलेश झा, रामनारायण मंडल, उमेश राम, विश्वनाथ झा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय पदाधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दी गई, लेकिन सड़क की हालत नही बदल पाई। समय रहते नहीं बनाया गया तो आंदोलन की जाएगी। वही स्कूटी इंजीनियर अशोक कुमार ने बताया कि सभी संवेदको को समय रहते सड़क की मरम्मत कर देने का आदेश दे दिया गया है।
एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से वोट देकर विजयी बनावे : पूर्व सांसद
मधुबनी : जिले के बिस्फीके भाजपा कार्यसमिति की बैठक अटल स्मृति भवन बिस्फी में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिस्फी मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव ने की किया। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने, गरीब-गुरबों को पार्टी में अधिक से अधिक जोड़ने,सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने, एमएलसी चुनाव में राजग गठबंधन उम्मीदवार को विजयी बनाने आदि के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में पूर्व सांसद हुक्मदेव देव ने कहा कि समाज के निर्धन, गरीब, उपेक्षित लोगों को अधिक से अधिक भाजपा में जोड़ने की जरूरत है। सभी वर्गों के लोगो को साथ लेकर जलना पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास का सपना साकार हो पायगा। श्री यादव ने कहा कि बहुसंख्यक मतदाता गरीब और पिछड़े श्रेणी के है। इनका विश्वास और समर्थन हर हाल में प्राप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी विनोद सिंह को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
इस बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, संजय यादव, नीलाम्बर यादव, अरुण कुमार, हरिवंश यादव, सुनील कुमार मिश्र, चहुटा मंडल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्र, राम इकबाल ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, मनोज यादव, रतिकांत चौधरी, कंचन सिंह, भोगेन्द्र शर्मा, यशवंत सिंह, प्रबोध सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने विधान परिषद निर्वाचन के प्रत्याशियों संग की बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, 22 मधुबनी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी की अध्यक्षता में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के जिले के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक ही गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को बिहार चुनाव आयोग द्वारा आगामी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 से संबंधित जारी किए गए कई निर्देशों की जानकारी साझा की गई।
उन्होंने बताया कि आयोग के द्वारा निदेशित किया गया है कि प्रचार प्रसार के क्रम में उपयोग किए जाने वाले डम्मी बैलेट का रंग गुलाबी या सफेद नहीं हो एवं डम्मी बैलेट पेपर में प्रत्याशियों से संबंधित नाम 7 ख में निर्धारित क्रम पर ही अंकित हो तथा अन्य अभ्यर्थी के संबंध में उनका वास्तविक नाम एवं अन्य विवरण अंकित न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा मतदान के लिए सिर्फ बैगनी स्केच पेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे मतपत्र के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। किसी अन्य कलम अथवा लिखने योग्य सामग्री का इस्तेमाल मान्य नहीं होगा।
मतदाता को सभी प्रत्याशियों में गणित के 1 अथवा 2 या 3 जैसे डिजिट का इस्तेमाल कर वरीयता क्रम निर्धारित करनी है। एक अभ्यर्थी के सामने कोई भी संख्या अधिमान लिख कर ही वरीयता देनी है। अधिमान का अंक गणित के 1,2,3 अथवा रोमन रूप आदि में दिया जाना चाहिए। मतदाताओं को हस्ताक्षर या नाम अथवा अंगूठा निशान या कोई अन्य टिक या क्रॉस आदि नहीं लगाना है।
मतपत्र के वैध स्वीकार किए जाने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को प्रथम वरीयता दिया जाना आवश्यक होगा। प्रथम वरीयता के अतिरिक्त अन्य वरीयता देना मतदाता की स्वेक्षा पर निर्भर है। मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान देने के लिए अपने साथ मतदाता पहचान पत्र (इपिक), निर्वाचक से संबंधित फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा स्थानीय प्राधिकार द्वारा अपने सदस्यों के लिए निर्गत फोटो पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा।
बताते चलें कि उक्त बैठक के दौरान आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित सभी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों से मुखातिब हुए और मतदान संबंधी किसी सुझाव की अपेक्षा की। सभी उपस्थित प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा समवेत स्वर से जिला निर्वाचन कार्यालय के सुगम एवं निष्पक्ष मतदान के आयोजन हेतु किए जा रहे मतदान संबंधी कार्यों की सराहना की गई। उक्त बैठक में विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी सहित जिले के सभी प्रत्याशी/ प्रतिनिधि उपस्थित थे।
भूमि विवादों के निपटारे को लेकर जिला प्रशासन गंभीर : जिलाधिकारी
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला राजस्व समिति व राजस्व संग्रह से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान जिले के सभी प्रखंडों के अंतर्गत लंबित भूमि विवादों से संबंधित जानकारी ली गई। इसके संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में सभी प्रकार के भूमि विवादों को मुख्य तौर पर ग्यारह श्रेणियों में बांटा गया है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी भूमि विवादों को पूर्व निर्धारित श्रेणियों में बांट कर जिला को प्रतिवेदित किया जाए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवादों के निपटारे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि भूमि संबंधी विवाद यकायक खड़े नहीं होते, बल्कि इसकी पृष्ठभूमि पहले से तैयार होती रहती है। ऐसे में जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार का भूमि विवाद तूल न पकड़े, इसके लिए विवाद संभावित मामलों पर स्व संज्ञान लेते हुए संबंधित पक्षों को थाना दिवस के मौके पर बुलाकर उनसे जानकारी प्राप्त की जाए।
आवश्यकता पड़ने पर सुसंगत धारा लागू कर विवाद की रोकथाम की जाए। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्पष्ट किया कि जिले में कहीं भी कोई भूमि विवाद होता है, तो इस बात की जानकारी ली जाएगी कि संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा पूर्व में थाना दिवस के अवसर पर उक्त मामले में क्या कोशिशें की गई थी।उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि भू माफियाओं द्वारा अनावश्यक रूप से निजी व सरकारी रास्तों पर कब्जा कर दूसरों के लिए कठिनाइयां पैदा की जा रही हैं। ऐसे किसी भी सख्स को बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का निपटारा जिला प्रशासन, मधुबनी की प्राथमिकता में है। किसी भी अंचल में यदि एक से अधिक थाने हैं, तो अंचलाधिकारी बारी बारी से सभी थानों पर अपना समय दें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दाखिल खारिज में जानबूझकर विलंब पैदा करना और बिचौलियावाद को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जो भी कर्मचारी स्वार्थवश बिचौलिए के प्रभाव में कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर निगरानी विभाग द्वारा भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बहुतायत संख्या में तालाब हैं, जिनकी सरकारी बंदोवस्त कर राजस्व हासिल किया जाएगा। ऐसे सभी तालाबों को मत्स्य विभाग को सौंप दिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा जिले में राजस्व उगाही को लेकर भी अलग अलग विभागों से जानकारी प्राप्त की गई और इनसे संबंधित कई निर्देश भी जारी किए गए। उक्त बैठक में अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, अमेत विक्रम बैनामी, नजारत उप समाहर्ता, मधुबनी सहित जिले के सभी अंचलाधिकारी और अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
एसएसबी द्वारा आत्महत्या जागरूकता एवं रोकथाम तथा तनाव को कम करने को लगाया गया शिविर
मधुबनी : आज 18वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर के प्रांगण में अरविंद वर्मा, कमांडेंट की अध्यक्षता में आत्महत्या जागरूकता एवं रोकथाम तथा तनाव को कम करने के संबंध में बैद्यनाथ कुमार (नैदानिक मनोवैज्ञानिक) साइकेट्रिक डिपार्टमेंट सदर अस्पताल मधुबनी तथा डॉक्टर बृजेश कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी, चिकित्सा) 18वी वाहिनी के द्वारा इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में समाज में बढ़ रहे आत्महत्या और तनाव को कम करने को लेकर जवानों को जागरूक किया गया।
इस जागरूकता अभियान में बृजेश कुमार यादव (उप कमांडेंट), जय कुमार मिश्रा (सहायक कमांडेंट) निरीक्षक प्रदीप मंडल, तथा वाहिनी में उपस्थित सभी जवानों ने हिस्सा लिया।
सुमित कुमार की रिपोर्ट