– सूचना के बावजूद प्रशासन मौन
नवादा : नगर के राजमार्ग संख्या 31 पर गोन्दापुर के पास भीषण गर्मी से स्कूली बच्चे परेशान रहे। यहां तक कि एम्बुलेंस से जा रहे मरीज व उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना के बावजूद प्रशासन के द्वारा सुध नहीं लेने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा।
बताया जाता है कि फिलहाल पथ निर्माण का कार्य चल रहा है. ऐसे में जाम आम हो गया है। नौ बजे के बाद स्कूल के बच्चों को अवकाश मिलता है। बच्चे तपती गर्मी में स्कूली वाहन, आटो, मोटरसाइकिल के साथ पैदल घरों के लिए निकलते हैं। गोन्दापुर के पास घंटों जाम लगने से त्राहिमाम की स्थिति बनी रही। वाहनों में सफर कर रहे बच्चे से लेकर अन्य यात्री पानी के लिए चिल्लाते रहे लेकिन प्रशासन की ओर से जाम हटाने का प्रयास तक नहीं किया गया।
इस प्रकार की समस्या पहली बार हुई ऐसी भी बात नहीं है। आये दिन इस प्रकार की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। बावजूद प्रशासन मौन साधे तमाशा देख रही है। प्रशासन का ध्यान वाहन जांच की ओर है क्योंकि वहां से कुछ प्राप्त होता है. जाम से उन्हें क्या लेना देना?