23 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

जद यू कार्यालय में मनी लोहिया की जयंती

नवादा : जनता दल यू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देशानुसार अकबरपुर प्रखंड जनता दल यू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पटेल की अध्यक्षता में आधुनिक भारत के निर्माता डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती मनायी गयी।

मौके पर जनता दल यू के उपाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद, पूर्व मुखिया नरेश मालाकार उर्फ कारू माली, विपिन दांगी, रामबालक यादव, राजेंद्र राम, मोनम राजा, संजय पंडित, तीर्थोदत्ता राय, अभिमन्यु यादव, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार, सूरज राम, साहब जावेद समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।

swatva

शराब तस्करी मामले में उप मुखिया चढ़ी पुलिस के हत्थे

नवादा : जिले के मुफ्फसील थाना क्षेत्र के समाय पंचायत की उप मुखिया साबो देवी शराब की तस्करी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें, बीते 29 दिसंबर को नवादा अनुमंडल कार्यालय परिसर के सभागार में गिरफ्तार उप मुखिया साबो देवी के रूप में समाय पंचायत के मुखिया गोपाल साव के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारने की शपथ ली थी।

उन्होंने 29 दिसंबर को खुद शराब नहीं पीने और दूसरों को भी नहीं पीने देने की शपथ ली थी। लेकिन, शपथ लेने के 2 महीना 24 दिन बाद ही उपमुखिया शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार हो गई है। शराब तस्करी मामले में गिरफ़्तार उप मुखिया साबो देवी के पति छोटे लाल चौधरी शराब तस्करी मामले में पूर्व में जेल में बंद है।

मुफसील थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में उपमुखिया साबो देवी को देर रात उनके घर मे छापेमारी कर उन्हे गिरफ्तार किया गया। वह शराब तस्करी मामले में कई महीनों से फरार चल रही थी। इस मामले में पुलिस ने उप मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एटीएम की हेरा फेरी कर जालसाजों ने उड़ाए 15000 रुपये

नवादा : जिले में इन दिनों जालसाजों की जालसाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चुटकिया बीगहा निवासी नीरज कुमार पिता रामाशीष यादव से जालसाजों के द्वारा पैसे की निकासी की बात कहकर उन्हें मदद का हवाला देकर उनके एटीएम की अदला बदली कर एक्सिस बैंक के खाते से 15000 रुपये की अवैध निकासी कर ली।

पीड़ित नीरज ने बताया कि शहर के राजेन्द्र नगर स्तिथ एक्सिस बैंक ब्रांच से सटे एटीएम में रुपये की निकासी करने गया था। किसी कारणवश रुपये की निकासी नहीं हुई.उनके पीछे रहे एक अजनबी ने उन्हें रुपये निकालने की मदद का हवाला दिया। पीड़ित ने उन्हें अपना एटीएम सौप दिया। जालसाजों ने एटीएम की अदला बदली कर दूसरा एटीएम सौप दिया और जालसाजों के द्वारा तकनीकी खराबी बताते हुए पैसे की निकासी नहीं होने की बात कही। कुछ देर बाद पीड़ित के बैंक द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल पर रुपये की निकासी का मैसेज प्राप्त हुई। घटना से हताश युवक नीरज ने नगर थाना का दरवाजा खटखटाया है।

बगैर खेले खिलाड़ियों को लौटना पड़ा वापस, डीएम को सुनायी आपबीती

नवादा : श्रीकृष्ण मेवालाल फुटबॉल क्लब महिला की टीम नवादा से जब दूसरे जिला खगड़िया में टूर्नामेंट खेलने गई तो सभी बालिका खिलाड़ियों को खगड़िया जिला में शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा। खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय मैच खेलने से रोक दिया गया और उन्हें वापस अपने जिला नवादा भेज दिया गया।

खिलाड़ियों ने बताया कि जिला खेल पदाधिकारी के गलत रवैया के कारण हम सभी को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा। जब सूची में नाम दिया गया था तो फिर लड़की की टीम को खेलने क्यों नहीं दिया गया। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि खेल पदाधिकारी हमेशा अभिमान में रहते हैं और किसी से अच्छे से बात तक नहीं करते हैं। खुद कार्यालय भी नहीं आते हैं।

इधर इस मामले को तूल पकड़ता देख खेल पदाधिकारी नरेश चौहान ने बताया कि हमसे गलती हुई है। किसी दूसरे कागज पर साइन करना था लेकिन गलती से इस पे हो गई। जिससे खिलाड़ियों को परेशानियां उठानी पडी़।

खेल पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से माफी मांगने की बात कही है। साथ हीं साथ अप्रैल-मई में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने की बात खेल पदाधिकारी के द्वारा कही गई है। खिलाडि़यों ने जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा से मिलकर इस मामले के बारे में अवगत करवाया. जिला पदाधिकारी नें खिलाडि़यों को उचित न्याय दिलानें का आश्वासन दिया है।

शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद-ए-आजम भगत सिंह

नवादा : शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर बुधवार को नवादा में शहादत दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की यह याद करने की प्रेरणा व परंपरा से हम आगे बढ़ते हैं। शहादत दिवस कार्यक्रम में समाजसेवी मनमोहन कृष्ण ने कहा कि भारत की आजादी के लिए भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

नवादा वासियों ने शहीदों को किया याद

मनमोहन कृष्ण ने कहा कि उनके इस जज्बे को देखकर देश के युवाओं को भी देश की आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा मिली। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दे दी गई थी। उन्हीं की याद में भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने आज के युवाओं को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव आत्मसात अपील की. इस मौके पर कई समाजसेवी मौजूद रहे।

शहीद दिवस क्यों मनाते हैं?

23 मार्च को तीन स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था। बेहद कम उम्र में इन वीरों ने लोगों के कल्याण के लिए लड़ाई लड़ी और इसी उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कई युवा भारतीयों के लिए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव प्रेरणा के स्रोत बने हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान भी, उनके बलिदान ने कई लोगों को आगे आने और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि इन तीनों क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाता है।

बलिदान के पीछे की कहानी

भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर, 1970 में पंजाब के बंगा गांव में हुआ था। वे स्वतंत्रता सेनानी के परिवार में पले बढ़े और छोटी आयु में उन्हें फांसी दे दी गई। राजगुरु का जन्म 1908 में पुणे में हुआ था। वे हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी में भी शामिल हुए थे। सुखदेव 15 मई 1907 में हुआ था. उन्होंने पंजाब और उत्तर भारत में क्रांतिकारी सभाएं की और लोगों के दिलों में जोश पैदा किया। लाला लाजपत राय की हत्या के बाद कारण भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, आजाद और कुछ अन्य लोगों ने आजादी के लिए संग्राम का मोर्चा संभाल लिया था।

एटीएम की अदला बदली कर जालसाजों ने उड़ाए 14,500 रुपये

नवादा : जिले में इन दिनों जालसाजों की जालसाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र ग्राम महकार के पप्पू चौधरी पिता नरेश चौधरी से जालसाजों के द्वारा पैसे की निकासी की बात कहकर उन्हें मदद का हवाला देकर उनकी एटीएम की अदला बदली कर उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से 14,500 रुपये की अवैध निकासी कर ली है।

पप्पू ने बताया कि शहर के इंद्रा चौक पर एटीएम में रुपये की निकासी करने गया तो किसी कारणवश रुपये की निकासी नहीं हुई तब उनके पीछे रहे एक अजनबी ने उन्हें रुपये निकालने में मदद का हवाला दिया। पीड़ित ने उन्हें अपना एटीएम कार्ड सौप दिया। जालसाजों ने उनका एटीएम की अदला बदली कर दूसरा एटीएम सौप दिया।

जालसाजों के द्वारा तकनीकी खराबी बताते हुए पैसे की निकासी नहीं होने की बात कही गई। कुछ देर बाद पीड़ित के बैंक के द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल पर रुपये की निकासी का मैसेज प्राप्त होने के बाद पप्पू कुमार ने नगर थाना का दरवाजा खटखटाया है।

योजनाओं का क्रियान्वयन करने की मांग

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ओडो गांव बागेश्वरी मंदिर में बुधवार को पश्चिम टोला के ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। अध्यक्षता अंबुज कुमार मिश्र ने की। बैठक में गांव के विकास कार्य को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया गया। साथ ही कहा गया ग्राम पंचायत ओडो में तिलैया नदी के किनारे श्मशान घाट पर शव दाह गृह निर्माण, गांव से तिलैया नदी श्मशान घाट तक जाने के लिए सुगम रास्ता,श्मशान घाट पर यात्री शेड एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जिससे पश्चिम टोला के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

बताया जाता है कि शव यात्रा में शरीक ग्रामीणों को पगडंडी के सहारे जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,वही उक्त स्थान पर शवदाहगृह, पेयजल, यात्रिशेड भी नहीं है। आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सुध नहीं लिया है,जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

सर्वसम्मति से उपस्थित ग्रामीणों ने माननीय सांसद, विधायक, जिला पार्षद के अलावा जिलाधिकारी से बैठक में पारित सभी योजनाओं का निर्माण कराने की मांग की है। मौके पर ग्रामीण सेवानिवृत्त शिक्षक कपिल देव प्रसाद सिंह, श्याम शरण प्रसाद सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद यादव, अनूप सिंह, पन्ना लाल मिश्र, सुदामा पासवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here