इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 06 अनुपस्थित
नवादा : इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 के दूसरे दिन कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किये। पहली पाली में भौतिकी विषय की परीक्षा हुई जिसमें सभी कुल 238 विद्यार्थी में 232 उपस्थित हुए अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या कुल 06 रही। द्वितीय पाली में म्यूजिक की परीक्षा में 02 परीक्षार्थी में दोनों उपस्थित रहे एवं अनुपस्थिति शून्य रही। कल तीसरे दिन प्रथम पाली अंग्रेजी एवं द्वितीय पाली में हिन्दी की परीक्षा निर्धारित है।
रोजगार मेला का आयोजन 30 को
नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-30.04.2022 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0 टी0 आई0 ) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड, पटना की कम्पनी भाग ले रही है, जिनमें डिलीवरी बॉय 20 पद के लिए योग्यता 10वीं पास प्रमाण पत्र के साथ ड्राईविंग लाइंसेस, भैलिड आधार कार्ड, कॉविड भैक्सिन प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक अनिवार्य होना चाहिए। उम्र 18 से 30, वेतन 8268/-प्रतिमाह के साथ पेट्रोल एलाउन्स रु0 3.25/किलोमीटर, मेडिकल एवं ई0पीएफ की भी सुविधा है। जॉब स्थल नवादा सदर एवं पकरीबारावाँ है।
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, ड्राईविंग लाइंसेस, भैलिड आधार कार्ड, कॉविड भैक्सिन प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन सरकारी आई0टी0आई के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।
रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
आपदा से बचाव को ले किया जा रहाप्रशिक्षित
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सहयोग से जिले में आपदा प्रबंधन की गतिविधियों से संबंधित 12 दिवसीय कैंप का आयोजन नगर भवन, नवादा में किया गया। जिसमें एनडीआरएफ की टीम जिले में भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर एवं भिन्न-भिन्न विभागों से संबंधित व्यक्तियों को आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूक करने का काम करेगी।
26.04.2022 को जिला स्थित टाउन हॉल में प्रखण्ड-काशीचक, वारिसलीगंज, कौआकोल एवं पकरीबरावॉ से 500 से अधिक फोकल टीचरों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम की शुरूआत श्री संदीप वर्मा (कंसलटेन्ट आपदा प्रबंधन, नवादा) ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया। उन्होंने बताया की पिछले कुछ वर्षो में जिला सड़क दुर्घटना, वज्रपात, लू, डूबने से हुई मौत एवं आगलगी से प्रभावित रहा। जिससे ना सिर्फ मानव क्षति हुई बल्की आर्थिक रूप से भी बड़ी क्षति हुई है।
उन्होंने बताया की किसी भी तरह की आपदा में जानकारी ही बचाव होती है।एनडीआरएफ कमांडेन्ट श्री राजीव ने पावर प्वॉन्ट के जरिये विभिन्न प्रकार की आपदाओं एवं उनके प्रभावों पर प्रकाश डाला। आपदाओं/दुर्घटनाओं की स्थिति में कैसे आस-पास मौजूद चीजों को बचाव उपकरणों के रूप में उपयोग कर सकते है, बताया गया। जिले में सबसे अधिक मृत्यु का कारण ही सड़क दुर्घटनाए है।
90 से 95 प्रतिशत लोगों की मृत्यु घटना स्थल पर ही ज्यादा खून बहने की स्थिति में हो जाती है। इसलिए प्रतिभागियों को किसी घायल व्यक्ति से कैसा बरताव करना है, कैसे उसकी सहायता करनी है एवं कैसे बहते खून को रोक सकते है, इन सबके बारे में विस्तार से प्रेक्टिकल डेमो के द्वारा सिखाया गया। सीपीआर के बारे में भी डेमों के द्वारा बताया गया की कैसे क्लेनिकली डैथ व्यक्ति को सीपीआर के माध्यम से बाईलोजिक्ल डैथ में जाने से रोका जा सकता है।
साथ ही उसकी जान भी बचाई जा सकती है। शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में बढ-चढ़कर प्रतिभागिता की और खूब सवाल जवाब किया। इस अवसर पर श्रीमती अर्पणा झा प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा, श्री संदीप वर्मा (कंसलटेन्ट आपदा प्रबंधन, नवादा), एनडीआरएफ कमांडेन्ट श्री राजीव कुमार एवं सोनु कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
डीएम ने किया तकनीकी से संबंधित कार्यों की समीक्षा
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के द्वारा किये गए विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 10 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें कचना मोड़ से रूपौ, मंझवे रजौली गया, अमावांसे पदमौल, रजौली से रजौली बाजार तक, सिरदला से खटांगी सोनसा से गोने विगहा ,खरॉट, नारदीगंज से पकरीबरावां ,कादिरगंज आदि रोड का निर्माण कार्य हो चुका है।
जिलाधिकारी ने सभी नव निर्मित सड़कों की जॉच दूसरे विभाग के अधिकारियों और सहायक अभियंता के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर कराने का निर्देश दिया। भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता श्री योगेन्द्र दूबे ने बताया कि आईटीआई रजौली और कौआकोल का निर्माण कार्य जारी है। रजौली आईटीआई का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड परिसर में वन स्टॉप सेंटर का सोलिंग का कार्य चल रहा है।
इंजिनियरिंग कॉलेज नवादा में फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टर ,अम्बेडकर ब्यॉज हॉस्टल वारिसलीगंज का निर्माण एक माह में पूर्ण हो जायेगा। ऑफिसर फ्लैट जीर्ण-शीर्ण भवनों को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर में स्थित सभी सड़कों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कर चकाचक करना सुनिश्चित करें।
डूडा के सहायक अभियंता बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित थे जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता एलईओ ने बताया कि सांसद मद योजना से सात योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिसमें से 04 पूर्ण हो गया है ,यथा नवादा सदर अस्पताल में ब्लड बैंक के पास नव निर्मित भवन, सिसवां में श्रीघाट का निर्माण, सिसवां में पीसीसी रोड, बरेव पंचायत में पीसीसी रोड की ढ़लाई पूर्ण हो गया है।
आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 59 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। पुल निर्माण निगम के द्वारा 14 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने आरडब्लूडी से निर्मित सभी सड़कें, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सड़कें और पूल का निर्माण कार्यों की जॉच दूसरे विभाग के अधिकारियों से कराने का निर्देश दिया गया। गोंदापुर और मंगर विगहा सकरी नदी पर पुलों को अविलम्ब बरसात के पूर्व चालू करने का निर्देश दिये।
जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सात चेक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नवनिर्मित चेक डैम का निर्माण कार्य की जांच दूसरे विभाग के अभियंता से करायी जायेगी। एनएच 82 और एसएच 82 के सड़कों के निर्माण ससमय और गुणवत्ता के साथ कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। मनरेगा योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में किये गए विभिन्न योजनाओं की जॉच करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में श्री प्रशान्त अभिषेक प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।
बिजली विभाग के कारनामे से ग्रामीण परेशान
नवादा : जिले के गोविन्दपुर विद्युत कनीय अभियंता की मनमानी से भवनपुर गांव के ग्रामीण परेशान हैं। ऐसा बिजली बिल बकाया के नाम पर पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप किये जाने के कारण हुआ है। फिलहाल आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. ऐसे में विद्युत आपूर्ति ठप करने से हर किसी की परेशानी बढी हुई है।
इस बावत सरपंच त्रिवेणी सिंह ने बताया कि भवनपुर गांव दो वार्डों में विभक्त है. वार्ड नम्बर दो के उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान किया है जबकि तीन के उपभोक्ताओं के पास विद्युत विपत्र लम्बित है। दो में जिनके पास कुछ थोड़ा बहुत बकाया है भी वे देने को तैयार हैं। बावजूद पूरे गांव का बिजली आपूर्ति ठप कर दिया गया है।
उन्होंने समाहर्ता को आवेदन देकर कनीय अभियंता की मनमानी पर रोक लगाने के साथ ही वार्ड नम्बर दो की बिजली आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगायी है। कनीय अभियंता के मोबाइल पर सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया। उन्होंने जबाब देना तो दूर मोबाइल उठाना तक उचित नहीं समझा।
भीषण गर्मी व लू से 4 दिनों में चार मौतें!
– उल्टी, दस्त व बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज
नवादा : जिले में पड़ रही भीषण गर्मी व लू से लोगों की मौतें होने लगी हैं। पिछले तीन दिनों में चार लोगों की मौतें हुईं, जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। सदर अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिए जाने के कारण वैसे लोगों की इंट्री नहीं हो सकी है। शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। रजिस्टर में इंट्री नहीं होने और पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हिसुआ की खुशबू कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक जबतक कुछ समझ पाते, तबतक बच्ची ने दम तोड़ दिया। इसके पहले मासूम नामक बच्चे और विशाल नामक युवक की मौत हुई। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिए जाने के कारण इन दोनों की इंट्री नहीं हो पाई। ऐसा ही एक मामला आया। फिलहाल हीट स्ट्रोक के दो मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।
अकबरपुर चंदौली के सोनू कुमार और वारिसलीगंज के देवेंद्र साहू का इलाज किया जा रहा है। इनके अलावा न्यू एरिया गढ़पर के अंश कुमार को उल्टी और बुखार की शिकायत पर इलाज किया गया। वहीं उल्टी व शौच की शिकायत पर भदौनी की अनुष्का कुमारी का इलाज किया गया। स्वजनों ने बताया कि लू लगने के चलते बच्चे बीमार हुए हैं।
गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व भी जिले में लू की चपेट में आकर मौत की घटनाएं हुई थीं। उस वक्त स्थिति यह थी कि हर समय मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी था। गर्मी के प्रकोप से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों व निजी क्लीनिकों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। सदर अस्पताल में ओपीडी में सामान्यतः 250-300 लोग अपना इलाज कराते हैं।
फिलहाल यह संख्या बढ़ गई है। प्रतिदिन चार सौ से अधिक मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक, मरीजों में सबसे ज्यादा वैसे लोगों की संख्या है जो उल्टी, लूज मोशन व बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. अजय कुमार ने बताया कि लू से अभी मौत की सूचना नहीं है।