सुरक्षित प्रसव एप और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को ले 28 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण
मधुबनी : मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आगामी 28 अप्रैल को दोपहर बाद 3 से 6 बजे से ज़ूम एप की मदद से सेफ डिलीवरी एप और हाई रिस्क प्रग्नेंसी को लेकर जिला के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की एक दिवसीय ट्रेनिंग होगी। इसको ले राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (मातृ) की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० सरिता ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है।
मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिला के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सेफ डिलीवरी एप एवं हाई रिस्क प्रग्नेंसी (एचआरपी) पर राज्य स्वास्थ्य समिति और जपाइगो की मदद से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टेट हेल्थ सोसाइटी में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्टेट प्रोगमिंग ऑफिसर डॉ० सरिता और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्टेट प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ० अजय शशि, जपाइगो के प्रतिनिधि के अलावा मैटरनल हेल्थ के एक्सपर्ट सभी सीएचओ को ट्रेनिंग देंगे।
प्रशिक्षण में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
सिविल सर्जन डॉ० झा ने बताया प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी सीएचओ से नार्मल लेबर और बर्थ, न्यू नेटल रेस्युसीएशन, इनिशियल मैनेजमेंट ऑफ कॉम्प्लिकेशन, आइडेंटिफिकेशन ऑफ डेंजर साइन ऑफ न्यू बोर्न और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी एंड पीएमएसएमए सहित कई तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सेफ डिलेवरी एप कार्य करता है। इस प्रशिक्षण में गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं के उपचार का सरल तरीका बताया जाएगा।
प्रशिक्षण से स्टाफ नर्स, एएनएम का प्रसव संबंधी चिकित्सीय कौशल विकसित होगा। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए एक ओर प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, होम बेस्ड न्यू बार्न केयर के साथ ही अन्य तमाम योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर तकनीकी पहलुओं पर भी पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सेफ डिलेवरी एप एक नवीनतम स्वास्थ्य उपकरण है। इसके द्वारा एनीमेटेड फिल्मों के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं के उपचार के तरीके की जानकारी प्राप्त होती है। सेफ डिलिवरी एप के माध्यम से स्वास्थ्य इकाइयों में काम करने वाली स्टाफ नर्स और एएनएम के प्रसव संबंधी चिकित्सीय कौशल को विकसित किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस एप को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपयोग कर सकते हैं। जिले की समस्त चिकित्सा इकाइयों के प्रसव कक्ष एवं मैटरनिटी ओटी में कार्यरत स्टाफ नर्स, एएनएम और चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा इतनी सारी खूबियों वाले इस एप के उपयोग कराने पर जोर दिया जा रहा है।
प्रसव के समय होने वाली परेशानियों की सूची एप में उपलब्ध है
ग्रामीण क्षेत्र में प्रसव कराने वाली एएनएम व स्टाफ नर्स के लिए सेफ डिलीवरी एप काफी मददगार है। यह एप प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है। इस एप में प्रसव के समय होने वाली परेशानियों की सूची, इसके कारण, समस्या व निदान की जानकारी व वीडियो उपलब्ध है, जिससे स्वास्थ्यकर्मी वीडियो देखकर प्रसव के समय ही उसका निदान कर सकें। मोबाइल में एप लोड करने के बाद पहली बार पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना पड़ता है। इसके बाद कर्मचारी बिना इंटरनेट सुविधा के भी जानकारियां देख सकते हैं।
सुरक्षित प्रसव को मिलेगा बढ़ावा
डॉ० सुनील कुमार झा का कहना है कि एप के आने से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रसव से जुड़ी नई-नई जानकारियां आसानी ने मिल जाती हैं। प्रसव कक्ष में समय पर इलाज होने से जच्चा-बच्चा की जान बचती है, सुरक्षित प्रसव को भी बढ़ावा मिलेगा।
भाजयुमो ने ग्रामीण विकास मंत्री को माँगपत्र सौंपा, जल्द निदान का मिला आश्वासन
मधुबनी : बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार का मधुबनी जिला में विभागीय कार्यों के मद्देनजर आगमन हुआ। विभागीय कार्यों के उपरांत मंत्री का आगमन भाजपा जिला कार्यालय में हुआ, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना नगर अध्यक्ष सुबोध चौधरी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सागर मुखिया, मनु यादव, विवेक शर्मा, अखिलेश यादव, कृष्णा यादव, चंदन कुमार, अमर कुमार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा जिले भर में ग्रामीण विकास के द्वारा बनाई गई सड़कों पर भारी संख्या में हो रहे अतिक्रमण एवं विभागीय लापरवाही के सन्दर्भ में मंत्री को ज्ञापन दिया। साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि कहाँ पर मुख्य रूप से क्या समस्या है। इसपर मंत्री सरवन कुमार ने आश्वासन देते हुए जल्द करवाई की बात कही।
इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि उक्त तमाम परेशानियों से आम लोग रोज प्रभावित हो रहे हैं, जिस कारण इसके निदान हेतु आज बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को हमने माँगपत्र दिया है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवक की दर्दनाक मौत
मधुबनी : बीते 17 अप्रैल को सोनू राम ने डोली उठाकर खुशी-खुशी अपनी बहन को घर से विदा किया था, वही उस घर से सोनू राम की अर्थी उठ रही है। वही इस सड़क दुर्घटना में दूसरे युवक भोला शाह जिसकी पत्नी के हाथ का मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था, की उसके आंख के सामने से उसके पपति का अर्थी उठ रही है। यह विडंबना देख ग्रामीणों के आंसू रुके ना रुक रहे है।
घटना मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र में बाराती से लौट रहे दो युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक गंगौर अपने दोस्त की शादी में बारात से वापस घर के लिए लौट रहा था। रास्ता भटक जाने के कारण वह दोनों युवक को बासुकी बिहारी के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी।
बाइक पर सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर तड़प-तड़प कर अपना दम तोड़ दिया। देर रात होने की वजह से इस घटना की सूचना किसी को प्राप्त नहीं हुई, सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को सड़क के किनारे मृत्य अवस्था में देखा, तो इसकी सूचना मधवापुर थाना को दी। सूचना पाते ही मधवापुर थाना घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद मृतक के पास से आई कार्ड के द्वारा पहचान किया गया कि मृतक भोला कुमार साह उम्र 24 वर्ष पिता संजय शाह पंचायत परजुआर के महुआ के रूप में पहचान हुई है।
दूसरा युवक सोनू कुमार राम उम्र 22 वर्ष पिता वाले राम ग्राम इकतारा थाना अरेर परौल पंचायत के रूप में पहचान हुई। जिसके बाद मधवापुर थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा एवं कोहराम मचा हुआ है, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। बताते चलें कि 20 अप्रैल को भोला कुमार साह की घोरबंकी शादी हुई थी। वहीं 6 मई को उसकी बहन की शादी होनी थी। मृतक दोनों युवक नई दिल्ली में जींस की फैक्ट्री में काम करता था।
ग्रामीण विकास विभाग मंत्री का बिहार के विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
मधुबनी : मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार,पटना श्रवण कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। उप विकास आयुक्त विशाल राज(भा०प्र०से०) ने जिले में संचालित ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
मंत्री ने समीक्षा के क्रम में जिले में ग्रामीण विकास विभाग की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मनरेगा, पौधारोपण, मनरेगा भवन निर्माण, जल जीवन हरियाली, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि की विस्तृत समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करे। उन्होंने मनरेगा के समीक्षा के क्रम में कहा कि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन करे। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर सभी जॉब कार्ड धारियों का भुगतान आधार बेस भुगतान करना हर हाल में सुनिश्चित करे, इसमें शिथिलता एवं लापवाही करने वाले पीओ पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिया कि इसको लेकर बैंकों के साथ बैठक कर भी कर ले।
जॉब कार्ड धारियों की आधार सीडिंग को शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया। वही मनरेगा योजना में जिले की महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता भी प्रकट किया। गौरतलब हो कि जिले में मनरेगा योजना में महिलाओं की भागीदारी 62 प्रतिशत है। अपूर्ण मनरेगा भवनों को अविलंब पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। इंदिरा आवास की समीक्षा के क्रम में डीडीसी को निर्देश दिया कि अपूर्ण इंदिरा आवास को लेकर बैठक कर ले, साथ ही इसको लेकर बैंकों के साथ भी एक बैठक करे। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से माननीय मंत्री संतुष्ट नजर आए।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जहाँ जमीन मिल जाता है, वहाँ आवास हेतु जमीन उपलब्ध करवाए एवं जहाँ जमीन उपलब्ध नही हो पाता है, वहाँ लाभुक को निर्धारित राशि उपलब्ध करवाए। बासोपट्टी, बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर, झंझारपुर सहित कई बीडीओ के जॉब कार्ड के आधार सीडिंग में निम्न प्रदर्शन को लेकर अप्रसन्नता भी प्रकट किया।
जल जीवन हरियाली की समीक्षा के क्रम में अतिक्रमित जल स्रोतों को मुक्त करवाने एवं पुराने एवं सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेक डैम का निर्माण, भवनों पर वर्षा जल संचयन, पौधशाला सृजन एवं पौध रोपण, सोख्ता का निर्माण, जैविक खेती, सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन आदि को लेकर भी किये कार्यो का समीक्षा किया एवं कई निर्देश भी दिए।
जीविका दीदियों की आमदनी बढ़े एवम उनके जीवन स्तर मे सुधार हो, इसको लेकर जिले में ग्रामीण हाट विकसित करने एवं नए उत्पादन यूनिट शुरू करने को लेकर मंत्री द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों की आमदनी बढ़े एवं उनके जीवन मे अधिक से अधिक सुधार हो, इसको लेकर परंपरागत कार्यो के अतिरिक्त नए नवाचारी कदम उठाना होगा।
उन्होंने कई जिलों में जीविका समूह द्वारा नए उत्पादन यूनिट लगाने एवम उसके ब्रांडिंग की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश भी डाला। उक्त बैठक में विधान सभा सदस्य हरलाखी सुधांशु शेखर, डीडीसी विशाल राज, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ मनरेगा रमेश कुमार, डीपीएम जीविका ऋचा गार्गी सहित सभी बीडीओ एवं सभी पीओ आदि उपस्थित थे।
भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने 460 बोतल शराब के साथ तीन बाइक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी जितु कुमार व मुकेश यादव के रुप मे किया गया है।
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रंजन कुमार राजहंस, सुनील कुमार, चितरंजन कुमार व कांस्टेबल स्मरुति कुमार संयुक्त रूप से गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित सीमा स्तंभ संख्या-289/21 के समीप नेपाल से शराब लेकर आ रहे दोनों तस्कर को एसएसबी ने धर दबोचा। हालांकि इस दौरान एसएसबी को दूर से ही देख एक तस्कर शराब समेत बाइक को छोड़ वापस नेपाल भागने में सफल हो गये। इस बाबत कैम्प इंचार्ज एसआई देसराज यादव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर को हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
असामाजिक तत्वों ने कंप्यूटर सेंटर पर लगे सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्त
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के उमगांव-बेनीपट्टी मुख्यमार्ग स्थित हिसार बाजार के समीप भर्ट्स कंप्यूटर सेंटर के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरा को अज्ञात लोंगो ने क्षतिग्रस्त कर दी है। इस संबंध में कोचिंग सेंटर के संचालक धर्मेन्द्र झा ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस को आवेदन दी है।
आवेदन के मुताबिक रविवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा सीसीटीवी एवं विधुत मीटर को पत्थरों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इधर धर्मेन्द्र झा ने उमगांव-बेनीपट्टी मुख्यमार्ग पर गस्ती बढ़ाने का मांग पुलिस प्रशासन से की है। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एनएच जाम कर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व नारेबाजी मामले में 9 नामजद समेत 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव स्थित ब्रहम स्थान के समीप मंगलवार को एनएच जाम कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत पुलिस प्रशासन के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की मामले में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने 9 लोगों को नामजद एवं करीब पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी संजय कुमार महतो, पिपरौन गांव निवासी प्रेमनाथ सिंह व उनकी पत्नी, गोपालपुर गांव निवासी इंद्र कुमार महतो व दुर्गापट्टी गांव निवासी सुनील कुमार महतो समेत 9 लोगों को नामजद व करीब पचास अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
मालूम हो कि विगत 7अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल विमल प्रसाद सिंह की मृत्यु मामले में पीड़ित परिजनों को मुआवजा नही मिलने से आक्रोशित लोगों ने करीब छह घंटे तक एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद लोगों को प्रयाप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपित किया गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट