Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

कॉमर्स कोचिंग सेंटर से प्रतिभाओं को मिला आगे बढ़ने का मौका

इंटरमीडिएट कॉमर्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

नवादा : प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें सफलता दिलाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. कॉमर्स कोचिंग सेंटर मिर्जापुर के द्वारा इस कार्य को बखूबी निभाया जा रहा है। उक्त बातें संस्थान के निदेशक डॉ महेश प्रसाद ने इंटरमीडिएट कॉमर्स के छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा। मिर्जापुर स्थित कॉमर्स कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

संस्थान की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 450 अंक लाने वाले सूरज कुमार, बेहतर अंक प्राप्त करने वाले संजना कुमारी, मंजौर के शिवम सिंह, अनुपम, प्रेरणा वर्मा, ज्योति, श्रुति आर्या, नेहा, मेघा, प्रणब भारती, शुभम सिंह, संदर्भ, हिसुआ के अनिकेत कुमार आदि सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. महेश प्रसाद ने बताया कि पिछले 35 सालों से कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह संस्थान प्रमुख रूप से मार्गदर्शन करता रहा है।

स्टेट और डिस्ट्रिक्ट के टॉप टेन विद्यार्थियों में संस्थान का हमेशा नाम रहा है। कार्यक्रम में मौजूद चार्टर्ड अकाउंटेंट पीयूष कुमार ने बताया कि सफलता के लिए सही तरीके से तैयारी होनी जरूरी है। अच्छे गुरु के मार्गदर्शन में ही सफलता मिलती है। कार्यक्रम में मौजूद प्रो. कुमारी स्नेहलता ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई दी, तथा जीवन में अनुशासन को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार का समन्वय बनाकर रखना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी डॉ. आरपी साहू ने संस्थान के विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताई तथा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में सभी सफल विद्यार्थियों को शिल्ड, किताबें और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सफल विद्यार्थियों ने अपने तैयारी और सफलता से संबंधित अनुभवों को शेयर किया।