राजद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बने उदय यादव, बताई अपनी प्राथमिकताऐं

0

ए टू जेड की परिकल्पना के साथ राजद बढ़ रही आगे, कार्यकर्ताओं के बल पर तेजस्वी यादव जरूर बनेंगे मुख्यमंत्री

नवादा : राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों और आदर्शों पर चलने वाले सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान किया जाएगा. पार्टी एक घर से नहीं चलती बल्कि यह एटूजेड की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रही है। उक्त बातें दे जिलाध्यक्ष उदय यादव के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में कही गई। नए जिला अध्यक्ष उदय यादव ने प्रेस वार्ता करके अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया तथा कार्यकर्ताओं के बल पर नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर प्रयास करने की बात कही।

swatva

मंगलवार को नवादा परिसदन में राजद के कार्यकर्ताओं ने नए अध्यक्ष उदय यादव, विधान परिषद में प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का जल्द ही नया कार्यालय जिला में होगा. कार्यालय कंप्यूटरकृत और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। उन्होंने कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं।

चुनाव हराने में स्थानीय विधायकों का रहा हाथ

प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष उदय यादव तथा विधान परिषद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई और हमारे नेता तेजस्वी यादव जिला में घटी घटनाओं से अवगत हैं। विधान परिषद के चुनाव में पार्टी के विधायकों नहीं सहयोग नहीं किया है। जिला में तीन विधायक रहते हुए जिस प्रकार से पार्टी प्रत्याशी की अनदेखी हुई है, इसका संज्ञान पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी जाति समाज को लेकर आगे बढ़ रहा है।

विधान परिषद चुनाव में कुशवाहा जाति को केवल राजद ने टिकट दिया। इस मान सम्मान के लिए सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम करेंगे। जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि पार्टी के खिलाफ जो भी लोग काम कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बाबू के द्वारा पहले ही कुछ लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है। नए अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के वरीय नेता गौतम कपूर चंद्रवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र में काम कर रही है. नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी और अधिक प्रगति करेगी पार्टी अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में दीपक यादव, गणेश रविदास, राजदेव यादव, कौशल यादव, नगेंद्र कुमार, शंभू प्रसाद यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here