हंगामें के बीच बाढ़ नगर परिषद का बजट अल्पमत में पेश, 27 में 15 पार्षदों ने लगाए धांधली का आरोप 

0

बाढ़ : बाढ़ नगर परिषद में वर्ष 2022-23 का 92 करोड़ का बजट पेश किया गया। लेकिन, वार्ड पार्षदों ने इस में घोर अनियमितता एवं धांधली करने का आरोप लगाया है। दो बार बजट की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई थी। 15 वार्ड पार्षदों ने मुख्य वार्ड पार्षद तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन देकर परिषद की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली पर कड़ा प्रतिरोध जताया।

पार्षदों ने बताया कि परंपरा से हटकर बजट पेश किया गया। गत बैठक में हुए फैसले को मनमाने तरीके से अंकित किया गया, जिसे निरस्त करने की जरूरत है। वहीं प्रस्तावित प्राक्कलन नियम के विरुद्ध है। इसे अपने लोगों को लाभ देने के इरादे से बनाया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बजट आंशिक संशोधन के साथ पारित किया गया है। कुछ बिंदुओं को अगली बैठक में संपुष्टि कराई जाएगी।

swatva

वही वार्ड पार्षदों में संजय कुमार गायमाता, परमानंद सिंह, अनिल गुप्ता, सत्येंद्र कुमार आदि ने बजट पारित करने का कड़ा विरोध किया है। बतातें चलें कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 27 वार्ड हैं और 27 पार्षदों में 15 पार्षद मुख्य पार्षद राजीब कुमार चुन्ना के विरोध में हैं और वे सभी बजट के विरुध्द अपनी आवाज को मौखिक एवं लिखित रूप से विरोध किया तथा मुख्य पार्षद अल्पमत में हैं तो सिर्फ आठ पार्षदों का समर्थन लेकर बजट कैसे पारित किया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here