राजद से बागी होकर चुनाव लड़ना अशोक यादव को पड़ा भारी, पार्टी ने 6 सालों के लिए निकाला
नवादा : एमएलसी के लिए नवादा स्थानीय प्राधिकार चुनाव लड़ने वाले बागी उम्मीदवार अशोक यादव को पार्टी के द्वारा 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्र जारी करते हुए अशोक यादव को पार्टी के उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए 6 सालों के लिए निष्कासित किया है।
पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण यह कार्यवाही की गई है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण नवादा जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, जिला प्रधान सचिव शशि भूषण शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष बाल्मीकि यादव, जिला प्रवक्ता नंदकिशोर बाजपेयी, जिला महासचिव ब्रजनंदन कुशवाहा, नवादा प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, और राजद नेता रविंद्र यादव को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार के नामांकन के दौरान रजौली के सभा में घोषणा किया था कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के खिलाफ चुनावी मैदान में जो भी गड़बड़ी करेंगे वैसे कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तेजस्वी यादव ने रजौली की सभा में कहा था कि राजद ए टू जेड समाज को जोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। एक ही परिवार को सभी पद नहीं दिए जा सकते। उनके द्वारा किए गए कार्रवाई से राष्ट्रीय जनता दल के इन बागी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट