22 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

कागजों पर पेयजल का काम पूरा, लेकिन जमीन पर अधूरा

नवादा : गर्मी शुरू होते ही जिले के पेयजल संकट गहराने लगा है। जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के कई गांवों में जल संकट गहराने से लोग परेशान है। कई पंचायतों के अलग-अलग वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से कराया गया नल जल बंद पड़ा है। पानी टंकी वार्ड की शोभा बढ़ा रही है। नदी, तालाब और आहर धीरे-धीरे सूख रहे हैं। ऐसे में बड़ी समस्या पानी को लेकर सामने आ रही है।

पिछले एक सप्ताह से गर्मी अपना तेवर दिखा रहा है। इससे धरती काफी गर्म हो रही है।नजरडीह पंचायत के वार्ड 9 फतनपुर गांव एवं सम्हरीगढ़ पंचायत के वार्ड 1, कुंज पंचायत का वार्ड 9 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के नल जल के काम में बरती गई अनियमितता के कारण बंद पड़ा है। मरम्मत के अभाव में कई पहाड़ी चापाकल बंद पड़े है।

swatva

कागजों पर हर घर नल का जल योजना का काम पूरा हो चुका है, हर वार्ड में पानी की टंकी लगाई जा चुकी है, हर घर तक पानी के लिए पाइप बिछ चुका है, कनेक्शन भी दे दिया गया है। लेकिन धरातल पर तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है। ग्रामीण संजय रविदास, सुरेंदर रविदास, भुवनेश्वर रविदास, लखन रविदास, पूर्व वार्ड मुन्ना कुमार दास आदि लोगों ने बताया कि नल जल योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पानी के इंतजार में 3 साल से ऊपर बीत चुका है, परंतु पानी नहीं निकल सका। कुछ वार्डों में तो पानी टंकी जिस लोहे के प्लेटफार्म पर रखा गया था, वह भी धराशाई हो गया है।

दोबारा मरम्मत कर किसी तरह खड़ा कर दिया गया है। जलमीनार पर पानी की सूखी टंकी बदहाली की कहानी कह रही है। अनियमितता के बीच योजना पूरा होने का प्रतिवेदन सरकार को समर्पित कर विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि निश्चित हो गए। बढ़ती गर्मी को देखते हुए संभावित पानी संकट से निपटने के लिए प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने होंगे। बंद पड़े नल जल को चालू करवाने व पहाड़ी चापाकलों की मरम्मत कराने की जरूरत है। लोग शासन-प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं।

कहते हैं अधिकारी 

जहां का नल जल या सरकारी चापाकल खराब है, वहां मरम्मत के लिए कार्ययोजना लिया गया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद 12 अप्रैल से मरम्मत का कार्य किया जाएगा। यह कार्य वार्ड अनुरक्षण की राशि से किया जाएगा। गर्मी में किसी को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कौशल किशोर, बीपीआरओ,रोह नवादा।

नगर के मुहल्लों में घरों के आगे बह रहा नालियों का गंदा पानी

नवादा : नगर परिषद की अनदेखी से आमजन परेशान हैं। ऐसा घरों के आगे बह रहे नालियों का गंदा पानी के कारण हो रहा है। नगर परिषद की अकर्मण्यता के चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैला है. जिले में कड़ाके की धूप भरे मौसम में बरसात का नजारा गलियों में देखने को मिल रहा है। गंदगी के कारण लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है।

नगर के शिव नगर मोहल्ले में सालों से यह समस्या बनी हुई है। घरों के आगे आम रास्ते पर नालियों का गंदा पानी फैल रहा है। इसको लेकर वार्ड वासियों ने विरोध प्रदर्शन कर गंदे पानी की निकासी की मांग की है।

मोहल्लेवासी कहते हैं कि इस बजबजाती नाली की पानी की दुर्गंध के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है और कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका है। बच्चों का स्कूल आना जाना मुश्किल हो गया है।पिछले कई वर्षों से नाले की उड़ाही नहीं होने के कारण और गलत ढंग से नाले का निर्माण पैक्ड स्लैब होने के कारण यह समस्या हो रही है।

पूर्व में वार्ड कमिश्नर की उदासीनता और नगर प्रशासन की अनदेखी के कारण मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल हो रहा है। मोहल्लेवासी बताते है कि इसकी सूचना कई बार नगर परिषद को दिया गया। बावजूद भी कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। यही नहीं वार्ड के कई गलियों में नाले का पानी निरंतर बह रहा हैं जिससे मोहल्ले वासियों में इसे लेकर काफी आक्रोश है। मोहल्लेवासी ने स्थानीय विधायक विभा देवी से नाली और गली का निर्माण कराने की मांग की है।

बिहार दिवस पर फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन

नवादा : बिहार दिवस के अवसर पर फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर, चातर में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव 29 मार्च तक चलेगा। उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर बिजय कुमार एवं प्रभारी प्रचार्य राजेश कुमार ने किया।

सबसे पहले सबसे छोटे बच्चों का चॉकलेट रेस में भाग लेकर लड़कों की टीम से सुंदरम कुमार प्रथम, सौरव कुमार द्वितीय, सोनू कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद कबड्डी की प्रतियोगिता में छात्राओं की 2 टीम यंग स्टार एवं वारियरर्स टीम के बीच हुई, जिसमें यंग स्टार को 31अंक मिला तथा वारियरर्स को 49 अंक।

वारियरर्स टीम की कप्तान चेतना कुमारी एवं उसके वारियर्स टीम को विजयी घोषित किया गया। यंग स्टार की कप्तान कुमारी प्रियंका ने अपनी हार स्वीकार कर ली। इस खेल में खेल प्रशिक्षक शिक्षक आशुतोष कुमार की भूमिका अच्छी खासी थी। वॉलीबॉल प्रतियोगिता लीजेंड और वारियरर्स के बीच हुआ, जिसमें वारियर्स टीम 2-0 से जीत गई। वारियर्स टीम का कप्तान शिवम कुमार एवं लीजैंड टीम का कप्तान हिमांशु कुमार थे।

क्रिकेट की 2 टीम लीजैंड और बैरियर की कड़े मुकाबले में लीजेंड के 105 रन के खिलाफ वैरियरर्स की टीम 123 रन बनाकर अपनी जीत हासिल की है। इस खेल में दो कैच, दो विकेट तथा कुल 19 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब धीरज कुमार ने जीत लिया। खेल महोत्सव को सफल बनाने में खेल प्रभारी सत्यांशु पाण्डेय, विमलेश कुमार, चाहत, रितु, पूजा, जया, शकुंतला ,अदिति, सोनम, शबनम, टुनटुन सर,नवदीप सिंहा, रामगोपाल, रविंद्र सर का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रधानाध्यापक और पूर्व जिला पार्षद के साथ मारपीट, जख्मी, दोनों गांवों के बीच तनाव

नवादा : जिले के नारदीगंज में बदमाशों ने प्रधानाध्यापक और पूर्व जिला पार्षद के साथ मारपीट की। घटना नारादीगंज थाना के पंडपा हंडिया रोड की है। बताया जाता है कि पंडपा निवासी सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनियावां के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मंगलवार को मार्निंग वाक में हंडिया पंडपा सड़क में टहल रहे थे। उसी समय मोटरसाइकिल से चार लड़के आए और प्रधानाध्यापक संजय के साथ मारपीट करने लगे।

हल्ला होने के बाद जब ग्रामीण दौड़े तो चारो युवक हंडिया गांव की ओर भाग गए। इसके बाद बाद हंडिया और पंडपा गांव में तनाव की स्थिति है। घटना के पीछे पंचायत चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है। दोनों गांव के युवक एक दूसरे से झगड़ा करने पर उतारू हो गए हैं। मामले को सुलझाने के लिए पूर्व जिला पार्षद सह नारदीगंज प्रखंड के पूर्व भाजपा अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह को बुलाया गया।

पूर्व जिला पार्षद श्री सिंह झगड़े को शांत करने के लिए पंचायती कर ही रहे थे कि उसी समय पंडपा की तरफ से कुछ आए युवकों ने लाठी डंडा से पूर्व जिला पार्षद पर आक्रमण कर दिया। घटना में वे भी बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों घायलों का उपचार सीएचसी नारदीगंज में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये।

3 साल बाद बिहार दिवस पर नवादा में भव्य आयोजन

नवादा : बिहार 110 साल का हो गया। नवादा समेत पूरे बिहार में बिहार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नवादा में भी बिहार दिवस पर हरिशचंद्र स्टेडियम में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएम यशपाल मीना एवं एसपी डीएस सावलाराम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात हरिशचंद्र स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल का डीएम और एसपी ने बारी बारी से निरीक्षण किया।

बिहार दिवस पर हरिश्चन्द स्टेडियम के मुख्य मंच पर इंडियन आईडल सीजन 4 के उप विजेता कपील थापा की प्रस्तुति होगी। बिहार दिवस 2022 के शुभ अवसर पर डीएम यश पाल मीणा के निर्देश पर सदर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का भी आयोजित किया गया। जंहा स्वस्थ और इच्छुक व्यक्ति अपना रक्त दान देकर किसी व्यक्ति का जीवन रक्षा कर सकते हैं।

डॉक्टर बी पी सिंहा एसीएमओ ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 3 से 4 माह के बीच में एक बार रक्तदान कर सकते हैं। उनके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। बदले में किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा होती है। डीएम यशपाल मीणा ने इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर लोगों को बताया कि रक्तदान महादान है। डीएम ने बिहार दिवस के अवसर पर सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने इच्छा अनुसार सदर हॉस्पिटल पहुंचे और व्यक्ति की रक्षा के लिए अपना रक्तदान करें। मौके पर कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बिहार दिवस पर डीएम ने गिनायी जिले की उपलब्धियां

नवादा : बिहार दिवस 22 मार्च 2022 के 110वीं वर्षगांठ के अवसर पर हरिश्चन्द्र स्टेडियम में यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी एवं डी.एस. सावलाराम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया । बिहार दिवस की स्थापना 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग कर दिया गया था। इसी दिन की याद में प्रत्येक वर्ष बिहार दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है।

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा पहली बार 2010 में बिहार दिवस समारोह के रूप में मनाया गया था। कोरोना संकट के चलते दो साल बिहार दिवस समारोह बाधित रहा। बिहार दिवस हमें राज्य के पुराने गौरव, कला संस्कृति की याद दिलाता है। स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की जन्मभूमि रही है। गौतम बुद्ध और महावीर की यह धरती प्रारम्भ से ही गौरवमयी है। बिहार के वर्तमान राजधानी पटना को कई शासकों ने अपनी राजधानी बनाया था। बिहार में अनेक धरोहर एवं र्दशनीय स्थल है। सीक्खों के दसवें और अंतिम गुरू गोविन्द सिंह का जन्म भी बिहार के पटना सीटी में हुआ था। बिहार सरकार के द्वारा इस वर्ष बिहार दिवस समारोह का थीम जल-जीवन हरियाली रखा गया है। जल जीवन हरियाली सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य बिहार को सुन्दर, हरित और स्वच्छ बनाना है।

शिक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का रिजल्ट के प्रकान में सौरभ कुमार विज्ञान संकाय में पूरे बिहार राज्य में प्रथम स्थान एवं शिव दयाल कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त कर नवादा जिले को गौरवान्वित किया है। वाणिज्य संकाय में विनीत सिंहा द्वारा प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान एवं सुधांशु रंजन द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया हैं। स्नेहलता कला संकाय में पूरे बिहार राज्य में छठा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन की है। जिलाधिकारी ने सभी उत्कृष्ठ छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन के द्वारा अधिकांश पंचायतों में अधिष्ठापित पुरानी सरकारी ईमारतों को नवीकरण कर सामुदायिक पुस्तकालयों में परिवर्तित किया गया है। इन सभी पुस्तकालयों में सभी प्रतियोगी परिक्षाएं और एनसीईआरटी की 06 से 12वीं की पुस्तकें सुलभ करायी गयी है, जहां सभी विद्यार्थी शांत एवं स्वच्छ वातावरण में तैयारी कर सकेंगे।

गंगा जल उद्धव योजना :- यह योजना नारदीगंज अंचल के मोतनाजे ग्राम में स्वच्छ पेयजल के जल संसाधन संयत्र का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इस सफल योजना से राजगीर, गया और नवादा को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। बख्तियारपुर से रजौली एनएच-31 के फोर लेनिंग परियोजना का निर्माण 28 अप्रैल 2023 तक पूर्ण हो जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला घोषित किया गया है। इसके तहत जिले के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए 23 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिले में निम्नलिखित योजनाएं प्रारम्भ की गयी है :- अरहर, मूंग और मसूर दाल का प्रोसेसिंग प्लान 20 लाख रूपये के आवंटन से बनाया जा रहा है। मसाले के प्रोसेसिंग प्लान के लिए 14 लाख, फल एवं सब्जी के लिए पॉलीहाउस निर्माण हेतु 10 लाख, 10 सरकारी विद्यालयों में साईंस पार्क निर्माण के लिए 50 लाख, 20 मॉडर्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में सिविल कार्य के लिए 20 लाख, डिजिटल साक्षरता के लिए 04 करोड़ 37 लाख, सदर अस्पताल में 12 बेड का आईसीयू के लिए 02 करोड़ 88 लाख, स्मार्ट आंगनबाड़ी-सह-प्ले स्कूल के लिए 01 करोड़ 23 लाख, सदर अस्पताल में डिजिटल पैथोलॉजी स्कैनर के अधिष्ठापन हेतु 29.5 लाख, 10 मॉडल स्कूल के निर्माण हेतु 1.57 करोड़, बालिकाओं के लिए कस्तूरवा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए 02.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गयी है।

इन योजनाओं के स्वीकृति के लिए नीति आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। सदर अस्पताल नवादा और अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में अल्ट्रासाउन्ड मान लगाने के लिए 46 लाख रूपये, सभी प्रखंडों में एक-एक विद्यालय में ओपेन जीम के निर्माण के लिए 01 करोड़ 12 लाख, स्मार्ट आंगनबाड़ी-सह-प्ले स्कूल 03 करोड़ 35 लाख, मोडूलर मैटरनीटी ऑपरेशन थियेटर तथा 12 बेड का मैटरनीटी वार्ड के लिए 01 करोड़ 36 लाख रूपये और सेंटर एवं अम्बेदकर पुस्तकालय का सौन्दर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण की योजना के लिए 70 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। सभी पंचायतों के महादलित टोलों में 17 से 19 मार्च 2022 तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी ने तमाम जिलेवासियों से होली एवं शब-ए-बारात त्योहार 2022 शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए हार्दिक अभिनन्दन किया । उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि आगामी रामनवमी का त्योहार भी शांतिमय वातावरण में आपस में मिलजुलकर पावन त्योहार मनायें। उन्होंने जिले के नागरिकों से गुजारिश किया कि बिहार दिवस के आयोजन पर शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का संकल्प लेकर विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों को सरजमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग दें एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।

यह भावि पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए और राष्ट्र निर्माण के लिए आवशयक है। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, डॉ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रशान्त अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रियंका सिंहा एसडीसी, विश्वजीत कुमार प्रभारी सामान्य शाखा, अमु अमला प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के बाद पुलिस ने कादिरगंज ओपी क्षेत्र के देवनपुरा गांव में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। इस क्रम में छापामारी करने जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं।

बताया जाता है कि रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी पंचायत की देवनपुरा गांव में अफीम की खेती किये जाने की गुप्त सूचना मिली। एसपी डीएस सावलाराम के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। कादिरगंज ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि छापामारी के बाद कई कट्ठा में उगाये जा रहे अफीम के पौधे को नष्ट कर दिया। मौके पर एक उत्पादक को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सभी किसानों की पहचान की जा रही है। कुल चार लोगों द्वारा अफीम की खेती किये जाने की पुष्टि हुई है। कुछ पौधों को साक्ष्य के लिये थाना लाया गया है। इस क्रम में पुलिस इंस्पेक्टर का जिप्सी गड्ढे में पलटने से उसपर सवार जवान जख्मी हो गए । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ की गयी है।

बिहार दिवस पर डीएम ने दिलायी शराब न पीने की शपथ

नवादा : बिहार दिवस 2022 के अवसर पर हरिश्चन्द्र स्टेडियम को बेहतरीन ढ़ंग से सुसज्जित किया गया। जीविका दीदीयों के द्वारा आकर्षक एवं यादगार रंगोली बनाकर सभी र्दशकों का दिल जीत लीं। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न विभागों का 20 से अधिक ज्ञानवर्द्धक और उपयोगी प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएचईडी, स्वास्थ्य, जीविका, कृषि, आत्मा, महिला हेल्पलाईन, आईसीडीएस, जिला कल्याण, मत्स्य, पंचायत, नगर परिषद, शिक्षा आदि विभागों के द्वारा स्टॉल का निर्माण किया गया।

सभी स्टॉलों पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और लगाये गए स्टॉल के संबंध में अधिकारियों से फिडबैक प्राप्त किया।आईसीडीएस के स्टॉल पर प्रथम वार गर्भवती महिला पम्मी कुमारी को गोदभाराई के तहत् पुलिस अधीक्षक ने स्वास्थ्यवर्द्धक कीट देकर सम्मानित किया। अन्नप्राशन योजना के तहत 06 महीने के 02 बच्चों को क्रमशः जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा खीर खिलाकर बच्चे को स्वस्थ्य जीवन की कामना किया।

कृषि विभाग के द्वारा हरिश्चन्द्र स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों को संचालित कर प्रर्दशन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी यंत्रों के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी लक्षमण प्रसाद से फिडबैक प्राप्त किया । उन्होंने निर्देश दिया कि वांछित किसानों को कृषि यंत्र के माध्यम से अधिक से अधिक उत्पादन एवं पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करें। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा शराबबंदी एवं सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित र्दशकों को गीत-संगीत, नाटक आदि के माध्यम से संदेश दिया गया।

शराबबंदी के संबंध में बताया गया कि 2016 से बिहार में शराबबंदी लागू है। इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान लागातार चलाया जा रहा है। नाटक के माध्यम से बताया गया कि कुछ पल का ना जीवन भर की सजा होती है। बिहार राज्य में नशामुक्ति से आई शुखहाली, और दूर हुई सबकी बदहाली। इस टीम के लीडर बिनोद कुमार सिंह के द्वारा उत्कृष्ठ प्रर्दशन किया गया जिसको र्दाकों ने काफी सराहा।

बिहार दिवस 2022 के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं र्दशकों को मद्य निषेध के संबंध में संकल्प/शपथ दिलाए। ’’मैं………. आज दिनांक 22 मार्च 2022 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सत्यनिष्ठा के साथ यह शपथ लेता/लेती हूॅ कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूॅगा/करूॅगी। मैं कर्त्तव्य पर उपस्थित रहुं अथवा न रहूं, अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होउंगी/होउंगा। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि-सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करूंगा/करूंगी। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में पाया जाउॅगा/जाउॅगी तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का/की भागीदार बनूंगा/बनूंगी।’’ बिहार दिवस 2022 के अवसर पर सदर अस्पताल नवादा में आयोजित रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने स्वयं रक्तदान किया और उपस्थित अधिकारियों को भी प्रेरित किया।

इस अवसर पर उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के साथ-साथ ग्यारह व्यक्तियों ने स्वेक्षा से रक्तदान किया। रक्तदान महादान है, जिसके माध्यम से व्यक्तियों की जान बचायी जाती है। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि आगे आकर रक्तदान करें एवं व्यक्तियों की जीवन बचाने में सहयोग प्रदान करें। बिहार दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में जिला प्रशासन के द्वारा शाम 06ः00 बजे से बेहतरीन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में बम्बई के नामी-गिरामी कलाकार कपील थापा (वॉलीवुड सिंगर) अपने बेहतरीन कलाकारों के टीम के साथ अद्भुत नजारा पेश करेंगे। इसके लिए हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आकर्षक एवं खुबसूरत पंडाल का निर्माण किया गया है। सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

बिहार दिवस पर नारदीगंज थानाध्यक्ष को डीएम ने किया सम्मानित

नवादा : बिहार दिवस 2022 के अवसर पर हरिश्चन्द्र स्टेडियम में जिलाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम ने संयुक्त रूप से राशन कार्ड, वासगीत परचा एवं रोड दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने वालों को सॉल, प्रशस्तिपत्र आदि देकर सम्मानित किया।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वालों में उत्कृष्ठ कार्य हेतु निम्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया :- श्री मोहन कुमार थाना अध्यक्ष नारदीगंज श्री धर्मेन्द्र कुमार, पिता-कैलास चौधरी, थाना-नारदीगंज सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सुविधा तक पहुंचाने के लिए पुरस्कृत किया गया।

श्री अभिषेक राज, पिता-युगल किोर सिंह, थाना- मुफस्सिल सभी व्यक्तियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सॉल, प्रशस्ति पत्र एवं 05 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को हॉस्पीटल तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है जिससे कि घायलों की जीवन रक्षा तत्काल की जा सके।

2. वासगीत परचा :- वासगीत परचा निम्न व्यक्तियों को प्रदान किया गया :-कपील रजक, कादिरगंज महेश रजक, कादिरगंज मसो0 गौरी देवी, कादिरगंज

प्रकाश रजक, कादिरगंज भाषो देवी, करूणा देवी,छोटू मांझी, छुलाट देवीराशन कार्ड निम्न व्यक्तियों के बीच वितरण किया गया :-मुनेवर देवी-रूपन चौधरी, उषा, देवी-पिंकू चौहान, मनोज चौधरी ,मधु कुमारी-रवि रंजन कुमार ,बलिया देवी-छोटू चौहान,कविता देवी-लालू चौहान,अनिता देवी-धर्मेन्द्र चौहान सोनवंती देवी-सत्यनारायण चौहान को राशन कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

ट्रक के टक्कर मारने से बाइक सवार की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज- बरबीघा पथ पर चिरैंयां गांव के पास अनियंत्रित ट्रक द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दी। जख्मी को इलाज के लिए वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

मृतक की पहचान शाहपुर ओपी क्षेत्र के जमुआंवा गांव के केदार महतो के 35 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गयी है। घटना के बाद वाहन का चालक व उपचालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त किया है।

बताया जाता है कि मृतक सीमेंट खरीदने के लिए बाइक से वारिसलीगंज जा रहा था। इस क्रम में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मृतक मुम्बई में रहकर दिहाडी मजदूर का काम करता था। होली के अवसर पर घर आया था। दो भाइयों में वह सबसे बड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here