सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जिला के सभी पंचायतों से पीडीएस दुकानदार रवाना हुए
नवादा : जनवितरण दुकानदारों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिले, सप्ताह में 1 दिन छुट्टी की व्यवस्था हो, किसी डीलर के मरणोपरांत दिया बीमारी के बाद परिजनों को अनुकंपा पर बहाली की सुविधा मिले, 300 रुपए प्रति क्विंटल वितरण के लिए कमीशन देने जैसी 8 सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिला के सैकड़ों जन वितरण दुकानदार पटना में होने वाले आंदोलन के लिए रवाना हुए। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जन वितरण दुकानदार 21 मार्च को पटना गर्दनीबाग में महाधरना और प्रदर्शन में शामिल हुए।
एसोसिएशन के महामंत्री सतीश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आईटीआई मैदान परिसर के पास से सभी जनवितरण दुकानदारों का काफिला आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुआ। जिला महामंत्री ने बताया कि सभी 187 पंचायतों के पीडीएस दुकानदार आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर निलंबर किया जाए तथा इसका निष्पादन 60 दिनों के अंदर जिला पदाधिकारी स्तर से हो। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही जो जन वितरण के लिए कमीशन की व्यवस्था बनाई गई है वही पुरानी व्यवस्था आज भी चल रही है।
जबकि, न्यूनतम मजदूरी लगातार बढ़ा है। आज जनवितरण दुकानदारों को जो मजदूरी दिया जाता है इससे वितरण कार्य निष्पक्ष रुप से कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी 14 प्रखंडों के 187 पंचायतों से जनवितरण दुकानदार सैकड़ों गाड़ियों के द्वारा पटना में आयोजित धरना में भाग लेने जा रहे हैं। आंदोलन के दौरान देवनंदन प्रसाद, श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, उपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों जन वितरण दुकानदार शामिल रहे।