Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

20 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत,गांव में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के मोरमा पंचायत की शेखपुरा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव के ही अभिषेक कुमार पिता किशोरी यादव व सुमित कुमार पिता सुरेन्द्र यादव उम्र लगभग 10 वर्ष के रूप में की गयी है।

बताया जाता है कि दोनों बच्चे होली में कादो खेलने के बाद दोपहर गांव के ही भेलवा तालाब में स्नान करने चले गये। इस क्रम में दोनों गहरे तालाब में चले गये। परिजनों ने खोजबीन आरंभ की तो दोनों का शव तालाब में तैरता देख गांव में कोहराम मच गया। होली की खुशियाँ गम में तब्दील हो गया। दोनों बच्चे अपनी अपनी मां के पहले संतान थे। मुखिया शिवालक यादव, शंकर यादव समेत अन्य लोगों ने दोनों की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है।

दबंगों की गोलीबारी से दहला ग्रामीण, महिलाओं ने हिम्मत दिखाई तो मोटरसाइकिल व रायफल छोड़ भागे अपराधी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के भौर गांव में देर रात दबंगों द्वारा की गयी गोलीबारी से ग्रामीणों में दहशत छा गया। महिलाओं ने हिम्मत दिखाई तथा एक को रायफल-कारतूस के साथ धर दबोचा। महिलाओं की हिम्मत देख शेष अपराधी फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में महिलाओं की गिरफ्त में आये अपराधी रायफल- मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल, रायफल व कारतूस के साथ खाली खोखा बरामद किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के छापामारी में जुट गयी है। बताया जाता है कि शराब मामले में भौर के ग्रामीणों ने चौथा के दबंगो का विरोध आरंभ कर दिया।

सूचना के आलोक में साधु यादव अपने समर्थकों के रायफल लेकर भौर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग आरंभ कर दी। अचानक गोलीबारी से ग्रामीणों में दहशत छा गया। इस बीच महिलाओं ने हिम्मत दिखाई तथा गोलीबारी कर रहे एक को पकड़ रायफल छिन लिया। एक के पकड़ में आते तथा महिलाओं को जान की परवाह किये बगैर आगे बढते देख शेष अपराधी गोलीबारी करते फरार होने में सफल रहा। महिलाओं की पकड़ ढीली होते ही पकड़ में आया अपराधी मोटरसाइकिल, रायफल व कारतूस छोड़ फरार होने में सफल रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मोटरसाइकिल, रायफल व कारतूस के साथ खाली खोखा बरामद किया है। इस बावत थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है। सभी अपराधी फरार बताये जाते हैं। बता दें इसके पूर्व साधु यादव व उसके समर्थक अपराधियों द्वारा कई गांवों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। वैसे लोगों का कहना है कि साधु यादव को स्थानीय थाना का समर्थन प्राप्त है जिसके बल पर हमेशा कहीं न कहीं इस प्रकार की घटना आम हो गयी है।

जामताड़ा को छोड़ आगे निकला नवादा, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 साइबर ठगों के पास से नौ मोबाइल बरामद

नवादा : साइबर अपराध के मामले में झारखंड का जामताड़ा अक्सर सुर्खियां बटोरता रहा है, मगर बिहार का नवादा जिला भी जामताड़ा से अब कम नहीं है, क्योंकि इस जिले में भी साइबर अपराध के मामले में बेतहाशा इजाफा हुआ है।

यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों की पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने के लिए नवादा अक्सर पहुंचती रहती है। इसी कड़ी में जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के ग्राम बजरंग बीघा में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध में लिप्त चार युवकों को अपने गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने इस दौरान उनके पास से नौ मोबाइल सेट और ठगी करने वाले लोगों के नाम और मोबाइल नम्बर बरामद किया है।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के बजरंग बिघा गांव में एक साथ बड़े पैमाने पर साइबर अपराधी जुटे हैं और लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गांव से उत्तर बधार से ग्रामीण रामस्वरूप राउत के पुत्र नवलेश राउत, नरेश प्रसाद के पुत्र मोहन कुमार, अरविंद प्रसाद के पुत्र सौरभ उर्फ कारू कुमार को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि कई अपराधी वहां से भागने में सफल रहा। पुलिस गिरफ्तार ठगों से पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का खुलासा करने में जुट गयी है।

दो शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब के नशे में धुत दो को गिरफ्तार किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फतेहपुर मोङ के पास मोटरसाइकिल सवार को नशे में धुत देख रूकने का इशारा किया लेकिन वह नरहट रोड में भागने आरंभ कर दिया। तत्पश्चात पीछा कर पैजुना गांव के पास उसे धर दबोचा। शराबी की पहचान गया जिला वजीरगंज बाजार के मो महफ़ूज आलम के रूप में की गयी है।

इसी प्रकार अकबरपुर चौक पर शराब के नशे में धुत पचरूखी गांव के रामसागर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नाबालिग का अपहरण, परिजन ने खटखटाया पुलिस का दरबाजा

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल बेलदरिया निवासी अर्जुन पासवान की 13 वर्षीय मुस्कान कुमारी दिनांक 16 मार्च की सुबह शौच के लिए घर से निकली फिर वापस घर नहीं लौटी परिजनों ने काफी खोजबीन की कुछ पता नहीं चलने पर पीड़ित परिजन ने नगर थाना का दरबाजा खटखटाया है।

परिजन ने पड़ोस के ही एक महिला और दो युवक पर मुस्कान के अपहरण का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोपी की पहचान जंगल बेलदरिया के साजन कुमार पिता विजय राम, सूरज कुमार पिता मोहन राम, संजू देवी पति विजय राम के रूप में की है। इन्हीं लोगों पर मुस्कान को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

नगर में गोलीबारी की घटना में युवक जख्मी

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्ज़ापुर मुहल्ले में हुई गोलीबारी की घटना में युवक जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि जख्मी आकाश कुमार अपने घर के पास खङा था। अचानक अपराधियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी। गोलीबारी की घटना में आकाश के गर्दन में गोली लगते ही वह जमीन पर आ गिरा। स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने घटना की जांच आरंभ की है। जख्मी के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। होश आते ही दिये गये बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। बता दें इसके पूर्व भी मुहल्ले में हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक जख्मी हो गया था। उक्त मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकार लगातार हो रही गोलीबारी की घटना से मुहल्ले में दहशत छा गया है।