Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

विधान परिषद सदस्य ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल

नवादा : सदर अस्पताल में मरीजों को होने वाली परेशानी मेरी परेशानी है इसलिए यहां संसाधनों की कमी या दुरूपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जायगा बल्कि उच्चस्तरीय पत्राचार अथवा विधान परिषद में आवाज उठाकर चिकित्सा प्रणाली को चुस्त और दुरुस्त किया जायगा।

नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक कुमार ने सदर अस्पताल का प्रथम दौरा किया और विभिन्न विभागों का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए उपस्थित अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते हुए उक्त बातें कही। प्रसूति विभाग में मरीजों को होने वाली दिक्कतों को उन्होंने गंभीरता से लिया । यहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था रहने के बावजूद रोगियों को निजी दुकानों में जाना पड़ता है क्योंकि मशीन चलाने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।

इसी प्रकार एमएलसी ने अस्पताल परिसर में खड़ी निजी एम्बुलेंस पर चिंता प्रकट की और कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस रहने के बावजूद साजिश के तहत रोगियों को निजी क्लीनिक पहुँचाने के लिए इसका उपयोग होता है। ऑक्सिजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सवाल किया कि प्लांट चालू होने के बावजूद बाहर से ऑक्सीजन क्यों मंगवाया जाता है ? जीविका दीदी के भोजनालय की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने हरी सब्जियां और मौसमी फल के आहार पर जोर दिया।

शौचालयों समेत परिसर के भीतर साफ-सफाई का मूल्यांकन करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय विधायक विभा देवी के पहल पर की गई सफाई व्यवस्था को नियमित करने की जरूरत है। अस्पताल परिसर में दलालों के द्वारा रोगियों के दोहन को तत्काल बन्द करने का निर्देश दिया। अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्य के लिए समय सीमा तय करने और इसकी जानकारी मुहैया कराने की मांग उन्हीने की। मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, अमित सरकार, संजय यादव, सुरेन्द्र यादव, रवीन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, कुंदन यादव, लालकेश्वर राय, बैजेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनों समाजसेवी और नेता मौजूद थे।

बिजली की चिंगारी ने गांव में मचाई तबाही, खलिहान में लगी भयंकर आग से लाखों का नुकसान

नवादा : जिले के नरहट प्रथम के सिंदुआरी गांव के खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में आग लगने से लाखों रुपए की फसल जलकर राख हो गई. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी. आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई. भीषण गर्मी के कारण आग तेजी से फैलने लगा. घर के समीप खलिहान होने के कारण लोगों को गांव की तरफ आग फैलने की चिंता सताने लगी. ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की. जैसे तैसे पानी का जुगाड़ कर आग पर काबू पाया गया. अग्निशामक दल को भी सूचना दी गई।

ग्रामीण और अग्निशामक दल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक खलिहान में रखा लाखों रुपये का गेंहू जल कर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध सिंह का 125 बोझा गेहूं, शालिग्राम पंडित का 50 बोझा गेंहू, बटोरन सिंह का 50 बोझा और आनंदी पंडित का 35 बोझा गेंहू लगभग जल कर खाक हो गया।

खेत से खलिहान पहुंचे फसल में लगी आग से किसानों का मुंह का निवाला छिन गया. इससे किसानों में मायूसी देखी जा रही है। आगलगी की घटना पर फ़ौरन काबू पाने के लिए नरहट थाने में भी एक छोटा अग्निशामक दिया गया था जो हटा लिया गया है। थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि एक साल पूर्व नरहट थाना से अग्निशामक वाहन को विभाग लेकर चला गया है. सूचना मिलने के बाद हिसुआ से अग्निशामक वाहन को आग बुझाने के लिए भेजा जाता है।

ऋतिक बना रॉयल स्टार इंडिया नेशनल का बेस्ट रनर अप

नवादा : मॉडलिंग की दुनिया में नवादा के युवा छाने को बेताब हैं। मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल में नवादा के बेटे ऋतिक ने अपना जलवा बिखेरा है. ऋतिक चौहान ने हाल ही में सुपर मॉडल का टाइटल जीतने के बाद मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 में बेस्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है।

बेस्ट रनर अप बने ऋतिक

जयपुर में संपन्न हुए मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में ऋतिक को बेस्ट रनर अप घोषित किया गया। विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ऋतिक ने अपने हुनर को मंच पर बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया। उप विजेता बनने के बाद मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल 2022 शो के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी व क्राउन से ऋतिक को सम्मनित किया।

28 राज्यों के प्रतिभागी शामिल 

राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार नवादा शहर के बुधौल निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र ऋतिक ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. ऋतिक युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गया है। प्रतियोगिता में 28 राज्यों से 28 युवक और 18 युवतियां शामिल हुए थे, जिन पर ऋतिक अपनी धाक जमाने में सफल रहा. सभी प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायी।

मॉडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत

ऋतिक 10वीं का छात्र है. इनके पिता सुरेंद्र कुमार बिजली विभाग में स्विच बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. माता सरिता देवी गृहणी है. ऋतिक ने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखता है।

अवैध वसूली को ले एसपी ने चौकीदार को किया निलम्बित, थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मी जांच के घेरे में

नवादा : जिले के एसपी की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गयी है। बताते चलें ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रक से अवैध रूप से पैसा लेने के मामले को ले पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करते हुए चौकीदार को निलंबित किया है। ट्रक जब्त कर ड्राइवर से अवैध वसूली के आरोप में मुफस्सिल थाना के चौकीदार राहुल पासवान को निलंबित कर दिया गया है। जबकि अन्य संलिप्त की जांच चल रही है।

माना जा रहा है कि अवैध वसूली के इस मामले में अन्य लोगों पर भी गाज गिर सकती है। पूरे मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच चल रही है। एसपी डीएस सांवलाराम ने चौकीदार के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो-तीन अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों से बयान लिया गया है। जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच से गिट्टी लदा ट्रक नालंदा जिले के पावापुरी जा रहा था। उसी दौरान मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया था। ट्रक के ड्राइवर गया जिले के खिजरसराय निवासी राजेश कुमार से ट्रक छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। काफी अनुनय-विनय करने पर 40 हजार रुपये में बात फाइनल हुई और पे-फोन पर तय राशि का भुगतान करने पर ट्रक को छोड़ दिया गया।

भुगतान के एवज में ट्रक ड्राइवर को कोई रसीद भी नहीं दी गई। ऑडियो पर इस खबर को इस संवाददाता ने प्रमुखता से दिखाया। जिसके बाद एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की। फिलहाल चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। जांच जारी है। माना जा रहा है कि इसमें दो-तीन अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

किराया मांगने पर बदमाशों ने किया बवाल, कई बसों के तोड़े शीशे, ड्राईवर खलासी की जमकर की पिटाई

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नवादा- पकरीबरावां पथ पर दोसुत मोड़ के पास शनिवार की दोपहर 20-25 की संख्या में रहे अज्ञात बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। किराया मांगने के विवाद के बाद सड़क से यात्रियों को लेकर गंतव्य की ओर जा रही आठ बसों को रोककर चालक उप चालक के साथ मारपीट कर सभी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस आशय की शिकायत दर्ज करवाने वारिसलीगंज थाना पहुंचे जनता ट्रेवल्स व प्रिंस बस के मालिक नेपूरा निवासी मोहन सिंह व पकरीबरावां निवासी शुभलक्ष्मी बस के मालिक संजय कुमार, नवादा निवासी पांडव बस के मालिक दिनेश कुमार आदि ने बताया कि दो दर्जन से अधिक बदमाशों द्वारा बस को रुकवा कर तोड़फोड़ किया जाने लगा।

बदमाशों ने बस को रुकवा कर पहले यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया। एक एक कर जैसे-जैसे बस आती गई। बदमाशों ने सभी बसों को क्षतिग्रस्त कर सड़क के किनारे लगवा दिया। जिससे बस पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और जैसे तैसे छोटे वाहन व पैदल अपने गंतव्य की ओर चल पड़े।

बेटी की बारात आने से पहले घर में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के मननियांतरी टोला पीड़ाटांड में शनिवार की दोपहर एक किसान परिवार का पूरा आशियाना जलकर राख हो गया। आग की महज एक चिंगारी ने किसान के महीनों कमाया धन पर पानी फेर दिया और देखते ही देखते उसके सारे सपने टूटकर चकनाचूर हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पीड़ाटांड गांव निवासी प्रकाश राय के मिट्टीनुमा मकान में अचानक आग लग गई। जिससे उस घर मे रखे लगभग 8 क्विंटल चावल,25 क्विंटल गेहूं,तिलहन,दलहन समेत कपड़ा,जेवर चारपाई,बिछावन एवं घर मे रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया। जिससे पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार प्रकाश राय के घर से लगभग 70-80 फीट की दूरी पर काले यादव अपने खेत के पास उगे झाड़ी में आग लगाकर जला रहा था। तेज पछुआ हवा के कारण उससे चिंगारी उड़कर प्रकाश राय के मिट्टी मकान पर चला गया और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धर लिया। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचकर आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।

घटना की सूचना कौआकोल पुलिस को दिए जाने के बाद अग्निशमन की वाहन जब तक पहुंचती,उसके पूर्व ही पूरा मकान जलकर राख हो गया। अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद अत्याधिक नुकसान होने से बचाया जा सका। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पीड़ित परिवार के मुखिया प्रकाश राय ने बताया उनके यहां शादी की तैयारी चल रही थी।

9 मई को उसकी मंझली बच्ची की बारात आने वाली थी। जिसको लेकर घर में जोर शोर से तैयारी चल रही थी। बारात को खिलाने तथा स्वागत किये जाने को लेकर समानों को खरीद कर घर में लाकर रख रहे थे जो आग लग जाने से जलकर राख हो गया एवं इस घटना ने उनके पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ तोड़कर रख दी है। अब बेटी की शादी कर पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है। पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से आगलगी में हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

झोलाछाप चिकित्सक ने ली ट्रक चालक की जान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के  चौकिया पंचायत की बनियाडीह गांव के स्व. प्रह्लाद प्रसाद के पुत्र उमेश प्रसाद यादव की मौत ठेकाही स्थित झोला छाप चिकित्सक के द्वारा इलाज किये जाने के बाद हो गई। ट्रक पर साथ रहे युवक पवन कुमार ने बताया कि नवादा से ट्रक पर गेहूं लोडकर सिरदला क्षेत्र के खरौन्ध रेलवे स्टेशन के रैक पॉइन्ट पर काटा किये जाने बाद अनलोड के लिए ट्रक लगा रखे थे। इसी बीच उमेश प्रसाद ने पवन को बताया कि हल्का खासी व हाफने जैसा महसूस हो रहा है।

इसके बाद खरौन्ध से सटे ठेकाही मोड़ स्थित संचालित अवैध नर्सिंग होम में इलाज करवाने पहुंचे। वहां पहले स्लाइन चढ़ाया। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो एक सुई लगाई। जिसके बाद युवक बेहोश हो गया। युवक को सीने में दर्द होने पर एक और सुई लगा दी। जिसके बाद ट्रक चालक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि चिकित्सक ने बगैर किसी सूचना के उमेश प्रसाद को टेम्पो पर लेकर सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। जहां दंत चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद ने मरीज को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय सैकड़ों महिला, पुरुष लोग अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में बिलाप करने लगे। मृतक की माता गौरी देवी ने सिरदला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताते चलें कि युवक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। इनके निधन से वृद्ध माता के साथ पत्नी व बच्चों  पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बालू के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है । इस क्रम में शनिवार की देर रात डकरा गांव के पास छापामारी कर चोरी की बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त कर दो को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बालू माफिया द्वारा बालू की चोरी कर बिक्री किये जाने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। इस क्रम में गुप्त सूचना मिलते ही डकरा गांव के पास छापामारी कर चोरी की बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। इस क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार की पहचान जफरा गांव के धर्मवीर सिंह पिता बजरंगी सिंह व नालन्दा जिला परबलपुर के मुकेश सिंह पिता सिद्धनाथ सिंह के रूप में की गयी है। मुकेश अपने ससुराल कारू सिंह के घर रहकर चोरी से बालू की बिक्री करता था। उन्होंने बताया कि आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। सरकारी राजस्व का चूना लगाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। थानाध्यक्ष द्वारा बालू चोरों के विरुद्ध अभियान छेड़ने से बालू माफियाओं में हडकंप मचा है।

पूर्व नि:शक्तता आयुक्त के आगमन पर नगर में किया गया भव्य स्वागत

नवादा : बिहार में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम को जमीन पर उतारने और दिव्यांगों को सशक्त बनाने में महति भूमिका निभाने वाले पूर्व निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार के नवादा आगमन पर दिव्यांगजनो एवं समाजसेवियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ शिवाजी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए जारी हितकारी योजनाएं आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने दिव्यांगजनों के अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया।

राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी अमित सरकार ने गुलदस्ता भेंट कर डॉ शिवाजी का स्वागत किया और राजद विधायक विभा देवी के दिव्यांगजनों के प्रति संवेदना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विधायक का दरवाजा दिव्यांगों के लिए हमेशा खुला रहता है। हाल ही में कई जरूरतमंद दिव्यांगों को मोटराइज्ड व्हीकिल के लिए सब्सिडी दिलाने में उन्होंने मदद की।

दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और उनकी जरूरतों के लिए विधायक विभा देवी हमेशा तत्पर रहती हैं। अमित सरकार ने दिव्यांगजनों से कहा कि आपकी समस्याएं बहुत बड़ी है किन्तु हौसला उससे भी बड़ा है , हम सब आपकी समस्याएं कम करने की कोशिश करते रहेंगे। मौके पर राज्य आयुक्त के निजी सहायक हृदय यादव समेत पीडब्लूडीजी के सत्यदेव पासवान अर्जुन रजक समेत कई दिव्यांगजन मौजूद थे।

महिला समेत नौ वारंटी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर महिला समेत नौ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि राजादेवर कालनी में की गयी छापामारी में महिला अभियुक्त आकाश देवी व झालन देवी के साथ ही अमिरक राजवंशी, अजय राजवंशी, हीरा राजवंशी, अखिलेश राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया।

इस क्रम में मस्तानगंज गांव में छापामारी कर देव शरण यादव व कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय ने वारंट निर्गत कर रखा था। उनके घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही अनि मो सहरोज अख्तर व सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों के सहयोग से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।

शिव पार्वती का मिलन नहीं, दो आत्माओं का हुआ मिलन-व्यास दिलीप

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कोसला गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में राम चरित्र मानस बिषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मानस चेतना समिति,नवादा के सौजन्य से हुआ। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजौर निवासी अर्जुन सिंह व संचालन समित्ति संस्थापक डोमन बिगहा निवासी व्यास दिलीप शरण ने किया। यह कार्यक्रम कोसला निवासी पंकज सिंह के देखरेख में हुआ।

आयोजित कार्यक्रम में रामचरित्र मानस बिषय पर आध्यत्मिक चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने बालकांड के 66 से 77 दोहा यानि 11 दोहा का स्वसर पाठ किया। श्रद्धालुओं ने बालकांड के साथ भगवान शंकर व माता पार्वती विवाह पर भी व्याख्यान दिया। व्यास जी ने कहा भगवान शंकर व माता पार्वती का मिलन नहीं है,बल्कि दो आत्माओं का मिलन है। यह श्रद्धा व विश्वास का पात्र हैं।

इस दौरान भजन कीर्तन का दौर तीन घंटे तक चलता रहा। जिससे सारा वातावरण धार्मिक आस्था व विश्वास का सरोवर होता रहा। रामचरित मानस का पाठ सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। मौके पर संगीत बध्य्यंत्रो हारमोनियम, तबला के धुन पर मानस पाठ हुआ। मौके पर टुनटुन सिंह, पप्पू सिंह, सिया सिंह, राधेश्याम प्रसाद, डा केदार प्रसाद समेत अन्य लोग पाठ में शामिल हुए।