17 मार्च : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

पोषण अभियान: कुपोषण मिटाने में सार्थक संदेश देगा आईसीडीएस, जिले में 21 से 27 मार्च तक होगी स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा

मधुबनी : जिले में कुपोषण को दूर करने व अभिभावकों को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 से 27 मार्च के बीच राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि अभियान में भागीदारी के लिए वेबसाइट पर 21 मार्च तक पंजीकरण करवा सकते हैं। पोषण अभियान के जिला समन्वयक स्मित प्रतीक सिन्हा ने विभागीय अभियान के बारे में बताया कि 21 से 27 मार्च तक होने वाली स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा में केवल पंजीकृत बालक-बालिका ही भाग ले सकते हैं।

कार्यक्रम के तहत 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार, स्वस्थ्य बच्चों की तुलना में कुपोषित बच्चों पर अधिक ध्यान, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण के मुद्दों के लिए समुदाय को संगठित और संवेदनशील बनाने के साथ ही स्वस्थ्य बनाने के लिए माता- पिता और बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करेंगे।

swatva

अभियान में भागीदार बनने के लिए करें रजिस्ट्रेशन

महिला एवं बाल विकास की डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि स्पर्धा का पंजीकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लेडी सुपरवाइजर तथा सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया है । इस कार्यक्रम में 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते है। पंजीकृत होने पर बच्चें को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है उद्देध्य

डीपीओ ने बताया कि पोषण अभियान के तहत मधुबनी में पोषण विषय पर जागरूकता और जन भागीदारी बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम होंगे। 21 से 27मार्च तक स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा आयोजित कराने की तैयारी है। इस स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना और कुपोषित अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित करना और बच्चों के अभिभावकों को पोषण के प्रति जागरूक करना है।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के अलावा अन्य बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए लोगों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। जिससे बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकल सकें और उनका बेहतर स्वास्थ्य के साथ शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।

मजबूत नेतृत्व एवं प्रभावी कार्य योजना से कोविड पर मिली जीत : डॉ० मनसुख

मधुबनी : नेतृत्व एवं प्रभावी कार्ययोजना के कारण देश कोरोना जैसी गंभीर वैश्विक चुनौती को मात देने में सफल हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने अपनी क्षमता को पहचान कर इसका इस्तेमाल प्रभावी रूप से किया। जिसमें ससमय देश के अंदर कोविड टीके का निर्माण शुरू करना एवं 180 करोड़ से अधिक कोविड टीके का डोज लगाना उल्लेखनीय है।देश में कोविड की तीसरी लहर का अन्य देशों की तुलना में भारत में न्यूनतम प्रभाव दिखा।

एक दिन में 2. 5 करोड़ से अधिक डोज देश में टीका आपूर्ति, उपलब्धता एवं टीकाकरण सत्रों का उचित प्रबंधन को प्रदर्शित करता है। उक्त बातें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने गुरूवार को कोविड प्रबंधन पर भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य की रणनीति पर आयोजित वेबिनार के दौरान कही। डॉ. मंडाविया ने कहा कि दुनियाभर के कई देश भारत की प्रभावी कोविड प्रबंधन रणनीति से सीख ले रहे हैं।

देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण, सेल्फ एवं होम आइसोलेशन एवं कंटेंटमेन्ट जोन के निर्माण पर ध्यान दिया गया। साथ ही कोविड रोकथाम एवं उपचार के दिशानिर्देश भी जारी किए गए। जिससे अन्य देशों की तुलना में देश में कोविड प्रबंधन में सहूलियत मिली। इस मुकाम तक पहुँचने में एनजीओ एवं स्थानीय इकाईयों ने भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने में जिस तरह से पूरे देश ने सहयोग किया है, उसी तरह से अन्य स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी देश को एकजुट होने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देश में 1.5 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ई-संजीवनी यानी टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए जरुरी है कि एजीओ इसमें सक्रिय भूमिका अदा करें। समुदाय में लोगों को हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की जानकारी दें एवं उन्हें केंद्र पर उपलब्ध कई गंभीर रोगों की जाँच एवं उपचार के विषय में प्रेरित भी करे।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण बना सबसे बड़ा हथियार

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण की वजह से देश कोरोना जैसी महामारी के ख़िलाफ़ मजबूती से लड़ाई करने में सक्षम हो सका। वहीं नवाचार, प्रभावी सर्विलांस एवं टीकाकरण की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हुयी। उन्होंने कहा कि सिविल सोसाइटी एवं एनजीओ के साथ कई बैठकें की गयी जो टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के साथ कोविड को लेकर फ़ैल रही भ्रांतियों को दूर करने में असरदार साबित हुआ। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाते हुए विभिन्न आयुवर्ग का टीकाकरण किया गया। इससे कोरोना संक्रमण की प्रसार को नियंत्रित करने में आसानी हुयी।

42 दिनों में ओमीक्रॉन से मिली निजात

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लाल अग्रवाल ने पीपीटी के जरिए कोविड प्रबंधन पर देश की रणनीति एवं इसमें मिली सफलता को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर यानी ओमीक्रॉन को डेल्टा वेरियंट से 10 गुना तेजी से फ़ैलने वाला बताया गया था। देश एवं विदेश की कई मानक संस्थाओं ने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि देश में जनवरी से फरवरी माह में प्रतिदिन 5 लाख से 16 लाख कोविड के मामले आ सकते हैं।

लेकिन देश में तीसरी लहर के पीक में भी सबसे अधिक 3 .11 लाख कोविड केसेस आए जो अब घटकर औसतन 3500 रह गए हैं। तीसरी लहर में विश्व स्तर पर केवल 47.8% मौतों में कमी देखी गयी. वहीं भारत में 95% की कमी दर्ज हुयी। दुनिया के कई विकसित देश कोरोना से अधिक प्रभावित हुए. फ्रांस में कुल आबादी का 36.10%, ब्रिटेन में 28.94%, अमेरिका में 24. 31% एवं स्पेन में 24% लोग कोविड से ग्रसित हुए. जबकि भारत में सिर्फ 3.15% आबादी ही कोविड से ग्रसित हुयी। साथ ही प्रति 10 लाख आबादी पर विश्व में 779 लोगों की मौत कोविड से हुयी।

भारत में केवल 368 मौतें ही हुयी। इस तरह भारत में विश्व की तुलना में दोगुना से अधिक कम मृत्यु हुयी। उन्होंने कहा कि देश में कुल 180 करोड़ से अधिक कोविड डोज दिए जा चुके हैं। जिसमें 18 से ऊपर आयुवर्ग में 91.17 करोड़ को प्रथम डोज,78. 33 करोड़ को दूसरा डोज एवं 2. 15 करोड़ को प्रीकॉशनरी डोज दिया गया है.वहीं 15 से 18 आयुवर्ग में 5. 61 करोड़ को पहला डोज एवं 3.51 करोड़ को दूसरा डोज दिया गया है।

बिल एन्ड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सीईओ क्रिस इलियास ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन कोरोना रोकथाम एवं प्रबंधन की दिशा में भारत सरकार को सहयोग कर रही है। जिसमें वैक्सीन निर्माण में तकनीकी सहयोग , कोल्ड चेन प्रबंधन, वैक्सीन आपूर्ति प्रोसेस ट्रैकिंग एवं स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण शामिल है।

सेंटर फॉर एडवोकेसी एन्ड रिसर्च की निदेशिका अखिला शिवदास ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोविड नियंत्रण एवं इसकी रोकथाम को लेकर संशय को दूर किया गया है। इसे समुदाय के नेतृत्व में हेल्प डेस्क की सहायता से किया गया। इस मॉडल की शुरुआत बैंगलोर शहर में जमीनी स्तर पर कार्य वाले सीएसओ के साथ किया गया। बाद में इसे पूना, भुवनेश्वर, अजमेर, दिल्ली एवं कोलकाता शहर में विस्तारित किया गया। इस दौरान लगभग 87000 आबादी के 29000 घरों का सर्वे किया गया। वहीं 3500 से अधिक समुदाय के साथ छोटी-छोटी बैठकें की गई। साथ ही 33000 से अधिक लोगों को कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित भी किया गया।

हेल्प डेस्क 1.5 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण पर जागरूक भी किया। वहीं, स्मार्ट की तरफ से अर्चना ने सामुदयिक रेडियो की भूमिका पर जानकारी दी। साथ ही टाटा समूह की तरफ से श्यामल ने भी अपने योगदान का जिक्र किया। इस दौरान देशभर से 5000 से अधिक लोग वेबिनार से जुड़े रहे।

इण्टरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में नैंसी ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन, आईएएस बनने का लक्ष्य

मधुबनी : शहर के गांधी चौक पर स्थित मुकुंद इंस्टीच्यूट ऑफ आर्ट्स की छात्रा नैंसी कुमारी ने इण्टरमीडिएट कला संकाय में 423अंक लाकर अपने संस्थान एवं माता-पिता का नाम गौरवान्वित की है। इससे इनके परिजनों में हर्ष व्याप्त है। नैन्सी बताती है की वह प्रशासनिक सेवा में कैरियर बनाने का मेरा लक्ष्य है। इसके लिये वह जी तोड़ मेहनत कर रही है।

वहीं संस्था के संचालक मुकुंद बिहारी ने बताया की इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम से हमें काफी संतुष्टी मिली है। संस्थान के सभी बच्चे ने बेहतर अंक लाए है। जिसमें राकेश कुमार, खुशी कुमारी, केशव कुमार प्रमुख के अलावे अन्य छात्र-छात्राओ ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आते ही बेहतर अंक से उत्तीर्ण जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड पड़ी। परीक्षा में खासकर अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता देखी गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम जानने के लिए शहर के कैफे हाउस पर पहुंचने लगे हैं। जबकि अधिकांश बच्चों ने अपने मोबाइल पर परीक्षा परिणाम जानने में जुटे रहे। बेहतर परिणाम अंक लाने वाले बच्चों ने अपने माता-पिता व शिक्षकों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। वहीं कई बच्चों ने मंदिरों में जाकर मत्था टेका। छात्र-छात्राओं ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी के साथ-साथ जमकर तैयारी की दी। परीक्षा परिणाम से आत्मविश्वास बढ़ा है। किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए दृढ निश्चय जरूरी होता है।

होली मिलन में ज्ञान के इन्द्रधनुषी रंगों में सराबोर हुए लोग

मधुबनी : नगर के लहेरियागंज स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केन्द्र स्वदर्शन भवन परिसर में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शहर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों ने होली के आध्यात्मिक ज्ञान पर परिचर्चा की। सेवा केन्द्र की संचालिका संगीता एवं विभा बहन ने कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों को बताया कि होली अंग्रेजी शब्द का अर्थ पवित्रता है। होलिका दहन के रूप में हम लोग हिरण्यकश्यप के बहन दुर्गुणी होलिका को जलाते हैं और धुरिया होली खेलते हैं।दरअसल मनुष्यों में कलियुग में बहुत से अवगुण व्याप्त हो गया है।

आध्यात्म की नजरिया से देखें कि संसार के सात सतोगुण इन्द्रधनुषी रंग की तरह है। हम मानवों में शांति, पवित्रता, सत्यता, ज्ञान, शक्ति, सहनशीलता एवं प्रेम के रंग फिका हो गया है। इसके बदले काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, आलस एवं ईष्र्या जैसे दुर्गुण स्वभाव वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। परमात्मा शिव हमलोगों को ज्ञान की चक्षु खोलते हुए कहते हैं कि हम सभी आत्मा हैं परमात्मा हमारे सर्वकालीन पिता हैं।

परमात्मा के पुत्र होने के नाते पिता का धर्म पुत्र को निभाना है।इस होली में जो बीत गई उस घटना को भुलाकर नये स्वर्णिम युग में सतोगुणी धारण कर ईश्वरीय विधान पर चलने से सभी कार्य सहजता से संपन्न होंगे।इस कार्यक्रम में डा० ओमप्रकाश, उदय जायसवाल, अभियंता विनोद कुमार, दयानंद झा, ब्रजराज, इन्द्रकुमार, लक्ष्मण आदि लोगों ने भी विचार प्रकट किया।

जिला कुशवाहा समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, शांतिपूर्वक व नशामुक्त होली मनाने की अपील

मधुबनी : जिले भर में होली को लेकर लोगो में रंग का खुमार चढ़ने लगा है। कई जगह होली मिलन का समारोह मनाया जा रहा है। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाईया दी जा रही है। इसी क्रम में नगर के चकदह में स्थित कुशवाहा छात्रावास में जिला कुशवाहा समाज द्वारा महासभा के सचिव विनोद कुमार सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में महासभा की उपाध्यक्ष वीणा सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता उमेश कौशिक, अधिवक्ता कृष्णदेव महतो, गौरी शंकर सिंह, अनिल सिंह श्याम, आचार्य ललित शास्त्री, शंकर प्रसाद सहित छात्रावास के कई छात्र ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत हारमोनियम एवं डफली से होली गीत सा रा रा से की गई। इसके बाद होली के एक पर एक अन्य गीतो पर झूमे। एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई संग शुभकामनाए दी। इस मौके पर महासभा के सचिव विनोद सिंह कुशवाहा ने लोगो से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की।

वहीं महासभा की उपाध्यक्ष वीणा सिंह कुशवाहा ने नशा मुक्त होली मनाने की लोगो से अपील की। इस मौके पर अधिवक्ता उमेश कौशिक ने कहा की होली का उत्सव आज से नहीं सदियो से मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भाईचारे के संबंध को प्रगाढ़ एवं नवीकरण करना होता है। इसी को लेकर हमलोग एक जगह इकट्ठा होकर होली मिलन समारोह मना रहे है।

इंटर के परीक्षा परिणाम में द इंस्टीट्यूट ऑफ कामर्स के छात्र-छात्राओ ने मारी बाजी

मधुबनी : बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आते ही बेहतर अंक से उत्तीर्ण मधुबनी जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड पड़ी। परीक्षा में खासकर अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के हौसले बुलंद नजर आ रह हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता देखी गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम जानने के लिए शहर के कैफे हाउस पर पहुंचने लगे हैं, जबकि अधिकांश बच्चों ने अपने मोबाइल पर परीक्षा परिणाम जानने में जुटे रहे।

बेहतर परिणाम अंक लाने वाले बच्चों ने अपने माता-पिता व शिक्षकों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। वहीं कई बच्चों ने मंदिरों में जाकर मत्था टेका। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 452 अंक लाने वाली सुरुचि कुमारी के अलावा गौरव कुमार ने 447 व ज्योति कुमारी 439 अंक हासिल किया है। इसके अलावा बेहतर अंक के साथ प्रथम स्थान लाने वालों में साहिल झा, चंद्र मोहन, मो० सहबाज, स्वाति झा, अंजली रॉय, सलोनी तिवारी, अक्षित सिंह, प्रियंका शर्मा, कबीर, पीयूष कुमार, मो० नदीम प्रियांशु जायसवाल, सपना, मानसी गुप्ता, प्रीति कुमारी, मो० आदिल, रोहित, अजय, राहुल, शशि झा, रोहित मिश्रा, विशाल, साक्षी, शैलवी, रोशनी चौधरी, समसा प्रवीण, राजा बाबू, राधा, अंजली, दामिनी, मेघा, मुस्कान सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल है।

मधुबनी नगर के किशोरी लाल चौक पर स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ कामर्स के संचालक ओपी गुप्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम से अधिकांश छात्र-छात्राएं संतुष्ट है। वहीं सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके मेहनत की मुताबिक परिणाम आया है। बेहतर परिणाम की उम्मीद जता रहे थे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी के साथ-साथ जमकर तैयारी की दी।

परीक्षा परिणाम से आत्मविश्वास बढ़ा है। किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए दृढ निश्चय जरूरी होता है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया की अच्छे परिणाम के लिये कोचिंग के संचालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही उन्होंने खास तरीके से हमलोगों को परीक्षा के लिये तैयारी कराए थे।

ट्रक ने 50 वर्षीय व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

मधुबनी : जिले के रहिका थाना क्षेत्र के रहिका मधुबनी मुख्य मार्ग के मलंगिया गांव में आज सुबह में साइकिल और ट्रक की टक्कर में 50 वर्ष व्यक्ति की घटनास्थल पर हुई मौत।बताते चले की हर रोज की तरह मृतक कुशेश्वर प्रसाद महतो आज भी सुबह घर से निकले घाट टोल चौक पर चाय पीने के लिए निकले, जब चाय पीकर घर की ओर आ रहे थे। तभी बीच रास्ते में आने पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने साइकिल पर सवार व्यक्ति को कुचलते हुए आगे निकल गया। जहां साइकिल पर सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया। वही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जिसके बाद इस घटना की सूचना रहिका थाना को दिया। सूचना पाते ही पुलिस दल बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वही स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक चालक और संचालक को पकड़ लिया है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पकड़ाए लोगो से पूछताछ करने लगी।

वहीं, स्थानीय लोगों ने रैयाम-मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर मुवावजे की मांग करने लगे। बताते चले की मृतक कुशेश्वर प्रसाद महतो, उम्र-50 वर्ष, पिता-जगदीश प्रसाद महतो, घर-मलंगीया गांव के रूप में हुई है। मृतक पेशे से किसान है। मृतक के दो बेटा है, एक का नाम हरिओम 24वर्ष और दूसरा बेटा अजीत कुमार 22वर्ष का है।

दोनों ही बेटे अभी पढ़ाई कर रहा है। परिवार में मृतक के अलावा कोई भी व्यक्ति काम करने वाले नही है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, खबर लिखने तक रहिका थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया की इस घटना में अभी तक किसी भी प्रकार का आवेदन नही दिया गया है।

वाइटल इंग्लिश कोचिंग सेंटर एवं कॉमर्स स्टडी सेन्टर के छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में मारी बाजी

मधुबनी : संस्था के डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार एवं राजाराम झा ने बताया कि हमारे संस्थान के छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। जिनमें हेमंत कुमार को 411, विक्की कुमार को 410, साक्षी कुमारी को 402, खुशी कुमारी को 401,दिनेश कुमार यादव को 398, जयंती कुमारी को 397, साक्षी झा को 384, सौरभ कुमार को 383, चंदा कुमारी को 343, सपना कुमारी को 325, सपना कुमारी सिंह को 336, गुंजा कुमारी को 351, निक्की कुमारी को 355, रोहित कुमार को 319, गोलू कुमार 300, सपना कुमारी चौहान को 319, सपना कुमारी को 309, जानकी कुमारी को 300, अंजली सिंह को 319, कामनी कुमारी को 317 मार्क्स मिले हैं।

इस मौके पर आज संस्थान में सभी को बुला कर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। वहीं, आज सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

माइकिंग कर शांतिपूर्वक पर्व त्योहार मनाने की अपील

मधुबनी : जिले के भारत-नेपाल सिमांचल क्षेत्र जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन, शब-ए-बरात एवं होली पर्व त्योहार के मद्देनजर और विधिव्यस्था को लेकर एसडीएम बेबी कुमारी, डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, एसएसबी जवान और पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। अधिकारियों और प्रशासन का काफिला विभिन्न चौक-चौराहा और होलीका दहन स्थलों पर रुक-रुक कर निरीक्षण किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष के द्वारा माइकिंग कर क्षेत्र के आम लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश और अपील कर कहा गया कि होलिका दहन, शब-ए-बरात, होली पर्व के मद्देनजर शान्तिपूर्वक पर्व त्योहार मनाने एवं मध निषेध कानून का पालन करने की बात कही। साथ ही किसी भी प्रकार का नशा न करने, विधि व्यस्था बनायें रखने में सभी से सहयोग व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाई चारा सौहार्द पूर्वक के साथ पर्व त्योहार मनाने की अपील की गई। एसडीएम बेबी कुमारी, डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा अपील की गई कि हुड़दंग करने और विधिव्यस्था भंग करने पे कानूनी करवाई की जायेगी। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा आप अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। यातायात के नियमों निर्देशों का पालन करें। अपील व निर्देश का पालन नहीं करने अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कानूनी करवाई की जायेगी।

होली पर्व और शब-ए-बरात पर्व को ले प्रशासन पूरी तरह एलर्ट हैं। इससे पूर्व विधिव्यस्था को ले शांति समिति की बैठक की गई हैं। बाइकर्स गैंग और डीजे बजाने और उपद्रव करने वालो एवं मनचलो पर पैनी नजर रहेगी और करवाई भी होगी। अस्पताल प्रशासन भी एलर्ट रहेंगे। पर्व के दिन भी प्रशासन गस्त लगाते रहेंगे। असामाजिक तत्वों और पर्व में व्यवधान डालने और नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से करवाई की जाएगी। सादे लिवास में भी प्रशासन रहेंगे। हुड़दंग करने वाले और विधिव्यस्था भंग करने वालो पर चिन्हित कर करवाई होगी समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पर्व के मद्देनजर क्षेत्र के चौकीदारों को भी विशेष दिशा निर्देश दिये।

आम लोगों से यह भी अपील की गई हैं कि क्षेत्र लगे सीसीटीवी चालू रखें। फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष संजय कुमार, सीओ सुधीर कुमार, पुलिस पदाधिकारी वीपीन कुमार सिंह, सुप्रिया कुमारी समेत बड़ी संख्या में एसएसबी और पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष जवान, बीएमपी के जवान पुलिस की स्पेशल बाईक टीम शामिल थे।

होटल में काम करने वाला का बेटा 448 मार्क लाकर, मधुबनी जिले का नाम किया रौशन

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के झिटकोहिया गाँव निवासी लक्ष्मेश्वर साह के पुत्र राहुल कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में वाणिज्य संकाय 448 मार्क लाकर जिले सहित ई गुरुकुल कॉमर्स क्लास का नाम रौशन किया है।राहुल कुमार ने इसका श्रेय अपने माता पिता सहित अपने गुरु रतन झा सर को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता एक होटल में खाना बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

ई गुरुकुल कॉमर्स क्लास के संस्थापक रतन झा सर ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल ट्यूशन का बेहतर आया है।जिसमें राहुल कुमार ने 448 तनु श्री ने 447 ,आकाश कुमार झा ने 444 एवं शिवानी कुमारी ने 441 मार्क लाया है।उन्होंने बताया कि बेहतर रिजल्ट लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here